इस ब्लॉग में हम बात करने वाले हैं Insurance Policy Kya Hai, Insurance Policy कितने प्रकार होते हैं Insurance Policy क्यों करवाना चाहिए और Insurance Policy करवाने के क्या लाभ होते हैं, Health Insurance Kya Hai, Terms Life Insurance Kya Hai, Car Insurance Kya Hai, Life Insurance Kya Hai
Insurance Policy इस समय सभी के लिए उपलब्ध है. जैसे कि आपने अगर कार खरीदा और आप चाहते हैं कि मुझे Car Insurance करवाना चाहिए. तो आप आसानी से Car Insurance करा सकते हैं.
Insurance को आप एक तरह से समझ सकते हैं की मान लीजिए आपने अपना Insurance करवाया हुआ है अब यदि आपका कहीं Accident हो जाता है तो आप Hospital जाते हो. अब हॉस्पिटल का सारा खर्चा अब Insurance Company उठाएगी और जो आपकी Car में खराबी आ गई होगी एक्सीडेंट की वजह से. अब Car Insurance Company कार को भी सही करवाएगी. इस तरह आप Insurance का फायदा उठा सकते हैं मान लीजिए यदि आपकी उस दुर्घटना में मृत्यु भी हो जाती है तब आपको आपके Family की मदद Insurance Policy करेगी. Insurance Kya Hai
Insurance Policy Kya Hai
Insurance Policy एक ऐसा Policy है, जो आपकी Financial नुकसान की रक्षा करता है. इसका मुख्य कार्य है कि आपके अनिश्चित नुकसान के बचाव करना.
Insurance Policy को सरल भाषा में बात करें तो ये एक प्रकार से आपके बुरे समय में काम आती है. जैसे कि मैंने अभी ऊपर आपको उदाहरण देते हुए बताया कि यदि आपका अनिश्चित accident हो जाता है तो उसकी सारी भरपाई आपके Insurance Policy Company करेगी. जैसे कि मान लीजिए आपने अपना Life Insurance करवाया है अब आपकी जब accident हो जाता है. तब आप हॉस्पिटल में जाते हैं अब Hospital का जो सारा खर्चा रहेगा वह अब ये कंपनी उठाएगी.
इसी प्रकार यदि आप Car Insurance करवा लेते हो और फिर इसके बाद कभी आपका कार का एक्सीडेंट हो जाता है और आपकी कार में प्रॉब्लम आ जाती है तो इसके सारी जो खर्चा होगा वह Car Insurance ही उठाएगी. तो इस प्रकार इंश्योरेंस पॉलिसी हमारे बुरे समय में बहुत ही काम आती है.
अब यह तो आप इस पॉलिसी को खरीदते हो तो आपको Policyholder कहा जाता है और जो Insurance आपको देता है उसे इंश्योरेंस पॉलिसी कंपनी या फिर आप जिस पर इंश्योरेंस लेते हो उसे उस नाम से जाना जाता है. Insurance Kya Hai
बीमा की अवधारणा को समझना बहुत आसान है। आप एक निश्चित समय के लिए अपने Life Insurance, Health Insurance, Car Insurance, Property Insurance, Term Insurance आदि का बीमा करने के लिए Insurance Company को मासिक या वार्षिक शुल्क का भुगतान करते हैं। अब वो कंपनी बदले में, Policy Holder बीमित व्यक्ति या वस्तु को किसी भी नुकसान के मामले में वित्तीय नुकसान का भुगतान करता है।
Insurance Policy Kya Hai | Health Insurance | Life Insurance | Car Insurance | Terms Life Insurance
Insurance Policy क्यों करवाना चाहिए
बहुत लोग ऐसे भी होते हैं वह सोचते हैं कि मैं तो स्वस्थ हूं और मुझे Life Insurance करवाने की कोई आवश्यकता नहीं है. तो ऐसा उनकी गलत सोच है क्योंकि अगर आप Life Insurance करवा लेते हो तब आपको कोई भी चिंता आपकी अचानक दुर्घटना के समय नहीं रहेगी. क्योंकि मान लीजिए आप इस समय स्वस्थ हो सकते है. आप बाद में अस्वस्थ हो जाओ, ऐसा हो सकता है.
