इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो कैसे बनाये – 2022

दोस्तों अगर आप भी Instagram पर live video करना चाहते हैं और आपको अभी तक नहीं पता कि इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो कैसे बनाये. तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें. क्योंकि इस आर्टिकल में मैं आपको पूरी विस्तार से बताया हुआ हूं कि इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो कैसे बनाये.

Instagram का सबसे खास फंक्शन जो की Live Video है काफी कमाल का फंक्शन है. इससे आप बिना किसी suscribers के या बिना कोई rules और regulations कि आप यहां पर लाइव वीडियो ले जा सकते हैं. आप जो लाइफ वीडियो लेकर जाएंगे उसी आपके followers देखेंगे और साथी like और comment भी करे.

बहुत लोग को यह नहीं पता होता है कि इंस्टाग्राम में live किस प्रकार जाया जाता है तो सबसे पहले मैं आपको बता दूं को इंस्टाग्राम का लाइव आप अपने मोबाइल से ही लेकर जा सकते हैं बस केवल आपके पास एक android phone और साथ में Internet होना चाहिए. आपके पास अपनी एक इंस्टाग्राम की आईडी जिसे हम Instagram Account के नाम से जानते हैं होनी चाहिए. बस अब आप कहीं पर भी कहीं पर भी इंस्टाग्राम पर लाइव जा सकते हैं और उस लाइव वीडियो को आप के फॉलोअर्स देखेंगे.

अगर आपको नहीं पता कि इंस्टाग्राम पर अपना account कैसे बनाते हैं तो नीचे मैं आपको इंस्टाग्राम में अकाउंट कैसे बनाएं के बारे में पूरी डिटेल से जानकारी दूंगा. तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ कर ही जाए जिससे आपको पूरी जानकारी मिल जाए लेकिन अगर आप जानना चाहते हैं कि इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए तो इस आर्टिकल को पढ़ें.

इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो कैसे बनाये

अगर आप भी Instagram पर live video ले जाना चाहते हैं तो काफी अच्छी बात है. तो ऐसे में आप सब Instagram का इस्तेमाल करके Live ले जा सकते हैं. Instagram Live Video का अधिकतर बड़े लोग यूज़ करते हैं. क्योंकि उन्हें अपने followers को अपडेट देनी रहती है. लेकिन मैं आपको बता दूं कि Instagram में लाइव वीडियो कोई भी ले जा सकता है और जब मर्जी कहे तब ले जा सकता है. इसलिए मैं आपको बताऊंगा आज इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो कैसे बनाये .

Instagram से लाइव वीडियो लेकर जाने से सबसे ज्यादा फायदा होता है कि आपके पास और इंगेजमेंट बढ़ती है. मतलब की अगर आप अपनी Instagram में अकाउंट से लाइव वीडियो करेंगे तो जो दूसरे लोग आपके इंस्टाग्राम लाइट को देखेंगे और उन्हें अगर आपके Instagram Live Video पसंद आती है तब वह आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को जरूर फॉलो करेंगे और साथ ही आपको कमेंट भी करेंगे.

इस प्रकार आपके Followers भी बढ़ जाएंगे और साथ ही आप इंस्टाग्राम पर update रहोगी. जिसकी वजह से इंस्टाग्राम आपकी अकाउंट की reach और engagement और शेयर करेगा. अब थोड़ी देर हम इंस्टाग्राम के बारे में बात कर लेते हैं कि Instagram क्या है जिससे कि आपको इंस्टाग्राम के बारे में भी थोड़ा पता चल जाए.

इंस्टाग्राम क्या है? (What is Instagram)

इंस्टाग्राम एक Social Media Website है. मतलब की आप इंस्टाग्राम में अपनी एक Instagram ID बनाकर अपने friends से जुड़ सकते हो. इंस्टाग्राम पर आपको Follow और Following  का ऑप्शन देता है. Follow ऑप्शन का मतलब होता है की जो कोई आपको फॉलो करेगा और Following ऑप्शन का मतलब होता है की जिसे आप फॉलो करोगे. इंस्टाग्राम में बहुत सारे ऐसे मजेदार फंक्शन दिए गए हैं जो भी आने वाले समय में बहुत ही अच्छा होगा.

