Stock market, share market ya equity market इन तीनों का एक ही मतलब है दोस्तों युवा market exploring के share खरीद सकते हो या बेच सकते हो. Share Market Kya Hai
शेष खरीदने का मतलब है कि आप किसी कंपनी में कुछ asset ownership खरीद रहे हो।
यानी कुछ percent आप उस कंपनी के मालिक बन रहे हो यानी अगर उस कंपनी को profit होगा तो कुछ percent उस profit का आपको मिलेगा उस कंपनी को बैलेंस होगा तो कुछ profit आपको भी lost कंपनी के साथ-साथ सहना मिलेगा। Share Market Kya Hai
सबसे छोटे स्केल पर मैं आपको अगर इसका example बताओ तो आपको एक नया start up खोलना यानी कोई नया बिजनेस जो market में ना हो। और आपके पास ₹10000 हैं लेकिन वह आपके लिए काफी नहीं है तो आप अपनी दोस्त के पास जाते हो और तो आप अपनी दोस्त के पास जाते हो और कहते हो तू भी ₹10000 लगा
फॉरेन 50-50 partnership करेंगे
तो आपकी कंपनी का future में जो profit होगा उसमें 50% आपको मिलेगा और बचा 50% आपके दोस्त कोतो आपकी कंपनी का फ्यूचर में जो profit होगा उसमें 50% आपको मिलेगा और बचा 50% आपके दोस्त को मिलेगा इस केस 50% शेयर आपने अपनी कंपनी के दोस्त को दे दिए हैं। और यह चीज बड़े स्केल पर stock market में होती है। बस फर्क यह है कि आप अपने दोस्त के जाने के बजाय पूरी दुनिया के सामने आते हो और कहते हो आओ मेरी कंपनी में शेष कर दो। Share Market Kya Hai
स्टॉक एक्सचेंज व जगह है वह इमारत है जहां पर कंपनी के शेयर जो खरीदते हैं और बेचते हैं ।
Primary Market
primary market को दोस्तों जाकर कंपनी आकर अपने shares को बेचती है. यह companies के है ऊपर है कि वह क्या price रखें अपने share का हालांकि इसमें कुछ regulations भी होते हैं । लेकिन कंपनी ज्यादा ऊपर नीचे कर रही सकती क्योंकि साधारण सी बात है या demand par depand करता है कितना price वहां पर लोग देने को तैयार है company के शेष के लिए। Share Market Kya Hai
अगर एक कंपनी की 1 lakh की value है और वह अपने 1 lakh shares बैठती है और एक रुपए पर शहर में लोगों को ऑफर करती है और अगर उसकी demand ज्यादा है कि लोग चाहते हैं मैं भी इसमें shares खरीदो और यूनिवर्स करो तो साधारण सी बात है कि उसकी वैल्यू ज्यादा हो जाएगी तो आजकल कंपनीज क्या करती है एक minimum profit होता है एक maximum peice होता है तो एक रेंज decide kar deti company क्यों इस रेंज के अंदर अपने शेष को यहां पर भेजूंगी।
Share market की शुरुआत आज से करीब 400 साल पहले होती दोस्तों 1600 सदी के टाइम पर एक डच ईस्ट इंडिया कंपनी थी जैसे एक ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी थी वैसे ही एक डच ईस्ट इंडिया कंकम्पनी भी थी जो कंपनी आज के टाइम पर नीदरलैंड हैं। उस जमाने में दोस्तों लोग ships के द्वारा बहुत exploring किया करते थे। पूरे दुनिया का नक्शा discover नहीं हुआ था तो यह कंपनी ships भेजती थी
दूसरी दुनिया की खोज करने के लिए व्यापार करने के लिए दूर-दूर तक तो यहां पर हजारों kms का सफर है तथा जहाज में बैठकर तो उसके लिए बहुत सारे पैसे की जरूरत होती थी और यह पैसा किसी भी एक इंसान के पास नहीं था उस समय पर । तो लोगों ने उप्पल्ली ऑफर किया कि आप हमारी जहाजों में पैसा लगाओ हमारी ships पर पैसा लगाओ कि जब यह जहाज इतना लंबा सफर करके किसी और देश जाएंगी वहां से जो भी खजाना यह लेकर आएंगी जो भी पैसे कमा कर आएंगी
