WhatsApp क्या है वाट्सएप की हिंदी में पूरी जानकारी

सबसे पहले हम अपने दोस्तों का इस ब्लॉग पर यानी Tech Jugut पर स्वागत करते हैं कि आपने इस ब्लॉग पर आने का कृपया किया. क्या आपको पता है कि व्हाट्सएप क्या है ? ( व्हाट्सएप के बारे में जानकारी ) मेरे हिसाब से आप इसका जवाब ढूंढने के लिए ही इस ब्लॉग पर आए हुए हैं. तो दोस्तों व्हाट्सएप क्या है ? आज मैं इसका जवाब यानी कि व्हाट्सएप के बारे में जानकारी हिंदी में आपको पूरा विस्तार से बताऊंगा कि व्हाट्सएप क्या है ? इसे कैसे यूज़ करते हैं और इसमें आसानी से आप रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं. व्हाट्सएप के बारे में जानकारी- Whatsapp Kya Hai.

बहुत लोग ऐसे होंगे जो सोचते होंगे कि Whatsapp कब से इस दुनिया में है यानी कि Whatsapp हमारे बीच कब से मौजूद है तो आपको बता दूं दोस्तो व्हाट्सएप हमारे बीच में 2009 से ही मौजूद है जोकि बहुत ही Popular Application है. अगर मैं बात करूं Google Play Store और Apple App Store की तो ये Whatsapp Application बहुत ही डाउनलोड है.

हमारे हिसाब से ऐसा कोई भी नहीं होगा जो Whatsapp का Use ना करता हो. अगर हम बात करें सिर्फ अपने India की ही तो यहां पर 90 Percent लोग ऐसे होंगे जो कि Whatsapp Application का इस्तेमाल अपना Message भेजने के लिए जरूर करते होंगे. जिसने Whatsapp Application को बनाया है उसकी कहानी बहुत ही रोचक है जिसे सुनने के लिए आप अब बहुत ही लालायित होंगे. इसकी कहानी के बारे में हम नीचे आपको जरूर बताएंगे. इस आर्टिकल को पूरा जरूर पड़ेगा.

Whatsapp को Yahoo में काम करने वाले दो लोगों ने बनाया था जोकि 2009 में व्हाट्सएप को बनाया गया. जब यह दो लोग फेसबुक मे अपना Internet देने गए थे तब उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था.

फिर इसके कुछ समय बाद दोनों लोग यानी कि  Whatsapp के founders Brian Acton और Jan Koum ने एक Russian Coder की मदद से इस Application को और भी ज्यादा Refine कर दिया और इसमें काफी सारी Features को भी जोड़ दिया जो भी बहुत ही काम वाले Features थे.

तो चलिए अब हम पूरी डिटेल से जानेंगे व्हाट्सएप क्या है ? इसको कैसे यूज़ करते हैं ? व्हाट्सएप को किसने बनाया है ? व्हाट्सएप की खोज किसने की है ? व्हाट्सएप को कैसे चलाते हैं ? व्हाट्सएप में कौन फीचर्स हैं ? ऐसे सारे सवालों का जवाब पूरी डिटेल से इस ब्लॉग पर मिल जाएगा. तो चलिए आगे बढ़ते हैं और व्हाट्सएप के बारे में जानकारी- Whatsapp Kya Hai.

व्हाट्सएप के बारे में जानकारी हिंदी में जाने

Whatsapp एक ऐसा Message Application है, जिसकी मदद से लोग अपने Messages को अपने Mobile Phone से कहीं-भी और कभी-भी दूसरों के Mobile Phone पर बहुत ही आसानी और बहुत ही जल्दी से भेज सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि आप बिना Internet के Whatsapp का इस्तेमाल message भेजने के लिए नहीं कर सकते हैं.

व्हाट्सएप के बारे में जानकारी | Whatsapp Kya Hai

व्हाट्सएप की सबसे अच्छी ये बात है कि इस application ka इस्तेमाल फ्री में किया जाता है. आप किसी भी वक्त Whatsapp का इस्तेमाल करके Message, Text, Documents, Photos, और Videos जैसे काफी चीज दूसरे के पास भेज सकते हो. चाहे वो आदमी कहीं भी हो.

अब ये सब जानकर आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि अगर हम अपने Whatsapp से किसी के पास Message, Text, Documents, Photos, और Videos से रिलेटेड कुछ भी भेजते हैं तो वह कोई दूसरा व्यक्ति जिसके पास यह मैसेज नहीं भेजा है वह भी तो देख सकता है कोई दिमाग लगाकर.

