Google Mera Naam Kya Hai Batao – गूगल मेरा नाम क्या है

Google Mera Naam Kya Hai Batao: बहुत सारे लोग सर्च किया करते है कि Google Mera Naam Kya Hai. वो लोग चाहते हैं कि Google Mera Naam बताए. लेकिन उन लोगों को यह नहीं पता है कि गूगल मेरा नाम क्या है? के बारे में google तब तक नहीं बताएगा जब तक अपने mobile में सेटिंग्स नही करते है.

सबसे पहले आप सभी ये बताइए कि क्या आपको लगता है कि गूगल को आपका नाम पता होगा? जी हां, Google को आपके नाम से लेकर पता तक सारी जानकारी है. जितना आपके परिवार को आपके बारे में नहीं पता होगा उससे अधिक गूगल आप पर नज़र रखता है कि आप क्या क्या कर रहे हो.

खैर छोड़ो, अब हम अपने टॉपिक पर आते है, आज हम आपको बताएंगे कि Google Mera Naam Kya Hai को अपने मोबाइल में कैसे setup करे जिससे कि अगर आप गूगल से पूछोगे कि गूगल मेरा नाम क्या है? तो गूगल आपका नाम तुरंत बताएगा. तो चलिए मैं आपको Google mera naam kya hai in Hindi में पूरी जानकारी देते हैं.

अनुक्रम दिखाएँ

Google Mera Naam kya hai Batao – गूगल मेरा नाम क्या है? जानें गूगल कैसे बताएगा आपका नाम

Google Mera Naam Kya Hai

आप सभी चाहते हैं कि जब मैं google mera naam kya hai Batao बोलूं तो गूगल मेरे नाम को बता दे. लेकिन ऐसा करने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन के अंदर Google Assistant को सेटअप करना पड़ेगा. लेकिन आप घबराइए नहीं मैं आपको इस लेख में ये भी बताऊंगा कि Google Assistant की setting कैसे करते है? जिसे करने के बाद अगर आप गूगल से गूगल मेरा नाम क्या है पूछोगे तो गूगल आप सभी को तुरंत आपका नाम बताएगा.

जैसा कि आप सभी को पता ही होगा कि गूगल आपके बारे में सारी खबर रखता है और आपके डिवाइस को भी एक्सेस करता है तो वो आपका नाम और बहुत कुछ आपके बारे में जानता है. इसलिए अगर आप गूगल से Google Mera Naam Kya Hai Batao पूछते हो तो गूगल आपको आपका नाम तुरंत बताता है. इसलिए गूगल तो गूगल बाबा कहा जाता है क्योंकि इसे सभी चीजों की जानकारी होती है.

मेरा नाम क्या है? (mera naam kya hai)

अगर आप google assistant की setting karna चाहते हैं तो आपको अपने मोबाइल में सबसे पहले एक e-mail ID बनानी पड़ेगी या फिर अगर आपने पहले से e-mail Id है तो आपको दूसरी ईमेल आईडी बनाने की कोई जरूरत नहीं है. अगर आपको E-mail ID बनानी नही आती है तो आप इस आर्टिकल तो पढ़ सकते है “E-mail ID kaise banaye”

ईमेल आईडी बनाने के लिए आपको आपसे पहले अपना नाम लिखना पड़ता है और फिर उसके बाद आपको अपना डेट ऑफ बर्थ लिखना होता है जैसे ही date of birth आप लिखते हैं. उसके बाद आपको नेक्स्ट स्टेप पर चले जाना होता है इस प्रकार आपकी email id बन जाएगी. ये आपको जानने को आवश्यकता है कि गूगल आपके द्वारा दी गई कोई भी जानकारी का दुरुपयोग नहीं करता है.

