Internet Kya Hai in Hindi – 2022

इंटरनेट पूरी दुनिया में फैला हुआ है. तो अगर आप ऐसे में इंटरनेट के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िएगा. इस आर्टिकल में इंटरनेट से जुड़ी सारी जानकारी जैसे कि इंटरनेट क्या है ?, Internet Kya Hai in Hindi मे आपको जानकारी मिल जाएगी.

इंटरनेट एक ऐसी सुविधा है जिसके अंदर सारी जानकारी होती है इसे आप एक तरफ का मेमोरी कार्ड कह सकते हैं जैसे कि हम अपने मेमोरी कार्ड में बहुत सारे गाने को वीडियोस को रखते हैं उसी प्रकार Internet भी ऐसे ही होता है जिसके अंदर आपको सारी जानकारी मिल जाती है.  इंटरनेट को एक प्रकार से Global Computer Network भी कहा जाता है. क्योंकि यहां पर जो यह इंटरनेट होते हैं वह एक दूसरे इंटरनेट से परस्पर जुड़े हुए होते हैं. क्योंकि Internet पूरे विश्व में फैला हुआ है तो ऐसे में इसे Global Computer Network कहते हैं. Internet Kya Hai

लेकिन अगर बात किया जाए इंटरनेट कौन से प्रोटोकोल की मदद से जुड़ा होता है तो जो इंटरनेट होता है वह Standardized Communication Protocols की मदद से एक दूसरे से जुड़ा हुआ होता है. Internet Kya Hai

इंटरनेट में बहुत सारी चीजें जैसे कि Text, Image, Videos और ऐसे बहुत सारे Documents इंटरनेट पर होते हैं जो कि आज के समय में लोग इसे सर्च करते हैं तो ऐसे ही नहीं जो यह सारे टेक्स्ट, इमेज, वीडियोस होते हैं यह पूरे वर्ल्ड में यानी कि पूरे संसार में घूमते रहते हैं और जो सर्च करता है इस चीज को उसके सामने Internet वह चीज ले आता है. इस तरह हम कह सकते हैं. इंटरनेट एक ग्लोबल कंप्यूटर नेटवर्क है. Internet Kya Hai

Internet पूरी दुनिया में जाल की तरह फैला हुआ है. जैसे की जाल फैला हुआ होता है. इसलिए इसको Media बोला जाता है या फिर इसे Transmission Media भी बोला जाता है. अब यदि कोई भी Data या कोई भी Information Net से शेयर होती है तो वह Router और Server की जरिए होती है. क्योंकि जो router और server होता है वह एक Computer को दूसरे Computer से जोड़ने में मदद करता है. अब इसके बाद जब आप कोई message एक computer से दूसरे computer में भेजना चाहते हैं तो इसके लिए मुख्य भूमिका IP निभाता है. IP का Fulform होता है Internet Protocol. Protocol को एक तरह से नियम भी कह सकते हैं की Internet को चलने में कौन से नियम  होते हैं और इसे Programming में लिखा जाता है. Internet Kya Hai

Internet Kya Hai

अब हम आपको Internet की परिभाषा बड़ी आसानी भाषा में समझाते हैं जैसे कि मैंने आपको ऊपर बताया कि Internet एक World Wide Web होता है जो कि पूरे संसार में एक जाल की तरफ फैला हुआ है. यानी Internet एक कंप्यूटर को दूसरे कंप्यूटर को जोड़ें रखता है. इसकी मदद से आप किसी के पास कोई भी मैसेज बड़ी जल्दी और आसानी से भेज सकते हैं. Internet Kya Hai

इंटरनेट का फुल फॉर्म क्या है

Internet Web Server World Wide का एक सबसे बड़ा नेटवर्क है जो कि पूरे World में फैला हुआ है. इंटरनेट का फुल फॉर्म होता है Interconnected Network. बहुत सारे जगह में Internet को World Wide Web भी बोला जाता है. इसको Short Form में WEB के नाम से जाना जाता है.