तो मैं आपको बता दूं किक व्हाट्सएप की सिक्योरिटी बहुत ही बढ़िया है. इसमें end-to-end encryption होता है. जिसकी वजह से कोई दूसरा आदमी आपके Message, Text, Documents, Photos, और Videos को नहीं देख सकता या नहीं देख पाएगा.

व्हाट्सएप के बारे में जानकारी | Whatsapp Kya Hai

क्या आप जानते हैं कि Whatsapp क्यों Popular है ? Whatsapp इसलिए Popular है क्योंकि Whatsapp में बहुत सारे ऐसे Features है जो कि बहुत काम के Features है. इसलिए Whatsapp बहुत ही Popular है और इसे बहुत सारे लोग Use करते हैं. लेकिन अगर आपको व्हाट्सएप अपने मोबाइल में डाउनलोड करना है. 

तो आप Whatsapp के Website पर जाकर इसे Download कर सकते हैं। यदि आपको Whatsapp अपने Computer या Laptop में चलाना है तो आप Google पर Whatsapp Web Search करके आसानी से Whatsapp अपने Computer या Laptop में चला सकते हैं. व्हाट्सएप के बारे में जानकारी | Whatsapp Kya Hai

WhatsApp क्या है? हिंदी में जाने

Whatsapp एक ऐसा Free Messaging Application है जिसकी मदद से Instant Message भेज सकते हैं. इस application को Mobile Phone यानी कि Android, Windows, IOS तथा इसे Web में भी इस्तेमाल किया जाता है. इसका इस्तेमाल करके आप अपना मैसेज जैसे कि टेक्स्ट, वीडियोस, ऑडियोज, फोटोस और काफी सारे मैसेज किसी के पास भेज सकते हैं.

WhatsApp का इतिहास हिंदी में जाने

क्या आप जानते हैं Whatsapp के Founder Brian Acton और Jan Koum ने 2009 में इस Application को बना दिया था. लेकिन इसको Publicly लॉन्च नहीं किया था. इसके पीछे जो कहानी है बहुत ही रोचक है चलिए मैं आपको बताता हूं. Acton और Jan Koum ने इस app को Market में इसलिए Launch नहीं किया था. क्योंकि Whatsapp में बहुत ज्यादा Features उस समय नहीं था.

लेकिन धीरे-धीरे कुछ समय बाद उन्होंने एक Russian Coder की मदद से Whatsapp Application को Refine किया और इसमें बहुत सारी Improvement की जो उस समय नहीं हुआ था जब Whatsapp बनकर तैयार हुआ था. साथ ही Whatsapp के अंदर बहुत सारी Features को डाला गया.

Jan Koum कौन है ?

Jan Koum का जन्म 1976 में एक छोटे से गांव मे यूक्रेन में हुआ था. Jan Koum एक साधारण से परिवार में जन्म लिए थे. इनकी माता एक गृहिणी थी. और Jan Koum के पिता एक Company me काम करते थे. जोकि वो कंपनी Hospital और School का निर्माण करती थी. Jan Koum ने अपनी पढाई Son Jos State University में Maths aur Computer Science विषय को लेकर पूरी की.

Brian Acton कौन है ?

Brian Acton ने अपनी पढ़ाई stanford university की. Brian Acton ने अपनी पढ़ाई 1994 में Computer Science विषय को लेकर पूरी की। इन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी करके कुछ दिन Apple Company में काम किया. धीरे-धीरे कुछ समय बाद 1996 को Yahoo Company में काम करना शुरू किया.

WhatsApp के Founder कौन हैं ?

Brian Acton और Jan Koum Whatsapp के Founder है. यह दोनों लोग मिलकर व्हाट्सएप आपको बनाया है. एक बार की बात है Jan Koum एक Movie देख रहे थे. Movie देखते वक्त उनको अपने दोस्तों को इस Movie के बारे में बताना था.

लेकिन वह इस समय बता नहीं सकते थे क्योंकि वह अपने घर पर थे. तभी Jan Koum काम को दिमाग में एक Messaging App बनाने का ख्याल आया और उन्होंने यह बात अपने दोस्त Brian Acton को बताया पर उस समय इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. लेकिन बाद में कुछ समय बाद इस पर Brian Acton और Jan Koum ने ध्यान दिया और इस पर काम करना शुरू कर दिया.

