One Time Password (OTP) क्या है?

इस ब्लॉग पर आने का मतलब यह है कि आप जानना चाहते हैं कि OTP Kya Hota Hai, OTP क्या है ? या OTP Number Kya Hota Hai. ओटीपी एक One Time Password होता है.  तो चलिए आज इसी के बारे में हम विस्तार से आपको बताएंगे की OTP क्या है (OTP Kya Hota Hai). इसको क्यों Use किया जाता है और फिर OTP के क्या advantage है. सभी के बारे में आराम से बात करेंगे.

आजकल के जमाने में सभी लोग online हो गए हैं. यानी कि अब घर बैठे सभी काम Internet के जरिए किए जाते हैं. तो ऐसे में बहुत सारे लोग Online के जरिए ही Shopping या Money Transfer या अपना Phone Recharge खुद ही कर लेते हैं. तो ऐसे में सबसे खास Security तो होनी ही चाहिए. इसी Security को ध्यान में रखते हुए OTP (One Time Password) की जरूरत पड़ी. OTP Number एक One Time Password होता है. जिसके जरिए कोई भी अपना Transaction घर बैठे आसानी से कर पाता है.

OTP Kya Hota Hai | OTP क्या है ?

OTP का मतलब होता है One Time Password. यह 6 अंक का होता है. OTP online Transaction करते समय security के लिए  इस्तेमाल किया जाता है.

अब यहां पर Online Transaction करने का मतलब यह होता है कि जब कोई आदमी Flipkart, Amazon या किसी भी website से Online Shopping करता है या फिर Online Net Banking का इस्तेमाल करके अपना Money Transaction करता है या फिर वह Net Banking के जरिए Mobile Phone Recharge करता है तब उसे वहां OTP लिखनी पड़ती है.

OTP एक बहुत ही अच्छी Security Provide करता है. मान लीजिए आपका कोई Net Banking Username और Passward जान जाता है और अब वह आपके Bank Account से Net Banking के जरिए Money Transfer करना चाहता है. तो जब वह पैसा ट्रांसफर करने के लिए Proceed करेगा. तब पहले उसे OTP Number लिखना पड़ेगा. लेकिन वह OTP Number नहीं जानता है क्योंकि वह OTP आपके Mobile Number पर ही आएगा. इस प्रकार कोई भी आपके बैंक अकाउंट से Balance ना ही चेक कर सकता है और ना ही Bank Account से आपका पैसा ट्रांसफर कर सकता है. OTP Kya Hota Hai, OTP kya hai.

OTP का मतलब क्या होता है ?

OTP Kya Hota Hai

OTP एक खास प्रकार की security होती हैं. OTP का मतलब One Time Password होता है. One Time Password का मतलब है कि इस पासवर्ड केवल एक बार ही इस्तेमाल किया जा सकता है. फिर इसके बाद ये OTP अपने आप ही expire हो जाता है.

OTP का प्रयोग क्यों किया जाता हैं

अगर बात किया जाए कि OTP का यूज क्यों किया जाता है. तो सबसे पहले OTP एक Password के रूप में Security Provide करता है. OTP में आपको अपना Password बनाना नहीं रहता. यानी कि वो OTP आपके Mobile Number पर जैसे आप Sign in या कुछ भी करते हैं उसी वक्त आती है और उस OTP को देखकर वहां भरना रहता है जिस जगह आप कुछ कर रहे हैं.

जब आप कहीं पर अपना account बनाते हैं तब उसमें आपको अपना username और password देना होता है. इस प्रकार जब आप अपना username और password देकर Signup कर लेते हैं. इसके बाद जब आप फिर से कभी अपना account उस जगह open करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको OTP लिखनी पड़ती है और वो OTP आपकी Mobile Number पर आती है. OTP इसलिए use किया जाता है क्योंकि आजकल बहुत सारे Hackers होते हैं जो आपके account को Hack करने की कोशिश करते रहते हैं. इसलिए Account के बचाव के लिए OTP का इस्तेमाल Security के रूप में किया जाता है. जो कि काफी अच्छी security है.

OTP का इस्तेमाल कहाँ किया जाता है?

आजकल लगभग हर जहां OTP का इस्तेमाल किया जाता है. क्योंकि OTP एक Security Code होता है. जिसके वजह से हम किसी भी Account को access कर पाते हैं. पहले तो OTP सिर्फ Net Banking के लिए ही ज्यादा use किया जाता था. लेकिन इस समय सारे जहां OTP को ही ज्यादातर यूज़ किया जाता है. अगर आप किसी भी E- Commerce website जैसे कि Flipkart या Amazon या किसी से भी वेबसाइट से shopping करते होंगे तो आपको पता जरूरी होगा कि वहां भी अब ज्यादातर OTP का इस्तेमाल किया जाता है.

चलिए हम आपको Step-By-Step बताते हैं कि OTP का इस्तेमाल कहां कहां पर किया जाता है. जिससे आप आसानी से समझ जाएंगे.

1. OTP का इस्तेमाल E- Commerce Website में किया जाता है.

2. ओटीपी का इस्तेमाल नेट बैंकिंग म भी किया जाता है

3. जब आप घर बैठे Online Recharge करते हैं. तब Recharge करते वक्त OTP का इस्तेमाल किया जाता है. आप यहां से घर बैठे ऑनलाइन रिचार्ज कैसे करें ? के बारे में पढ़ सकते हैं.

4. OTP का इस्तेमाल जब आप अपने ATM से पैसा निकालते हैं तो उस वक्त आपको OTP वहां पर लिखना रहता है.

5. OTP का इस्तेमाल आप Online Money Transfer करते वक्त Debit/Credit Card का जब इस्तेमाल करते हैं तब वहां आपको OTP लिखना रहता है.

6. जब आप अपने Mobile में Google Account Sign-in करते हैं. तब वहां पर भी आपको OTP लिखना पड़ता है.

आजकल Google ने भी अपने Google Account में OTP वाला system कर दिया है. जिससे कि जो कोई भी अपना Google Account अपने Mobile Phone में Sign in करता है तब उसे पहले अपनी OTP लिखना पड़ेगा और वह जो OTP रहेगा वह आपके Mobile Number पर आएगा. इसे सबसे बड़ी बात रहती है कि अब आपका Google Account secured रहेगा.

अगर कोई दूसरा व्यक्ति आपका Email ID और Password जान जाता है और उसे अपने Mobile Phone में Sign-in करने की कोशिश करता है. तो उसे पहले OTP लिखना रहेगा. लेकिन वह OTP आपके Mobile Number पर आएगी. इस प्रकार वह Person आपका Email ID और Password जानते हुए भी आपका Account अपने Mobile में Sign-in नहीं कर सकता और access भी नहीं कर सकता. OTP Kya Hota Hai

OTP के क्या फायदें होते हैं | Advantages of OTP in Hindi?

जैसा कि आप जानते हैं कि OTP एक One Time Password होता है. जिसके वजह से आपका Account secured रहता हैं. OTP की सबसे अच्छी बात ये होती हैं कि जब OTP आपके mobile number पर आता है तब वो 10 minute के लिए ही Valid होता है. फिर 10 Min. बाद जो OTP आया हुआ रहता हैं वो Expire हो जाता है.

मतलब अब आप या कोई भी उस OTP का इस्तमाल करके एकाउंट एक्सेस नहीं कर सकता है. तो ये system भी आपके किसी भी Account को secured बनाता है. अब यदि आपको अपना कोई भी अकाउंट को ओपन करना है तब आपको Resend OTP पर क्लिक करना होगा. अब आपके मोबाइल फोन में फिर से ओटीपी आएगी. अब उस आए हुए ओटीपी को डालने के बाद ही आप अपना account access कर सकते हो.

