अगर आप भी अपने मोबाइल में फिंगरप्रिंट लगाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए. क्योंकि इस आर्टिकल में आपको फिंगरप्रिंट लगाने की पूरी जानकारी मिल जाएगी. Fingerprint Lock का इस्तेमाल मोबाइल को secure रखने के लिए किया जाता है और यह बहुत ही Fast Screen Lock होता है.
मतलब कि अगर आप अपनी फिंगरप्रिंट को यानी कि जो आपके Fingerprint अपने मोबाइल में लगाया हुआ है अगर अपनी उंगली Fingerprint पर रखेंगे, आपकी मोबाइल तुरंत खुल जाएगी. इस प्रकार वह फिंगरप्रिंट तभी काम करेगा. जब वही उंगली रखी जाएगी जोकि फिंगरप्रिंट बनाते समय किया गया था.
आजकल बहुत सारे ऐसे Fraud होते रहते हैं जिससे कि मोबाइल को और भी सिक्योर रखने की जरूरत आ गई है. क्योंकि बहुत सारे लोग Mobile Phone में बहुत चीज अपने रखते हैं जैसे मान लीजिए आपने अपने मोबाइल फोन में Documents, Photos या कोई भी अपनी Jobs से रिलेटेड डॉक्यूमेंट रखा हुआ है. अब आप चाहते हैं कि हमारे मोबाइल से कोई भी डॉक्यूमेंट ना देख पाए.
लेकिन अगर आपने अपने मोबाइल फोन में लॉक नहीं लगाया हुआ है. तो कोई भी आपका मोबाइल फोन लेकर आपका सारा डॉक्यूमेंट देख सकता है. इस प्रकार अगर आपको अपना डॉक्यूमेंट सेफ रखना है तो आपको अपने मोबाइल में पासवर्ड अर्थात लॉक लगाना बहुत ही जरूरी होता है. चलिए मैं आपसे बात करता हूं कि मोबाइल फोन में कौन-कौन से लाभ उपलब्ध होते हैं. Mobile me Fingerprint Lock kaise lagaye
अगर मैं बात करूं कि mobile phone में कौन-कौन से लॉक उपलब्ध होते हैं. तो यह मोबाइल के ऊपर निर्भर है. क्योंकि आप जितनी ही महंगे मोबाइल को खरीद लेंगे उस मोबाइल में उतने ही फंक्शन रहेंगे. मान लीजिए कि आपने 20000 में मोबाइल को खरीदा है. तो वहां आपको निम्नलिखित स्क्रीन लॉक देखने को मिल जाएंगे.
- Fingerprint Lock
- Face Lock
- Pattern Lock
- Password Lock
- Pin Lock
- Voice Lock
इन 6 में से किसी भी Screen Lock का उपयोग करके आप अपने मोबाइल को सिक्योर कर सकते हैं. जिससे कि कोई भी आपका मोबाइल फोन खोल नहीं पाएगा. अगर मैं महंगी मोबाइल की बात करूं जैसे कि आपने 20000 की मोबाइल खरीदी है तो यहां पर आप एक साथ तीन स्क्रीन लॉक लगा सकते हैं.
Mobile me Fingerprint Lock kaise lagaye
मोबाइल में Fingerprint Lock लगाना मतलब कि आपकी मोबाइल Secure वाली चीज है. मतलब कि अगर आप अपने मोबाइल फोन में Fingerprint Lock का इस्तेमाल करते हो तो आप अपने मोबाइल को secure करते हो. फिंगरप्रिंट लॉक एक बहुत ही फास्ट लॉक होता है जिससे आपके मोबाइल तुरंत खुल जाती है.
बस आपको अपनी उंगली को Fingerprint पर रखना है और उसी वक्त आपकी मोबाइल खुल जाएगी. यह एक बहुत ही अच्छा मोबाइल लॉक है और इस डिजिटल जमाने में फिंगरप्रिंट लॉक यूज़ किया जा रहा है. तो चलिए अगर आपको मोबाइल में फिंगरप्रिंट लगाना नहीं आता तो मैं नीचे आपको Step-By-Step बताता हूं कि आप अपने Mobile me Fingerprint Lock kaise lagaye
Step 1: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर जाना है. मोबाइल को खोलने के बाद नीचे दिए गए हुए स्टाफ को फॉलो करना है.