WhatsApp के कौन-कौन से Features है

तो ऊपर मैंने whatsapp से जुड़ी बहुत सारी चीजों के बारे में बात किया तो अब हैं व्हाट्सएप की Features के बारे में बात करते हैं और जानते हैं कि Whatsapp में कौन-कौन से Features Available हैं.

#1. Photos और Videos

व्हाट्सएप की सबसे अच्छी जो Features है वह Photos और Videos को दूसरे के Mobile Phone में भेजना. जी हां दोस्तों आप whatsapp की मदद से अपनी Photos या Videos कहीं पर भी भेज सकते हैं. लेकिन उसके लिए आपको Internet की जरूरत होगी. यह Whatsapp का काफी अच्छा Features है जिसका आप इस्तेमाल Free में कर सकते हैं.

#2. Group Chat

Group Chat whatsapp की सबसे अच्छी Features है. जो कि आप इसे अपनी Business के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें आप एक Group बनाकर बहुत सारे लोगों को जोड़ सकते हैं और एक साथ सभी के साथ आप आसानी से बातें तथा अपने Text, Photos, Videos भेज सकते हैं.

#3. WhatsApp Voice Call

अगर आप एक Whatsapp User हैं और व्हाट्सएप को इस्तेमाल करते हैं तब आपको व्हाट्सएप के Voice Call के बारे में तो जरूर पता होगा. Voice Call  एक Whatsapp की सबसे अच्छी Features है. जिसका आप इस्तेमाल करके आप आसानी से किसी से भी बात कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए भी आपको Internet की जरूरत पड़ेगी. यह Whatsapp की काफी अच्छा Features है.

#4. WhatsApp Video Call

तब हम बात करते हैं Whatsapp Video Calling की यह काफी अच्छा Whatsapp का Features है. इस चीज का आप इस्तेमाल करके आप किसी से भी Video Calling कर सकते हैं. आप अपने Front या Rear Camera का use करके आसानी से Video Calling का लाभ उठा सकते हैं.

#5. VOICE MESSAGES

अब Voice Message भी एक ऐसा ही Features है. जिसका आप इस्तेमाल करके आप बिना लिखे ही किसी को Message भेज सकते हैं. यानी कि आप सिर्फ बोलकर लिखना है और वह Automatically लिखता चला जाएगा और फिर आप बड़ी आसानी से Message को किसी के पास भी भेज सकते हैं. यह Features काफी कमाल का है और इसे आप whatsapp में आसानी से use कर सकते हैं.

#5. Text

अब Text का नाम सुनते ही आप समझ गए होंगे कि Text का मतलब क्या है यानी की आपको व्हाट्सएप पर जो भी लिखना है Message में वह बड़ी आसानी से लिख सकते हैं तो इसी का मतलब था Text जिसका इस्तेमाल करके आप अपने मैसेज को दूसरों के पास भेज सकते हैं.

#6. DOCUMENTS

Document Features व्हाट्सएप का कमाल का Features है. इस Features का भी use करके यानी कि इस्तेमाल करके आप किसी के पास अपना Documents भेज सकते हैं. जैसे कि अगर आपको कोई भी PDF किसी के पास भेजना है तो आप इसकी मदद से आसानी से whatsapp के जरिए PDF को send कर सकते हैं.

#7. WhatsApp WEB

अगर आप इस Features को नहीं जानते हो तो मैं आपको बता दूं Whatsapp Web का Features Computer/Laptop में use होता है. WhatsApp Web का यूज करके आप बड़ी आसानी से Computer या Laptop में अपना Whatsapp Scan करके चला सकते हो।

#8. END-TO-END ENCRYPTION

यह Feature Whatsapp का Security का Feature है. क्योंकि आप लोग जानते हैं बहुत सारे लोग Whatsapp का यूज अपना Personal Documents को भेजने के लिए करते हैं. इसके चलते बहुत सारे Hackers आपके Personal Documents यानी कि जो आपने Document/Information को भेजा है उसको Hack करना चाहते हैं. तो इसके चलते Whatsapp END-TO-END ENCRYPTION का इस्तेमाल करता है.

इसके जरिए जो आप अपना Personal Documents दूसरों के पास भेजेंगे उसको केवल वही देख सकता है और उसके इलावा उस Documents को कोई भी देख नहीं सकता. WhatsApp का ये सबसे अच्छा Security Feature है.

