Mobile se Blogging Kaise Kare

बहुत सारे लोग जानना चाहते हैं कि वो Mobile se blogging kaise kare. ऐसा इसलिए क्योंकि जो नए ब्लॉगर्स होते है उनके पास शुरू में कोई भी Laptop या फिर Computer नहीं होता है. लेकिन वो अपना ब्लॉग बनाना चाहते है. तो मेरे प्यारे दोस्तों आज के इस लेख में मैं आप सबको यही बताने वाला हूं कि आप मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे करे, Mobile se blogging kaise kare

बहुत सारे लोग अपना खुद का ब्लॉग बनाना चाहते हैं, लेकिन उनके पास Laptop या Computer ना होने की वजह से वो सोचते हैं कि Blogging Kaise kare. यह फिर उनके पास इतना समय नहीं होता हैं कि वो कंप्यूटर या लैपटॉप के सामने बैठकर आर्टिकल लिखें. तो ऐसे में वो सोचते हैं कि Mobile se blogging kaise kare. शुरू शुरू में जो लोग ब्लॉग बनाना चाहते उन्हें पहले पूरी डिटेल्स में जान लेना चाहिए कि blogging kya hai फिर उसके बाद ही उन्हें Blogging शुरू करना चाहिए.

अगर मैं अपनी बात करू तो मैंने अपना पहला ब्लॉग मोबाइल से ही बनाया था और साथ ही मोबाइल से ही आर्टिकल लिखता था. उस समय जब मैने अपना ब्लॉग शुरू किया था तब मेरे पास जायदा पैसा नही था. मैं अभी एक स्टूडेंट हूं और साथ ही ब्लॉगिंग भी करता हूं. जिसकी वजह से मैं एक लैपटॉप नहीं खरीद सकता था इसलिए मोबाइल पर ही ब्लॉगिंग करता था. मैं जिस प्रकार से ब्लॉगिंग करता था वही ट्रिक मैं आप सबको शेयर करने वाला हूं और आपको पूरी डिटेल में बताने वाला हूं कि Mobile se blogging kaise kar sakte hai.

Mobile se Blogging Kaise Kare

मोबाइल से ब्लॉगिंग करना बहुत ही आसान होता है. इससे आप घर बैठे आसानी से पैसा कमा सकते हैं. बहुत सारे लोग इसे अपना Full Time Career के रूप में मान लेते हैं और बहुत लोग Blogging को एक Part Time Career की तरह ही मानते हैं. ब्लॉगिंग करने के लिए आपके पास एक वेबसाइट होना सबसे जरूरी है. अब वह वेबसाइट WordPress पर बनाएं या तो आप ब्लॉगर से भी बना सकते हैं.

अब आप सोच रहे होगे कि Blogging में करना क्या रहता है. मैं आपको बता दूं Blogging एक ऐसा Platform है यहां से आप जानकारी शेयर कर सकते हैं. इसके लिए आपको Content लिखना होता है. जैसे कि आपके पास Technology से रिलेटेड जानकारियां हैं और आप Technology के क्षेत्र में बहुत Interest रखते हैं. तब आप अपना एक खुद का कंटेंट लिखकर वह भी किसी भी टॉपिक पर कंटेंट लिखकर आप उस कंटेंट को ब्लॉगिंग के माध्यम से Internet पर शेयर करते हैं. जिसकी वजह से आपका जो कंटेंट रहेगा वह आप सभी के पास पहुंच जाता है. और इस प्रकार से Blogging की जाती है.

Blog बनाना बहुत ही आसान है बस आपको Domain खरीदना होता है और साथ में Hosting भी खरीदना होता है. अगर आप फ्री में ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो आप Blogger के जरिए फ्री में ब्लॉग वेबसाइट बना सकते हैं और उससे earning कर सकते हैं. इस तरह आपकी परेशानी भी दूर हो गई कि फ्री में ब्लॉग वेबसाइट कैसे बनाएं. अगर आपको डोमेन नेम क्या है ? नहीं पता है तो आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं.

Blogging kaise kare

Mobile se Blogging Kaise Kare
Mobile se Blogging Kaise Kare

अगर आप मोबाइल से ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो मैं आपको इस लेख में पूरी विस्तार से बताऊंगा कि आप मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे करें? अगर आपकी वेबसाइट Blogger पर है, तो आप मोबाइल से ब्लॉगिंग बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं और अगर आपकी वेबसाइट WordPress पर है तो आप मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते हैं. उसके लिए आपको इस लेख को पूरा पढ़ना होगा. तभी आप समझ पाएंगे कि मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे करें, Mobile se Blogging Kaise Kare.

जो लोग Blogger या WordPress इस्तेमाल करते हैं ब्लॉगिंग करने के लिए, उन्हें मैं बहुत ही अच्छा तरीका बताऊंगा जिससे कि वो आसानी से मोबाइल से ही ब्लॉगिंग कर सकते हैं. अगर आपको Niche Blog से पैसे कमाने के लिए 5 आसान तरीका के बारे में जानना है तो आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं.

मोबाइल से ब्लॉगिंग करने का तरीका

मोबाइल से ब्लॉगिंग करने का तरीका अब चलिए मैं आपको बताता हूं. क्योंकि मोबाइल से ब्लॉगिंग करना सभी लोग चाहते हैं, जिनके पास लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं होता है. तो ऐसे में वह लोग मोबाइल से ही ब्लॉगिंग करना चाहते हैं. मैं ब्लॉगर और वर्डप्रेस के लिए ही यह तरीका बताऊंगा. सबसे पहले मैं आपको Blogger के लिए तरीका बताने जा रहा हूं. जिससे कि अगर आपकी वेबसाइट Blogger पर है तो आप इस ट्रिक का इस्तेमाल करके ब्लॉगिंग कर सकते हैं.

Blogger me Mobile se blogging kaise kare

अगर आपका ब्लॉक ब्लॉगर पर बना हुआ है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते हैं जो कि आपके लिए काफी एहसान होगा और आपको लैपटॉप या कंप्यूटर के कोई भी जरूरत नहीं पड़ेगी.

Step 1. मोबाइल से ब्लॉगिंग करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Playstore को खोल लेना है.

Blogger me Mobile se blogging kaise kare
Blogger me Mobile se blogging kaise kare

Step 2. प्ले स्टोर खोलने के बाद आपको सर्च का ऑप्शन मिलेगा. वहां पर क्लिक करके ब्लॉगर लिखकर सर्च करना है.

Step 3. जैसे ही आप ब्लॉक कर लिख कर सर्च करते हो आपके सामने ब्लॉगर का एप्लीकेशन आ जाएगा अब उस पर क्लिक करके आप को स्टार्ट कर लेना है.

आप जैसे ही आप इंस्टॉल कर लेते हो, आपको उस एप्लीकेशन को ओपन करना है और इसके बाद आप अपनी ID से उस एप्लीकेशन पर लॉगिन हो जाइए.

आप पढ़ रहे है: Mobile se Blogging Kaise Kare

बस इतना करने के बाद आप आसानी से मोबाइल से ही ब्लॉगिंग कर सकते हो. यह प्लीकेशन ब्लॉगर का ही है. इसलिए यह सबसे Secure Application है और इससे आप मोबाइल से ही ब्लॉगिंग कर सकते हो. इसमें आपको सभी फीचर्स मिल जाएंगे जोकि ब्लॉगर वेबसाइट पर जाकर आप को मिलते हैं.

WordPress me Mobile se blogging kaise kare

WordPress me Mobile se blogging kaise kare
WordPress me Mobile se blogging kaise kare

अब अगर आप वर्डप्रेस का इस्तेमाल करते हैं ब्लॉगिंग करने के लिए तो आप को नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है इस लिस्ट में आपको पूरी डिटेल में बताएंगे कि wordpress में मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे किया जाता है.

Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Play Store को खोल लेना है और उसके बाद वहां पर आपको सर्च वाले बटन पर क्लिक करना है.

Step 2. आप वहां पर आपको wordpress लिखकर सर्च करना है. फिर आपके सामने wordpress एप्लीकेशन आ जाएगा.

Step 3. इसके बाद आप WordPress App पर क्लिक करके उस एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लीजिए और इंस्टॉल करने के बाद उसे ओपन कर लीजिए.

Step 4. अब यहां पर आप वर्डप्रेस में अपना आईडी लॉगिन कर लीजिए और इसके बाद आप फुल एक्सेस कर सकते हैं.

इस तरह आप बड़े ही आसानी से wordpress की अपनी वेबसाइट मोबाइल में ही चला सकते हैं. इसमें कोई भी खतरा नहीं होता है क्योंकि यह वर्डप्रेस का ही एक application है. इसलिए आप इसे बेझिझक डाउनलोड कर सकते हैं और इसमें अपना Blog सेटअप भी कर सकते हैं.

आप पढ़ रहे है: Mobile se Blogging Kaise Kare

Mobile se Blog kaise likhe

बहुत सारे नए लोगों का सवाल रहता है कि मोबाइल से ब्लॉग कैसे लिखा जाता है. क्योंकि अगर आप लैपटॉप और कंप्यूटर में हिंदी में लेख लिखते हैं तब तो आपको लिखने में बहुत समय लग जाएगा. क्योंकि मैं मान के चल रहा हूं कि आपको Hindi Typing लैपटॉप से करना नहीं आता है. इसलिए सभी लोग चाहते हैं कि वह मोबाइल से ही टाइपिंग कर ले. मतलब कि मोबाइल से ही ब्लॉग लिख ले.

मोबाइल से blog लिखना काफी आसान होता है क्योंकि वहां पर आप English to Hindi Typing करके हिंदी में आप बड़े ही आसानी से ब्लॉक लिख सकते हैं वहां पर आप वॉइस टाइपिंग वाला ऑप्शन का इस्तेमाल करके आप बोलकर भी काफी कम समय में लेख लिख सकते हैं. आप अपने मोबाइल में नीचे दिए गए हुए स्टेप्स को फॉलो करके मोबाइल से ब्लॉग लिख सकते हैं.

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में notepad खोलना है.
  • NotePad खोलने के बाद आपको वहां पर Plus Icon पर क्लिक कर देना है.
  • अब आप वहां पर पहले टॉपिक डालिए और उसके नीचे आप अपना लेख वहां पर लिख सकते हैं.
Mobile se Blog kaise likhe
Mobile se Blog kaise likhe

अब चाहे आप अपने हाथ से टाइप कर लिखें या आप बोलकर भी काफी कम समय में लेख लिख सकते हैं. क्योंकि बोलकर लिखने से आपका समय काफी बच जाता है और लेख भी आप बहुत ही जल्दी लिख पाते हैं.

मोबाइल से ब्लॉग के लिए इमेज कैसे बनाएं?

बहुत लोग ऐसे होते हैं जिनके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं होता है लेकिन वह चाहते हैं कि उनकी ब्लॉग के लिए एक अच्छा सा इमेज बनाया जाए. लेकिन उन्हें पता नहीं होता कि मोबाइल से ब्लॉग के लिए इमेज कैसे बनाएं. मोबाइल से ब्लॉग के लिए इमेज बनाने के लिए आप कोई सभी एप्लीकेशन का प्रयोग कर सकते हैं. प्ले स्टोर पर आपको बहुत सारे एडिटर Application मौजूद मिल जाएंगे. जहां से आप कोई सा भी ऐप जैसे कि Picsart जैसे बहुत सारे एप्लीकेशन का प्रयोग कर सकते हैं. चलिए मैं आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताता हूं कि आप अपने मोबाइल से ब्लॉक के लिए इमेज कैसे बना सकते हैं.

#1. सबसे पहले आपको प्ले स्टोर एप्लीकेशन को ओपन करना है और वहां से बताए गए एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है

#2. आपको PixelLab को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है पिक्सल्लब आपको फ्री में प्ले स्टोर पर मिल जाएगा.

ब्लॉग के लिए इमेज कैसे बनाएं?
ब्लॉग के लिए इमेज कैसे बनाएं?

#3. जैसे ही PixelLab app डाउनलोड हो जाता है आपको उसे अपने मोबाइल में खोल लेना है.