Step 2: मोबाइल खोलने के बाद आपको मोबाइल की Setting में जाना है.
Step 3: सेटिंग में जाने के बाद आपको Password and Security वाली ऑप्शन में जाना है.
Step 4: अब यहां पर आपको बहुत सारे Lock Option दिख जाएंगे. आपको Fingerprint Lock पर क्लिक करना है.
Step 6: Fingerprint Lock क्लिक करने के बाद अब आपको Add Fingerprint Lock का ऑप्शन मिल जाएगा.
Step 7: Add Fingerprint Lock पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी एक उंगली को फिंगरप्रिंट लॉक में touch करना है.
Step 8: अपनी उंगली को आप Fingerprint Scanner पर बार-बार touch करते रहिए. जब तक की फोन vibrate ना करें. तब तक अपनी उंगली को ना हटाए.
Step 9: अब जैसे ही आपका Fingerprint तैयार हो जाए. अब उसके बाद Save पर क्लिक कर दीजिए.
बस अब आपका Fingerprint Lock तैयार है और आपके मोबाइल फोन में फिंगरप्रिंट लॉक लग गया है. इस प्रकार आप अपने मोबाइल फोन में फिंगरप्रिंट लॉक का इस्तेमाल करके अपने डॉक्यूमेंट टेक्स्ट को बहुत ही सिक्योर कर सकते हैं और यह बहुत ही फास्ट खुलता है. इस फिंगरप्रिंट को आप अपने सारे ऐप में भी लगा सकते हैं.
Mobile me Face Lock Kaise Lagaye
अगर आप अपने मोबाइल फोन में Face Lock लगाकर अपने मोबाइल को secure करना चाहते हैं. तो यह बहुत ही अच्छा Lock है. बस आप अपना Face दिखाएंगे और आपकी मोबाइल तुरंत unlock हो जाएगी. इसमें आपको ना पासवर्ड डालना रहेगा ना फिंगरप्रिंट लॉक का इस्तेमाल करना रहेगा.
यह बहुत ही फास्ट लॉक होता है और इसका इस्तेमाल लगभग सभी लोग करते हैं. तो आइए मैं आपको बताता हूं कि आप अपने मोबाइल फोन में Face Lock का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं.
Step 1: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के सेटिंग में जाना है. Setting में जाने के बाद आपको Password and Security वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
Step 2: Password and Security पर क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारे लोग के ऑप्शन दिखेंगे.
Step 3: अब आपको Face Lock वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
Step 4: Face Lock वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको यहां पर अपना Face दिखाकर उसको सेव करना.
Step 5: अब यहां पर आप अपना फेस दिखाएं और उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक कर दें.
तो इस प्रकार आप अपने Mobile Phone में Face Lock स्क्रीन लॉक लगा सकते हैं. जो कि मोबाइल के लिए बहुत ही अच्छा फीचर होता है. इसमें आपको कोई भी पासवर्ड से ओपन करने की कोई जरूरत नहीं है. बस आपको अपना Face दिखाना है और आपका मोबाइल तुरंत ही खुल जाएगा.
Mobile me Password Kaise Lagaye
अगर आप अपने मोबाइल में पासवर्ड लगाना चाहते हैं. साथ ही आप अपने पासवर्ड के जरिए ही अपनी मोबाइल खोलना चाहते हैं. Mobile Phone में पासवर्ड लगाना काफी आसान है. अगर आप अपने मोबाइल में Password लगाते हैं तो आपकी मोबाइल काफी Secure हो जाता है.
जिससे कि कोई भी आपका कोई भी File नहीं देख सकता. तो चलिए इस आर्टिकल में मैं आपको Step-By-Step बताता हूं कि आप अपने मोबाइल में पासवर्ड कैसे लगाएं.
Step 1: मोबाइल में पासवर्ड लगाने के लिए आपको पहले अपने फोन के settings में जाना होगा.
Step 2: सेटिंग में जाने के बाद आपको Password and Security वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
Step 3: अब आपको नीचे Password Lock का ऑप्शन मिल जाएगा. उस पर क्लिक करके आपको आगे बढ़ना है.
Step 4: अभी यहां पर आपको एक Password बनाना होगा. जो कि आपको ही याद रहे.
Step 5: Password बना लेने के बाद आपको दूसरा ऑप्शन आएगा Confirm password. उसमें भी यही पासवर्ड लिखकर नेक्स्ट कर देना है.
Step 6: Continue पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Secure Device का ऑप्शन आएगा. अब उस पर क्लिक करके आप अपने पासवर्ड को लगा सकते हैं.
तो दोस्तों इस प्रकार अपने मोबाइल में आप पासवर्ड लगा सकते हैं. जिससे कि आपकी मोबाइल एकदम सिक्योर हो जाएगी. कोई भी आपकी इजाजत के बिना आपके मोबाइल को खोल नहीं सकता और आपके मोबाइल में File, Document को नहीं देख सकता.
Mobile me Pin Code Kaise Lagaye
अगर आप अपने मोबाइल में Pin code लगाकर अपने मोबाइल को secure करना चाहते हैं तो Pin code लगाना बहुत ही आसान होता है. लगभग बहुत सारे लोग पिन कोड का इस्तेमाल अपने मोबाइल को सिक्योर करने के लिए करते हैं. तो आज मैं आपको बताता हूं कि आप अपने मोबाइल डिवाइस में पिन कोड कैसे लगा सकते हैं. नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
Step 1: सबसे पहले अपने मोबाइल के सेटिंग में जाना है और वहां पर आपको Password and Security का ऑप्शन मिल जाएगा.
Step 2: Password and Security ऑप्शन पर जाने के बाद आपको बहुत सारे Lock Screen दिख जाएंगे.
Step 3: यहां पर आपको Pin code लॉक पर क्लिक करना है और Next ऑप्शन पर क्लिक करना है.
Step 4: अब इसके बाद आपको अपना एक Pin Code जनरेट करना है. पिन कोड वही बनाए जो आप याद रख सके और confirm पर क्लिक करें.
इस तरह आप अपने मोबाइल में पिन कोड लगाकर अपने मोबाइल डिवाइस को सिक्योर कर सकते हैं. Pin Code Lock एक ही अच्छा Lock होता है. जिसका आप इस्तेमाल अपने मोबाइल में कर सकते हैं.
आज आपने क्या सीखा
तो दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसे लगा और मैंने इस आर्टिकल में आपको Mobile me Fingerprint Lock kaise lagaye मैं विस्तार से समझाया हुआ है| जिससे कि आप पूरी तरह से इस आर्टिकल को समझ पाए ।
हमें उम्मीद है कि आपका जो समस्या था या आपका जो प्रश्न था Mobile me Fingerprint Lock kaise lagaye उसका उत्तर यानी कि उसका जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल गया होगा अगर आपको कोई भी समस्या है इस आर्टिकल को लेकर या आपको कोई परेशानी है अपने प्रश्नों को लेकर दो नीचे कमेंट जरूर करें हम आपको सही निर्देश देने की हर तरह से खूबसूरत करते रहेंगे. Mobile me Fingerprint Lock kaise lagaye
आज के इस आर्टिकल में हमने यह सिखा कि Mobile me Fingerprint Lock kaise lagaye आप हमें कुछ भी सुझाव दे सकते हैं और हम उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे और जब आप हमें कोई भी सुझाव देंगे तब हमें बहुत खुशी होगी।
अगर आपको इस आर्टिकल से जानकारी अच्छे से मिल गई हो तो कृपया करके इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करना ना भूले। आप इस आर्टिकल को Facebook, Twitter, Instagram, Whatsapp या अन्य सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं.