Osmose Technology क्या है और Osmose Technology Login कैसे करे?

Osmose Technology PVT. Ltd. login: आपने Osmose Technology के बारे में तो सुना ही होगा, अगर आपने इस technology के बारे में अभी तक नहीं सुना तो कोई बात नहीं चलिए मैं आपको इस आर्टिकल में Osmose Technology Private Limited के बारे में पूरी जानकारी देता हूं.

बहुत लोगों के मन में यह सवाल रहता है या फिर वह जानने के इच्छुक होते हैं कि Osmose Technology क्या है, यह Osmose Technology कैसे काम करता है तथा Osmose Technology Login कैसे करें. अगर आप लिखते बारे में कहीं न कहीं सुना हुआ तो आपके मन में यह सवाल तो जरूर आता होगा कि आखिर Osmose Technology है क्या?

साथ ही बहुत सारे लोगों को Osmose Technology क्या है? के बारे में पता होगा. लेकिन वह confusion में रहते हैं कि Osmose Technology आखिर Real है या Fake है? यदि आप इसके बारे में जानना चाहते हैं कि यह Osmose Technology Login (osmosetech) कैसी है और यह कंपनी क्या क्या करती है? तो कोई बात नहीं. मैं आपको पूरी जानकारी देता हूं लेकिन इसके लिए आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना पड़ेगा. तभी आपको पूरी जानकारी मिल सकेगी.

आपने digital networking के बारे में तो जरूर ही सुना होगा. चलिए छोड़िए, अगर आपने यह नाम नहीं सुना तो आपने Networking शब्द तो जरूर ही सुना होगा. क्योंकि इस field में बहुत सारे लोग काम करते हैं. अगर आप Networking field को पूरी तरह से जानते हैं तो आप इस Osmose Technology Login (osmosetech) के बारे में भी जान जाएंगे. क्योंकि यह कंपनी उसी तरह है जैसे कि कोई दूसरी नेटवर्किंग कंपनी. चलिए अब चाचा आपको इसके बारे में इंट्रोडक्शन ना देते हुए मैं आपको पूरी जानकारी देता हूं कि आखिर Osmose Technology क्या है?

अनुक्रम दिखाएँ

Osmose Technology: जानें Osmose Technology क्या है? | What is Osmose Technology Pvt. Ltd.?

Osmose Technology PVT. Ltd एक कंपनी है जिससे Private E-commerce company बोला जा सकता है. यह कंपनी 24 दिसंबर 2019 को शुरू की गई थी. कुल मिलाकर इस कंपनी को शुरू हुए 2 साल से ज्यादा समय हो गया है. Osmose Technology एक Non-Government कंपनी है और साथ ही इसे RoC-Pune से रजिस्टर्ड किया गया है. इस (osmosetech) कंपनी को शुरू करने के बाद इस पर बहुत ज्यादा मेहनत किया गया और उससे बात 2020 जनवरी तक इस कंपनी के बारे में बहुत सारे लोगों ने जाना.

Osmose Technology Login
osmosetech

जिस तरह इस कंपनी के बारे में बहुत सारे लोग जानने लगी इस कंपनी के माध्यम से बहुत सारे Product सेल जाते हैं. बहुत सारे लोगों के मन में यह सवाल होगा की या कंपनी किस प्रोडक्ट को सेल करती है. क्या कंपनी पहले स्वास्थ्य संबंधी प्रोडक्ट को सेल करती थी.

लेकिन कुछ समय बाद इस कंपनी ने दूसरे प्रोडक्ट पर भी काम करना शुरू कर दिया. इसलिए कुछ समय काम करने के बाद यह Osmose Technology, Flipkart और Amazon की तरह एक E-commerce Shopping website भी बन गई है.

Osmose Technology Pvt Ltd कंपनी से जुड़ने के लिए शुरुआती दौर पर जब यह कंपनी शुरू कर दी गई थी तो 1180 रुपए की fees थी और साथ ही इस कंपनी में हर बार जुड़ने के लिए एक इस Spouncer ID की भी आवश्यकता होती थी. फिर जैसे ही कोई इस (osmosetech) कंपनी में जुड़ जाता था वह भी 1180 रुपए देकर तो उसके बाद जब वह आदमी Sign up करता था तो उसे Coupon के तौर पर 1200 रुपए भी मिल जाते थे. इस कूपन की मदद से वह कहीं पर भी शॉपिंग कर सकता था, यानी कि वह कोई भी सामान खरीद सकता था.