इंस्टाग्राम भी उन्हें application में से एक है जो कि Facebook, Twitter, YouTube है. मतलब की आप Facebook, Youtube, Twitter पर अपनी पोस्ट या वीडियो शेयर करते हैं जैसे कि आपके reach बहुत ही बढ़ जाती है. इसी प्रकार आप इंस्टाग्राम पर भी अपनी Post, Videos डालते हैं जो और उसमें भी आपको reach मिलती है. इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो कैसे बनाये.

Instagram पर Live Video Streaming कैसे करें

इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग करना बहुत ही आसान है आपको नहीं मिले के चरणों को फॉलो करना है जिससे कि आपको पूरी तरह से समझ में आ जाएगी इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो कैसे बनाये.

Step 1: इंस्टाग्राम खोलें

इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो ले जाने के लिए आपको सबसे पहले Instagram Application को खोलना है. लेकिन अगर आप अभी तक इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को डाउनलोड नहीं किए हैं तो आप Play Store ओपन करिए और उसके बाद वहां पर इंस्टाग्राम लिखकर सर्च कीजिए. आपके सामने इंस्टाग्राम एप्लीकेशन आ जाएगा. अब वहां पर Install पर क्लिक करके इंस्टाग्राम एप डाउनलोड कर लीजिए. अब इसके बाद अगर आपके पास इंस्टाग्राम में अकाउंट नहीं है तो आप Step-2 को फॉलो करें नहीं तो आप Step 3 को फॉलो करें.

इंस्टाग्राम खोलें
इंस्टाग्राम खोलें

Step 2: इंस्टाग्राम अकाउंट बनाएं

अब यदि आपके पास इंस्टाग्राम अकाउंट नहीं है या आपने अभी तक नहीं बनाया है तो आप इंस्टाग्राम में लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग नहीं कर सकते. क्योंकि इसके लिए आपके पास एक इंस्टाग्राम अकाउंट होना चाहिए. चलिए मैं आपको बताता हूं कि आप इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे बना सकते हैं. [ इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो कैसे बनाये – Instagram Par Live Video Kaise Banaye ]

सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम एप डाउनलोड कर लेना है और उसके बाद ओपन करना है. इंस्टाग्राम ओपन करने के बाद आपके सामने Signup का ऑप्शन आएगा. उस पर आपको क्लिक कर देना है. अब यहां पर आपको अपना नेम, पासवर्ड, यूजरनेम, फोन नंबर, और साथी ईमेल आईडी, देकर अपना एक इंस्टाग्राम अकाउंट बना लेना है. अब जैसे ही आपका इंस्टाग्राम अकाउंट बन जाता है आप बड़ी आसानी से इंस्टाग्राम से Live Video Streaming कर सकते हैं.

Step 3: इंस्टाग्राम में कैमरा खोलें

अब अगर आपके पास पहले से ही अकाउंट है तो कोई बात नहीं. लेकिन अगर आपके पास अकाउंट नहीं है. तो Step 2 को फॉलो करके पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को बना लीजिए और इसके बाद Step 3 फॉलो करिए. अब Step 3 में आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में जाकर सबसे ऊपर कोने में Camera ऑप्शन दिखेगा. उस पर क्लिक करके कैमरा को खोल लेना है.

अब जैसी आप इंस्टाग्राम एप्लीकेशन के अंदर कैमरा को खोलते हैं. उसके बाद आपको लाइव वीडियो वाला ऑप्शन ढूंढना है. लाइव वीडियो ऑप्शन आपको नीचे मिल जाएगा.

Also Read:

Step 4: Live Video पर क्लिक करें

अब जैसे ही आप लाइव वीडियो ऑप्शन को ढूंढ लेते हैं. आपको लाइव वीडियो ऑप्शन पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपका कैमरा आप लाइव वीडियो के लिए तैयार हो जाएगा.

Live Video पर क्लिक करें
Live Video पर क्लिक करें

Step 5: Video Button पर क्लिक करें

अब आपको लाइव वीडियो ऑप्शन के ऊपर ही एक वीडियो बटन का ऑप्शन मिल जाएगा. अब जैसे ही आप उस पर क्लिक करते हैं. आपकी लाइव वीडियो Start हो जाएगी और उसके बाद अगर आप लाइव वीडियो को बंद करना चाहते हैं तो ऊपर आपको End Live Video का ऑप्शन मिल जाएगा. उस पर क्लिक करके आप अपनी Live Video को खत्म कर सकते हैं. इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो कैसे बनाये – Instagram Par Live Video Kaise Banaye.

Instagram me live video kaise dekhe

जब आपके द्वारा Follow किया जाने वाला कोई व्यक्ति Live Video Share करता है, तो उसका Profile Photo के top पर उसके चारों ओर एक colour ring और Live word के साथ दिखाई देगा. उनका live streaming देखने के लिए उनके प्रोफ़ाइल image पर टैप या क्लिक करें. आप Instagram app या Instagram.com पर लाइव प्रसारण देख सकते हैं.

How to go live on Instagram

Step 1: इंस्टाग्राम खोलें
Step 2: इंस्टाग्राम अकाउंट बनाएं
Step 3: इंस्टाग्राम में कैमरा खोलें
Step 4: Live Video पर क्लिक करें
Step 5: Video Button पर क्लिक करें

Instagram live video

अगर आप भी इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो ले जाना चाहते हैं तो काफी अच्छी बात है. तो ऐसे में आप सब Instagram का इस्तेमाल करके Live ले जा सकते हैं. इंस्टाग्राम लाइव वीडियो का अधिकतर बड़े लोग यूज़ करते हैं. क्योंकि उन्हें अपने followers को अपडेट देनी रहती है. लेकिन मैं आपको बता दूं कि इंस्टाग्राम में live video कोई भी ले जा सकता है और जब मर्जी कहे तब ले जा सकता है. इसलिए मैं आपको बताऊंगा आज इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो कैसे बनाये .

आज आपने क्या सिखा ?

तो दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसे लगा और मैंने इस आर्टिकल में आपको इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो कैसे बनाये – Instagram Par Live Video Kaise Banaye  मैं विस्तार से समझाया हुआ है. जिससे कि आप पूरी तरह से इस आर्टिकल को समझ पाए ।

हमें उम्मीद है कि आपका जो समस्या था या आपका जो प्रश्न था उसका उत्तर यानी कि उसका जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल गया होगा अगर आपको कोई भी समस्या है इस आर्टिकल को लेकर या आपको कोई परेशानी है अपने प्रश्नों को लेकर दो नीचे comment जरूर करें हम आपको सही निर्देश देने की हर तरह से खूबसूरत करते रहेंगे. इंस्टाग्राम पर live video कैसे बनाये

आज के इस आर्टिकल में हमने यह सिखा कि इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो कैसे बनाये (Instagram Par Live Video Kaise Banaye). आप हमें कुछ भी सुझाव दे सकते हैं और हम उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे और जब आप हमें कोई भी सुझाव देंगे तब हमें बहुत खुशी होगी।

अगर आपको इस आर्टिकल से जानकारी अच्छे से मिल गई हो तो कृपया करके इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करना ना भूले। आप इस आर्टिकल को Facebook, Twitter, Instagram,‌ Whatsapp या अन्य सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं.

2336a4fe611f3654fbd41d17828d08d3?s=117&d=wavatar&r=g
Adarsh Pandeyhttps://techjugut.com
Hi! I'm Adarsh Pandey and I'm here to post some really cool stuff for you. If you have any ideas or any requests please get [email protected], you can also Follow me on instagram! 💗

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here