बहुत सारे लोगो को IMEI Number कैसे पता करे के बारे में पता होगा लेकिन क्या आप जानते हो कि IMEI Number क्या है? और इसका काम क्या होता है? आपने यह नंबर अपने मोबाइल में जरूर देखा होगा और साथ ही आपके मन में ये सवाल भी उठे होंगे कि IMEI Number की आवश्यकता क्यों पड़ती है.
आप जब भी कोई मोबाइल फोन खरीदने गए होगे तो आपने देखा होगा कि मोबाइल फोन के box में दो stickers लगे होंगे. उसी स्टिकर्स में उस मोबाइल का IMEI number लिखा होता है. IMEI number के बारे में बहुत से लोग नही जानते है. बहुत सारे लोग तो यह सोचते है कि यह नंबर एक कंपनी नंबर है जिससे हम उस कंपनी के कस्टमर केयर से बात कर सकते है. लेकिन ऐसा नहीं है, यह नंबर एक unique number होता है. और इसका मोबाइल फोन में बहुत महत्त्व होता है.
इस Unique IMEI Number को लेकर लोगो के मन में बहुत सारे सवाल होते है. इसलिए मैने सोचा कि क्यों न आपको IMEI number क्या होता है? और किस लिए ये इतना जरुरी हैं और यह कैसे काम करता है के बारे में हिंदी में जानकारी दी जाए. जिससे कि आपके सारे सवालों का समाधान हो सके.
IMEI Number क्या है (What is IMEI Number in Hindi)
IMEI का full form है International Mobile Equipment Identity. इस नंबर की खासियत यह है कि यह number सभी मोबाइल में अलग अलग होता है. कहने का तात्पर्य यह है कि IMEI number सभी मोबाइल में एक समान नहीं होता है.
अगर आप यह चीज देखना चाहते है तो सबसे पहले आप दो मोबाइल लीजिए और उसमे आप इस नंबर को देखिए. आपको दोनो मोबाइल के IMEI number अलग अलग लिखे दिखाई देंगे. वैसे तो IMEI number मोबाइल फोन के पीछे लिखा होता है. आज के समय में तो मोबाइल का बैक पैनल नही खुलता है लेकिन जिस मोबाइल में बैक पैनल खुलता है वहां पर IMEI number लिखा रहता है.
अगर आपने कोई नई मोबाइल खरीदा होगा तो आपने देखा होगा कि जब आप कोई नई मोबाइल खरीदते हैं तो दुकान वाला मोबाइल में लिखें हुए IMEI number को Warrenty card में लिखता है जिससे कि उसे वारंटी के बारे में पता चल सके.
यह नंबर एक standard IMEI number 14 digit का होता है. और इसके साथ ही कुछ additional check number भी होता है. दूसरा नंबर IMEI/SV (SV means Software Version) 16 digit का होता है और यह नंबर आपको नए मोबाइल में देखने को मिलते है.
इस IMEI number के जरिए बहुत कुछ होता है. मान लीजिए अगर आपका mobile फोन खो जाता है तो आप इस number से अपने मोबाइल का पता लगा सकते है. इस नंबर के जरिए आप किसी भी मोबाइल को block कर सकते है. एक IMEI number किसी भी मोबाइल फोन का identity होता है. जैसे कि हमारी identity एक आधार कार्ड है. उसी प्रकार किसी भी मोबाइल फोन की identity एक IMEI number होता है.
इस number का प्रयोग पुलिस भी करती है. जब किसी का फोन खो जाता है या फिर चोरी हो जाता है तो इस number के जरिए Police फोन को track करती है. पाॅकल इस नंबर का इस्तेमाल करके अपराधी का भी पता लगाती है. इस नंबर से आप local Service Provider को सूचित करके अपना नंबर block भी कर सकते हैं.
IMEI number के formats होते हैं जो कि 2004 से लेकर अभी तक इस प्रकार से है AA-BBBBBB-CCCCCC-D. इसके पहले और दूसरे मतलब कि A और B को Type Allocation Code(TAC) कहते है. क्योंकि ये नंबर सीधे Manufacturer और फोन Models से संबंधित होता है.
दूसरा भाग C है जो कि किसी भी मोबाइल फोन में unique होता है. यह labelled C एक serial number होता है और यह सबसे unique number होता है सभी mobile के लिए. अब जो last में नंबर बचता है वो checksum होता है. यानी कि इस नंबर से पुरी strings को Verify किया जाता हैं.
IMEI Number का मुख्य काम क्या है ?
अभी मैंने आपको IMEI number क्या है के बारे में पूरी जानकारी दी है, अब मैं इसका मुख्य काम के बारे में जानकारी देता हूं. IMEI number का प्रयोग किसी भी मोबाइल फोन को Track करने के लिए होता है. यह number किसी भी मोबाइल फोन का एक identity होता है. मान लीजिए अगर आपका कभी मोबाइल चोरी हो जाता है या फिर कहीं गिर जाता है. तो IMEI number के जरिए आपके मोबाइल का पता लगाया जा सकता है.
इस number का प्रयोग पुलिस भी करती है. इस number के जरिए Police चोरी को पकड़ते है. चलिए मैं आपको एक उदहारण देता हूं- मानलीजिय एक अपराधी को पुलिस खोज रही है. तो उसे ढूंढने के लिए सबसे पहले पुलिस उसके IMEI number को ट्रैक करेगी. जिसे उसकी location का पता लग जाता है.
इस नंबर से आप अपना खोए हुए फोन को Block करवा सकते है. जिससे अगर आपका मोबाइल फोन कोई पाता है तो वो आपकी कोई भी personal information नही देख पाएगा. इसके लिए आपको अपने local Service Provider को सूचित करना होगा और इसके बार वो आपके मोबाइल फोन को Block करने में मदद कर सकते है.
क्या Government आपके IMEI Number को Track कर सकते हैं ?
इस प्रश्न का उत्तर हां है. इस number के जरिए Government आपके IMEI Number को track कर सकते हैं. Government इस number का प्रयोग तभी करती है जब आप अपना Personal Information नही दे रहे हो और आप कोई अपराध किए हुए हो. इसलिए मजबूरन आपकी personal details के लिए government को IMEI number के जरिए आपकी details निकलनी पड़ता है.
साथ ही इसका प्रयोग mobile को track करने के लिए पुलिस करती है. अगर आपका फोन खो जाता है और आपने इसकी complain कराई हुई है तो IMEI number के जरिए पुलिस आपकी मोबाइल का पाता लगाने की कोशिश करती है. आप हमेशा ध्यान रखे कि आप अपना IMEI number किसी को न बताए. क्योंकि इससे आपकी device हैक हो सकती है.
IMEI Number कैसे पता करे (How to Find IMEI Number)
बहुत लोगो को IMEI Number कैसे पता करे के बारे में पता नही होता है कि आखिर IMEI Number क्या है. लेकिन कोई बात नही मैं आपको बताता हूं कि Mobile में IMEI number कैसे देखे. आप सभी जानते होंगे कि पहले के समय में जो मोबाइल फोन आते थे वे पीछे से खुलते थे मतलब आप आसानी से Battery निकाल सकते थे और फिर बंद भी कर सकते थे.
वैसे अभी भी कुछ मोबाइल में यह feature आता है. और ये सभी Keypad Mobile में जरूर होता है. अब जब आप battery निकलते है तो आपको वहां पर लिखा हुआ दिखता है.
अगर वहां पर ना लिखा हो तो आप एक number dial करके भी मोबाइल में IMEI number निकाल सकते hia. इसके लिए आपको *#06# लिखकर डायल करना है. बस आपके सामने उस mobile का IMEI number आ जाएगा. लेकिन अगर किसी Mobile में यह नंबर काम न करे तो आप नीचे दिए गए steps को देखकर मोबाइल का IMEI number निकाल सकते है.
Android : के लिए “Setting“ menu under “About Phone”
iOS (iPhone, LTE/3G iPad) : ये करें Settings > General > About menu
Blackberry or Newer Sony Erricsson : “Options” menu under “Status”
अगर आप IMEI number से क्या क्या पता चलता है के बारे में अधिक जानकारी चाहते है तो आप इस वेबसाइट imei.org जरिए जानकारी ले सकते है.
IMEI Number अपने Mobile में कैसे खोजें
बहुत सारे mobile में आप एक नंबर के जरिए IMEI number पता कर सकते है. लेकिन किसी किसी में अगर यह नंबर काम नहीं करता है तो आप दूसरा स्टेप्स फॉलो कर सकते है. इसके लिए अगर आपका मोबाइल फोन में पीछे से battery निकलती है तो आपको वहां पर उस मोबाइल का IMEI number मिल जाएगा. या फिर आप ऊपर दिए गए स्टेप्स की मदद से Settings में जाकर IMEI Number देख सकते है.
Mobile phone > Setting > About phone > यहां पर IMEI no. मिल जाएगा.
आज आपने क्या सीखा
मुझे उम्मीद है कि आपको IMEI Number क्या है और IMEI Number कैसे पता करे के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी. हम आपको ऐसे ही किसी भी टॉपिक पर पूरी जानकारी देने की पूरी कोशिश करते है. जिससे आपको कहीं और जाने की जरूरत न पड़े और आपका समय भी बच जाए.
अगर आप ऐसा ही आर्टिकल पढ़ने में रुचि रखते है तो आप इस ब्लॉग से जुड़ सकते है. इस ब्लॉग पर हम हमेशा Technology से संबंधित जानकारी लाते रहते है. अगर आपको technology से जुड़ना चाहते है तो आपको हमारे ब्लॉग से जुड़ सकते है.
आपसे एक गुजारिश है कि इस लेख को आप शेयर करने की कृपा करे. जिससे IMEI Number क्या है और IMEI Number कैसे पता करे के बारे में सभी को जानकारी प्राप्त हो सके.
हमे आसा है आपको यह IMEI number क्या है (What is IMEI Number in Hindi) और इसका काम क्या है लेख पसंद आया होगा. अगर आपको इस लेख से संबंधित कोई सवाल है तो आप जरूर comment करे.