फिर साइन अप करने के बाद उसे एक unique Spouncer ID भी मिल जाती थी. जिसकी मदद से अगर वह उस ID को रिफर करता था तो उसे refer करने पर 20 रुपए मिल जाते थे और वह जिस व्यक्ति को रिफर किया है अगर वह किसी दूसरे व्यक्ति को रिफर करता है तो उसका ₹5 भी मिल जाते थे. इस कंपनी का एक रूल था कि यह company केवल Bitcoin में ही Payment करती थी.

इस प्रकार Osmose Technology एक Networking Company थी. यह कंपनी पहले India में ही काम करती थी. इसके बाद ज्यादा प्रसिद्धि प्राप्त करने के बाद यह Worldwide काम करना चालू कर दिया.

OSMOSE TECHNOLOGY PRIVATE LIMITED’s का coperate identification number U72900PN2019PTC188640 हैं. चलिए मैं नीचे आपको इस कंपनी की सारी डिटेल देता हूं जिससे आपको बहुत सारी जानकारी इस कंपनी से जुड़ी वह भी हिंदी में मिल जाएगी.

🔥 Name Of ArticleOsmose Technology Private Limited
🔥 Name Of CompanyOsmose Technology Pvt. Ltd
🔥Office AddressOffice No. 4D/E, S.NO. 17/1B P.NO. 14, Devgiri Area, Kothrud Pune Pune
Maharashtra – 411038
India
🔥 Company Authorized Capital5,00,000 INR
🔥 Company TypePrivate E-Commerce Company

Osmose Technology Private Limited HIGHLIGHTS?

Company NameOsmose Technology
Osmose Technology CIN No.U72900PN2019PTC188640
Osmose Technology Open Date24 दिसंबर 2019
Osmose Technology Office AddressOffice No. 4D/E, S.NO. 17/1B P.NO. 14, Devgiri Area, Kothrud Pune Pune
Maharashtra – 411038
India
Osmose Technology Official Websitehttp://osmosetech.com/
Osmose Technology Login URLhttps://cp5.osmosetech.com/default
Last Reported Agreement Date31 Dec 2020
Authorized Capital5,00,000 INR
Paidup Capital1,00,000 INR

Share Capital & Number of Employees

  • Authorised Capital :₹ 500000
  • Paid up capital :₹ 10000
  • Number of Employees in OSMOSE TECHNOLOGY PRIVATE LIMITED : Login to Get information related to Number of employees in OSMOSE TECHNOLOGY PRIVATE LIMITED

Osmose Technology Pvt. Ltd. के मालिक कौन है?

क्या आप भी सोचते हैं की इस कंपनी का मालिक कौन है तो अब मैं आपको बताता हूं कि इसका owner कौन है. Osmose Technology प्राइवेट लिमिटेड के मालिक शुभांगी वैभव पाटस्कर (Shubhangi Vaibhav Pataskar) जी है. तथा ऑस्मोसिस टेक्नोलॉजी के निर्देशक प्रशांत रामचंद्र रौंदले (Prashant Ramchandra Roundale) और विजय बाबूराव (Vijay Baburao) जी हैं.

अभी कुछ समय मैंने एक बात बताई थी कि यह (osmosetech) कंपनी Bitcoin में Payment करती है इसलिए जो लोग इस कंपनी में काम कर रहे हैं उन्हें अभी तक उसकी earning वापस नहीं मिल रही है. क्योंकि ऐसा बोला जा रहा है कि भारत में Bitcoin की trading पर रोक लगा दी गई है. लेकिन फिर भी सच देखा जाए तो भारत में आज भी बहुत सारे लोग Bitcoin पर Invest कर रहे हैं.

Osmose Technology Private Limited Real है या Fake?

