Hindime.net – हिंदी में जानकारी| Hindime Earnings Report

आज के इस समय में आप कई सारी Blogger’s को जानते होंगे. अगर मैं Hindi Blogs की बात करूं तो भारत में बहुत सारे Blogs मिल जाएंगे. लेकिन इनमें से hindime.net बहुत ही अच्छा ब्लॉग है. क्योंकि तभी तो आप Hindime.net के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को पढ़ने आए हैं. इससे यही पता लगता है कि आप hindime.net Blog को बहुत ही पसंद करते हैं. तो आज मैं इस आर्टिकल में आपको Hindime.net – हिंदी में जानकारी ब्लॉग से संबंधित सारी जानकारी देने वाला हूं.

दरअसल, Hindime.net एक हिंदी ब्लॉग है जिसमें टेक्नोलॉजी से संबंधित आर्टिकल लिखा जाता है. इस Blog की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस ब्लॉग में आपको पूरी डिटेल में मतलब की किसी भी चीज को या किसी भी टॉपिक को पूरे विस्तार से जानकारी दी जाती है जिससे कि जो Blog को पढ़ने आया हो उसे किसी दूसरे Blog में जाना ना पड़े.

Hindi Me – हिंदी में जानकारी ब्लॉग में आपको बहुत ही सरल भाषा में वह भी हिंदी भाषा में आर्टिकल देखने को मिल जाएंगे.

Hindime.net – हिंदी में जानकारी | Hindime Blog

Hindime.net एक बेस्ट हिंदी ब्लॉग में से एक है. आज की इंटरनेट की जमाने में hindime.net दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. इसका कारण यही है कि Hindime बहुत ही अच्छा आर्टिकल लिखते हैं जिससे कि उनके पाठकों को आर्टिकल पढ़ने तथा समझने में बहुत आसानी होती है.

एक बार हिंदी में डॉट नेट के मालिक से एक सवाल पूछा गया कि आपने इस ब्लॉग को क्यों बनाया मतलब की आपने इस हिंदी ब्लॉक की स्थापना क्यों की और इस ब्लॉक को बनाने का आपका उद्देश्य क्या है?

तो उन्होंने कहा कि जब लोग गूगल में हिंदी से जुड़े कीवर्ड सर्च करते हैं तो उन्हें पता नहीं होता या उनके सवाल का सही जवाब भी नहीं मिलता. तो दूसरी भाषा में उन्हें अलग-अलग ब्लॉग पर जाना पड़ता है. hindime.net का उद्देश्य इस समस्या को हल करना है ताकि जब भी लोग Google में खोज करें, तो उन्हें उसी ब्लॉग पर उनके उत्तर पूरी तरह से मिलें.

Hindime.net के द्वारा लिखे गए आर्टिकल के टॉपिक इस प्रकार हैं – latest, technology, information, blogging, making money ideas, inspiring and education.

Hindime.net Owner name क्या हैं?

Hindime.net - हिंदी में जानकारी
Hindime.net – हिंदी में जानकारी

अब तो आप hindime.net के बारे में बहुत सारी जानकारी पढ़ ली होगी और Hindime.net – हिन्दी में जानकारी ब्लॉक का उद्देश्य भी जान गए होंगे. तो अब बारी है hindime.net owner name जानने की. मतलब की इस ब्लॉग के पीछे कौन है ? यानी कि hindime.net का मालिक कौन है ? यह बात आपके मन में जरूर होगी और इसमें से बहुत सारे लोगों को hindime.net के मालिक के बारे में भी पता होगा.

क्योंकि Hindime.net का एक YouTube Channel भी है जिसमें वह ब्लॉगिंग से रिलेटेड वीडियो डाला करते हैं. तो चलिए hindime.net owner के बारे में बताता हूं.

HindiMe.Net के फाउंडर चंदन प्रसाद साहू हैं. मतलब की hindime.net owner Chandan Prasad Sahoo है. चंदन प्रसाद साहू ने एस ब्लॉक की शुरुआत 2016 में की तथा इसको आगे बढ़ाने का पूरा प्रयास करते रहे और आज उन्होंने यह कामयाबी पूरी तरह से हासिल कर ली है. इस ब्लॉक से मोटिवेट होकर बहुत सारे नए ब्लॉगर ब्लॉग बनाते हैं.

क्योंकि इस ब्लॉग की खासियत यह है कि अगर कोई पाठक इस ब्लॉक में पढ़ने आता है तो उसे एक प्रकार से इस ब्लॉग से प्रेम हो जाता है. इसका यही कारण है कि चंदन प्रसाद साहू जी और साथ ही इनकी टीम बहुत ही अच्छा आर्टिकल लिखती है और कोशिश करती है कि उनकी पाठकों को पूरी जानकारी दी जाए.

Chandan Prasad Sahoo Biography

चंदन प्रसाद साहू एक ब्लॉगर, YouTuber, डिजिटल मार्केटिंग विशेषज्ञ हैं. जिन्होंने 2011 से ब्लॉगिंग से अपने जीवन की शुरुआत की थी और आज वह मात्र 9 वर्षों में भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्लॉगर हैं. वह लोकप्रिय हिंदी वेबसाइट hindime.net के मालिक भी हैं. और Google Questions Hub गोल्ड अवार्ड का विजेता है.

जब उन्होंने अपनी पहली वेबसाइट बनाई, तो उन्हें ब्लॉगिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। जिससे ज्यादातर लोगों की तरह उन्होंने कॉपी-पेस्ट करना शुरू कर दिया, फिर भी इसके बावजूद उनके ब्लॉग का मोनेटाइजेशन भी हुआ। इसके बाद उन्होंने 100$ पूरे करने की जल्दी में अपने दोस्तों को उस पर एड करने को कहा, जिसके कारण उनका ऐडसेंस अकाउंट बैन कर दिया गया। और फिर भी उसने हिम्मत नहीं की और ब्लगिंग करता रहा।

hindime.net traffic कितनी हैं?

बहुत सारे लोग यह सोचते हैं कि इस ब्लॉक में ट्रैफिक कितने होंगे मतलब की लोग हिंदी में डॉट नेट में आर्टिकल पढ़ने आते हैं तो इस हिसाब से हर महीने पूरे कितने लोग इस वेबसाइट में आते हैं तो आपको पहले से पता है या अपने ऊपर पढ़ाई है की हिंदी में डॉट नेट 2016 से अपना ब्लॉग शुरू किया है.

जिसकी वजह से अभी इस समय या ब्लॉक बहुत ही फेमस हो गया है और साथ ही हिंदी में डॉट नेट बहुत ही अच्छा आर्टिकल लिखता है जिससे कि पाठकों को पढ़ने व समझने में बड़ी आसानी मिलती है और इस वजह से जो पाठक इसके ब्लॉक को पढ़ने आते हैं उन्हें इस वेबसाइट से एक तरह से लगाओ हो जाता है और इस प्रकार इस वेबसाइट पर 4 से 5 लाख हर महीने ट्रैफिक आसानी से आ जाते हैं.

Hindime.net income | Hindime.net earnings report

जैसे कि आप जानते हो Hindime बहुत ही फेमस वेबसाइट है. इस वजह से आपको तो पता ही होगा कि हर महीने इस वेबसाइट पर बहुत ही ट्राफिक आते हैं. जिसकी वजह से earning भी बहुत ही होती होगी. तो चलिए मैं आपको बताता हूं कि Hindime.net हर महीने कितने रनिंग करता है ( Hindime.net earnings report ) मतलब की हर महीने hindime.net कितना कमाता है.

hindime.net ब्लॉक इस समय इंटरनेट पर बहुत ही फेमस ब्लॉग हो गया है . इस ब्लॉग पर महीने में 6 से 7 लाख तक व्यूज आ जाते हैं. जिससे कि अगर सिर्फ गूगल ऐडसेंस अर्निंग देखी जाए तो 4 से 5 लाख हर महीने की अर्निंग आराम से hindime.net कर लेते होगे. जैसे कि आपको पता ही है कि डॉलर ऊपर नीचे हुआ करता है इस वजह से आप इसका अंदाजा लगा सकते हैं.

2336a4fe611f3654fbd41d17828d08d3?s=117&d=wavatar&r=g
Adarsh Pandeyhttps://techjugut.com
Hi! I'm Adarsh Pandey and I'm here to post some really cool stuff for you. If you have any ideas or any requests please get [email protected], you can also Follow me on instagram! 💗

RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here