Whatsapp को कैसे डाउनलोड करें

अगर दोस्तों आप Whatsapp को अपने Mobile Phone में डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको मैं बताता हूं कि आप Whatsapp को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं. तो सबसे पहले Whatsapp को Download करने के लिए आपको Play Store में जाना है और Play Store में जाने के बाद आपको Whatsapp सर्च करना है. Whatsapp सर्च करने के बाद आपके सामने whatsapp app आ जाएगा. अब इसको आप आसानी से Install कर सकते हैं.

WhatsApp में Register कैसे करे

अगर आपने whatsapp को download कर लिया है और अब आप whatsapp में Register करना चाहते हैं. लेकिन आपको नहीं पता कि Register whatsapp में कैसे करते हैं तो आइए Step-By-Step मैं आपको बताता हूं जिससे आपको पूरी तरह से समझ में आ जाए और आप आसानी से whatsapp में अपना register कर सकें. तो नीचे दिए गए हुए steps को फॉलो करिए. जिससे कि आप अपना whatsapp में Register कर पाए. ( व्हाट्सएप के बारे में जानकारी | Whatsapp Kya Hai )

Step 1: सबसे पहले आपको Whatsapp Download कर लेना है. यह आपको Play Store पर मिल जाएगा.

Step 2: Whatsapp Download करने के बाद आपको अब whatsapp app को open करना है

Step 3: Whatsapp App ओपन करने के बाद आपसे आपका Mobile Number मांगेगा. आप जिस Mobile Number को register करना चाहते हैं उस नंबर को लिख दीजिए.

Step 4: Mobile Number लिखने के बाद Next पर क्लिक कर दीजिए.

Step 5: Next पर क्लिक करने के बाद अब आपका Mobile Number Verify होगा और आपके उस Mobile Number पर OTP आएगी.

Step 6: OTP आ जाने के बाद हो सकता है वह आपके OTP को Automatically ले ले. नहीं तो आपको Manually OTP को लिखना है.

Step 7: अब आपका Mobile Number Verify हो जाने के बाद आपका whatsapp install हो जाएगा.

Step 8: इसके बाद अब आपका नाम और फोटो मांगा जाएगा आप अपना नाम लिख दीजिए और अपनी फोटो लगा दीजिए.

Step 9: नाम और अपनी फोटो लगा देने के बाद Next पर click कर दीजिए.

Step 10: बस अब आपका Whatsapp पर Register हो चुका है अब आप बड़े आसानी से Whatsapp का आनंद उठा सकते हैं.

तो दोस्तों देखा आपने कितनी आसानी से आपने अपना Whatsapp में Register कर लिया होगा. अब आप आराम से किसी के पास भी Message Send कर सकते हैं और उसे आराम से बातें भी कर सकते हैं. 

आज आपने क्या सिखा

तो दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसे लगा और मैंने इस आर्टिकल में आपको व्हाट्सएप के बारे में जानकारी- Whatsapp Kya Hai – 2022  मैं विस्तार से समझाया हुआ है. जिससे कि आप पूरी तरह से इस आर्टिकल को समझ पाए.

हमें उम्मीद है कि आपका जो समस्या था या आपका जो प्रश्न था उसका उत्तर यानी कि उसका जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल गया होगा अगर आपको कोई भी समस्या है इस आर्टिकल को लेकर या आपको कोई परेशानी है अपने प्रश्नों को लेकर दो नीचे कमेंट जरूर करें हम आपको सही निर्देश देने की हर तरह से खूबसूरत करते रहेंगे।

आज के इस आर्टिकल में हमने यह सिखा कि व्हाट्सएप के बारे में जानकारी | Whatsapp Kya Hai – 2022. आप हमें कुछ भी सुझाव दे सकते हैं और हम उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे और जब आप हमें कोई भी सुझाव देंगे तब हमें बहुत खुशी होगी.

अगर आपको इस आर्टिकल से जानकारी अच्छे से मिल गई हो तो कृपया करके इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करना ना भूले। आप इस आर्टिकल को Facebook, Twitter, Instagram,‌ Whatsapp या अन्य सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं.

2336a4fe611f3654fbd41d17828d08d3?s=117&d=wavatar&r=g
Adarsh Pandeyhttps://techjugut.com
Hi! I'm Adarsh Pandey and I'm here to post some really cool stuff for you. If you have any ideas or any requests please get [email protected], you can also Follow me on instagram! 💗

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here