अगर Investment opportunity की बात की जाए, तो शुरुआती दौर पर Osmose Technology pvt ltd काफी popular हो गया था. लेकिन कुछ समय बाद या फिर आप कह सकते हैं कुछ महीनों बाद इस कंपनी के इन्वेस्टर को बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा उन दिक्कतों में से एक समस्या यह थी कि उनको Earning money नहीं मिल पा रही थी यह समस्या बहुत ही बढ़ गई थी. यह कंपनी लोगों को पैसा देती थी और फिर उन्हें धनी होने का सपना दिखाती थी.

Osmose Technology pvt ltd का एक Telegram Channel जहां पर अच्छे खासे members हैं. और इस Telegram Channel में कुछ समय बाद एक application का message आता है और उसमें यह लिखा रहता है की इस application को लोगों द्वारा डाउनलोड किया जाना चाहिए और उसमें एक Account बनाना चाहिए. लोगों का यह भी कहना है की यही एक ऐसा माध्यम है जिससे कि वह अपना एक Spouncer बना सकते थे. उसके बाद कुछ simple steps फॉलो करके उन्हें उनके पैसे वापस मिल जाएंगे. लेकिन फिर भी लोगों का यही कहना है कि यह सिर्फ Sponsorship प्राप्त करने का एक जरिया है और उन लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है.

अब तो आपको इस (osmosetech) कंपनी के बारे में बहुत सारी जानकारी मिल गई है तो अभियान निष्कर्ष निकलता है कि अगर आप हमसे यही सवाल करते हैं कि क्या ऑफ मोस्ट टेक्नोलॉजी रियल है या फेक तो मैं आपको यही उत्तर दूंगा की शुरुआती दौड़ पर इस कंपनी ने बहुत ही Trust build किए और इसके कुछ समय बाद जब इन्होंने trust build कर लिया तो इस कंपनी ने लोगों को बेवकूफ बनाना शुरू कर दिया.

अभी मैंने आपको बताया था कि शुरुआती तौर पर इसकी जॉइनिंग फीस 1180 रुपए थी लेकिन Osmose Technology pvt ltd Worldwide जब हुई, तो joining fees 1180 रुपए से बढ़कर 2400 रुपए हो गई है. अब मैं आपको बताता हूं कि यदि आप इस कंपनी में Invest करने जा रहे हैं या फिर Invest करना चाहते हैं तो थोड़ा रुक जाइए और इसके बारे में और सोच लीजिए.

Osmose Technology के शुरुआती प्लान

Osmose Technology Pvt. Ltd. एक ऐसी नेटवर्क मार्केटिंग (Networking Marketing) कंपनी है जिससे आप रोजाना Earning कर सकते हैं. इसके काम करने का तरीका उसी तरह है जैसे बहुत सारी Network Marketing companies करती हैं. अगर आप इस कंपनी में साइन अप करते हैं तो आपको अकाउंट बनाने के लिए कुछ fees पर करना पड़ता है. Fees के तौर पर 1180 रुपए देने के बाद आपको एक कूपन मिल जाता है जिसमें आप 1200 रुपए की शॉपिंग कर सकते हैं.

इसमें आपको एक Sponsership ID भी मिल जाती है. और इस आईडी को refer करके आप रोजाना ₹20 कमा सकते हैं. इसके बाद आप से जुड़ा कोई भी व्यक्ति यदि दूसरे व्यक्ति को जोड़ता है तो उसके कमीशन में आपको ₹5 मिल जाते हैं और फिर इसके बाद उससे जुड़ा व्यक्ति किसी और को जोड़ता है तो आपको उसके ₹2 आपको मिल जाते हैं.

आपके मन में यह भी सवाल होगा कि 1180 रुपए हम किसके माध्यम से दे सकते हैं तो Osmose Technology pvt ltd में एक facilities प्रोवाइड की गई है जिससे आप Google Pay, Phonepe, Patym का इस्तेमाल करके Payment कर सकते हैं और इसके तुरंत बाद आपको एक Coupon मिल जाएगा जिसके जरिए आप 1200 रुपए की shopping कर सकते हैं.