गूगल मेरा नाम क्या है? (Google Mera Naam Kya hai) [VIDEO]

आप सभी जब भी गूगल से कोई भी या फिर किसी भी प्रकार का questions पूछते है तो google उसका तुरंत उत्तर देता है. अब चाहे आप google से Google Mera Naam Kya Hai के बारे में ही न पूछो. गूगल अपने ही प्रोडक्ट Google Assistant की सहायता से आपके questions का answer देता है. अगर आप चाहते हैं कि गूगल आपका नाम बताएं, जब भी आप गूगल से यह पूछे की Google Mera Naam Kya Hai तो इससे पहले आपको गूगल असिस्टेंट के बारे में जानना होगा कि Google Assistant क्या है?

गूगल वॉइस असिस्टेंट क्या है

जैसा कि आप सभी जानते हैं Google Assistant एक असिस्टेंट की तरह है जोकि आपको आपके सवालों का जवाब तुरंत देता है और साथ ही आपकी सहायता भी करता है. Google Assistant एक ऐसा Program है जोकि गूगल के द्वारा बनाया गया है यानी कि गूगल असिस्टेंट गूगल का ही एक प्रोडक्ट है.

आप जब भी अपने मोबाइल फोन में Ok Google बोलते हैं तो गूगल असिस्टेंट आपकी सहायता के लिए तुरंत खुल जाता है और उसके बाद आप Google Assistant से जो भी प्रश्न करते हैं उसका जवाब गूगल असिस्टेंट तुरंत देता है. गूगल असिस्टेंट काफी तेज काम करता है और यह आपके मोबाइल के लिए एक बहुत ही अच्छा असिस्टेंट है.

Google Assistant से अपना नाम कैसे पता करें? | गूगल कैसे बताएगा आपका नाम

Google Assistant से अपना नाम कैसे पता करें? | गूगल कैसे बताएगा आपका नाम

बहुत लोगों के मन में यह सवाल रहता है की गूगल असिस्टेंट कैसे काम करता है? आप जब भी कोई प्रश्न गूगल असिस्टेंट से पूछते हैं तो फिर Google Assistant आपको तुरंत उस प्रश्न का उत्तर दे देता है. गूगल असिस्टेंट programming language से बनाया गया है जोकि गूगल के द्वारा ही बनाया गया है. आप गूगल असिस्टेंट का प्रयोग Voice या फिर Text के जरिए कर सकते हैं.

गूगल वॉइस असिस्टेंट को डाउनलोड और इंस्टॉल कैसे करें

अब आप Google Assistant के बारे में बहुत सारी जानकारी प्राप्त कर चुके हैं. तो अब बारी आती है कि आप अपने मोबाइल में गूगल असिस्टेंट सेट अप कैसे करें? तो चलिए मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताता हूं कि आप अपने mobile me google assistant kaise setup kare जिससे कि अगर आप गूगल असिस्टेंट से कोई भी प्रश्न या फिर Google mera naam kya hai पूछेंगे तो गूगल असिस्टेंट आपके सवालों का उत्तर तुरंत दे देगा.

Step 1. अपने मोबाइल में गूगल असिस्टेंट सेट अप करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में play store ओपन करना है.

Google Mera Naam Kya Hai 2

Step 2. प्ले स्टोर ओपन करने के बाद आपको वहां पर Google Assistant लिखकर सर्च कर देना है.

Google Mera Naam Kya Hai 3

Step 3. अब जैसे ही आप गूगल असिस्टेंट लिखकर सर्च कर देंगे. आपके सामने google assistant app आ जाएगा.

Google Mera Naam Kya Hai 4

Step 4. अब आपको Google Assistant app download कर लेना है और उसके बाद install भी कर लेना है.

Google Mera Naam Kya Hai 5

गूगल असिस्टेंट कैसे इस्तेमाल करें?

अगर आपको गूगल असिस्टेंट कैसे इस्तेमाल करें? के बारे में नहीं पता तो आप नीचे इस स्टेप्स को पढ़कर Google Assistant setting कर सकते हैं तो चलिए आगे बढ़ते हैं.

Step 1. गूगल असिस्टेंट सेटिंग करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन पर Ok Google, Assistant की सेटिंग खोलो” और बोलें.

Step 2. अब आपको सेटिंग में जाकर सामान्य- पसंदीदा इनपुट पर टैब करें.

Step 3. इसके बाद आपको पसंदीदा इनपुट चुनना होगा.
प्रश्न या निर्देश बोलने के लिए: voice पर टैप करें. प्रश्न या निर्देश लिखने के लिए: keyboard पर टैप करें.

अब आपके Android phone में Google Assistant setting हो गई है अब आप अपनी मोबाइल में गूगल असिस्टेंट का उपयोग कर सकते हैं. आप जब भी गूगल असिस्टेंट का उपयोग करना चाहे तो आप अपने मोबाइल फोन के होम बटन को होल्ड करें या फिर Hey Google या Ok Google बोले. इस प्रकार आप गूगल एसिस्टेंट से Google Mera Naam Kya Hai पूछ सकते हैं और google assistant आपको तुरंत जवाब देगा.

Google को अपना नाम कैसे बताएं? (Google Mera Naam kya hai)

आइए जानते हैं कि आप Google को अपना नाम कैसे बता सकते हैं? ताकि जब भी आप गूगल से पूछें कि मेरा नाम क्या है तो गूगल आपको आपका नाम बता देगा.

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल असिस्टेंट को इनेबल करना होगा और फिर गूगल असिस्टेंट को ऑन करना होगा.
  • गूगल असिस्टेंट को ऑन करने के बाद आपको गूगल से पूछना होगा कि मेरा नाम गूगल क्या है.
  • और इसके जवाब में Google आपको बताएगा कि Google आपका नाम नहीं जानता है और Google आपसे आपका नाम पूछेगा या आपको Google से मेरा नाम बदलने के लिए कहना होगा.
  • इसके बाद Google आपसे आपका नाम पूछेगा, बदले में आपको अपना नाम Google को बताना होगा और उसके बाद Google आपसे सेव करने की अनुमति लेगा.
  • आपको सेव करना है और उसके बाद जब भी आप गूगल से अपना नाम पूछेंगे जैसे google मेरा नाम क्या है तो google आपको आपका नाम बता देगा.

गूगल मेरा नाम क्या है? – कैसे पूछे?

जैसे कि मैंने अभी पहले आपको बताया की गूगल मेरा नाम क्या है? पूछने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन के होम बटन को होल्ड करना है या फिर आप Hey Google या Ok Google बोलकर भी इनेबल कर सकते हैं. उसके बाद आप Google mera naam kya hai प्रश्न पूछ सकते हैं और गूगल असिस्टेंट आपके प्रश्न का उत्तर तुरंत देगा.

OK Google तुम क्या कर सकती हो? | क्या गूगल सिर्फ आपका नाम बता सकता है?

Google Mera Naam Kya Hai 18

बहुत सारे लोग गूगल असिस्टेंट से यह सवाल पूछते हैं कि OK Google तुम क्या कर सकती हो? या फिर बहुत सारे लोग यह जानने की कोशिश करते हैं कि गूगल असिस्टेंट क्या क्या कर सकती है और यह बात जानने के लिए वह लोग गूगल असिस्टेंट से गूगल तुम क्या कर सकती? हो पूछते हैं.

यदि आप भी यह सवाल गूगल असिस्टेंट से पूछते हैं तो आपको भी इसका उत्तर नहीं मिलेगा. इसीलिए मैं आपको अब बताने वाला हूं कि google assistant आपके लिए क्या क्या कर सकती है. तू चलिए मैं आपको बताता हूं Google Assistant की विशेषता जो कि आपको जरूर जानना चाहिए.

Google Assistant को virtual assistant भी कहा जाता है और इससे गूगल की टीम द्वारा बनाया गया है. यह एक गूगल का ही प्रोडक्ट है. Google Assistant आपके मोबाइल फोन को access करता है और उससे आपकी बहुत सारी मदद करता है. अगर आपके मन में कोई भी सवाल रहता है और आप गूगल से कोई भी प्रश्न करते हैं तो उसका उत्तर Google Assistant आपको तुरंत देता है.

जैसे कि आपको पता ही है कि गूगल एसिस्टेंट आपके मोबाइल फोन को control करता है. इसीलिए आप उसे जो भी सवाल करते हैं उस सवाल का उत्तर आपको तुरंत देता है. मान लीजिए अगर आप whatsapp से किसी के पास message भेजना चाहते हैं तो आप google assistant से voice command के जरिए मैसेज भेज सकते हैं या फिर अगर आपको किसी के पास phone करना है तो आप वॉइस कमांड के जरिए फोन भी कर सकते हैं.

गूगल वॉइस असिस्टेंट को हम कौन-कौन सी डिवाइस में इंस्टॉल कर सकते है

Google Assistant का इस्तेमाल करने के लिए, आपके पास एक ऐसा डिवाइस होना चाहिए:

  • Android 5.0 और बाद वाले वर्शन और कम से कम 1 GB मेमोरी या
  • Android 6.0 ऊपर और कम से कम 1.5 GB मेमोरी
  • Google Apps 6.13 या उच्चतर
  • गूगल प्ले सेवाएं
  • 720 पिक्सेल या अधिक का स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन.

मैं बताऊंगा आपका नाम क्या है? | अपना नाम जानने के लिए Follow करें ये तरीका

Google Mera Naam Kya Hai 6

यहां कुछ simple steps दिए गए हैं जिनका पालन करके आप अपना नाम जान सकते हैं.

  1. सबसे पहले गिनें कि आपके नाम में कितने अक्षर हैं। उदाहरण के लिए, मेरा नाम अमरेश है, इसलिए मैंने 6 को चुना.
  2. अब यदि आपके नाम की स्पेलिंग में कोई स्वर यानि A, E, I, O, U आता है तो कुल अक्षरों में 5 जोड़ दें। यदि स्वर नहीं आता है तो 8 जोड़ें.
  3. अगर आप लड़के हैं तो 2 से जोड़ने के बाद प्राप्त संख्या को गुणा करें, यदि आप लड़की हैं तो प्राप्त संख्या को 4 से गुणा करें.
  4. यदि आप एक लड़के हैं, तो कुल में से 4 घटाएँ, और यदि आप एक लड़की हैं, तो कुल में से 8 घटाएँ.
  5. यदि आप एक लड़के हैं, तो कुल योग को दो से विभाजित करें, या यदि आप एक लड़की हैं, तो कुल को 4 से विभाजित करें.
  6. अब कुल में से आपके नाम के अक्षरों की संख्या कम करनी है, यानी कम करना है.
  7. अब आपको बता दें कि अगर आपको 3 मिले हैं तो आपका नाम भारतीय है. तो आपको मेरा जवाब कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Trending Posts

यहाँ पर आपको कुछ Trending Posts मिल जायँगे जिसे आप पढ़ सकते है और सभी जानकारिया प्राप्त कर सकते है.

कुछ प्रसिद्ध व्यक्ति और उनके उपनाम (उनका नाम क्या है?)

व्यक्तिउपनाम (उनका नाम क्या है)
महात्मा गांधीराष्ट्रपिता, बापू, महात्मा
नागार्जुनभारतीय आइंस्टीन
लाल बहादुर शास्त्रीशांति पुरुष
दयानंद सरस्वतीभारत के मार्टिन लूथर
सुभाष चंद्र बोसनेताजी, देशभक्तों के देशभक्त
सरदार वल्लभभाई पटेललौह पुरुष
पिटी उषाउड़नपरी
ध्यानचंदहॉकी के जादूगर
सरोजिनी नायडूनाइटिंगेल ऑफ़ इंडिया
सुनील गावस्करलिटिल मास्टर
सौरव गांगुलीकोलकाता के राजकुमार
सचिन तेंदुलकरमास्टर ब्लास्टर
इंदिरा गांधीभारत की आयरन लेडी
लाला लाजपत रायबंगाली टाइगर (मेरा नाम क्या है)
बाल गंगाधर तिलकलोकमान्य
चितरंजन दासदेशबंधु
शेख अब्दुल्लाहशेर ए कश्मीर