Internet Kya Hai
Internet Kya Hai

इंटरनेट Internet Connected (network of network) का एक सबसे बड़ा कलेक्शन होता है. यह बहुत से Internet Connected gateway और routesr के मिलने से बना हुआ होता है. इसके अंदर आपको सारी चीज जैसे कि Text, Videos, Photos  हर चीज मिल जाते हैं. इस Network में Private और Public सेक्टर जैसे कि School and College, Organization, Office, Hospital और ऐसे बहुत सारे चीजें Server से जुड़े हुए होते हैं. यह पूरे दुनिया में फैला हुआ है. Internet Kya Hai

इंटरनेट की खोज किसने की ?

तो अब हम बात करते हैं कि Internet की खोज किसने की ?. जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि Internet को अकेली कोई भी खोज नहीं कर सकता. क्योंकि Internet World Wide होता है. उस समय Internet को बनाने में बहुत से Scientists और Engineer’s की जरूरत पड़ी थी जिससे कि आज यह Internet हमारे सामने है. इंटरनेट की खोज होने से कुछ समय पहले 1957 में Cold War चल रहा था. जिसके चलते America ने Advanced Research Projects Agency (ARPA) की स्थापना की. Internet Kya Hai

Advanced Research Projects Agency (ARPA) का स्थापना करने का America का मुख्य उद्देश्य यह था कि एक ऐसी Technology की खोज करना जिससे कि एक computer को दूसरे computer से बड़े आसानी से जोड़ा जा सके और अपने message को दूसरे की computer में भेजा जा सके. जिससे कि दुश्मनों को वह मैसेज पता ना चल सके. Internet Kya Hai

इंटरनेट का इतिहास हिंदी में

अब कुछ समय बाद  में Advanced Research Projects Agency (ARPA) ने एक टेक्नोलॉजी बनाया जिससे कि एक कंप्यूटर को दूसरे कंप्यूटर से बड़े आसानी से जोड़ा जा सकता सकता था. इस टेक्नोलॉजी का नाम ARPANET दिया गया और इसकी स्थापना 1969 में Advanced Research Projects Agency (ARPA) ने की. कुछ समय बाद इस Technology का नाम Internet पड़ गया. Internet Kya Hai

अब यह सब हो जाने के बाद ई-मेल की खोज हुई. E-mail की खोज Ray Tomlinson ने किया. E- mail का फुल फॉर्म Electronic Mail होता है. Vinton Cerf और Robert Kahn ने TCP/IP protocol का invention किया. Internet Kya Hai

इंटरनेट कब शुरू हुआ

अब हमने ऊपर Internet की खोज किसने की इसके बारे में बात की. तो चलिए अब हम बात करते हैं Internet कब शुरू हुआ यानी कि Internet का इस्तेमाल करना कब शुरू किया गया तो आपको बता दें कि  Internet की शुरुआत  TCP/IP protocol को adopt करने के बाद 1 जनवरी 1983 में शुरू हुई.

जब Internet शुरू हुआ था और उसका लोग इस्तेमाल करना शुरू कर दिए थे तब Internet को इंटरनेट नहीं बोला जाता था तब Internet को “network of network” कहा जाता था. लेकिन आज के समय में network of network को Internet कहा जाता है. जो कि काफी अच्छा लगता है सुनने में और बोलने में भी. Internet Kya Hai

अगर हम बात करेंगे भारत में इंटरनेट का उपयोग होना कब शुरू हुआ था यानी कि भारत में इंटरनेट कब आया भारत में इंटरनेट state-owned Videsh Sanchar Nigam Limited (VSNL) के द्वारा लांच किया गया. भारत में Internet 14 अगस्त 1995 में लोगों के लिए शुरू हुआ. Internet Kya Hai

इंटरनेट के क्या उपयोग है

आज के इस दुनिया में Internet पूरी दुनिया में व्यापक रूप से फैल गया है. जिसके कारण सभी लोग Internet पर निर्भर हो चुके हैं. दुनिया में सारे काम जोकि online होते हैं. वह इंटरनेट के ही मदद से किए जाते हैं. इस हेडिंग में हम जानेंगे के इंटरनेट के क्या क्या उपयोग है. Internet Kya Hai

  • इंटरनेट का इस्तेमाल कर लोग अपने Form को आसानी से घर बैठे ही भर सकते हैं.
  • इंटरनेट की मदद से लोग घर बैठे Online Movie, Videos देख सकते हैं.
  • Internet के माध्यम से लोग अपनी Knowledge को बढ़ा सकते हैं. मतलब की लोग अब Google से ही कुछ भी सर्च करके उसका उत्तर पर सकते हैं.
  • आज के समय में Bank भी ऑनलाइन हो गया है. जिसकी मदद से आप घर बैठे इंटरनेट की मदद से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.

ऐसी बहुत सारी चीजें हैं जिसे हम Internet की मदद से कर सकते हैं आप कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है. बस आपके पास एक Device और साथ में Internet होना चाहिए बस आप घर बैठे ही बहुत चीजें कर सकते हैं.

इंटरनेट की विशेषताएं

अगर हम बात करने लगे Internet के फायदे के बारे में तो आपसे खुद ही जानते होंगे कि इंटरनेट एक बहुत ही लाभदायक चीज है. जैसे कि आप लोग जानते हैं कि अब सारे काम ऑनलाइन हो गए हैं. इंटरनेट की वजह से लोगों को अब ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता. क्योंकि अब लोग अपने घर से ही आधा से ज्यादा काम इंटरनेट की मदद से ऑनलाइन ही कर लेते है. तो ऐसे में उन्हें बाहर जाने की कोई आवश्यकता ही नहीं पड़ती. चलिए हम जानते हैं कि इंटरनेट के क्या-क्या फायदे होते हैं. Internet Kya Hai

Shopping

अब आप सब जानती होंगी कि ऑनलाइन shopping करना कितना अच्छा होता है. आपको बाहर कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है और बाहर से आपको सामान भी खरीदने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे ऑनलाइन Flipkart, Amazon जैसे वेबसाइट से online shopping घर बैठे ही कर सकते हैं.

इंटरनेट की सुविधा का लाभ आजकल सभी लोग उठा रहे हैं. जो कि काफी अच्छा है यहां आपको ऑनलाइन Money transaction का भी सुविधा मिल जाता है. Internet Kya Hai

Banking

अब Internet की मदद से लोगों को बैंक जल्दी से जाना नहीं पड़ता. अब सारे काम online हो चुके हैं. तो ऐसे में Bank कैसे पीछे रहता. Bank की मदद से अब सारे काम ऑनलाइन हो गए हैं. अगर आपको मनी ट्रांसफर करना है तो आप घर बैठे आसानी से Net Banking या कोई भी UPI ID के मदद से मनी ट्रांसफर कर सकते हैं. आपको कोई भी सामान खरीदना है आप ऑनलाइन ही Payment कर सकते हैं. आपको अपने पास से पैसे देने की कोई आवश्यकता नहीं है. Internet Kya Hai

E-Mail

E-mail की मदद से आप किसी के पास मैसेज सेंड कर सकते हैं. E-mail का पूरा नाम Electronic Mail होता है. जिसके जरिए आप message, Text, Images, PDF File जैसे सारी चीजें Internet की मदद से सेंड कर सकते हैं. बस आपको Email में अपना एक ID बनाना होता है. जो कि काफी आसान होता है और उस Email ID के जरिए ही आप मैसेज सेंड कर पाते हैं.

E-mail की मदद से आप किसी के पास मैसेज सेंड कर सकते हैं. E-mail का पूरा नाम Electronic Mail होता है. जिसके जरिए आप message, Text, Images, PDF File जैसे सारी चीजें Internet की मदद से सेंड कर सकते हैं. बस आपको Email में अपना एक ID बनाना होता है. जो कि काफी आसान होता है और उस Email ID के जरिए ही आप मैसेज सेंड कर पाते हैं. Internet Kya Hai