साथ ही से बहुत ही लोग होते हैं जो नई कार खरीदते तो है लेकिन वह Car Insurance नहीं लेते. यानी कि वह car insurance Policy नहीं करवाते. उनके मन में यह होता है कि मुझे तो Car चलाने बहुत अच्छे से आती है. लेकिन यह आपकी गलत सोच है. आपको Car Insurance जरूर करवाना चाहिए.
इस समय Insurance सभी चीजों पर हो रहे हैं कला से लेकर Car Insurance तक सभी इंश्योरेंस उपलब्ध है. कोई भी अपना Insurance किसी भी चीज पर करवा सकता है.
Insurance Policy Kya Hai | Health Insurance | Life Insurance | Car Insurance | Terms Life Insurance
Insurance कितने प्रकार के होते हैं
वैसे बात करूं Insurance के प्रकार की तो इस समय कला से लेकर Car Insurance तक है यानी कि यह Policy सभी जहां लागू होती है. आइए मैं आपको कुछ पॉइंट बताता हूं कि Insurance कितने प्रकार के होते हैं और साथ ही उसके बारे में कुछ डिटेल आपको जरूर दूंगा.
अब नीचे कुछ महत्वपूर्ण इंश्योरेंस दिए गए हैं:-
- Life Insurance
- Car Insurance
- Health Insurance
- Liability Insurance
- Terms Insurance
Life Insurance Kya Hai ? | Life Insurance Meaning
Life Insurance एक ऐसी Policy होती है जिसके तहत यदि आपकी मृत्यु हो जाती है तो आपको आपके परिवार की यह पॉलिसी आर्थिक रूप से आप की सुरक्षा करती हैं. इस तरह Policy आपकी मृत्यु हो जाने पर आपके परिवार की मदद करती है. लेकिन अगर आपको इस मदद को चाहिए तो आपको Life Insurance अपना करवाना पड़ेगा बिना लाइफ इंश्योरेंस के यह कंपनी आपकी अनिश्चित मृत्यु पर आपकी मदद नहीं करेगी.
Car Insurance Kya Hai ? | Car Insurance Online
अब बात करते हैं Car Insurance की इसका उदाहरण मैंने ऊपर आपको दे ही दिया है. लेकिन आपको मैं फिर से बता देता हूं कि यह आपकी अनिश्चित समय में कार एक्सीडेंट हो जाती है और इसकी वजह से आपकी कार में बहुत सारी प्रॉब्लम हो जाती है. तब यह पॉलिसी काम करती है यानी कि यह Policy आपके CAR को पूरी तरह से ठीक करवा कि वापस करती है लेकिन इस Policy का लाभ लेने के लिए आपको उतना कार इंश्योरेंस पॉलिसी करवाना बहुत जरूरी होता है. Car Insurance Kya Hai
Health Insurance Kya Hai? | Health Insurance India
Health Insurance यह सुनिश्चित करने का एक तरीका है कि आप और आपके परिवार को लागत की चिंता किए बिना अच्छा चिकित्सा देखभाल मिल सके।
अब Health Insurance को हिंदी में स्वास्थ्य बीमा कहते हैं. अगर आपने Health Insurance करवाया हुआ है या आप करवाने की सोच रहे हैं तब इसमें आपको लाभ इस प्रकार मिलते हैं कि यह जो इंश्योरेंस पॉलिसी होती है. यह आपकी मेडिकल की सारी जिम्मेदारी उठाती है और अगर आप स्वस्थ हो जाते हो तो यह आपको उस समय मदद करती है जिससे आप ज्यादा परेशान नहीं होते हो. Health Insurance Kya Hai
Liability Insurance Kya Hai ? | Liability Insurance Example
इस प्रकार के बीमा का लाभ संपत्तियों, कारों, व्यवसायों आदि का बीमा करने के लिए लिया जाता है। Policy अवधि के दौरान बीमित वस्तु या संपत्ति को किसी भी तरह की क्षति के मामले में, बीमा कंपनी पॉलिसीधारक के मालिक को वित्तीय रूप से क्षतिपूर्ति करेगी जब वह बीमा खरीदता है जैसे कि Car Insurance, Home Insurance।
Term Life Insurance Kya Hai
अगर मै बात करू Term Insurance की. तो Term Insurance Life Insurance के ही सामान है. लोग इस इन्शुरन्स को Term Life Insurance भी कहते हैं. इस Insurance को करवाने से ये लाभ होता है कि आपके अवधि के अंदर अगर आपकी Death हो जाती है तो आपके परिवार की बीमित राशि मिलेगा | आपकी ग़ैर-मौजूदगी में मिला पैसा आपके परिवारों को आर्थिक समश्याओं का सामना करने में सहायता करेगा। Term Life Insurance Kya Hai
Insurance Policy करवाने के क्या लाभ होते हैं
बीमा का महत्व
हम जिस दुनिया में रहते हैं वह जोखिमों से भरी है। व्यक्तियों, परिवारों, व्यवसायों, संपत्तियों और संपत्तियों को विभिन्न प्रकार और जोखिमों के स्तरों से अवगत कराया जाता है। इनमें जीवन, स्वास्थ्य, संपत्ति, संपत्ति आदि के नुकसान का जोखिम शामिल है। हालांकि अवांछित घटनाओं को होने से रोकना हमेशा संभव नहीं होता है, वित्तीय दुनिया ने ऐसे उत्पाद विकसित किए हैं जो व्यक्तियों और व्यवसायों को वित्तीय संसाधनों के साथ क्षतिपूर्ति करके इस तरह के नुकसान से बचाते हैं। बीमा एक वित्तीय उत्पाद है जो विभिन्न प्रकार के जोखिमों के कारण होने वाले नुकसान या क्षति के प्रभावों को कम करता है या समाप्त करता है।
जैसे कि मैंने आपको पहले ही सबसे ऊपर बताया है कि बीमा पॉलिसी करवाने के बहुत सारे फायदे होते हैं. लेकिन बहुत सारे लोग कैसे सोचते हैं की बीमा पॉलिसी करवाना एक प्रकार का खर्चा है और यह बेकार होता है. लेकिन मैं आपको बता दूं की Insurance Policy आपके बुरे समय में काम आने वाला एक पॉलिसी होता है. जिसके तहत यह आपके अनिश्चित समय में आपकी रक्षा करता है
अब मान लीजिए आप किसी ऐसे दुर्घटना में फस गए हो जिसमें आपको हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ गया है. अब आपकी वहां पर दवा चल रही है. जिसकी वजह से आपने जो पैसा इकट्ठा किया था. वह धीरे-धीरे खत्म होते जा रहा है। लेकिन अगर आपने अपना बीमा करवाया हुआ है तो इस खर्चे का पूरी जिम्मेदारी वह बीमा पॉलिसी ही उठाएगी और इस तरह आपका पैसा भी जो आपने इकट्ठा किया है वह भी बच जाएगा.
यहां पर कुछ पॉइंट है जोकि बीमा करवाने के लाभ बताए गए हैं
- बीमा परिवार की वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करता है.
- बीमा मन की शांति लाता है.
- बीमा मुश्किल समय में तनाव को कम करता है.
Insurance Policy Kya Hai | Health Insurance | Life Insurance | Car Insurance | Terms Life Insurance
आज आपने क्या सिखा
तो दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसे लगा और मैंने इस आर्टिकल में आपको Insurance Kya Hai, Health Insurance, Life Insurance, Car Insurance मैं विस्तार से समझाया हुआ है| जिससे कि आप पूरी तरह से इस आर्टिकल को समझ पाए ।
हमें उम्मीद है कि आपका जो समस्या था या आपका जो प्रश्न था Insurance Kya Hai उसका उत्तर यानी कि उसका जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल गया होगा अगर आपको कोई भी समस्या है इस आर्टिकल को लेकर या आपको कोई परेशानी है अपने प्रश्नों को लेकर दो नीचे कमेंट जरूर करें हम आपको सही निर्देश देने की हर तरह से खूबसूरत करते रहेंगे.
आज के इस आर्टिकल में हमने यह सिखा कि Insurance Kya Hai, Health Insurance, Life Insurance, Car Insurance. आप हमें कुछ भी सुझाव दे सकते हैं और हम उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे और जब आप हमें कोई भी सुझाव देंगे तब हमें बहुत खुशी होगी।
अगर आपको इस आर्टिकल से जानकारी अच्छे से मिल गई हो तो कृपया करके इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करना ना भूले। आप इस आर्टिकल को Facebook, Twitter, Instagram, Whatsapp या अन्य सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं.