Instagram Ka Account Kaise Delete kare | Easy Trick 2022

हेलो दोस्तों कैसे हो आप सब एक बार फिर हमेशा की तरह आप सब का स्वागत करते हैं अपने इस ब्लॉक में। आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे की इंस्टाग्राम का अकाउंट कैसे डिलीट करें ( Instagram Ka Account Kaise Delete kare )। क्योंकि बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जो कि अपना दो अकाउंट बना लेते हैं और फिर कुछ समय बाद अपना एक अकाउंट डिलीट करने की सोचते हैं ।

तो ऐसे में उन्हें नहीं पता होता कि इंस्टाग्राम का अकाउंट कैसे डिलीट करें ( Instagram Ka Account Kaise Delete kare ) किया जाता है। जैसे कि आप लोग जानते हैं कि इस समय एक और प्रॉब्लम है जो कि आप Instagram app यानी कि जोक इंस्टाग्राम का प्लीकेशन होता है जो कि आपके मोबाइल में डाउनलोड हुआ रहता है अगर आप उससे इंस्टाग्राम को डिलीट करते हैं तब आप इंस्टाग्राम को डिलीट Properly नहीं कर पाएंगे. Instagram Ka Account Kaise Delete kare

Instagram Ka Account Kaise Delete kare

Instagram Ka Account Kaise Delete kare: इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िएगा क्योंकि हम इस आर्टिकल में आपको पूरा अच्छी तरह से समझाएंगे कि आप इंस्टाग्राम का अकाउंट कैसे डिलीट करें ( Instagram Ka Account Kaise Delete kare ) । अगर इसलिए को आप पूरा पढ़ लेंगे तो आप अपना अकाउंट यानी कि Instagram Account डिलीट आसानी से कर पाएंगे तो चलिए आपको बताता हूं।
मैं आपको इस आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप गाइड करूंगा । जिससे कि आपको पूरी तरह समझ में आ जाए कि आप इंस्टाग्राम का अकाउंट कैसे डिलीट करें ( Instagram Ka Account Kaise Delete kare )

इंस्टाग्राम का अकाउंट कैसे डिलीट करें ?

people 2570925 640
Instagram Ka Account Kaise Delete kare

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम को ओपन करना है। लेकिन ध्यान रहे आपको Instagram Application में अपने Instagram ID को ओपन नहीं करना है । नहीं तो आप इंस्टाग्राम से अपनी आईडी यानी कि अपना अकाउंट डिलीट नहीं कर पाएंगे |

नीचे स्टेप बाय स्टेप मैंने बताया है उसे आप ध्यान से पढ़िए और उसे अपने अकाउंट डिलीट करने में फॉलो कीजिए

Step 1: सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में Instagram Account को ओपन करना है । ध्यान रहे कि आपको अपना Instagram Account अब तक किसी Browser में जैसे कि Chrome वगैरह जैसे ब्राउज़र में ओपन कर लेना है।

Step 2: आप किसी भी ब्राउज़र में अपना Instagram Account ओपन करने के बाद नीचे आपको राइट साइड में आपको अपना एक छोटी सी फोटो लगी देखने को मिल जाएग.

Step 3: अब आपको उस पर क्लिक करना है और आपके सामने सेटिंग खुल जाएगी यहां पर आपको इसका ग्राम से रिलेटेड सारी सेटिंग देखने को मिल जाती है.

Step 4: सेटिंग ओपन हो जाने के बाद आपको अकाउंट सेक्शन में चले जाना है यहां पर आपको इसका ग्राम अकाउंट से रिलेटेड सारी सेटिंग नीचे देखने को मिल जाएगी.

Step 5: Instagram Account की सेटिंग के अंदर नीचे आपको डिलीट अकाउंट का ऑप्शन देखने को मिल गया होगा अब आपको उस पर यानी कि डिलीट अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step 6: डिलीट अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने डिलीट अकाउंट से रिलेटेड सारी सेटिंग खुल जाएगी.

Step 7: डिलीट अकाउंट से रिलेटेड सारी सेटिंग खुलने के बाद आपको वहां पर Temporary और Permanent Delete का ऑप्शन देखने को मिल जाता है.

ध्यान रहे अगर आपको टेंपरेरी डिलीट अपना अकाउंट कहना है तो आप टेंपरेरी डिलीट पर क्लिक कीजिए नहीं तो अगर आपको अपना इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट करना है तो आप परमानेंट ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।

Step 8: चलिए हम परमानेंट ऑप्शन पर क्लिक करते हैं परमानेंट ऑप्शन का मतलब होता है कि आपका इंस्टाग्राम आईडी यानी कि अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा और फिर कभी भी जल्दी जी कवर नहीं होगा।

वही टेंपरेरी डिलीट का मतलब होता है कि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट टेंपरेरिली डिलीट हो जाएगा आप चाहे तो फिर कभी भी इस को आसानी से भी कवर कर सकते हैं।

Step 9: अब मैं परमानेंट ऑप्शन क्लिक पर क्लिक कीजिए अब यहां पर आपको अपना अकाउंट आईडी डालना है।

Step 10: अकाउंट आईडी डालने के बाद अब आपको अपना जो आपकी इच्छा ग्राम का पासवर्ड है उसको यहां पर डालना है।

Step 11: डालने के बाद अब आपको ओके पर क्लिक कर देना है ।

Step 12: अब इसके बाद आपका 24 घंटे के अंदर आपका Instagram Account पूरी तरह से डिलीट हो जाएगा।

तो देखा आपने किस तरह हमने अपना इंस्टाग्राम का अकाउंट बड़ी आसानी से डिलीट कर दिया है। तो दोस्तों आप इसी तरह अपना दूसरा इंस्टाग्राम का अकाउंट आसानी से डिलीट कर सकते हो । स्टाफ को ध्यान से जरूर पड़ेगा तभी आप अपना इंस्टाग्राम का अकाउंट बताने से डिलीट कर सकते हो

और अगर आपको कोई भी दिक्कत आती है इंस्टाग्राम डिलीट करने में तो आप हमें नीचे कमेंट कर सकते हो हम आपको पूरा गाइड करने का प्रयास करेंगे जिससे कि आपका इंस्टाग्राम का अकाउंट डिलीट हो सके ।

आज आपने क्या सिखा ?

तो दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसे लगा और मैंने इस आर्टिकल में आपको इंस्टाग्राम का अकाउंट कैसे डिलीट करें ( Instagram Ka Account Kaise Delete kare )  मैं विस्तार से समझाया हुआ है| जिससे कि आप पूरी तरह से इस आर्टिकल को समझ पाए ।

हमें उम्मीद है कि आपका जो समस्या था या आपका जो प्रश्न था उसका उत्तर यानी कि उसका जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल गया होगा अगर आपको कोई भी समस्या है इस आर्टिकल को लेकर या आपको कोई परेशानी है अपने प्रश्नों को लेकर दो नीचे कमेंट जरूर करें हम आपको सही निर्देश देने की हर तरह से खूबसूरत करते रहेंगे।

आज के इस आर्टिकल में हमने यह सिखा कि इंस्टाग्राम का अकाउंट कैसे डिलीट करें ( Instagram Ka Account Kaise Delete kare ) । आप हमें कुछ भी सुझाव दे सकते हैं और हम उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे और जब आप हमें कोई भी सुझाव देंगे तब हमें बहुत खुशी होगी।

अगर आपको इस आर्टिकल से जानकारी अच्छे से मिल गई हो तो कृपया करके इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करना ना भूले। आप इस आर्टिकल को Facebook, Twitter, Instagram,‌ Whatsapp या अन्य सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं.

2336a4fe611f3654fbd41d17828d08d3?s=117&d=wavatar&r=g
Adarsh Pandeyhttps://techjugut.com
Hi! I'm Adarsh Pandey and I'm here to post some really cool stuff for you. If you have any ideas or any requests please get [email protected], you can also Follow me on instagram! 💗

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here