अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Instagram me reels kaise banaye तो आप सही पेज पर आए हैं. इस आर्टिकल में आपको Instagram me reels kaise banaye टॉपिक पर सारी जानकारी मिलेगी.
Instagram Reels समय बहुत ही फेमस जा रहा है. शायद इसकी वजह Tiktok ही है. जबसे Tiktok आया और उसके बाद बंद हुआ तब से Reels Video ऑप्शन आया और फिर लोग उस पर वीडियो बनाने लगे. Tiktok जैसे बहुत सारे Apps बने और Youtube ने अपना Shorts Video का एक Function भी दे दिया. जिससे कि कोई भी shorts video बना सकें.
अगर यहां आप में से कोई नहीं जानता है कि Instagram Reels क्या होता है तो मैं आपको बता दू कि इंस्टाग्राम रील्स Instagram का एक Function है जिसका उपयोग करके कोई भी अपना talents Instagram Reel के जरिए दुनिया को दिखा सकता है. इंस्टाग्राम reels वीडियो बनाना बहुत ही आसान है और यह बिल्कुल फ्री है. यहां पर बहुत सारे ऐसे Filters दिए गए हैं. जिससे आप अपनी वीडियो बनाकर बाद में उसे Edit भी कर सकते हैं.
Instagram Reels वीडियो को 15 – 30 Sec tak बनाया जाता हैं. इसके आगे आप Reels नही बना सकते है. अगर आपको नही पता तो मैं आपको बता दू कि अगर आप अपने मोबाइल फोन से Instagram Reels वीडियो बनना चाहते हैं तो आप अपने Mobile Phone से ही विडियो बना सकते है.
Instagram Reels वीडियो मोबाइल के Camera से ही बनाया जा सकता है. Instagram एप्लीकेशन में इतने सारे Editing ऑप्शन है कि इससे आप अपने वीडियो को एडिट भी कर सकते है. इसमें Recording Effects भीं हैं. जिसका उपयोग करके आप अपनी रिकॉर्डिंग को अच्छा बना सकते है. Instagram Me Reels Kaise Banaye
Reels वीडियो को Vertical Portrait Mode (9:16) में Shoot किया जाता हैं. आप जब अपनी video ko बनाके और फिर Upload करने जाते हैं तब आप वहां Hastags भी लगा सकते है. Hastags एक बहुत ही जरूरी part होता हैं क्योंकि अगर आप इस Hastags का इस्तेमाल अपने video में करते हो तो आपकी विडियो जल्दी एंड ज्यादा लोगो तक पहुंचेगी.
Instagram me reels kaise banaye
आपको मैने जितना हो सका उतना इंस्टाग्राम रील्स के बारे में बताया. तो चलिए अपने आप को अब मैं आपको बताता हूं कि Instagram me reels kaise banaye.
इस आर्टिकल में मैं आपको आपको स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहा हूं कि आप कैसे Instagram Reels Video बना सकते हैं
Step 1: सबसे पहले आपको Instagram app Download करना है. Instagram app download करने के लिए आपको Play Store पर जाना है. अब जैसे ही आप प्ले स्टोर को खोलते है आपको वहां पर Instagram Search कर लेना हैं. सर्च करने के बाद आपके सामने Instagram app आ जाएगा.
उसे अब आपको डाउनलोड कर लेना है. यानी कि सर्च करने पर जब Instagram App आ जाए तो Install par क्लिक करना है. इसके बाद Instagram App download होना शुरू हो जाएगा. Instagram Me Reels Kaise Banaye
Step 2. Instagram पर Sign Up करे
जैसे ही आप इंस्टाग्राम Play Store से डाउनलोड कर ले और succesfully अपने मोबाइल फोन में Install कर ले. उसके बाद में आपको इंस्टाग्राम ऐप को खोलना है. अब यहां पर आपसे Sign in या Sign Up का ऑप्शन आपके सामने आएगा.
अगर आपने पहले कभी Instagram Account बनाया हुआ हैं तो आप Sign in Option पर क्लिक करके अपना Username और Password देकर Sign in कर ले. अगर आपने अभी तक Instagram Account नही बनाया हुआ है तो आपको Sign Up पर क्लिक करना हैं. साइन अप पर क्लिक करने के बाद आपको अपना डिटेल्स भरके अपना एक अकाउंट बना लेना है.
Also Read:
- Top Best Smartphone Under 20000 | Best Gaming, Camera Mobile – 2021
- Best laptop under 30000 – 2021
- OTP Kya Hota Hai | OTP क्या है ? – 2021
इंस्टाग्राम रील्स कैसे बनाये
अब जैसे ही आप Sign in कर लेते है आपको Instagram के सारे फंक्शंस दिखना शुरू हो जाएगा. अब आप किसी की भी Post देख सकते है. आप अपनी Profile में भी जा सकते हैं. Profile में जाने के लिए आपको नीचे कोने पर आपको अपनी फोटो दिख जाएगी. उस पर आपको क्लिक करना है और उसके बाद आप उस अपने Profile में पहुंच जाएंगे.
वहां पर आपको अपनी पोस्ट अपनी वीडियो अपना Bio सब वहां दिख जाएगा. अगर आप कुछ में Edit भी करना चाहते हैं अपने Bio में तो आप वहां Edit ऑप्शन पर जाकर अपनी Bio भी एडिट कर सकते हैं. तो चलिए अब मैं आपको बताता हूं कि आप Instagram Reels कैसे बना सकते हैं.
Step 1: सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप को खोलें ऐप खोलने के बाद आगे की प्रक्रिया पढ़ें
Step 2: जैसे ही आपका ऐप खुल जाता है आपके सामने बहुत सारी Post आ जाएंगे. अब वहां ऊपर कोने में आपको Camera Option दिख जाएगा. आप चाहे वहां पर क्लिक करके कैमरे को ओपन कर सकते हैं या आप Left Slide करके भी कैमरा को ओपन कर सकते हैं.
Step 3: अब Camera ओपन हो जाने के बाद आपको Reels, Story, Post, Live जैसे बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे. आपको slide करके Reels पर क्लिक करना है.
Step 4: जैसे ही आप Reels option पर क्लिक करते हैं. उसके बाद आपका Camera Reels video बनाने के लिए तैयार हो जाएगा.
Step 5: अब आप अपना reels video बनाना शुरु कर सकते हैं. जैसे कि मैंने आपको ऊपर बताया कि इसमें बहुत सारे editing options दिए गए हैं. तो आप उस editing ऑप्शन का इस्तेमाल करके अपनी वीडियो को बहुत ही अच्छे से edit भी कर सकते हैं. जिससे कि आप की वीडियो एक Quality Video बन जाएगी.
Step 6: जैसे ही आप अपनी वीडियो बना ले और उसके बाद editing भी कर ले. अब आपको Post option पर जाना है. जैसे ही आप Post पर जाते हैं तो यहां पर आपको Title ऑप्शन दिख जाएगा. अब आपको अपनी वीडियो की Title उसमें लिख देनी है कि आपने किस purpose से इस वीडियो को बनाया है और नीचे hastags जो कि काफी ज़रूरी है मैंने ऊपर ही आपको बताया था उसे आपको जरूर लगाना है.
Step 7: Hastags लगा देने के बाद आपको Post पर क्लिक कर देना है. अब जैसे ही आप पोस्ट पर क्लिक करते हैं आपकी video post हो जाएगी.
तो दिखा दोस्तों आपने किस तरह बड़े आसानी से Instagram Reels Video बनाना सीख लिया होगा. मैंने आपको step-by-step बताया है. जिससे आपको पूरी तरह से समझ में आ जाएगी Instagram me reels kaise banaye.
इंस्टाग्राम पर वीडियो कैसे बनाते हैं
Instagram पर वीडियो बनाने के लिए सबसे पहले आपको Instagram में जाकर camera को ओपन करना है. Camera खोलने करने के बाद reels ऑप्शन पर क्लिक करना है. अब आपको यहां पर बहुत सारे Editing Tools मिल जाएंगे. आप इन सब editing tools का इस्तेमाल करके आप वीडियो बना सकते हैं.
इंस्टाग्राम पर स्टोरी कैसे बनाए
इंस्टाग्राम पर स्टोरी बनाने के लिए आपको इंस्टाग्राम में जाना है. अब इसके बाद आपको Left Side में camera दिख जाएगा उस पर क्लिक करना है. कैमरा पर क्लिक करने के बाद नीचे आपको स्टोरी ऑप्शन दिख जाएगा. अब स्टोरी ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप यहां आसानी से अपनी स्टोरी को पोस्ट कर सकते हैं.
इंस्टाग्राम को अपडेट कैसे करें?
अगर आप इंस्टाग्राम को अपडेट करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाना है. प्ले स्टोर पर जाने के बाद आप इंस्टाग्राम सर्च कीजिए. सर्च करने के बाद आपके सामने इंस्टाग्राम आ जाएगा. वहां पर नीचे आपको Update ऑप्शन मिल जाएगा. उस update पर क्लिक करके आप Instagram को update कर सकते हो.
जियो फोन में इंस्टाग्राम पर स्टोरी कैसे डाले?
के लिए आपको सबसे पहले ब्राउजर खोलना है. ब्राउज़र खोलने के बाद आपको इंस्टाग्राम सर्च करके इंस्टाग्राम प्रोफाइल में जाना है और वहां पर अब आप स्टोरी लगा सकते हो.
Instagram me photo video kaise banaye
इंस्टाग्राम में फोटो वीडियो बनाने के लिए आपको इंस्टाग्राम ओपन करना है. अब ओपन करने के बाद आपको कैमरा वाले ऑप्शन पर चले जाना है. वहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे. वहां पर आपको वीडियो का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है और अपनी फोटो उसको सेलेक्ट करके फोटो वीडियोस को बना लेना है.
आज आपने क्या सीखा
तो दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसे लगा और मैंने इस आर्टिकल में आपको Instagram me reels kaise banaye मैं विस्तार से समझाया हुआ है| जिससे कि आप पूरी तरह से इस आर्टिकल को समझ पाए ।
हमें उम्मीद है कि आपका जो समस्या था या आपका जो प्रश्न था Instagram me reels kaise banaye उसका उत्तर यानी कि उसका जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल गया होगा अगर आपको कोई भी समस्या है इस आर्टिकल को लेकर या आपको कोई परेशानी है अपने प्रश्नों को लेकर दो नीचे कमेंट जरूर करें हम आपको सही निर्देश देने की हर तरह से खूबसूरत करते रहेंगे. Instagram me reels kaise banaye
आज के इस आर्टिकल में हमने यह सिखा कि Instagram me reels kaise banaye आप हमें कुछ भी सुझाव दे सकते हैं और हम उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे और जब आप हमें कोई भी सुझाव देंगे तब हमें बहुत खुशी होगी।
अगर आपको इस आर्टिकल से जानकारी अच्छे से मिल गई हो तो कृपया करके इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करना ना भूले। आप इस आर्टिकल को Facebook, Twitter, Instagram, Whatsapp या अन्य सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं.
Nice with attractive article
Such a useful information
Regards
Kumar
काफी अच्छा आर्टिकल लिखा है आपने।।। रील बनाने में उपयोगिता सिद्ध होगा