Osmose Technology Login Guide | Osmose Technology Pvt. Ltd. Login Process

Osmose Technology Pvt Ltd Portal Login करने के लिए आपको कुछ steps का फॉलो करना होता है. जैसे कि अगर आप इस Osmose Technology Login के Portal पर login करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले एक account बनाना पड़ेगा और उसके बाद इसके द्वारा निर्धारित fees का पेमेंट करना पड़ेगा और इन सभी process को करने के बाद ही आप Osmose Technology Login कर पाएंगे.

इसके बाद जब आपका अकाउंट बन जाएगा तो आपको एक Osmose Technology Dashboard या Cpanel मिल जाएगा और उसको आप access कर पाएंगे. लेकिन फिर भी चलिए मैं आपको बताता हूं Osmose Technology Login कैसे किया जाए.

Osmose Technology Pvt Ltd Login Guide इस प्रकार है:

  1. सबसे पहले इस website को खोलने के लिए कोई भी Browser को ओपन कर लेना है.
  2. इसके बाद आपको उस Browser में ऑसम Osmosetech.com लिखकर सर्च कर देना है.
  3. इसके बाद login button पर क्लिक करें.
  4. अब आपको अपना Registered Membership ID दर्ज करना है.
  5. इसके बाद अपना Password लिखकर login पर क्लिक करें.

इस प्रकार आप Osmose Technology Login कर सकते हैं. परंतु आपको ध्यान देना चाहिए कि आपके पास Membership ID जरूर होना चाहिए. तभी आप osmose login कर पाएंगे. आप इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए Osmose Technology support team से भी बात कर सकते हैं. वहां पर आपको सारी जानकारी मिल जाएगी.

Osmose Technology PVT. Ltd. Registration Process

अगर आप भी Osmose technology pvt ltd pune के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं आपको सबसे पहले registration process को पूरा करना पड़ेगा. तो चलिए मैं आपको बताता हूं कि आप Osmose Technology Registation कैसे करें.

  • सबसे पहले आपको cpanel.osmosetech.com पर जाना है.
  • अब उसके बाद Sponsor Details वहां पर भरना है.
  • इसके बाद Sponsor ID दर्ज करना है.
  • इसके बाद आपको Bank Statement के अनुसार अपना नाम वहां पर लिखना है.
  • अब अपना Mobile Number दर्ज करें.
  • इसके बाद आपके पास उस मोबाइल नंबर पर security code आएगा. उसे लिखकर सबमिट करें.
  • इसके बाद आप fees payment करें.
  • अब आपका Osmose Tech Registration हो जाएगा और इसके बाद आपको तुरंत Membership ID भी मिल जाएगी. इसके बाद आप Osmose Customer ID का इस्तेमाल करके login कर सकते हैं.

Osmose Technology company काम कैसे करती है?

अब मैं आपको यह बताता हूं कि Osmose Technology company काम कैसे करती है? इस कंपनी का काम करने के तरीका उसी प्रकार है जैसे बहुत सारे Network marketing companies काम करती है. इस (osmosetech) कंपनी में लोगों द्वारा अपना एक account बनाया जाता है और जब भी कोई व्यक्ति अपना refer किसी दूसरे व्यक्ति को करता है तो उससे वह व्यक्ति पैसा कमाता है.

OSMOSE TECHNOLOGY PRIVATE LIMITED में डायरेक्टर कौन कौन है ?

OSMOSE TECHNOLOGY PRIVATE LIMITED में डायरेक्टर इस प्रकार हैं:

  • Shubhangi Vaibhav Patskar
  • Vijay Baburao Mahajan
  • Prashant Ramchandra Roundel

Osmose Technology Pvt. Ltd. Latest Update [Video]

Osmose Technology Private Limited से जुड़े अन्य सवाल

Osmose Technology Login Process क्या है?

अगर आप Osmose Technology Login करना चाहिए चाहते हैं तो आपको सबसे पहले Osmose Technology Login Page पर जाना पड़ेगा और उसके बाद वहां पर आपको Membership ID तथा Password दर्ज करना पड़ेगा. अब जैसी आप दर्ज करने के बाद Osmose login पर क्लिक करते हैं आप Osmose Technology Pvt Ltd वेबसाइट पर login हो जाएंगे और इसके बाद आप dashboard एक्सेस कर सकते हैं.

