इस आर्टिकल में मैं आपसे बात करने वाला हूं कि ROM क्या है, ROM Kya Hai और उसका Computer में क्या इस्तेमाल है. इस आर्टिकल को पूरा पढ़िएगा. तभी आप पूरी डिटेल में जान पाओगे कि ROM क्या है.
ROM एक प्रकार की Non-Volatile Memory होती है. यानी कि यह computer की information हमेशा स्टोर रखती है. इसलिए इसे non – volatile memory कहते हैं. जैसे कि आपको पता है कि RAM में एक non volatile है. अगर उसके बारे में आप जानना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके आप RAM के बारे में पढ़ सकते हैं.
ROM Kya Hai in Hindi
ROM का पूरा मतलब Read Only Memory होता है. जैसे कि आपको Read Only Memory से पता ही चल गया कि यह केवल Memory को ही रीड करता है. इसलिए इसे read only memory ही कहते हैं. इसमें पहले से ही प्रोग्राम रहता है. मतलब कि जब ROM को बनाया जाता है तब इसमें बहुत सारी Programming कर दी जाती है. उसके बाद जब यह बन जाता है तो दोबारा प्रोग्राम नहीं किया जा सकता. इसीलिए इसे Fixed Programming भी कहते हैं.
इसमें स्थायी रूप से रिकॉर्ड किए गए निर्देश होते हैं जो कंप्यूटर को शुरू करने के लिए महत्वपूर्ण होते हैं। ROM में निर्देश पढ़े जा सकते हैं लेकिन बदले नहीं जा सकते, इसलिए इसका नाम रीड-ओनली मेमोरी है। इसके अलावा, जब बिजली बंद हो जाती है तो ये निर्देश मिटाए नहीं जाते हैं ROM में पाए जाने वाले निर्देशों के एक सेट को ROMBIOS कहा जाता है जो कि read only memory बेसिक इनपुट आउटपुट सर्विसेज के लिए है. प्रोग्रामों का यह सेट कंप्यूटर के लिए सबसे बुनियादी नियंत्रण और पर्यवेक्षी संचालन करता है। ROM Kya Hai
जब आप अपने कंप्यूटर को ऑन करते हो या आप करते हो तब ROM उसकी मुख्य भूमिका निभाता है. मतलब की जब आप अपने कंप्यूटर को ऑन करना चाहते हो तब और rom कंप्यूटर को ऑन होने के लिए निर्देश देता है. इस प्रकार आपका कंप्यूटर ऑन हो जाता है. ROM Kya Hai
ROM केवल मोबाइल या लैपटॉप में ही इस्तेमाल नहीं किया जाता. बल्कि बहुत सारी डिवाइसों में किया जाता है. जैसे कि आप जान सकते हैं कि Washing Machine में भी इसका उपयोग किया जाता है. इस प्रकार ऐसे बहुत से Electronics Device में इसका इस्तेमाल किया जाता है.
ROM की विशेषताएँ
- ROM का स्थाई मेमोरी होता है
- ROM में कंप्यूटर के बहुत से प्रोग्रामिंग सेव रहते हैं
- ROM हमेशा RAM से सस्ता रहता है
रोम के प्रकार
तो चलिए अब बात करते हैं कि ROM के कितने प्रकार होते हैं. क्योंकि यह जानना आपके लिए बेहद जरूरी होता है. नीचे मैंने आपको पूरी डिटेल में बताया हुआ है कि ROM कितने प्रकार के होते हैं.
- MROM
- PROM
- EPROM
- EEPROM
MROM ( Masked Read Only Memory)
MROM का मतलब होता है Masked Read Only Memory होता है. इसे बनाते के समय में ही Programming कर दिया जाता है. MROM बहुत ही सस्ता होता है.
PROM Programmable Read Only Memory
PROM का पूरा मतलब Programmable Read Only Memory होता हैं. इस प्रकार की मेमोरी के बारे में सबसे खास बात यह है कि चिप पर डेटा रिकॉर्ड करने की प्रक्रिया 12 और 20 volt के बीच, एकीकृत सर्किट में डायोड को “ROM प्रोग्रामर” के रूप में जाना जाता है, के माध्यम से एक वोल्टेज अधिभार लागू करके की गई थी. ROM Kya Hai
इस मेमोरी में छोटे-छोटे फ़्यूज़ होते हैं, जिसके अंदर Programming के माध्यम से Interaction डाला जाता है. एक बार प्रोग्राम करने के बाद, इसे फिर से मिटाया नहीं जा सकता है.
EPROM ( Erasable and Programmable Read Only Memory )
EPROM का पूरा मतलब Erasable and Programmable Read Only Memory होता हैं. EPROM मेमोरी को ultraviolet light rays का उत्सर्जन करके प्रोग्राम किया जाता है, जो integrated circuit package में एक खिड़की के माध्यम से सर्किट में प्रवेश करती हैं.
EEPROM ( Electrically Erasable Programmable Read Only Memory )
EEPROM का पूरा मतलब Electrically Erasable Programmable Read Only Memory होता हैं. EEPROM यादें फ्लैश EEPROM नामक एक प्रकार की पेशकश करती हैं, जो कम घटकों का उपयोग करती है, और इसमें एक-एक करके रजिस्टरों को पढ़ने में सक्षम है, जो चिप के प्रदर्शन को प्रभावित करता है. ROM Kya Hai
आज आपने क्या सीखा
तो दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसे लगा और मैंने इस आर्टिकल में आपको रोम क्या है? एवं रोम के प्रकार – What is ROM in Hindi मैं विस्तार से समझाया हुआ है| जिससे कि आप पूरी तरह से इस आर्टिकल को समझ पाए.
हमें उम्मीद है कि आपका जो समस्या था या आपका जो प्रश्न था रोम क्या है? एवं रोम के प्रकार – What is ROM in Hindi उसका उत्तर यानी कि उसका जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल गया होगा अगर आपको कोई भी समस्या है इस आर्टिकल को लेकर या आपको कोई परेशानी है अपने प्रश्नों को लेकर दो नीचे कमेंट जरूर करें हम आपको सही निर्देश देने की हर तरह से खूबसूरत करते रहेंगे. ROM Kya Hai
आज के इस आर्टिकल में हमने यह सिखा कि ROM क्या है? – ROM Kya Hai आप हमें कुछ भी सुझाव दे सकते हैं और हम उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे और जब आप हमें कोई भी सुझाव देंगे तब हमें बहुत खुशी होगी।
अगर आपको इस आर्टिकल से जानकारी अच्छे से मिल गई हो तो कृपया करके इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करना ना भूले। आप इस आर्टिकल को Facebook, Twitter, Instagram, Whatsapp या अन्य सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं.