Instant Personal Loan के लिए Apply कैसे करें?

दोस्तों अगर आप Instant Personal Loan के लिए apply करना चाहते हैं और घर बैठे लोन सीधा अपने बैंक account में लेना चाहते हैं. तो आइए इस आर्टिकल में, मैं आपको Instant Personal Loan के लिए apply कैसे करें? से जुड़ी सारी जानकारी देता हूं. क्योंकि एक समय था जब लोग लोन के लिए बैंक में जाकर भटकते थे. मतलब कि पहले के समय में अगर आप लोन के लिए बैंक में जाते तो आपको बहुत सारे बैंक मैनेजर के चक्कर लगाने पड़ते. लेकिन आज के समय में आपको यह सब करने की कोई जरूरत नहीं है. आप Instant Personal Loan घर बैठे online apply कर सकते हैं.

Instant Personal Loan के लिए Apply कैसे करें?

Instant Personal Loan लेना आज के समय में बहुत ही आसान हो गया है. बस आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट होना चाहिए. जिससे कि आपको Instant Personal Loan मिल सके. Instant Personal Loan को आप घर बैठे ऑनलाइन ही apply कर सकते हैं और Loan approve भी भी करा सकते हैं. क्योंकि जैसे कि आप जानते हो कि Instant Personal Loan पाना और साथ ही loan approve कराना सबसे आसान तरीका हो गया है.

अब बात करते हैं की Instant Personal Loan के लिए apply करते समय कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए होते हैं. तो सबसे पहले आपको PAN card और Aadhar card की जरूरत होगी और फिर डायरेक्ट आपको वेबसाइट या बैंक के मोबाइल app से जाकर अप्लाई कर देना है. लेकिन अब आप यह सोचेंगे कि Instant Personal Loan के लिए अप्लाई कैसे करें? तो आप घबराइए नहीं इस आर्टिकल में आपको ऑनलाइन लोन अप्लाई कैसे करना है इसकी जानकारी नीचे दी हुई है.

अब आप इतना सब तो जान ही गए. लेकिन फिर भी आपके मन में एक सवाल जरूर होगा कि Instant Personal Loan किस-किस के लिए लिया जा सकता है. मतलब कि आप कौन से काम के लिए Instant Personal Loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं. तो मैं आपको बता दूं कि आप घर बनवाने के लिए, हॉस्पिटल के लिए और बहुत सारे दूसरे काम के लिए आप इंस्टेंट पर्सनल लोन बड़े आसानी से ले सकते हैं और अप्रूवल होने के बाद आपके बैंक अकाउंट में आप कब Instant Personal Loan डायरेक्ट ट्रांसफर हो जाएगा.

पर्सनल लोन क्या है?

Instant Personal Loan के लिए Apply कैसे करें?

पर्सनल लोन एक ऐसा लोन है जिसका प्रयोग बहुत प्रकार की जरूरतों को पूरा करने के लिए होता है. जैसे कि चिकित्सा खर्च, घर का निर्माण, यात्रा, शादी और कोई भी आकस्मिक फाइनेंसियल आवश्यकताएं के लिए पर्सनल लोन लिया जाता है. इसी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए जो हम Instant Personal Loan लेते हैं, उसे ही Personal Loan बोला जाता है.

आज के समय में बहुत सारी सुविधाएं हो चुकी है जिससे कि आप घर बैठे ऑनलाइन ही Instant Personal Loan अपने बैंक में डायरेक्ट ले सकते हैं. पहले के समय में अगर मैं आपको बताऊं तो बैंक में लोन लेने के लिए आपको बहुत ही भटकना पड़ता था और इस समय आप बड़े आसानी से लोन approval करा कर डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट में लोन ले सकते हैं.

पर्सनल लोन कैसे मिलेगा

अगर आप भी किसी फाइनेंसियल समस्याओं में फंसे हुए हैं और आपको भी पर्सनल लोन की आवश्यकता है और आप चाहते हैं कि हमें Personal Loan बहुत ही जल्दी मिल जाए तो आपको पहले डॉक्यूमेंट को इकट्ठा करना है. मतलब की आपके पास Instant Personal Loan लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट होना चाहिए जैसे कि आपके पास आधार कार्ड और साथी पैन कार्ड होना चाहिए तभी आप पर्सनल लोन के लिए एलिजिबल होंगे.

वैसे मैं आपको बता दूं कि Personal Loan हर किसी व्यक्ति को नहीं मिल सकता है. अगर आप किसी कंपनी में काम करते हैं या कोई भी service करते हैं तो आपको उसका प्रूफ बैंक में जमा करना पड़ेगा. तभी आपको Instant Personal Loan मिलेगा. क्योंकि जब कोई बैंक आपको पर्सनल लोन देता है तब वह व्यक्ति की स्थिति के हिसाब से ही देता है.

Instant Personal Loan के लिए Apply कैसे करें?

Instant Personal Loan

आज के समय में बहुत सारे ऐसे बैंक हैं अब वह चाहे सरकारी बैंक हो या प्राइवेट बैंक. सभी बैंक हर प्रकार के लोन सुविधा अपने कस्टमर को देते रहते हैं. क्योंकि Instant Personal Loan सभी को चाहिए होता है. अब चाहे वह Home Loan हो या Car Loan हो सभी के लिए बैंक लोन देती है. तो चलिए अब हम आपको Instant Personal Loan अप्लाई करने के लिए Digibank का इस्तेमाल करते हैं. क्योंकि यह DBS ( डेवलपमेंट बैंक आफ सिंगापुर ) का एक डिजिटल शाखा है जोकि आपको मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी प्रोवाइड कराता है.

Digibank का इस्तेमाल करके आप अपना घर बैठे मोबाइल से ही Saving account खोल सकते हैं और आपको डिजिबैंक से Debit Card भी मिल जाएगा. डीजी बैंक के जरिए ऑनलाइन लोन लेना बहुत ही आसान है इसके लिए बस आपको कुछ डाक्यूमेंट्स की जरूरत होगी. अब यहां पर हमने आपको स्टेप बाय स्टेप पूरे प्रोसेस को समझाया है जिससे कि आप आसानी से पर्सनल लोन अप्लाई कर सके और पर्सनल लोन अप्लाई करते वक्त आपको कोई दिक्कत ना हो.

पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज

पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास आवश्यक दस्तावेज होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि जब आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको वहां पर इन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी तभी आपका Personal Loan approve होगा.

  • आपके पास आधार कार्ड नंबर होना चाहिए
  • इसके साथ पैन कार्ड भी होना चाहिए
  • करंट ऐड्रेस की जानकारी होनी चाहिए
  • जिस कंपनी में आप काम कर रहे हैं वहां का एड्रेस आपको पता होना चाहिए
  • आपके पास Digibank का सेविंग अकाउंट होना चाहिए

अब अगर यह सारे दस्तावेज आपके पास होंगे तो आप बड़े आसानी से लोन के लिए एलिजिबल हो जाएंगे और आसानी से घर बैठे ऑनलाइन ही पर्सनल लोन को अप्लाई कर सकते हैं

Step 1: सबसे पहले आपको नीचे दिए गए url पर क्लिक करके आगे बढ़ना है और उसके बाद आपको सारी जानकारी जैसे कि फोन नंबर, ईमेल आईडी और आपकी मंथली इनकम यह सभी चीजें आपको वहां पर दर्ज कर देना है और इसके बाद नेक्स्ट स्टेप पर क्लिक कर देना.

Step 2: अब इसके बाद आपको PAN card number दर्ज करके verify करा लेना है और फिर नेक्स्ट स्टेप पर क्लिक कर देना है.

Step 3: अब यहां पर आपको आधार कार्ड उसी तरह दर्ज करना है और फिर इसको भी वेरीफाई करा के नेक्स्ट पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है.

Step 4: अब आपको अपना करंट एड्रेस दर्ज करना है मतलब कि आप इस समय जहां भी रह रहे हो आपको वहां का करंट एड्रेस दर्ज करना है.

Step 5: अब आप जिस भी कंपनी में काम कर रहे हैं उसका एड्रेस आपको दर्ज करना है. जिससे कि आपकी बैंक कंपनी को verify किया जा सके और आपके income source के बारे में भी बैंक को पता चल सके.

Step 6: अब अगले स्टेप में आपको EMI से जुड़े सभी इंफॉर्मेशन मिल जाएंगे. मतलब ही आपको EMI कितनी बार जमा करना है और किस बैंक अकाउंट में पेमेंट करना है. यह सभी जानकारी आपको देनी है.

Step 7: अब बारी आती है अपना KYC Verification कराने की. जिससे कि identity और आपके बैंक डिटेल दोनों वाईफाई हो सके और उसके बाद आप का प्रोसेस कंप्लीट हो जाएगा.

Step 8: KYC Verification कंप्लीट हो जाने के बाद बैंक वाले कुछ दिन का समय आपको देते हैं. उसके बाद जैसे ही आपका loan approve हो जाता है. तो आपके बैंक अकाउंट में लोन अमाउंट भेज दिया जाता है और इसके बाद उसी दिन से आपका EMI भी शुरू हो जाता है.

तो दोस्तों इस तरह आप बड़े आसानी से Instant Personal Loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं मैंने आपको बहुत ही सरल भाषा में पूरा प्रोसेस समझाया है कि आपको इंस्टेंट पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कैसे करना है. लेकिन अगर आपको समझ में नहीं आ रहा है तो आप कमेंट करके हमें बता सकते हैं. जिससे मैं आपकी परेशानियों का समाधान कर सकूं.

पर्सनल लोन कितना मिल सकता है

बहुत सारे लोगों के मन में यह सवाल होगा कि पर्सनल लोन कितना मिल सकता है. तो बैंक वाले सबसे पहले आपकी income source को देखते हैं. इसके बाद निर्णय लेते हैं कि आपको कितना Personal Loan दिया जाए. पर्सनल लोन 20 हज़ार से लेकर 15 लाख तक भी हो सकता है. लेकिन यह डिपेंड करता है आप के monthly income पर कि आपको कितना पर्सनल लोन दिया जाएगा.

लोन लेने पर ब्याज कितना लगता है?

ब्याज दर हमेशा स्थिर रहेगी और यह 11% से 12% तक हो सकती है। आप जो भी कर्ज लेंगे उसके लिए आपको इतना ब्याज देना होगा और यह ब्याज दर न तो बहुत अधिक है और न ही बहुत कम है, आज के समय में जो चल रहा है वह आपको मिलेगा। लोन लेने के बाद अगर ब्याज दर घट भी जाती है तो आपको वही ब्याज देना होगा जो फिक्स है और अगर बढ़ता है तो आपको वही चुकाना होगा जो पहले से फिक्स है.

लोन चाहिए अर्जेंट

अगर आपको भी लोन चाहिए अर्जेंट तो आप डीजी बैंक के जरिए आसानी से घर बैठे ऑनलाइन ही Instant Personal Loan ले सकते हैं. बस केवल आपके पास आवश्यक डॉक्यूमेंट होना चाहिए. आप हमारे बताए गए चरणों को फॉलो करके आसानी से Instant Personal Loan घर बैठे ही पा सकते हैं वह भी सीधा अपने बैंक अकाउंट में.

आज आपने क्या सीखा

तो दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसे लगा और मैंने इस आर्टिकल में आपको Instant Personal Loan के लिए Apply कैसे करें? मैं विस्तार से समझाया हुआ है| जिससे कि आप पूरी तरह से इस आर्टिकल को समझ पाए .

हमें उम्मीद है कि आपका जो समस्या था या आपका जो प्रश्न था Instant Personal Loan के लिए Apply कैसे करें? समस्या है इस आर्टिकल को लेकर या आपको कोई परेशानी है अपने प्रश्नों को लेकर दो नीचे कमेंट जरूर करें हम आपको सही निर्देश देने की हर तरह से खूबसूरत करते रहेंगे। Instant Personal Loan के लिए Apply कैसे करें?

आज के इस आर्टिकल में हमने यह सिखा कि Instant Personal Loan के लिए Apply कैसे करें? आप हमें कुछ भी सुझाव दे सकते हैं और हम उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे और जब आप हमें कोई भी सुझाव देंगे तब हमें बहुत खुशी होगी.

अगर आपको इस आर्टिकल से जानकारी अच्छे से मिल गई हो तो कृपया करके इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करना ना भूले। आप इस आर्टिकल को Facebook, Twitter, Instagram,‌ Whatsapp या अन्य सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं.

bd12f47e221709fbfb4759855e636efa?s=117&d=wavatar&r=g
Editorial Staffhttps://techjugut.com
We like to share information related to science, technology and many thinks related to the Internet. You can Follow us on Facebook, Twitter and Instagram to get latest updates on trending topics!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here