#4. इसके बाद जैसे ही PixelLab पूरी तरह से खुल जाता है अब यहां पर आप अपनी फोटो एडिट कर सकते हैं और साथ ही एक नई फोटो अपने हिसाब से क्रिएट कर सकते हैं.

इस तरह आप PixelLab app का इस्तेमाल करके बड़े ही आसानी से एक नई पोस्ट या एक नए इमेज क्रिएट कर सकते हैं. जोकि कॉपीराइट फ्री रहेगा और इसे आप आसानी से कहीं पर भी प्रयोग कर सकते हैं.

आप पढ़ रहे है: Mobile se Blogging Kaise Kare

इसी के साथ चलिए मैं आपको थोड़ा कुछ और भी अलग से बता देता हूं जिसे आपको जरूर जाना चाहिए और समझना चाहिए यह आपकी ब्लॉगिंग के कैरियर में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण तथ्य है वैसे आप जरूर एक बार पढ़िएगा.

ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें?

Blogging शुरू करना बहुत ही सरल काम है. लेकिन इसमें सफल होना बहुत ही मेहनत का काम है. क्योंकि अगर आप धैर्य रखते हो तो आप ब्लॉगिंग के area में जरुर सफल होगे. क्योंकि कोई भी काम जल्दी नहीं होता. अगर आपको सफल होना है किसी भी काम में आपको समय देना होगा.

ब्लॉगिंग करते वक्त आपको प्रतिदिन Blog लिखना है और इसके साथ आपको एक Time Management बना लेना है कि आप कब अपना content लिखोगे और कब इसे Post करोगे. जिससे कि आपका एक Time Management बन जाएगा और Google भी इस तरह जान जाएगा कि आप इस समय blog लिख रहे हो और कंटेंट अपना पोस्ट कर रहे हो.

आप पढ़ रहे है: Mobile se Blogging Kaise Kare

WordPress का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?

Mobile se blogging kaise kare
Mobile se blogging kaise kare

चलिए जानते हैं लोग बोल प्लस का इस्तेमाल अपना ब्लॉग बनाने के लिए क्यों करते हैं

#1. WordPress पर अपना ब्लॉग बनाना बहुत ही आसान है आप बहुत आसानी से wordpress पर अपनी वेबसाइट बना सकते हैं.

#3. WordPress पर आपको coding सीखने की कोई आवश्यकता नहीं है. आप बिना coding के ही अपनी वेबसाइट डेवलप कर सकते हैं.

#4. WordPress में आपको बहुत सारे ऐसे SEO Optimized और SEO Friendly Theme मिल जाएंगे. जिसका इस्तेमाल करके आप आपने Blog की डिजाइन बहुत ही बढ़िया बना सकते हैं.

#5. WordPress में ऐसे बहुत सारे Plugins है जो आपको Blogging करने में बहुत मदद करेंगे.

#6. अगर आप अपनी वेबसाइट में Google Ads manually लगाना चाहते हो तो यहां पर आपको ऐसे Plugins मिल जाएंगे. जिसका आप इस्तेमाल करके Google Ads के code को अपनी इच्छा अनुसार लगा सकते हो.

#7. सबसे बड़ी बात होती है कि जिसे Google Adsense Approval मिल जाता है लेकिन Invalid click के वजह से Google Adsense disapproved होने का चांस रहता है. तो अगर  कोई WordPress पर अपनी वेबसाइट बनाया है. वह अपनी वेबसाइट में Plugins के जरिए Invalid click की समस्या को दूर कर सकता है.

#8. WordPress में आप Ranking के मामले में बहुत ही आगे निकल सकते हो. क्योंकि यहां आपको बहुत अच्छे अच्छे SEO Plugins मिल जाएंगे. अगर आप Plugins यूज करते हो तो आपकी पोस्ट की रैंकिंग बहुत ही बढ़ जाएगी.

आप पढ़ रहे है: Mobile se Blogging Kaise Kare

मोबाइल पर ब्लॉग कैसे बनाये

मोबाइल पर ब्लॉग बनाकर ब्लॉग्गिंग करना बहुत ही आसान है और ऐसे बहुत से Best Mobile Blogging Platform हैं जिन पर आप ब्लॉग बना सकते हैं। ब्लॉग बनाने के लिए आपको इंटरनेट पर कई Mobile Blogging Sites भी मिल जाएंगी। तो आइए जानते हैं Mobile Se Blogging Kaise Kare, जिससे आपका काम आसान हो जाएगा. आप पढ़ रहे है: Mobile se Blogging Kaise Kare

गूगल पर अपना ब्लॉग कैसे बनाये?