Osmose Technology के संस्थापक कौन हैं?

Osmose Technology Private Limited के निदेशक Shubhangi Vaibhav Patskar, Vijay Baburao Mahajan और Prashant Ramchandra Roundel हैं.

Osmose Technology Real है या Fake है?

अगर शुरुआती तौर पर देखा जाए तो जब यह कंपनी शुरू हुई थी तो यह कंपनी लोगों को के बीच अपना ट्रस्ट बिल्ड कर चुकी थी और यह Indian Government द्वारा Issue किया गया एक CIN No था और साथ ही यह हर महीने Income Tax भी भरती. लेकिन धीरे-धीरे यह जैसे-जैसे अपनी popularity पाने लगी फिर इसने लोगों के साथ धोखाधड़ी करना शुरू कर दिया.

क्या Osmose Technology सुरक्षित है?

जी नहीं, Osmose Technology बिल्कुल भी सुरक्षित आपके लिए नहीं है. अगर आप इस कंपनी के साथ Invest करके अपने पैसे को बर्बाद करना चाहते हैं. तभी आप इस कंपनी में इन्वेस्ट करें. आपको यह चाहिए कि अगर आप अमीर बनना चाहते हैं तो पैसे कमाने का सही रास्ता चुने.

Osmose Technology Pvt. Ltd. क्या है?

Osmose Technology Pvt. Ltd. एक Network Marketing कंपनी है जो कि Prodect सेल करती है.

Osmose Technology से पैसे कैसे कमाए ?

Osmose Technology से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अकाउंट बनाना पड़ेगा. उसके बाद अगर आप किसी व्यक्ति को refer करते हैं तो उस refer से आपको ₹20 मिल जाते हैं. इस प्रकार आप Osmose Technology से पैसे कमा सकते हैं.

Osmose Technology company का पूरा ब्यौरा

Osmose technology review का पूरा ब्यौरा जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना पड़ेगा. तभी आप को पूरी तरह से osmose technology pvt ltd कंपनी के बारे में पूरी जानकारी मिल सकेगी और तभी आप निर्णय ले पाएंगे कि आपको इस पर काम करना चाहिए या फिर नहीं.

OSMOSE TECHNOLOGY PRIVATE LIMITED का रजिस्टर पता क्या है ?

OSMOSE TECHNOLOGY PRIVATE LIMITED का रजिस्टर पता ROC-PUNE है.

OSMOSE TECHNOLOGY PRIVATE LIMITED अर्थाराईज शेयर कैपिटल कितना है?

OSMOSE TECHNOLOGY PRIVATE LIMITED अर्थाराईज शेयर कैपिटल Rs. 500000 है.

OSMOSE TECHNOLOGY PRIVATE LIMITED पेड कैपिटल कितना है?

OSMOSE TECHNOLOGY PRIVATE LIMITED पेड कैपिटल Rs. 10000 है.

OSMOSE TECHNOLOGY PRIVATE LIMITED कब शुरू हुई थी?

OSMOSE TECHNOLOGY PRIVATE LIMITED 24-Dec-2019 में शुरू हुई थी.

आज आपने क्या जानकारी हासिल की?

मुझे पूरी तरह उम्मीद है कि मेरे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल को आप जरूर पसंद करेंगे. आज की article में आपने जाना की Osmose Technology Pvt. Ltd. क्या है और यह कैसे काम करती है. साथ ही आपने यह भी जाना कि Osmose Technology Login Process क्या है?

अगर आप इस आर्टिकल से थोड़ी भी जानकारी प्राप्त कर लिए हो तो आप इस आर्टिकल को शेयर भी कर सकते हैं जिससे कि दूसरे लोगों को भी Osmose Technology Pvt. Ltd. Login Process के बारे में जानकारी हिंदी में प्राप्त हो सके.

Join Our Facebook Page: Tech Jugut Hindi

2336a4fe611f3654fbd41d17828d08d3?s=117&d=wavatar&r=g
Adarsh Pandeyhttps://techjugut.com
Hi! I'm Adarsh Pandey and I'm here to post some really cool stuff for you. If you have any ideas or any requests please get [email protected], you can also Follow me on instagram! 💗

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here