OTP account को Secured कैसे करता है

OTP Kya Hota Hai: अब चलिए जानते हैं कि ओटीपी आपके अकाउंट की security कैसे बढ़ा देता है. जिसकी वजह से आपका अकाउंट बहुत ही secured हो जाता है.

  • OTP आपके account की security को और भी बढ़ा देता है. जिसकी वजह से कोई भी Hackers य कोई भी व्यक्ति आपके अकाउंट को बिना otp को डालें इस्तेमाल नहीं कर सकता. तो इससे आपका जो Account Details होता है उसे कोई भी व्यक्ति जान नहीं पाता. इस प्रकार OTP हमारे account की security को बढ़ाता है.
  • OTP का इस्तेमाल करके आप अपने पैसे को भी बचा सकते हो. क्योंकि बहुत सारे लोग जो होते हैं वह आपके Bank Account details को हैक करने की कोशिश करते हैं. जिसकी वजह से अगर वह आपके Username और Password को जान भी जाते हैं. तब भी बिना OTP को इंटर किए जो कि आपके Mobile में आई हुई रहती है वह आपके Bank Account से Money Transfer नहीं कर सकते. इस प्रकार OTP के जरिए आप अपना बैंक अकाउंट भी Secured रख सकते हो. OTP Kya Hota Hai
  • अगर आप ATM Machine के जरिए ATM से पैसा निकालते हो तो उस समय भी आपके Mobile Number पर जो कि आपके Bank Account से लिंक होगा उस पर OTP आएगा. अब आप OTP को जैसे ही उस ATM Machine में डालोगे तभी आप अपना Money एटीएम से निकाल सकते हो. नहीं तो आपका पैसा एटीएम से नहीं निकलेगा और Transaction Failed बता देगा. यह सबसे खास security है एटीएम से पैसा निकालते वक्त कोई भी अगर आपका ATM Pin number भी जानता है या आपका Atm को भी चुरा लेता है तब भी वह ATM  Machine से पैसा नहीं निकाल सकता. OTP Kya Hota Hai
TIPS: अगर आप अपने Google Account में और भी Security चाहते हो. तो आप Two Step Verification को भी Enable कर सकते हो. जिसकी वजह से आपके Google Account की Security और भी बढ़ जाएगी.

आज आपने क्या सीखा

तो दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसे लगा और मैंने इस आर्टिकल में आपको OTP Kya Hota Hai, OTP क्या है ? मैं विस्तार से समझाया हुआ है| जिससे कि आप पूरी तरह से इस आर्टिकल को समझ पाए ।

हमें उम्मीद है कि आपका जो समस्या था या आपका जो प्रश्न था OTP Kya Hota Hai, OTP क्या है ? उसका उत्तर यानी कि उसका जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल गया होगा अगर आपको कोई भी समस्या है इस आर्टिकल को लेकर या आपको कोई परेशानी है अपने प्रश्नों को लेकर दो नीचे कमेंट जरूर करें हम आपको सही निर्देश देने की हर तरह से खूबसूरत करते रहेंगे।

आज के इस आर्टिकल में हमने यह सिखा कि OTP Kya Hota Hai, OTP क्या है ?. आप हमें कुछ भी सुझाव दे सकते हैं और हम उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे और जब आप हमें कोई भी सुझाव देंगे तब हमें बहुत खुशी होगी।

अगर आपको इस आर्टिकल से जानकारी अच्छे से मिल गई हो तो कृपया करके इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करना ना भूले। आप इस आर्टिकल को Facebook, Twitter, Instagram,‌ Whatsapp या अन्य सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं.

2336a4fe611f3654fbd41d17828d08d3?s=117&d=wavatar&r=g
Adarsh Pandeyhttps://techjugut.com
Hi! I'm Adarsh Pandey and I'm here to post some really cool stuff for you. If you have any ideas or any requests please get [email protected], you can also Follow me on instagram! 💗

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here