तो आखिर में कुछ share आपको मिल जाएगा उन पैसों का लेकिन क्या का बहुत risk होता था दोस्तों क्योंकि उस time पर आधे से ज्यादा जहाज लौट कर ही नहीं आते थे, गुम हो जाते थे टूट जाते थे एक लूट लिए जाते थे कुछ भी होता था जहाजों के साथ तो investors में देखा यह का बारिश कैसा है यहां पर तो उन्होंने यह विचार किया कि एक जहाज में पैसा लगाने से अच्छा पांच छह जहाजों में पैसा लगाया जाए कि आखिर कुछ जहाज तो वापस और एक जहाज दोस्तों मल्टीपल इन्वेस्टर्स के पास जाकर पैसे लेता था ।
तो इस तरह कहीं ना कहीं share market स्वीट हो गया ओपन ली बिल्डिंग सोने लगी वहां के docks पर । डॉग्स होते हैं जहां से शिफ्ट निकलती है। देखते-देखते या सिस्टम बहुत मजबूत हो गया क्योंकि companies को जो पैसों की कमी होती थी वह आप लोग पूरी कर दे देते और आप लोगों को यहां पर और ज्यादा पैसा कमाने का मौका मिल जाता था।
आपने इतिहास की किताबों में पढ़ा ही होगा कि ईस्ट इंडिया कंपनी और डच ईस्ट इंडिया कंपनी कितनी अमीर हो गई थी उस टाइम पर। और आज के समय में दोस्तों हर country में उनका अपना एक स्टॉक एक्सचेंज है और हर कंट्री स्टॉक मार्केट फॉर डिपेंडेंट बनती है।
कंपनी के पास कितने शेयर्स हो सकते हैं
यहां पर ध्यान रखने वाली बात है दोस्तों की कंपनी के हर शेयर की value equal होती है यानी बराबर होती है और यह कंपनी के ऊपर है कि वह अपने कितने share बनाएं अगर एक लाख value hai total company की तोह ₹1 के एक लाख जी बना सकती है या फिर 50 पैसे के 2 lakh कैसे बना सकती है।
और वैसे दोस्तों को अगर कंपनी अपने 6 share market में sale करती है वह कंपनी अपने पूरे 100% नहीं भेचती है। झूमर होता है वह majority of the share रखता है ताकि उसकी Decision makeing power rahe.
अगर आप सारे ही चीज sell kar डालोगी तू जितनी है सब वह नर्स बन गए कंपनी के सब लोग मालिक बन गए कंपनी के तो वह decision भी ले सकते हैं कंपनी के प्रती। जिस इंसान के पास 50% से ज्यादा शेयर जाएंगे वहीं कंपनी के प्रति कुछ सोच सकता है। तो जो founder होता है भाई अभी चाहते हैं कि 50% से ज्यादा कंपनी की शेर उन्हीं के पास है जैसे facebook का 50% से ज्यादा शेयर Mark Zuckerberg के पास ही है. Share Market Kya Hai
Gin लोगों ने कंपनी से हंसकर लिए वह अपने शेयर्स किसी और को भेच सकते हैं। इसे कहते हैं secondary market दोस्तों। यहां पर लोग अपने अपने शेयर को खरीदते भेजते हैं। और shares का व्यापार करते हैं primary market में कंपनी ने price set कर दिया था शेयर का ओ secondary market में कंपनी कुछ नहीं कर सकती अपने शहर का। Share Market Kya Hai
अभी sensex ऊपर नीचे होता रहेगा यह देखकर की demand कितनी है लोगों की किसी शेष को खरीदने मेंखरीदने में और सप्लाई कितनी है उसकी। तो demand aur supply को देखकर secondary market मार्केट में share price ऊपर नीचे होता रहेगा। Share Market Kya Hai
India’s Stock Exchange
Almost har country में उसकी stock exchange होती है और भारत में अपनी दो सबसे बड़ी stock exchange market hai .
