जिओ सिम से नंबर कैसे डिलीट करें?: हेल्लो दोस्तों कैसे है आप, अगर आप जिओ सिम से नंबर को डिलीट करना चाहते हो तो आप सही आर्टिकल में आये हो. क्योकि इस आर्टिकल में मै आपको बताने वाला ही कि जिओ सिम से नंबर कैसे डिलीट करें? इस आर्टिकल को आप पूरा पढ़ियगा. जिससे आपको पूरा तरीका पता चल जाए.
इस भारत में ऐसा कोई नहीं होगा जोकि जिओ के बारे में न जनता हो. जब से Jio Sim Launch हुआ है तब से बच्चा बच्चा इस जिओ सिम के बारे में जानता है. मेरे हिसाब से जब से जिओ लांच हुआ तब से मोबाइल का उपयोग जायदा होने लगा. लोग अब अपना सारा काम Internet के जरिए ही करते है. क्योकि जिओ सिम में बहुत ही सस्ता प्लान होता है. भारत में ऐसे बहुत सारे लोग है जोकि मिडिल क्लास के होते है. जिओ सिम से नंबर कैसे डिलीट करें?
क्योकि भारत की आबादी बहुत जायदा है. तो जाहिर सी बात है कि बहुत सारे लोग मिडिल क्लास के ही होंगे. तो ऐसे में पहले Internet का इस्तेमाल करना बहुत मुस्किल होता था. क्योकि पहले इन्टरनेट data बहुत ही महंगा होता था. उस समय केवेल जायदातर business वल्ले या फिर दुकानों पर इन्टरनेट का इस्तेमाल होता था. लकिन जब से जिओ सिम भारत में लांच हुआ सारे लोग इन्टरनेट का इस्तेमाल करना सुरु कर दिए. जिओ सिम से नंबर कैसे डिलीट करें?
चलिए जानते है कि आप सब जिओ सिम से नंबर कैसे डिलीट करें?
जिओ सिम से नंबर कैसे डिलीट करें?
अगर आप अपना जिओ सिम से नंबर कैसे डिलीट करना चाहते है तो इस स्टेप को पढिएगा. जिससे आपको पूरी जानकार मिल जय कि आप जिओ सिम से नंबर कैसे डिलीट करें?
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन को ओपन करना है.
- मोबाइल फ़ोन को ओपन करने के बाद अब आपको मोबाइल फ़ोन के dialer Phone को open करना है.
- Phone Dialer यानि जिससे आप सभी के पास कॉल या बात करते है उसी को खोलना है.
- अब आपको उप्पर दाई ओर मेनू का आप्शन देखाई देगा. आपको उस मेनू आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- मेनू आप्शन को क्लिक करने के बाद में आपको बहुत सारी सेटिंग देखने को मिल जाएगी.
- यहाँ पर आपको सिम कार्ड सेटिंग का आप्शन देखने को मिल जायगा. उस सिम कार्ड सेटिंग पर आप क्लिक कीजियेगा.
- क्लिक करने के बाद आपको अपना सिम को सेलेक्ट करना है. पर ध्यान रहे कि जिस सिम से आप नंबर डिलीट करना चाहते है उस सिम को ही सेलेक्ट कीजियेगा. अगर आपके मोबाइल फ़ोन में केवेल एक ही सिम होगो तो फिर आपको कुछ सेलेक्ट नहीं करना होगा.
- जब आप सिम को सेलेक्ट कर लीजिये गा तो आपके सिम में जितने मोबाइल नंबर सेव होंगे वो सब आप को देखाई देने लगेगा .
- बस अब आपको कुछ भी नहीं करना है अब आप जिस नंबर को डिलीट करना चाहते है उसे सेलेक्ट कीजियेगा.
- सेलेक्ट करने के बाद में आपको डिलीट का आप्शन मिल जायगा. बस उस पर आपको क्लिक कर देना है. और फिर आपका जिओ सिम से नंबर डिलीट डिलीट हो जायगा.
तो दोस्तों इस प्रकार से आप हमारे उप्पर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से मोबाइल नंबर डिलीट कर सकते है और आपका हमसे जो सवाल है जिओ सिम से नंबर कैसे डिलीट करें? इसके बारे में मैंने आपको बता दिया. फिर भी अगर आप जिओ सिम से नंबर डिलीट नहीं कर पा रहे है तो कमेंट कियिये हम इसका सलूशन जरुर बतायंगे.
Mobile me Fingerprint Lock kaise lagaye
Mi मोबाइल में जिओ सिम से नंबर कैसे डिलीट करें?
Jio Sim से नंबर कैसे डिलीट करें?: दोस्तों अगर आप एक MI Phone users है तो इस आर्टिकल में मै ये भी बताने जा रहा हु कि आप अपने Mi device में जिओ सिम से नंबर कैसे डिलीट करें?
इस चीज को जानने के लिए निचे दिए गए स्टेप को पुर पढ़िये
- सबसे पहले आपको अपने Mi फ़ोन के अंडर फ़ोन dialer app को open करना है.
- Mi मोबाइल के dialer को open करने के बाद आपको उप्पर MY Contact का आप्शन देखने को मिल जायगा.
- अब उस My Contact आप्शन पर आपको क्लिक करना है.
- My contact आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको आपना सारा contact दिखने लगेगा.
- अब उप्पर आपको All contact आप्शन देखने को मिल जाता है. All Contact आप्शन का मतलब है कि आपका सारा मोबाइल नंबर जोकि आपके सिम में सेव होता है और ईमेल में सेव होता है और मोबाइल में सेव होता है.
- अब आप All Contact पर क्लिक कीजिये.
- All Contact पर क्लिक करने के बाद में आपके सामने मोबाइल या सिम या ईमेल का आप्शन आ जायगा. मतलब आपको वही आप्शन को सेलेक्ट करना है जहा से आप मोबाइल नंबर डिलीट करना चाहते है. यानि आपको सिम आप्शन पर क्लिक करना है.
- सिम के आप्शन को सेलेक्ट करके क्लिक करने के बाद आपको उस सिम आप्शन में सारे मोबाइल नंबर दिखने लगेंगे.
- अब इसके बाद आप जिस मोबाइल नंबर को डिलीट करना चाहते है, उसे बड़े आसानी से उस मोबाइल नंबर को डिलीट कर सकते है.
- इसके लिए आप उस नंबर को प्रेस कीजिये. अब आपे device में डिलीट का आप्शन आयगा.
- बस आपको उस डिलीट आप्शन पर क्लिक कर देना है. इसके बाद वो नंबर आपके जिओ सिम से डिलीट हो जायगा.
- तो दोस्तों इस प्रकार आप अपने Mi मोबाइल फ़ोन में जिओ सिम से नंबर डिलीट कर सकते है. अब आपका इस प्रश्न का भी मैंने उत्तर दे दिया कि Mi मोबाइल में जिओ सिम से नंबर कैसे डिलीट करें?
जिओ क्या है पूरी जानकारी
जैसे कि आप सभी लोग जानते है कि भारत में कई प्रकार की sim की कंपनिया है. ऐसे ही जिओ सिम है जोकि एक मोबाइल नेटवर्क ओपेराटर है. जिओ कंपनी का जो हेडक्वार्टर है वो इस समय डेल्ही में है. रेलिएंस जिओ ने पहली बार 4g lite की सुरुआत भारत में की थी. जिओ कंपनी ने इसकी सुरुआत 5 सितम्बर 2016 को की थी. जिओ सिम से नंबर कैसे डिलीट करें?
जिओ मोबाइल नंबर चेक कैसे करे ?
अगर आप भी अपने Jio Mobile Number check करना चाहते हो तो सही आर्टिकल में आये हो. जिओ मोबाइल नंबर चेक करने के लिए आपको उस जिओ सिम से *1 # या फिर *580# डायल करना है. बस अब आपका नंबर show होने लगेगा.
जिओ सिम से पैसा कैसे कमाए ?
अगर आप जिओ सिम से पैसा कमाने की सोच रहे हो तो मै आपको बता दू कि आप बड़े आसानी से Jio Sim से घर बैठे पैसा कम सकते हो. Jio Sim से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में जिओ पॉज एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है. यह एप्लीकेशन आपको Play store में मिल जायगा. आप प्ले स्टोर से इस एप्लीकेशन को इनस्टॉल केर लीजिये.
इस application को इनस्टॉल कर लेने के बाद में आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना है यानि कि Jio Sim से अपना अकाउंट बनाना है. अपना अकाउंट बनाने के बाद आपका अकाउंट setup हो जायगा. अब इसमें ये काम करना है कि जब आप दूसरो का मोबाइल phone recharge करेंगे तब जिओ आपको रिचार्ज मोबाइल फ़ोन को करने पर Commission देगा. इस तरह से आप जिओ सिम से पैसा कमा सकते है.
लखनऊ में जियो सिम की कीमत क्या है ?
दोस्तों मै आपको बता दू कि जिओ सिम आती तो बिलकुल फ्री है. लकिन जब आप इसे यानि की जिओ सिम खरीदने जाते हो तब आपको एक प्लान activate करवाना होता है. चाहे आप 199 प्लान एक्टिवटे कराओ या फिर चाहे आप 555 का प्लान activate कराओ. ये सब आपके ऊपर है. जिओ सिम से नंबर कैसे डिलीट करें?
जिओ फाइबर प्लान कैसे चेक करे ?
अगर आपको Jio Fiber Plan को करना है. तो आपको browser ओपन करके उसमे माय जिओ सर्च करना है. फिर जिओ की वेबसाइट ओपन करके आप आसानी से जिओ फाइबर प्लान चेक कर सकते हो. यहाँ पर मै आपको दूसरा भी ट्रिक बता रहा हू. इसके लिए आपको सिर्फ My Jio application को डाउनलोड करना है.
जिओ सिम कस्टमर केयर नंबर क्या है ?
दोस्तों अगर आपको Jio से रिलेटेड कुछ भी दिक्वात है. तो ऐसे में अगर आप जिओ के कस्टमर केयर से बात करना चाहते है. तो आपको अपने मोबाइल नंबर से 199 code लिख कर डायल करना है. उसके बाद आपका जिओ सिम के कस्टमर केयर से बात हो जाएगी. आपको उनसे अपनी प्रॉब्लम बता देनी है. आपका जो भी प्रॉब्लम होगा अब कस्टमर केयर के द्वारा ठीक कर दी जाएगी.
आज आपने क्या सीखा?
जिओ सिम से नंबर कैसे डिलीट करें?: अगर आपको कोई भी समस्या है इस आर्टिकल को लेकर या आपको कोई और परेशानी अपने प्रश्नों से लेकर है तो आप अपने प्रश्नों को नीचे कमेंट जरूर करें. हम आपको सही निर्देश देने की हर तरह से प्रयाश करते रहेंगे.
आज के इस आर्टिकल में हमने यह जिओ सिम से नंबर कैसे डिलीट करें? सिखा। आप हमें कुछ भी सुझाव दे सकते हैं और हम उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे और जब आप हमें कोई भी सुझाव देंगे तब हमें बहुत खुशी होगी.
अगर आपको इस आर्टिकल से जानकारी अच्छे से मिल गई हो तो कृपया करके इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करना ना भूले। आप इस आर्टिकल को Facebook, Twitter, Instagram, Whatsapp या अन्य सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं.