यूट्यूब से रिंगटोन सेट कैसे करते हैं?

हेल्लो दोस्तों कैसे है आप सब | अगर आप अपने मोबाइल फ़ोन में यूट्यूब से रिंगटोन सेट कैसे करते हैं? ( youtube se ringtone kaise set karte hain ) नहीं जानते है और आप अपने मोबाइल फ़ोन में youtube इस रिंगटोन को डाउनलोड करना चाहते है. तो आप सही जगह आये है. क्योकि  आज के इस आर्टिकल में मै आपको पूरी जानकारी देने वाला हु कि आप कैसे  यूट्यूब से रिंगटोन सेट कैसे करते हैं?

ऐसे बहुत सारे लोग है जोकि अपने मोबाइल फ़ोन में रिंगटोन सेट करना चाहते है. बुत उनेह ये नहीं पता होता है कि वो अपने मोबाइल में यूट्यूब से रिंगटोन सेट कैसे करते हैं? बहुत सारे लोग ऐसे भी होते है जिनका ये भी सवाल रहता है कि जिओ फ़ोन में यूट्यूब से रिंगटोन सेट कैसे करते हैं?

इन सभी के सवालों का जवाब में इस आर्टिकल में देने वाला हु और साथ ही आपको हैडिंग के साथ समझाऊंगा | जिस से आप आसानी से अपने मोबाइल फ़ोन में youtube रिंगटोन लगा सके.

Youtube क्या है ?

दोस्तों सबसे पहले मै आपको कुछ youtube के बारे में जानकारी दे देता हु. youtube एक सोशल मीडिया एप्लीकेशन है. youtube एक गूगल का ही प्रोडक्ट है . youtube में बहुत सारे वीडियोस होते है. जिसे लोगो के द्वारा अपलोड किया जाता है. आज दुनिया में बहुत सारे लोग youtube का इस्तेमाल करते है. अगर हम अपना भारत ही ले ले तो आप जानते ही हो कि भारत में आबादी कितनी जायदा है. तो ऐसे में भारत में ही 90 % से जायदा लो youtube एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते है. यूट्यूब से रिंगटोन सेट कैसे करते हैं?

पहले तो youtube का भारत में केवल कुछ लोग ही इस्तेमाल करते थे | लकिन जब से जिओ ने अपना पाव रखा यानि कि जब से जिओ आया tab से youtube जैसे बहुत से सोशल मीडिया का इस्तेमाल होना सुरु हो गया | यूट्यूब से रिंगटोन सेट कैसे करते हैं?

बहुत लोग youtube video देखने के लिए इस्तेमाल करते है तथा कुछ लोग youtube में क्रेअटर बनकर यानि कि अपना खुद का youtube चैनल को बनाकर youtube से पैसा कमाते है | अगर आपको भी youtube चैनल बनाने में इंटरेस्ट है तो आप भी एक अपना youtube चैनल बना सकते है | साथ ही आप एक बढ़िया इनकम कर सकते है |

तो चलिए मै आपको बताता हु कि आ[ कैसे youtube से रिंगटोन सेट कर सकते है | यूट्यूब से रिंगटोन सेट कैसे करते हैं? | youtube se ringtone kaise set karte hain

यूट्यूब से रिंगटोन सेट कैसे करते हैं? 2022

यूट्यूब से रिंगटोन सेट कैसे करते हैं?

अगर आपको नहीं पता है कि यूट्यूब से रिंगटोन सेट कैसे करते हैं? youtube se ringtone kaise set karte hain तो निचे दिए गए steps को पूरा करे और जैसे जैसे मै स्टेप बता रहा हु उसी तरह आप अपने मोबाइल फ़ोन में करे . फिर देखिएगा आपके मोबाइल फ़ोन में youtube से रिंगटोन सेट हो जायगा.

Step 1: स्टेप एक में आपको अपने मोबाइल को open कर लेना है.

Step 2: मोबाइल फ़ोन को खोलने के बाद आपको सबसे पहले एक एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है.

Step 3: जो एप्लीकेशन आपको डाउनलोड करना है उसका नाम है Snaptube. निचे वाले आर्टिकल में आपक्जो पता चल जायगा कि आप कैसे snaptube एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते है.

Step 4: अब जब आप snaptube एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लीजिये गा. तब snaptube एप्लीकेशन को ओपन करना होगा | इसके बाद आपको अपना अकाउंट बनाकर इस्पे सिग्न उप करना है.

Step 5: Sign Up करने के बाद अब आपको snaptube को बंद कर देना है.

Step 6: अब आपको अपने youtube पर आना है .

Step 7: youtube पर आने के बाद में आप जिस गाने को अपने मोबाइल के रिंगटोन में सेट करना चाहते है | उस गाने को खोलना है.

Step 8:गाने को प्ले करने के बाद आपको शेयर आप्शन में जाना है. शेयर बटन आपको Like dislike  बटन के बगल देखने को मिल जायगा.

Step 9:शेयर आप्शन को क्लिक करना है.

Step 10:शेयर आप्शन को क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत सारे आप्शन आ जायगे. जैसे कॉपी लिंक , Whatsapp, Facebook. आपको snaptube एप्लीकेशन का भी आप्शन वहां पर मिल जायगा.

Step 11: snaptube आप्शन मिले जाने के बाद आपको snaptube आप्शन पर क्लिक करना है.

Step 12: आब आके पास रिंगटोन के सारे आप्शन देखने को मिल जायगे. आप किसी भी फोर्म्मत में रिंगटोन डाउनलोड पर लगा दीजिये.

Step 13: रिंगटोन डाउनलोड पर लगा देने पर आपको रिंगटोन डाउनलोड हो जायगा साथ ही आपके फ़ोन स्टोरेज में जाके सेव हो जायेगा.

Step 14: अब आपको अपने मोबाइल फ़ोन के सेटिंग में जाना है.

Step 15: मोबाइल फ़ोन के सेटिंग में जाने के बाद आपको Sound वाले आप्शन में जाना है.

Step 16: साउंड आप्शन में जाने के बाद आपको वहां रिंगटोन का आप्शन देखने को मिल जायगा.

Step 17: रिंगटोन आप्शन को अब आपको क्लिक करना है. और फिर आपके पास सारे सोंग खुल जायगे जो कि आपके मोबाइल फ़ोन के अन्दर सेव है.

Step 18: अब आको वो गाना सेलेक्ट करना है जिसे आपने अभी snaptube से डाउनलोड किया है.

Step 19: गाने को सेलेक्ट करने के बाद में आपको Set as ringtone पर क्लिक कर देना है.

Step 20: बस अब आपके मोबाइल फ़ोन में youtube से रिंगटोन सेट हो गया.

तो दोस्तों देखा आपने किस प्रकार हमने बड़े आसानी से youtube से रिंगटोन को डाउनलोड करके सेट कर दिया है. इस प्रकार आपकी जो प्रॉब्लम थी कि  यूट्यूब से रिंगटोन सेट कैसे करते हैं? youtube se ringtone kaise set karte hain वो solve हो गयी.

Snaptube क्या है और कैसे डाउनलोड करे ?

यूट्यूब से रिंगटोन सेट कैसे करते हैं?: Snaptube एक वीडियोस और म्यूजिक या रिंगटोन को डाउनलोड करने का सबसे बढ़िया साधन है. Snaptube एक बहुत ही बढ़िया एप्लीकेशन है. इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल मै भी करता हु. इसका सबसे आचा features ये है कि आप किसी भी क्वालिटी में सोंग्स या वीडियोस को डाउनलोड कर सकते हो .

Snaptube  में आपको Full HD resolution का सपोर्ट देखने को मिल जायेगा. यह एप्लीकेशन इतना बढ़िया है कि आप इस एप्लीकेशन के अन्दर youtube वीडियोस भी देख सकते हो.

और वह से वीडियोस या सोंग्स भी बड़े आसानी से डाउनलोड कर सकते हो | मन लीजिये आप इस समय youtube में videos देख रहे है या कोई भी सोंग सुन रहे है तो आप youtube से ही snaptube एप्लीकेशन की मदत से उस गाने या video को बड़े आसानी से डाउनलोड कर सकते हो.