एक है Bombay stock exchange जिसमें 5200 से ज्यादा कंपनी दाखिल है और एक National Stock Exchange जिसमें 1700 से ज्यादा कंपनीज का दाखिला है अब इतनी सारी company stock exchange में registered है और अगर overall देखें की एक मार्केट में सारी कंपनी इसके share price उपर जा रहे हैं या नीचे जा रहे हैं कि कैसे देखा जाए इस चीज को नापने के लिए हमारे लिए एक मेजरमेंट बनाई गई है जिसको कहते हैं सेंसेक्स और Nifty
Sensex kya hai
Sensex Bombay Stock Exchange की सबसे बड़ी फिश कंपनी का average दिखाता है की इनकी कंपनीस के share price पर जा रहे हैं या नीचे । Sensex ka full form sensex sensitivity index भी यही दर्शाता है sensex की जो गिनती है दोस्तों की आज यह 40000 के ऊपर पहुंच चुका है इनकी खुद में कुछ ज्यादा value nahi hai आप इस नंबर को हमेशा इतिहास से compare करके देखिए तब इसकी पहले समझ में आएगी क्योंकि आज नंबर है यह life time decide कर आ गया है. Share Market Kya Hai
Nifty Index (National + Fifty)- ऐसे ही या index है इसमें National Stock Exchange की top Nifty company किसे price में ऊपर नीचे का trade दिख रहा है यह Nifty दिखाता है. Share Market Kya Hai
अपनी कंपनी से शहर को कैसे बेचे
अगर एक company ko stock exchange पर जाकर अपनी शेष बेचने को कहें गे तो ऐसे कहेंगे public listing karana उस कंपनी की अगर यह कंपनी पहली बार कब आ रही है तो इसे कहेंगे आईपीओ IPO (initial public offer) कि अपनी कंपनी के शहर से पहले पर offerकरा रहे हो ईस्ट इंडिया कंपनी के जमाने में काम करना बहुत ही आसान था कोई भी अपनी कंपनी को लाकर public के सामने share भेच सकता था। लेकिन आज के time पर दोस्तों यह procedure बहुत ही लंबा और complex है। Share Market Kya Hai
और होना भी चाहिए क्योंकि सोच कर देखिए कि scam करना कितना आसान है लोगों को । कोई भी अपनी पालतू और फर्जी कंपनी बनाकर stock exchange में बैठेगा और बढ़ा चढ़ाकर कहेगा कि देखो मेरी कंपनी की इतनी value है और मैंने यह सब किया है लोगों को झूठ बोलेगा तो लोग बेवकूफ बन के उसकी कंपनी में पैसे invest कर देंगेतो लोग बेवकूफ बनके उसकी कंपनी में पैसे इन्वेस्ट कर देंगे और वह पैसे लेकर भाग जाएगा यहां से तो बहुत ही आसान हो गया ना किसी को बेवकूफ बनाना और भारत में दोस्तों अपने इतिहास में ऐसे बहुत से फर्जी scam देखे हैं. Share Market Kya Hai
हर्षद मेहता scam सत्य स्कैम यह चीजें थी लोगों को बेवकूफ बनाकर stock exchange mey listing कराई अपनी पैसे लिए भाग गए वहां से तो धीरे-धीरे दोस्तों जैसे जैसे यह सबसे कम होते गए वैसे-वैसे market को महसूस हुआ कि हमको और अच्छा procedure बनाना पड़ेगा और स्कैम सुरक्षित बनाना पड़ेगा इसके लिए रेगुलेशंस और स्ट्रांग बनाते गए रूल्स और स्ट्रांग मनाते गया जिसकी वजह से आज काफी complicated rules hai. Share Market Kya Hai
Security and Exchange Board of India (SEBI)
यह सब ragulatior body है जो इन सब चीजों को देखती है कि कौन सी कंपनी इसको स्टॉक मार्केट में लिखकर आ जा रहा है और सही तरीके से किया जा रहा है कि नहीं किया जा रहा है । और आपको यह करना है दोस्तों तो आपको सीबी के norma score full fill करना पड़ेगा. Share Market Kya Hai
Inke norms bahut strick hai companies की accounting पर काफी checks aur balances होने चाहिए कम से कम दो auditors ने आपकी कंपनी के अकाउंटिंग को चेक कराओ ना आपकी कंपनी के accounting को चेक कराओ ना चाहिए 3 साल लग सकता है इस पूरे प्रोसेस में 50 से ज्यादा share holders already होने चाहिए आपकी कंपनी में अगर आपको publically list कराना है किसी कंपनी को और जब आप अपनी शेष भेजें जाओगे और आपके share की अगर कोई demand नहीं हुई लोगों में तो सीधी आपकी कंपनी को share market से हटा भी सकता है। Share Market Kya Hai
अब आप कैसे इस मार्केट में पैसे निवेश कर सकते हैं ईस्ट इंडिया कंपनी के टाइम पर तो आप उस जमाने में कौन docks पर जाकर पर जाकर marketing कर रहे थे वहां पर जा कर यह bidding कर सकते थे खरीद बेच सकते थे स्टॉक को और इंटरनेट के आने से पहले आपको मुंबई स्टॉक एक्सचेंज की bidding में जाकर या करना पड़ता था लेकिन इंटरनेट के आने के बाद दोस्तों आपको सिर्फ तीन चीजों की जरूरत
1- Bank Account
2- Trading Account
3-Demat Account
Bank account इसलिए कि आपको अपने पैसों की जरूरत होगी trading account इसलिए कि आप bid कर सकें पैसे लगा सके किसी कंपनी में demat account इसलिए होता है दोस्तों की जो आप stock खरीद रहे हैं उनको डिजिटल फॉर्म में स्टोर करने के लिए। आजकल ज्यादा बैंक्स थ्री इन वन account offer करने लग गए हैं कि तीनों account आपके bank account के अंदर ही शामिल हो हम जैसे लोगों को कहेंगे दोस्त और रिटेल इन्वेस्टर्स यानी आप लोग जो निवेश करना चाहते हैं stock market में । Share Market Kya Hai
तो retail investment को दोस्तों हमेशा एक ब्रोकर की जरूरत होती है और यह 1 साल होता है दोस्तों zayada isolation को एक साथ मिलता है अब हमारे लिए बुक कर हमारा बैंक भी हो सकता है कोई third party app भी हो सकती है और कोई प्लेटफार्म भी हो सकता है जवाब brokers के थ्रू कैसे लगाते हैं स्टॉक मार्केट में तो यह ब्रोकर कुछ कमीशन भी रख लेता है.
इसको कहते हैं brokerage rate और यहां बैंक्स चार्ज करते हैं दोस्तों 1% तक लेकिन यह ज्यादा हाय है इतना होना नहीं चाहिए लेकिन आप सही से खोज करें हैं तो आपको ऐसे भी मिल जाएंगे जो brokerage rate around 0.05 से भी कम में याह rate रखे हैं। यह brokerage rate उनके लिए disadvantages है. Share Market Kya Hai
जो ज्यादा trading करना चाहते हैं stock market में यानी अगर एक दिन में आप बहुत सारा स्टॉक खरीदे और बेचे तो काफी सारा पैसा brokerage rate में चला जाएगा आपका लेकिन अगर आप investing करना चाह रहे हैं long-term के लिए तो ज्यादा ब्रोकरेज रेट से इतना फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि आप एक बार ही देंगे उस ब्रोकरेज को. Share Market Kya Hai
Investing vs Trading
तो इंटरेस्टिंग और ट्रेडिंग दोनों अलग-अलग चीजें हैं इंटरेस्टिंग का मतलब यह है कि आपने एक बार पैसे लगाए मार्केट में और कुछ टाइम तक उसे रहने दिया वहां पर और ट्रेडिंग का मतलब है कि अब जल्दी से पैसे लगाते हो कुछ निकाल लेते हो कुछ किसी और जगह नहीं लगाते हो और कुछ वहां से कुछ समय बाद निकाल लेते हो तो बहुत जल्दी जल्दी काम करते रहते हो ट्रेडिंग करना दोस्तों खुद में ही एक जॉब है हमारे देश में दोस्तों ऐसे बहुत लोग हैं जो सिर्फ यही काम करते हैं।
तो सबसे जरूरी मन सवाल यहां पर यह उठता दोस्तों की आपको क्या share market में पैसे invest करने चाहिए काफी लोग इसे जुए से कंपेयर करते हैं gambling कहते हैं इसे क्योंकि इसमें इतना ज्यादा risk होता है और मेरी राय में दोस्तों यह बिल्कुल सही कहते हैं। या इस तरीके की gambling ही है अगर आपको नहीं पता कि कंपनी kis type की है और कंपनी की performance कैसी रही है. Share Market Kya Hai
