घर बैठे रिचार्ज कैसे करें ? – Easy Trick 2023

घर बैठे रिचार्ज कैसे करें ?: हेलो गाइस कैसे हो आप सब सबसे पहले मैं आपको धन्यवाद करूंगा कि आपने हमारे ब्लॉक में आने का कष्ट किया। दोस्तों आज किस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि आप घर बैठे रिचार्ज कैसे करें ?. इसके बारे में मैं पूरी डिटेल से आपको गाइड करूंगा. जिससे आपको पूरी तरह से समझ में आ जाए और आप घर बैठे ऑनलाइन रिचार्ज खुद ही कर सकें.

घर बैठे ऑनलाइन रिचार्ज (घर बैठे रिचार्ज कैसे करें?) online recharge kaise karen करने का सबसे बड़ा यह फायदा होता है कि आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं होती है. पहले आपको दुकान में जाकर अपना रिचार्ज करवाना पड़ता था. लेकिन डिजिटल इंडिया के तहत आप बहुत सारे एप्लीकेशन हो चुके हैं. जिसके जरिए आप अपना रिचार्ज घर बैठे ही कर सकते हैं.

ऑनलाइन रिचार्ज करना बहुत ही सरल है उसको मैं तो नीचे बताऊंगा ही साथ में ही इसका सबसे बड़ा फायदा है यानी कि जब आप ऑनलाइन रिचार्ज करते हैं. अगर आप लकी होते हैं तो आपको जब ऑनलाइन रिचार्ज करते हैं तब उस वक्त REWARD मिलता है.

reward में आपको कुछ भी मिल सकता है यानी कि आपको कुछ रिटर्न भी मिल सकता है या आपको कूपन कोड भी मिल सकता है.

घर बैठे रिचार्ज कैसे करें ऑनलाइन?

अगर आप भी करना चाहते हैं घर बैठे ऑनलाइन रिचार्ज और नहीं जानते है कि घर बैठे रिचार्ज कैसे करें ? तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें | क्योंकि इसमें मैंने विस्तार से आपको बताया है और समझाया भी है कि आप घर बैठे रिचार्ज कैसे करें ?

बहुत लोग ऐसे होते हैं जो रिचार्ज नहीं कर पाते लेकिन उनका पैसा कट जाता है. लेकिन इस आर्टिकल में पूरी कंप्लीट जानकारी दूंगा कि आप घर बैठे रिचार्ज कैसे करें ? वह भी बिना खतरे के।
वैसे ऑनलाइन रिचार्ज करने के बहुत सारे ऐप होते हैं चलिए हम सब एप के बारे में विस्तार से जानते हैं

  1. Google Pay
  2. PhonePe
  3. Patym

#1. Google Pay

आप लोगों में से बहुत लोग Google Pay के बारे में जानते होंगे यह गूगल का ही प्रोडक्ट है यानी कि जो Google Pay है | वह गूगल का ही एक ऐप है इसके तहत आप पैसा किसी के भी मोबाइल नंबर पर भेज सकते हैं |

यह आप अपना पैसा किसी के भी UPI ID पर भी भेज सकते हैं या आप अपना पैसा किसी की भी Bank Transfer भी कर सकते हैं | और साथ ही आप यह पैसा ट्रांसफर भी कर सकते हैं |
Google Pay में एक स्केनर होता है जिसके तहत आप स्कैनर कोड को स्कैन करके भी Money Transfer कर सकते हैं

मान लीजिए आपको कोई सामान खरीदना है और आप सामान खरीदने दुकान जाते हैं अब आप जब सामान खरीद लेते हैं | तो उसका जो बिल होता है वह आप अब गूगल पर का इस्तेमाल करके पे कर सकते हैं | जो काफी अच्छा होता है और इसमें सबसे अच्छी बात होती है कि आपका समय बेकार नहीं जाता |

#2. PhonePe

अगर मैं बात करूं PhonePe की तो यह भी बहुत ही अच्छा है था और उसको बहुत सारे लोग इस्तेमाल करते हैं अपना पैसा ट्रांसफर करने के लिए। इसे आप आसानी से किसी के भी अकाउंट में अपना पैसा सेंड कर सकते हैं या आप किसी की भी मोबाइल पर भी अपना पैसा सेंड कर सकते हैं। इसमें भी वही ऑप्शन है QR Scanner का जिसका इस्तेमाल करके आप QR Scanner को स्कैन करके Money Send कर सकते हैं।

आप PhonePe का इस्तेमाल करके ऑनलाइन रिचार्ज (घर बैठे रिचार्ज कैसे करें ?) भी कर सकते हैं। इसमें भी आपको DTH Recharge, Payment, Electric Bill Payment, Gas Bill Payment ऐसे काफी सारे फीचर से जिसका आप इस्तेमाल PhonePe से कर सकते हैं | और आसानी से Money Transfer या ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। और साथ ही आप Flipkart, Amazon से शॉपिंग करके आप PhonePe से ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.

#3. Patym

Patym भी इसी तरह है जिस तरह ऊपर दोनों एप्लीकेशन थे। इससे भी आप वह सारी चीज कर सकते हो | जो मैंने आपको ऊपर डिटेल में बताई हुई है। इसमें सबसे खास यह बात है कि आप Patym का KYC भी करवा सकते हो | और अपना एक Digital Account भी ओपन करा सकते हो और साथ ही आपको यहां पर ATM देखने को मिल जाता है।

Patym की सबसे अच्छी बात यह है कि आपको इसके अंदर ही शॉपिंग मॉल देखने को मिल जाएगा। आप एटीएम के जरिए ऑनलाइन शॉपिंग भी आसानी से कर सकते हैं। और साथ ही बिल वगैरह जैसे कि Gas Bill, Electric Bill Payment और साथ ही काफी सारी रिचार्ज वगैरह ऑनलाइन घर बैठे कर सकते हैं | (घर बैठे रिचार्ज कैसे करें ?) Online Recharge Kaise Karen

तो दोस्त चलिए हम जानते हैं की इन सभी एप्स का इस्तेमाल करके आप कैसे घर बैठे रिचार्ज कैसे करें ?

Google Pay से घर बैठे रिचार्ज कैसे करें ?

Google Pay से घर बैठे रिचार्ज करने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा | क्योंकि इस प्रकार है। कृपया करके पूरा स्टेप ध्यान से पढ़िए गा जिससे कि आपका रिचार्ज पूरा हो सके

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल डिवाइस को ऑन करना है।
  • मोबाइल डिवाइस को ऑन करने के बाद आपको Google Pay एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है
  • Google Pay एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद आपको यहां पर बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिल जाएगा।
  • नीचे आपको New Payment Option देखने को मिल जाता है
  • अब आपको New Payment Option पर क्लिक करना है।
  • New Payment Option पर क्लिक करने के बाद आपको यहां पर बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं।
  • अब आपको Mobile Recharge वाले ऑप्शन पर ही क्लिक करना है
  • मोबाइल रिचार्ज वाले ऑप्शन को क्लिक करने के बाद अब यहां पर आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछेगा।
  • आपको यहां पर अपना मोबाइल नंबर लिखना है और लिखने के बाद नीचे वाले ऑप्शन में आना है।
  • अपना मोबाइल नंबर लिखने के बाद और नीचे आने के बाद आपको यहां पर अपना सिम टाइप चूज करना है यानी कि आपकी किस प्रकार की सिम है जिओ की यह एयरटेल की या वगैरा-वगैरा।
  • सिम टाइप सेलेक्ट करने के बाद अब आपको सारा प्लान का देखने को यहां पर मिल जाएगा।
  • अब आप जिस भी‌ प्लेन के लिए इंटरेस्टेड हो उस पर क्लिक कर दीजिए ।
  • क्लिक करने के बाद आपका जो प्लान है उससे हो जाएगा और इसके बाद आपको कंटिन्यू कर देना है।
  • कंटिन्यू करने के बाद यहां पर अब आपको अपना गूगल पे का पासवर्ड इंटर करना है और कंटिन्यू पर क्लिक कर देना।
  • बस आपका Payment अप कट चुका होगा और आप का रिचार्ज हो गया।

तो दोस्तों देखा आपने किस प्रकार हम ने बड़े आसानी से घर बैठे ऑनलाइन रिचार्ज कर लिए ( घर बैठे रिचार्ज कैसे करें ? )। इस प्रकार आप घर बैठे आसानी से Google Pay पर के इस्तेमाल से आप अपना रिचार्ज कर सकते हो। आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है आप घर ही बैठे मोबाइल रिचार्ज कर सकते हो ।

PhonePe से घर बैठे रिचार्ज कैसे करें ?

अगर आप PhonePe से घर बैठे ऑनलाइन रिचार्ज करना चाहते हैं तो इस पर भी ऑनलाइन रिचार्ज करना बहुत ही आसान है आप फोन पे का इस्तेमाल करके आसानी से घर बैठे अपना ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हो | इसके लिए आपके पास PhonePe एप्लीकेशन होना बहुत ही जरूरी है |

उसी से आप घर बैठे अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हो ( घर बैठे रिचार्ज कैसे करें ? ) | तो सबसे पहले आपको फोन पर अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा। चलिए हम नीचे स्टेप वाइज जानते हैं कि आप PhonePe से रिचार्ज कैसे कर सकते हैं।

कृपया ध्यान रहे आप नीचे दिए गए चरणों को ध्यान से पढ़ें जिससे आपको पूरी तरह से समझ में आ जाए की ऑनलाइन रिचार्ज कैसे करें। Online Recharge Kaise Karen

  1. स्टेप नंबर 1 में सबसे पहले आपके पास फोन पर एप्लीकेशन होना चाहिए।
  2. फोन पर एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए आपको प्ले स्टोर पर जाना है क्योंकि फोन पर प्ले स्टोर पर उपलब्ध है
  3. आप प्ले स्टोर पर जाने के बाद आपको सर्च पर फोन पर लिखना है और सर्च करना है।
  4. फोन पर सर्च करने के बाद यहां आपके सामने फोन पर एप्लीकेशन आ जाएगा ।
  5. अब आपको इसको इंस्टॉल पर क्लिक कर देना है और आपका फोन पर डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
  6. फोन पर डाउनलोड और इंस्टॉल हो जाने के बाद इसको आप ओपन कीजिएगा ।
  7. ओपन करने के बाद सबसे पहले आपको यहां पर अपना अकाउंट बनाना होगा
  8. यहां पर आपको सबसे पहले अपना नंबर देना होगा उसके बाद अपना बैंक अकाउंट जो कि उस नंबर से लिंक हो उस को ऐड करना होगा
  9. अपना अकाउंट और बैंक को ऐड कर देने के बाद अब आप घर बैठे ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं।

तो देखा आपने इस प्रकार आप PhonePe से भी ऑनलाइन रिचार्ज कर बैठे कर सकते हैं जो कि काफी आसान है रिचार्ज करना। ( घर बैठे रिचार्ज कैसे करें ? )

Patym से घर बैठे रिचार्ज कैसे करें ?

अगर मैं बात करूं Patym की तो Patym भी बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन है इसे Money Transfer करने के लिए जाना जाता है। Patym का इस्तेमाल अक्सर लोग करते हैं। अगर आप Patym से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करना चाहते हैं या रिचार्ज करना चाहते हैं |

तो उसके लिए आपके पास एक अकाउंट होना बेहद जरूरी है बिना अकाउंट के आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन नहीं कर सकते| और साथ ही आप मोबाइल रिचार्ज भी घर बैठे नहीं कर सकतेतो चलिए | मैं आपको बताऊंगा कि आप Patym में अपना अकाउंट कैसे बनाएं और Patym से घर बैठे रिचार्ज कैसे करें ? Online Recharge Kaise Karen

  • बात करते हैं इस ट्रक नंबर 1 की तो आपके पास सबसे पहले एक Patym अकाउंट होना चाहिए। अगर आपके पास Patym Account नहीं है तो आपको सबसे पहले Play Store पर जाना है अब Playstore पर जाने के बाद आपको वहां पर पेटीएम सर्च करना है |
  • Patym सर्च करने के बाद पेटीएम एप्लीकेशन आपके सामने दिख जाएगी। Patym को डाउनलोड कर लेना है और साथ ही इस को इंस्टॉल कर लेना। Patym को डाउनलोड और इंस्टॉल कर लेने के बाद आपको इस एप्लीकेशन को ओपन करना है |
  • पेटीएम को ओपन करने के बाद यहां पर सबसे पहले आपको अपना नंबर दर्ज करना होगा |
  • और अपनी सारी इनफार्मेशन को भी इंटर करना है और उसके बाद अपने बैंक अकाउंट भी Add कर दें | यानी कि जिस बैंक अकाउंट का मोबाइल नंबर पेटीएम में लगाए हैं उसी बैंक अकाउंट को पेटीएम से लिंक कर दीजिए.

बस अब आपका अकाउंट तैयार हो गया अब आप घर बैठे ऑनलाइन ट्रांजैक्शन बड़ी आसानी से कर सकते। Patym में एक ऐसा ऐप है जहां से आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने के साथ-साथ आप‌ शॉपिंग भी कर सकते हैं.

आज आपने क्या सिखा ?

आज के इस आर्टिकल में हमने यह घर बैठे रिचार्ज कैसे करें ? Online Recharge Kaise Karen सिखा। आप हमें कुछ भी सुझाव दे सकते हैं और हम उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे और जब आप हमें कोई भी सुझाव देंगे तब हमें बहुत खुशी होगी।

अगर आपको इस आर्टिकल ( घर बैठे रिचार्ज कैसे करें ? ) से जानकारी अच्छे से मिल गई हो तो कृपया करके इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करना ना भूले। आप इस आर्टिकल को Facebook, Twitter, Instagram,‌ Whatsapp या अन्य सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं.

2336a4fe611f3654fbd41d17828d08d3?s=117&d=wavatar&r=g
Adarsh Pandeyhttps://techjugut.com
Hi! I'm Adarsh Pandey and I'm here to post some really cool stuff for you. If you have any ideas or any requests please get [email protected], you can also Follow me on instagram! 💗

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here