जब आप Google में कुछ search करते हैं तो आपको बहुत से results देखने को मिलते हैं. जिन्हें हम लिखते हैं और आप जैसे लोगों को ब्लॉगर कहा जाता है, जो अपना ज्ञान बांटकर लोगों की मदद करते हैं और ऑनलाइन पैसे कमाते हैं.
जैसे आपने “Free Blog Website kaise Banaye” सर्च किया और आपको बहुत सारे रिजल्ट मिलते हैं जिसमें आपको आपका जवाब मिल जाता है, जो ब्लॉगर जितना अच्छा पोस्ट लिखता है और सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करता है, उसकी पोस्ट सबसे ऊपर आती है. Mobile se Blogging Kaise Kare

ब्लॉगर कैसे बन सकते हैं?

ब्लॉग ब्लॉगर बनने की पहली सीढ़ी है. यानि आपको ब्लॉग बनाना है, ब्लॉग क्या होता है, इसके बारे में मैं आपको पहले ही बता चुका हूँ, अब मैं आपको ब्लॉग बनाने का तरीका बताने जा रहा हूँ. ब्लॉग बनाने के दो तरीके हैं, एक तो फ्री है, लेकिन कमाई के साधन कम हैं, दूसरे का भुगतान किया जाता है, यानी ब्लॉग बनाने के लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन आप इससे अधिक पैसा कमा सकते हैं, इसलिए आइए जानते हैं, इन दोनों में से कौन सा तरीका आपके लिए सही रहेगा.

Successful Blogger कैसे बने 18 Beginner’s Ultimate Guide in Hindi?

1. अपने आप को Regular रखे
2. Domain और Hosting ख़रीदे
3. WordPress पर Blog बनाये
4. Blog को अच्छे से डिजाइन करे
5. Post और Blog का SEO करे
6. Post कम से कम 2000 Word का लिखे
7. Blog Loading Speed को Improve करे

www.blogger.com login

ब्लॉगर में लॉगिन होने के लिए आपको गूगल में जाना है और फिर आपको वहां पर www.blogger.com login लिखकर सर्च कर देना है. बस अब ब्लॉगर की वेबसाइट आपके सामने आ जायगा. अब आप उस पर क्लिक कर दीजिये.

आज आपने क्या सीखा

तो दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसे लगा और मैंने इस आर्टिकल में आपको Mobile se blogging Kaise Kare मैं विस्तार से समझाया हुआ है| जिससे कि आप पूरी तरह से इस आर्टिकल को समझ पाए .

हमें उम्मीद है कि आपका जो समस्या था या आपका जो प्रश्न था Mobile se blogging Kaise Kare समस्या है इस आर्टिकल को लेकर या आपको कोई परेशानी है अपने प्रश्नों को लेकर दो नीचे कमेंट जरूर करें हम आपको सही निर्देश देने की हर तरह से खूबसूरत करते रहेंगे। Mobile se blogging Kaise Kare

आज के इस आर्टिकल में हमने यह सिखा कि Mobile se blogging Kaise Kare आप हमें कुछ भी सुझाव दे सकते हैं और हम उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे और जब आप हमें कोई भी सुझाव देंगे तब हमें बहुत खुशी होगी.

अगर आपको इस आर्टिकल से जानकारी अच्छे से मिल गई हो तो कृपया करके इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करना ना भूले। आप इस आर्टिकल को Facebook, Twitter, Instagram,‌ Whatsapp या अन्य सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं.

2336a4fe611f3654fbd41d17828d08d3?s=117&d=wavatar&r=g
Adarsh Pandeyhttps://techjugut.com
Hi! I'm Adarsh Pandey and I'm here to post some really cool stuff for you. If you have any ideas or any requests please get [email protected], you can also Follow me on instagram! 💗

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here