कंपनी की pichla parameter क्या है findings क्या है उसकी accounting information क्या कहती है और यह पिछला रिकॉर्ड नहीं देखते तो यह एक तरह से जुआ ही है कि आपको कोई Indian नहीं है कि वह कंपनी future में कैसा perform करेगी बस आप लोगों की बात सुनकर कि लोग ऐसे कह रहे हैं कि यह बहुत ही अच्छा परिणाम देखें और आप ने उनकी बात मान कर कंपनी में सेंध लगा दी है और अब profit cutter कर लोगे तो यह काम बहुत ही खतरनाक होता है दोस्तों और साधारण सी बात है. Share Market Kya Hai
अगर कोई आदमी जो रोजमर्रा की जिंदगी में यह काम करता है और काफी प्रोफेशनली करता है सारा डाटा रिकॉर्ड चेक करके तो साधारण सी बात है कि वह ज्यादा प्रॉफिट में रहेगा।
मेरी राय में दोस्तों आपको शेयर मार्केट में directly invest नहीं करना चाहिए export करना चाहिए
अब इसका एक बहुत ही अच्छा तरीका है Mutual Funds क्योंकि आप इसमें खुद ने डिसाइड करते हैं कि आपको किस कंपनी में निवेश करना है इसमें exporters पर भरोसा डालते हो कि वह एक्सपोर्ट्स डिसाइड करें कि किस कंपनी में इन्वेस्ट कर आ जाए. Share Market Kya Hai
इन फैक्ट ज्यादातर म्यूच्यूअल फंड्स ढेरों कंपनी में निवेश करते हैं ताकि लोगों के लॉस होने के चांसेस काफी कम रहे हैं जैसे मैंने ईस्ट इंडिया कंपनी का एग्जांपल दिया था कि एक जहाज पर पैसे कभी ना डालो अपने। 5- 6 में पैसे लगाओ अपने ताकि यह तो आशा है कि एक जांच तो लौट के आए।
Mutual Fund कैसे काम करता है बहुत जगह अपने पैसे लगाता है अलग-अलग mutual funds कैसे काम करता है बहुत जगह अपने पैसे लगाता है अलग-अलग जगह पर और म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने के लिए आपको मैं बहुत ही अच्छी है बताए जा रहा हूं इसका नाम है Kuvera- या एक ऐसी ऐप है जो 0% ब्रोकरेज फीस चार्ज करती है यानी आप अगर म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश करते हैं.
तो यह ऐप 0% कमीशन लेगी चाहे आप कितने भी पैसे इन्वेस्ट करें और आपके मन में एक सवाल यहां पर बैठेगा किया है कुछ पैसे कैसे कमाते हैं तो इस ऐप में यह लिखा है दोस्तों कि वह अपने बाकी investing product बेचकर पैसे कम आती है लेकिन इन्होंने Mutual Dunda में इन्वेस्टमेंट पूरी तरह मुफ्त रखी है।
बाकी आप इसमें ऐप में गोल सेट कर सकते हो जैसे आपको गाड़ी खरीदी है घर खरीदना है. Share Market Kya Hai
तो कितना पैसा लगेगा और कितने साल बाद आप से खरीदना चाहते हैं और आप तो रेल कितनी पेमेंट कर सकते हो उसकी और यह अपनी पत्नी के द्वारा आपको बता देगी कि आपको किन किन कंपनी में इन्वेस्ट करने हैं पैसे। और आपको हिसाब से टैक्स की बचत के भी बारे में जानकारी मिलती है कि आप उसको कैसे बचा सकते हो।
इसी के साथ आशा करता हूं दोस्तों कि मैं आपको next investment के blig पर जरूर मिलूंगा और आप से यह विनती है कि आप इसे पूरा पढ़ें तभी आप को अच्छे से जानकारी प्राप्त हो पाएगी और आप सहज तरीके से invest कर पाएंगे. Share Market Kya Hai
जय हिंद जय भारत।
- Insurance Kya Hai | Health Insurance | Life Insurance | Car Insurance
- Top Best Smartphone Under 20000 | Best Gaming, Camera Mobile – 2021
- GTA V Kaise Download karen – Easy Trick 2021
Thanks For Sharing The Very Nice Article. I Will also share with my All friends. Great Article thanks a lot.
love status in english
Sarkari Result
Bad boy status in hindi