तो चलिए मै आपको आगे बताता हु कि आप कैसे स्नाप्तुबे एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हो साथ ही इस एप्लीकेशन का मज़ा उठा सकते हो |

नीचे आपको स्टेप तो स्टेप पॉइंट बताया हुआ हु | आप इस steps को फॉलो करके इस एप्लीकेशन को डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते हो |

#1: अब Snaptube एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए आपको पहले गूगल, क्रोम या किसी भी प्रकार का ब्राउज़र को खोल लेना है | ब्राउज़र को खोलने के बाद में आपको गूगल पर सर्च करना है कि Snaptube App Download.

#2: बस इतना करने के बाद आपके सामने एक snaptube से रिलेटेड वेबसाइट आ गाएगी | आपको कोई सा भी वेबसाइट को खोल लेना है | 

#3: अब आप यहाँ से आराम से snaptube डाउनलोड कर सकते है |

गाने को कट करके रिंगटोन कैसे बनाये ?

अगर आप भी किसी गाने को कट करके रिंगटोन बनाना चाहते हो तो  अब मै आपको निचे बताऊंगा कि आप कैसे किसी भी गाने को कट करके आसानी से रिंगटोन बना सकते हो | गाने को कट करके रिंगटोन बनाना बहुत ही आसन है | इसके लिए आपको सिंपल सी एक एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है |

जो कि आपको ये एप्लीकेशन प्ले स्टोर  में मिल जाएगी | आप इस एप्लीकेशन को अआसनी से डाउनलोड कर सकते है | तो चलिए हम आपको स्टेप तो स्टेप बताते है कि आप गाने को कट करके रिंगटोन कैसे बना सकते हैं | और उस रिंगटोन को अपने मोबाइल फ़ोन में लगा सकते हो |

Step 1: स्टेप नंबर एक में आपको प्ले स्टोर में जाना है |

Step 2: अब प्ले स्टोर में जाने के बाद आपको रिंगटोन मकर प्ले स्टोर में सर्च करना है | और इस एप्लीकेशन को डाउनलोड और इनस्टॉल करना है |

Step 3: जब आपका एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाए तो उसे open करिए |

Step 4: एप्लीकेशन को खोलने के बाद आपको जिस गाने को रिंगटोन बनाना है उसे सेलेक्ट कर लीजिये |

Step 5: गाने को सेलेक्ट करने के बाद आपको जैसा कटाई करना है वैसे आप गाने को कट कर लीजिये |

Step 6: गाने को कट करके इस गाने को सेव कर दीजिये .

इस प्रकार आप बड़े आसानी से उस गाने का रिंगटोन बना लिए है | और इसे आप अपने सेटिंग में जाने के बाद में रिंगटोन में लगा सकते है .

आज आपने क्या सीखा?

यूट्यूब से रिंगटोन सेट कैसे करते हैं?: अगर आपको कोई भी समस्या है इस आर्टिकल को लेकर या आपको कोई और परेशानी अपने प्रश्नों से लेकर है तो आप अपने प्रश्नों को नीचे कमेंट जरूर करें. हम आपको सही निर्देश देने की हर तरह से प्रयाश करते रहेंगे।

आज के इस आर्टिकल में हमने यह यूट्यूब से रिंगटोन सेट कैसे करते हैं? सिखा। आप हमें कुछ भी सुझाव दे सकते हैं और हम उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे और जब आप हमें कोई भी सुझाव देंगे तब हमें बहुत खुशी होगी।

अगर आपको इस आर्टिकल से जानकारी अच्छे से मिल गई हो तो कृपया करके इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करना ना भूले। आप इस आर्टिकल को Facebook, Twitter, Instagram,‌ Whatsapp या अन्य सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं

2336a4fe611f3654fbd41d17828d08d3?s=117&d=wavatar&r=g
Adarsh Pandeyhttps://techjugut.com
Hi! I'm Adarsh Pandey and I'm here to post some really cool stuff for you. If you have any ideas or any requests please get [email protected], you can also Follow me on instagram! 💗

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here