Mobile Se Resume Kaise Banaye

जॉब पाने के लिए एक Professional Resume होना बहुत ही जरूरी होता है. क्योंकि जब आपका resume बहुत ही अच्छा दिखने में लगता है तो आपको नौकरी मिलने के बहुत सारे चांस हो जाते हैं. ऐसे में सभी लोग चाहते हैं कि उनका resume दिखने में बहुत ही अच्छा लगे और वह एक बहुत ही अच्छा प्रोफेशनल टाइप का resume बनाना चाहते हैं. तो इस लेख में, मैं आपको बताऊंगा कि रिज्यूम कैसे बनाते हैं मतलब की mobile se resume kaise banaye, resume kaise banaye mobile se. इन सभी के बारे में आपको विस्तार से बताऊंगा.

रिज्यूम क्या है?

जब आप किसी कंपनी में इंटरव्यू देने जाते हो तो वहां पर कंपनी वाले आपसे आपका रिज्यूम मांगते हैं. जिसकी मदद से वह कंपनी आपके बारे में सारी डिटेल जान लेती है. जब कोई भी कंपनी आपका resume देखती है तो वह चाहती है कि आपका जो रिज्यूम हो वह काफी अच्छा दिखने में लगे और यही सब देखकर कंपनी निर्धारित करती है कि आपको यह नौकरी देनी चाहिए या नहीं. इसीलिए रिज्यूम एक सबसे मुख्य भूमिका है जो कि आपको नौकरी दिलाने में सबसे ज्यादा मदद करता है.

Mobile Se Resume Kaise Banaye
Mobile Se Resume Kaise Banaye

एक अच्छा सा resume बनाना लोगों को बहुत ही कठिन लगता है. लेकिन अगर मैं कहूं कि आप केवल 2 मिनट में ही एक प्रोफेशनल सा रिज्यूम बना सकते हैं तो क्या आप विश्वास करेंगे? जी हां दोस्तों आपने ठीक सुना. इस चीज का इस्तेमाल करके सिर्फ 2 मिनट में अपने मोबाइल से ही रिज्यूम बना सकते हैं.

Resume में क्या शामिल करें?

रिज्यूम एक ऐसा डॉक्यूमेंट होता है जिससे की आपके पूरे लाइफ के बारे में पता चलता है तो ऐसे में आपको जो सबसे जरूरी जरूरी टॉपिक होता है उस टॉपिक को आपको अपने रिज्यूम में लिखना होता है नीचे मैंने कुछ टॉपिक दिया हुआ है जिसे आप अपने रिज्यूम में लिख सकते हैं.

1. Personal Information

  • अपना नाम जरूर लिखें
  • इसके बाद अपना एड्रेस लिखें
  • फिर अपना एक मोबाइल नंबर लिखें
  • एक ईमेल आईडी जरूर लिखें
  • अपनी एक फोटो लगाएं
  • अपने पैरंट्स के बारे में लिखें मतलब की अपने माता-पिता का नाम जरूर लिखें
  • अपना डेट ऑफ बर्थ लिखें

2. Education

इसके बाद अब आप अपने पढ़ाई के क्षेत्र में जो जो भी किया है उसके बारे में लिखें

3. Skill

आप अपनी स्केल के बारे में यहां लिख सकते हैं.

4. Experience

अपने रिज्यूम में आप अपने एक्सपीरियंस को जरूर डालें क्योंकि जिस कंपनी में आप जाते हैं वह लोग इस चीज पर ज्यादा ध्यान देते हैं.

5. Hobby

आप चाहे तो आप अपने बॉबी के बारे में भी लिख सकते हैं मतलब की आपको क्या-क्या पसंद है इन सभी चीजों को आप यहां पर लिख सकते हैं.

6. Objective

आपको एक Objective लिखना पड़ेगा और इसे तो आपको जरूर लिखना ही चाहिए.

ऊपर जो जो हमने बताया है उसी तो आपको जरूर ही ऐड करना चाहिए क्योंकि कंपनी वाले यही सब चीज देख कर आपको सेलेक्ट करते हैं तो चलिए अब मैं आपको बताता हूं कि आप मोबाइल से अपना प्रोफेशनल रिज्यूम कैसे बना सकते हैं.

Mobile Se Resume Kaise Banaye

अगर आप मोबाइल से रिज्यूम बनाना चाहते हैं वह भी एक Professional Resume. लेकिन आपको पता नहीं है कि mobile se resume kaise banaye. तो इस आर्टिकल में, मैं आपको कंपलीट प्रोसेस बताने वाला हूं जिसे आप एक प्रोफेशनल रिज्यूम बना सकेंगे.

Step 1. रिज्यूम बनाने के लिए सबसे पहले आपको Playstore खोलना है और वहां पर Resume Maker लिखकर सर्च कर देना है.

Step 2. Resume Maker लिखकर सर्च करने के बाद आपके सामने बहुत सारे ऐप्स खुल जाएंगे अब यहां पर आपको सबसे ऊपर वाला app download करना है.

Step 3. जैसी आपका Resume Maker app Download हो जाता है उसके बाद इसे आप अपने मोबाइल में खोल लीजिए.

Step 4. अब यहां पर नीचे आपको Create Resume का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक कीजिए

Step 6. इसके बाद आपको अपनी सारी डिटेल यहां पर फिल कर देनी है और फिर करने के बाद view resume पर क्लिक कर देना है

Step 7. अब आपका एक प्रोफेशनल रिज्यूम बन गया है अब आप इसे चाहे तो डाउनलोड कर सकते हैं

तो इस प्रकार दोस्तों आप बड़े ही आसानी से एक एप्लीकेशन की मदद से प्रोफेशनल रिज्यूम बना सकते हैं. इसमें आपको ज्यादा दिमाग नहीं लगाना है बस आपको अपना कुछ Personal Details लिख देनी है और साथ ही आपकी जो Skills है, Experience है इन सभी डिटेल्स को वहां लिख देनी है. और क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है.

Resume Kaise Banaye image

Resume Kaise Banaye image
Resume Kaise Banaye image

Resume Maker एप्लीकेशन में आपको बहुत सारे इमेज मतलब कि टेंपलेट देखने को मिल जाएंगे. आपको बस केवल टेंपलेट को चुनना है और उसके बाद डाउनलोड पर क्लिक कर देना है. बस आपका रिज्यूम बन जाएगा जो कि एक प्रोफेशनल लुक देगा.

Mobile me Biodata kaise banaye

मोबाइल में बायोडाटा बनाने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से रिज्यूम मेकर एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है. उसके बाद आप मोबाइल में इस एप्लीकेशन को ओपन कर लीजिए और फिर क्रिएट रिज्यूम पर क्लिक करके आप आसानी से यहां से बायोडाटा बना सकते हैं.

Resume Kaise banaye in Hindi

एक अच्छा सा रिज्यूम बनाने के लिए आपको हमारे बताए गए इस ट्रक को फॉलो करके उस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है और वहां से आप बहुत ही अच्छा से जियो अपने लिए बना सकते हैं. बस वहां पर आपको अपना पर्सनल डिटेल डाल देना है और उसके बाद आप वहां से रिज्यूम डाउनलोड कर सकते हैं.

Fresher Resume Kaise Banaye

अगर आप एक Fresher Resume बनाना चाहते हो तो आप इस एप्लीकेशन की मदद से जो कि मैंने अपनी इस लेख में गाइड किया है. वहां से पढ़कर डाउनलोड कर सकते हो. फिर इसकी मदद से आप बड़ी आसानी से एक फ्रेशर रिज्यूम बना सकते हो.

Laptop me CV Kaise Banaye

अगर आप लैपटॉप में CV बनाना चाहते हो तो आप माइक्रोसॉफ्ट का प्रोडक्ट यूज करके बड़ी आसानी से रिज्यूम बना सकते हो या आप Canva का भी इस्तेमाल रिज्यूम बनाने में कर सकते हो जो कि काफी कमाल के एप्लीकेशन है और इसका आपको वेबसाइट भी मिल जाएगा। वहां पर बस आपको साइन अप करना है और उसके बाद आप आसानी से रिज्यूम बना सकते हो.

Resume Kaise Banaye PDF

अगर आप Resume PDF में डाउनलोड करना चाहते हो तो रिज्यूम मेकर एप्लीकेशन में आप बड़े ही आसानी से एक अच्छा सा रिज्यूम बना कर उसे पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते हो या एप्लीकेशन बिल्कुल फ्री है और यह प्ले स्टोर से आप बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हो.

आज आपने क्या सीखा

तो दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसे लगा और मैंने इस आर्टिकल में आपको Mobile Se Resume Kaise Banaye मैं विस्तार से समझाया हुआ है| जिससे कि आप पूरी तरह से इस आर्टिकल को समझ पाए .

हमें उम्मीद है कि आपका जो समस्या था या आपका जो प्रश्न था resume kaise banta hai समस्या है इस आर्टिकल को लेकर या आपको कोई परेशानी है अपने प्रश्नों को लेकर दो नीचे कमेंट जरूर करें हम आपको सही निर्देश देने की हर तरह से खूबसूरत करते रहेंगे। Mobile Se Resume Kaise Banaye

आज के इस आर्टिकल में हमने यह सिखा कि Mobile Se Resume Kaise Banaye आप हमें कुछ भी सुझाव दे सकते हैं और हम उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे और जब आप हमें कोई भी सुझाव देंगे तब हमें बहुत खुशी होगी.

अगर आपको इस आर्टिकल से जानकारी अच्छे से मिल गई हो तो कृपया करके इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करना ना भूले। आप इस आर्टिकल को Facebook, Twitter, Instagram,‌ Whatsapp या अन्य सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं.

2336a4fe611f3654fbd41d17828d08d3?s=117&d=wavatar&r=g
Adarsh Pandeyhttps://techjugut.com
Hi! I'm Adarsh Pandey and I'm here to post some really cool stuff for you. If you have any ideas or any requests please get [email protected], you can also Follow me on instagram! 💗

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here