WhatsApp

अब इंटरनेट की वजह से दुनिया इतनी आगे चली गई है कि आप Whatsapp के जरिए किसी से भी ऑनलाइन chatting कर सकते हैं और यहां पर आप Video Calling, Voice Calling और साथ ही मैसेज भी भेज सकते हैं. WhatsApp में एक सबसे अच्छा फीचर होता है Status लगाना. आप अपने स्टेटस Whatsapp पर लगा सकते हैं. जो कि व्हाट्सएप का बहुत ही बढ़िया फीचर है. अगर आपको whatsapp के बारे में नहीं पता है तो आप इस आर्टिकल को पढ़ें. Internet Kya Hai

Facebook

Internet की मदद से आप Facebook चला सकते हैं. आपको Facebook के बारे में तो पता ही होगा. Facebook एक Social Media Platform है जिसकी मदद से आप अपनी Photos Post कर सकते हैं और अपने मित्रों से कनेक्ट हो सकते हैं. इसमें आपको सीधे अपना Facebook Account बनाना रहता है. बस इसके बाद आपकी Profile बन जाती है और आप इंटरनेट का उपयोग कर फेसबुक का आनंद ले सकते हैं. Internet Kya Hai

Google Search

Google Search इसको तो आप जानते ही होंगे. इसकी मदद से सारे काम आसानी से हो जाते हैं. लोगों को अब किताबों में अपना प्रश्न ढूंढने की जरूरत नहीं होती है. अगर कोई भी प्रश्न आपको समझ में नहीं आता है या आप उसके बारे में नहीं जानते हैं तो आप सीधे Google करते हैं और वहां पर आपको सारे प्रश्नों का उत्तर बड़े आसानी से मिल जाता है. इस प्रकार इंटरनेट की वजह से आप Google Search कर पाते हैं जो कि काफी अच्छा फीचर्स है. Internet Kya Hai

YouTube Search

आजकल तो आप जानती हैं कि आप Online Videos वगैरा देखते हैं. कुछ creaters अपना YouTube Channel बनाकर ऑनलाइन पैसा कमाते हैं. यह सब केवल इंटरनेट की वजह से ही होता है. इंटरनेट के मदद से आप यूट्यूब से ऑनलाइन वीडियोस देख सकते हैं उस पर कमेंट कर सकते हैं और लाइक भी कर सकते हैं. आप YouTube के जरिए मूवीस भी देख सकते हैं. Internet Kya Hai

Movies Download कर सकते हैं

आजकल इंटरनेट की मदद से बहुत सारा फीचर्स का उपयोग आप सब कर सकते हैं. आप इंटरनेट की मदद से नई नई Movies Download कर सकते हैं. पहले आपको Movies CD, DVD में मिलता था. लेकिन आजकल के समय में आप इंटरनेट का उपयोग करके मूवीस अपने डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं. Internet Kya Hai

समाचार ऑनलाइन देखे

Internet की मदद से इस दुनिया में सारा काम बहुत ही सरल हो चुका है. पहले लोग समाचार अपने समाचार पत्र में पढ़ते थे. लेकिन आज के इस युग में इंटरनेट की मदद से लोग घर बैठे अपने Mobile या Computer से ही समाचार पढ़ लेते हैं और उनको Latest News मिलती है. Internet Kya Hai

इंटरनेट कहां से आता है

Internet की शुरुआत  TCP/IP protocol को adopt करने के बाद 1 जनवरी 1983 में शुरू हुई. जब Internet शुरू हुआ था और उसका लोग इस्तेमाल करना शुरू कर दिए थे तब Internet को इंटरनेट नहीं बोला जाता था तब Internet को “network of network” कहा जाता था. लेकिन आज के समय में network of network को Internet कहा जाता है. जो कि काफी अच्छा लगता है सुनने में और बोलने में भी.

इंटरनेट किसे कहते हैं

अब हम आपको इंटरनेट की परिभाषा बहुत आसानी से समझाते हैं, जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया कि इंटरनेट एक वर्ल्ड वाइड वेब है जो पूरी दुनिया में एक वेब की ओर फैला हुआ है। यानी इंटरनेट एक कंप्यूटर को दूसरे कंप्यूटर से कनेक्ट रखता है। इसकी मदद से आप किसी को भी कोई भी मैसेज बहुत जल्दी और आसानी से भेज सकते हैं।

इंडिया में इंटरनेट कहां से आता है

अगर हम बात करें कि भारत में इंटरनेट का उपयोग कब शुरू हुआ यानि जब भारत में इंटरनेट आया तो भारत में इंटरनेट को राज्य के स्वामित्व वाली विदेश संचार निगम लिमिटेड (VSNL) ने लॉन्च किया। भारत में इंटरनेट की शुरुआत 14 अगस्त 1995 को लोगों के लिए हुई थी।

भारत में इंटरनेट का आरम्भ कब हुआ

अगर हम बात करेंगे भारत में इंटरनेट का उपयोग होना कब शुरू हुआ था यानी कि भारत में इंटरनेट कब आया भारत में इंटरनेट state-owned Videsh Sanchar Nigam Limited (VSNL) के द्वारा लांच किया गया. भारत में Internet 14 अगस्त 1995 में लोगों के लिए शुरू हुआ.

इंटरनेट के उपयोग

इंटरनेट के उपयोग बहुत ज्यादा किया जाता है जैसे कि अगर हम बात करेंगे इंटरनेट की तो हम इंटरनेट के जरिए व्हाट्सएप, फेसबुक, बैंकिंग का काम, ऑफिस का काम और ऐसे बहुत सारे काम इंटरनेट की मदद से करते हैं.

इंटरनेट का पुराना नाम क्या है

जब इंटरनेट की शुरुआत हुई और लोग इसका इस्तेमाल करने लगे, तब इंटरनेट को इंटरनेट नहीं कहा जाता था, तब इंटरनेट को “नेटवर्क का नेटवर्क” कहा जाता था। लेकिन आज के समय में नेटवर्क के नेटवर्क को इंटरनेट कहा जाता है। जो सुनने और बोलने में भी बहुत अच्छा लगता है।

इंटरनेट का पूरा नाम क्या है हिंदी में

इंटरनेट का पूरा नाम इंटरकनेक्टेड नेटवर्क ( Interconnected Network ) होता है. मतलब की यह इंटरनेट एक प्रकार का ऐसा जाल है जो पूरी विश्व में फैला हुआ है और इसके जरिए आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं.

इंटरनेट का फुल फॉर्म क्या है

Internet Web Server World Wide का एक सबसे बड़ा नेटवर्क है जो कि पूरे World में फैला हुआ है. इंटरनेट का फुल फॉर्म होता है Interconnected Network. बहुत सारे जगह में Internet को World Wide Web भी बोला जाता है. इसको Short Form में WEB के नाम से जाना जाता है.

आज आपने क्या सिखा ?

तो दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसे लगा और मैंने इस आर्टिकल में आपको Internet Kya Hai मैं विस्तार से समझाया हुआ है| जिससे कि आप पूरी तरह से इस आर्टिकल को समझ पाए ।

हमें उम्मीद है कि आपका जो समस्या था या आपका जो प्रश्न था उसका उत्तर यानी कि उसका जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल गया होगा अगर आपको कोई भी समस्या है इस आर्टिकल को लेकर या आपको कोई परेशानी है अपने प्रश्नों को लेकर दो नीचे कमेंट जरूर करें हम आपको सही निर्देश देने की हर तरह से खूबसूरत करते रहेंगे. Internet Kya Hai

आज के इस आर्टिकल में हमने यह सिखा कि  Internet Kya Hai  . आप हमें कुछ भी सुझाव दे सकते हैं और हम उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे और जब आप हमें कोई भी सुझाव देंगे तब हमें बहुत खुशी होगी।

अगर आपको इस आर्टिकल से जानकारी अच्छे से मिल गई हो तो कृपया करके इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करना ना भूले। आप इस आर्टिकल को Facebook, Twitter, Instagram,‌ Whatsapp या अन्य सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं.

2336a4fe611f3654fbd41d17828d08d3?s=117&d=wavatar&r=g
Adarsh Pandeyhttps://techjugut.com
Hi! I'm Adarsh Pandey and I'm here to post some really cool stuff for you. If you have any ideas or any requests please get [email protected], you can also Follow me on instagram! 💗

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here