Google Pay से अपना FASTag खाता रीचार्ज कैसे करें

दोस्तों अगर नहीं जानते हैं कि Google Pay से अपना FASTag खाता रीचार्ज कैसे करें? तो आज के इस लेख में यह जानेंगे की Google Pay App की मदद से FASTag रिचार्ज कैसे करते हैं.

FastTag एक ऐसा डिवाइस है जिसकी मदद से कोई अपने प्रीपेड बैंक अकाउंट से टूल प्लाजा रिचार्ज कर सकता है. FastTag की मदद से किसी भी वाहन को टोल प्लाजा में रुकने की जरूरत नहीं है. क्योंकि इसकी मदद से टोल प्लाजा रिचार्ज ऑनलाइन ही प्रीपेड बैंक अकाउंट से हो जाते हैं.

यह इतनी अच्छी सुविधा है कि आपको किसी भी टोल प्लाजा मैं अपनी गाड़ी रोकने की जरूरत नहीं होती है. अगर आप FastTag का इस्तेमाल करते हैं तो जब भी आप टोल प्लाजा से गुजरें तो आपको पहले अपना वॉलेट चेक कर लेना चाहिए और कंफर्म हो जाना चाहिए कि आपके wallet में बैलेंस है या नहीं है. Google Pay से अपना FASTag खाता रीचार्ज कैसे करें.

Google Pay से अपना FASTag खाता रीचार्ज कैसे करें

अब हम सभी users UPI (Unified Payments Interface) सुविधा की मदत से Google Pay FASTag accounts का उपयोग करके FASTag को रिचार्ज कर सकते हैं. इस एप्लिकेशन में कोई भी users अपने FastTag account को amount recharge और payments records के उद्देश्यों के लिए जोड़ सकता हैं.
राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payment Corporation of India) ने Google pay mobile app पर BHIM UPI ID का उपयोग करके FASTag online recharge की अनुमति दी है.

Google Pay से अपना FASTag खाता रीचार्ज कैसे करें

मतलब कि आप Toll Plaza का Toll Tax भरने के लिए Google Pay app की मदद से FastTag को recharge कर सकते हैं. एनपीसीआई (NPCI) के मुताबिक, सभी बैंकों के लिए UPI के जरिए FastTag का विकल्प देना अनिवार्य है.

अपने बैंक को अपने FASTag account से कैसे लिंक करें?

चलिए अब मैं आपको बताता हूं कि अपने बैंक को अपने FASTag account से कैसे लिंक करें? नीचे दिए गए चरणों को ध्यान से पढ़ें क्योंकि मैंने स्टेप बाय स्टेप बताया हुआ है कि अपने बैंक को अपने FASTag account से कैसे लिंक करें? [Google Pay से अपना FASTag खाता रीचार्ज कैसे करें]

Step 1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Google Pay app खोलें.

Step 2: इसके बाद New वाले बटन पर क्लिक करें.

Step 3: इसके बाद आप Suggested businesses के अंदर More ऑप्शन पर क्लिक करें. अब वहां पर अगर FastTag listed नहीं दिखा रहा है तो फिर से More ऑप्शन पर क्लिक करें.

Step 4: अब FastTag पर क्लिक करें और फिर Get Started पर.

Step 5: अब इसके बाद आप अपने अकाउंट से रिलेटेड सारी जानकारियां वहां पर लिखें. आपको यह सुनिश्चित कर लेना है कि आप उसी बैंक की डिटेल वहां पर लिखें जोकि फास्टैग अकाउंट से लिंक हो. आप अपने FastTag Bank की जानकारी अपने FastTag के sticker में देख सकते हैं.

Step 6: सभी जानकारियां सही-सही भर देने के बाद आपको Next पर क्लिक कर देना है.

Step 7: इसके बाद आपको अपने अकाउंट में सभी जानकारियों को दोबारा से देख लेना है और उसके बाद Link account पर क्लिक कर देना है.

यह सभी प्रक्रिया करने के बाद users को अपने vehicle registration number को उस app में लिखने की जरूरत होती है. इसके बाद ही यूजेस अपने FastTag account को लिंक कर सकता है. अब यह सब करने के बाद आप UPI के माध्यम से फास्टैग रिचार्ज इस ऐप से कर सकते हैं.

Google Pay का उपयोग करके FASTag Recharge को कैसे  करें?

गूगल पर का उपयोग करके FastTag recharge करने के लिए सबसे पहले आपको अपना एक फास्टैग अकाउंट बनाना होगा. तभी आप Google Pay का उपयोग करके FastTag recharge बड़े ही आसानी के साथ कर सकते हैं. फास्टैग अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है उसे बड़ी आसानी से बना सकते हैं. चलिए मैं अब बताता हूं कि How to recharge FASTag using Google Pay.

Step 1: Google Pay की मदद से FastTag recharge करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Google Pay app को खोलना है.

Step 2: Google Pay app खोलने के बाद आपको अपना चार अंको का पिन कोड लिखना है. ताकि आप Google Pay के अंदर पहुंच सके.

Step 3: इसके बाद Payment वाला ऑप्शन खोलने के लिए New Payments पर क्लिक करें.

Step 4: इसके बाद आपको FastTag का ऑप्शन मिल जाएगा. अब आपको उस पर क्लिक कर देना है.

Step 5: अब आपको फास्टैग अकाउंट को चुनना है जहां से आप पेमेंट करना चाहते हैं.

Step 6: अब आपको अपना amount लिखना है

Step 7: Confirm करने के लिए उस mark पर tick कर देना है.

तो दोस्तों इस प्रकार से आप Google Pay की मदद से FastTag recharge कर सकते हैं. How to recharge FASTag using Google Pay. Google Pay से अपना FASTag खाता रीचार्ज कैसे करें.

आज आपने क्या सीखा

तो दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसे लगा और मैंने इस आर्टिकल में आपको Google Pay से अपना FASTag खाता रीचार्ज कैसे करें  मैं विस्तार से समझाया हुआ है| जिससे कि आप पूरी तरह से इस आर्टिकल को समझ पाए .

हमें उम्मीद है कि आपका जो समस्या था या आपका जो प्रश्न था Google Pay से अपना FASTag खाता रीचार्ज कैसे करें? समस्या है इस आर्टिकल को लेकर या आपको कोई परेशानी है अपने प्रश्नों को लेकर दो नीचे कमेंट जरूर करें हम आपको सही निर्देश देने की हर तरह से खूबसूरत करते रहेंगे. Google Pay से अपना FASTag खाता रीचार्ज कैसे करें

आज के इस आर्टिकल में हमने यह सिखा कि Google Pay से अपना FASTag खाता रीचार्ज कैसे करें? आप हमें कुछ भी सुझाव दे सकते हैं और हम उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे और जब आप हमें कोई भी सुझाव देंगे तब हमें बहुत खुशी होगी.

अगर आपको इस आर्टिकल से जानकारी अच्छे से मिल गई हो तो कृपया करके इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करना ना भूले। आप इस आर्टिकल को Facebook, Twitter, Instagram,‌ Whatsapp या अन्य सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं.

2336a4fe611f3654fbd41d17828d08d3?s=117&d=wavatar&r=g
Adarsh Pandeyhttps://techjugut.com
Hi! I'm Adarsh Pandey and I'm here to post some really cool stuff for you. If you have any ideas or any requests please get [email protected], you can also Follow me on instagram! 💗

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here