गूगल असिस्टेंट क्या-क्या काम कर सकता है

Google Mera Naam Kya Hai 7

गूगल असिस्टेंट की सहायता से आपका नाम क्या है? पता कर सकते हैं या फिर आप गूगल असिस्टेंट को voice command देकर गूगल मेरा नाम क्या है, मेरा घर कहां है, मेरी उम्र क्या है, मेरा मोबाईल नंबर क्या है, मेरा जन्मदिन कब है भी पूछ सकते हैं. अगर आपको कहानी पढ़ने का मन है या फिर सुनने का मन है या फिर आप चुटकुला सुनना या पढ़ना चाहते हैं तो आप Google Assistant के जरिए यह सभी काम कर सकते हैं. तो चलिए अब मैं आपको बताता हूं कि Google Assistant के माध्यम से क्या क्या कर सकते हैं.

गूगल वॉइस असिस्टेंट के विशेषताएं

1. Google Search: अगर आपको कोई प्रश्न समझ में नहीं आ रहा है तो आप गूगल असिस्टेंट की मदद से इस प्रश्न का उत्तर जान सकते हैं. बस आपको Ok Google बोलना है और उसके बाद आप अपने प्रश्न को बोल सकते हैं फिर गूगल आपके सवाल का उत्तर दे देगा.

2. Set Alarm: अगर आप अपने मोबाइल फोन में alarm लगाना चाहते हैं तो आप google assistant की सहायता से लगा सकते हैं. इसके लिए आपको फिर से Ok Google बोलना है और उसके बाद Set Alarm बोलना है. इसके बाद गूगल असिस्टेंट आपके आपके मोबाइल फोन में अलार्म सेट कर देगा.

3. Set a reminder : अगर आप अपने मोबाइल फोन में कुछ समय के लिए reminder सेट करना चाहते हैं तो आप गूगल असिस्टेंट की मदद से reminder सेट कर सकते हैं. गूगल असिस्टेंट आपके फोन में रिमाइंडर सेट कर देगा.

4. Message करें : अब यदि आप कोई भी message भेजना चाहते हैं या चाहे आप whatsapp message send करना चाहते हैं तो आप गूगल असिस्टेंट की मदद से किसी के पास भी मैसेज भेज सकते हैं.

5. कॉल करें : यदि आप अपने दोस्तों या फिर किसी के पास भी फोन करना चाहते हैं तो आप गूगल असिस्टेंट की सहायता से वॉइस कमांड देकर call कर सकते हैं और किसी से भी बात कर सकते हैं. यह काफी अच्छा फीचर्स है.

6. कोई भी ऐप खोलें: गूगल असिस्टेंट के मदद से आप कोई भी app खोल सकते हैं. अगर आप के मोबाइल फोन में google assistant enable है तो आप कोई भी ऐप खोल सकते हैं क्योंकि गूगल असिस्टेंट आप की सभी apps को access कर सकता है.

7. नजदीकी स्थान का पता लगाएं: आप गूगल असिस्टेंट की मदद से बड़े ही आसानी से अपनी नजदीकी स्थान का पता लगा सकते हैं. आपको Map खोलने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ेगी. आप google assistant से बोलकर अपने स्थान का पता कर सकते हैं. यह काफी अच्छी चीज है.

8. नोटिफिकेशन पढ़ें: आप अपने मोबाइल फोन के notification को भी गूगल असिस्टेंट के मदद से बड़ी ही आसानी से पढ़ सकते हैं.

9. Video देखें : गूगल असिस्टेंट की मदद से आप YouTube से या फिर अपने Gallery से कोई भी वीडियो चला सकते हैं और उसे देख सकते हैं. बस आपको गूगल असिस्टेंट को निर्देश देना है.

10. Audio Song सुने : अगर आपको audio Song सुनना पसंद है तो आप गूगल असिस्टेंट की मदद से ऑडियो सॉन्ग सुन सकते हैं. आपको कोई भी music application नहीं खोलना पड़ेगा. बस आपको गूगल असिस्टेंट को निर्देश देना है और आप जिस भी गाना को सुनना चाहते हैं उस गाने को बोल देना है. इसके बाद गूगल असिस्टेंट आपके उस गानों को play कर देगा.

आप इसके अलावा भी गूगल असिस्टेंट से बहुत सहायता ले सकते हैं. गूगल असिस्टेंट आप की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहता है.

क्या आप जानते है? (Facts About Google)

Google Mera Naam Kya Hai 8

1. Google का जन्मदिन कब है?

Google अपना जन्मदिन 27 सितंबर को मनाता है यानी Google की स्थापना 1998 में हुई थी लेकिन Google की शुरुआत 1996 में ही हुई थी.

2. गूगल का नाम गूगल कैसे पड़ा?

दरअसल गूगल का नाम गूगल की जगह कुछ और होने वाला था, पहले इसका नाम Googol माना जाता था लेकिन यह नाम पहले ही किसी और व्यक्ति या कंपनी ने खरीद लिया था, जिसके कारण गूगल को यह नाम नहीं मिल सका और इसके बदले उन्हें गूगल मिल गया। (गूगल) को नाम ही चुनना था.

Google से क्या क्या पूछ सकते है?

Google Mera Naam Kya Hai 9

बहुत सारे लोग गूगल असिस्टेंट से बहुत सारे सवाल पूछते है और google assistant उन सवालों का जवाब भी देती हैं तो आइए जानते हैं कि गूगल असिस्टेंट से कौन कौन से सवाल  लोग अक्सर पूछा करते है.

1. गूगल कौन से कपड़े पहने?

गूगल कौन से कपड़े पहने?

आप गूगल असिस्टेंट से पूछ सकते हैं की गूगल आज कौन से कपड़े पहने? गूगल असिस्टेंट आपके सवाल का उत्तर तुरंत देगा गूगल असिस्टेंट आप के इलाकों के तापमान के अनुसार ही आपको बताएगा कि आपको कौन सा कपड़ा पहनना चाहिए. यदि आपकी इलाको का तापमान गरम है तो गूगल असिस्टेंट आप को छोटा या हल्का कपड़ा पहनने को कहेगा.

गूगल असिस्टेंट बहुत बार आपको कपड़ा पहनने के लिए दिन के हिसाब से आपको बताता है.

यदि आपके इलाके का तापमान ठंडा है तो गूगल असिस्टेंट आपको फुल साइज कपड़ा या अच्छे से कपड़े पहनने को कहेगा जिससे कि आपको ठंड न लग सके. इस तरह आप गूगल असिस्टेंट की सहायता से पूछ सकते हैं की गूगल कौन से कपड़े पहने?

2. गूगल मेरा राशिफल क्या है?

गूगल मेरा राशिफल क्या है?

अगर आप अपनी राशिफल के बारे में जानना चाहते हैं तो आप गूगल असिस्टेंट की सहायता से अपनी राशिफल देख सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले अपने google assistant को अपनी राशिफल का डिटेल देना पड़ेगा. जिससे कि गूगल उस डिटेल को अपने database में सुरक्षित रख सकें और आप जब भी उससे गूगल मेरा राशिफल क्या है? पूछें तो वह आप के राशिफल के बारे में बता सके.

अपनी राशिफल जानने के लिए आपको अपने मोबाइल में Ok Google बोलना है और उसके बाद आपको गूगल मेरा राशिफल क्या है? बोलना है. बस उसके बाद गूगल असिस्टेंट आपको आपकी राशिफल के बारे में पूरी जानकारी दे देगा इस तरह आप जान सकते हैं कि गूगल मेरा राशिफल क्या है?

3. गूगल असिस्टेंट की मदद से कॉल कैसे करें ?

Google Assistant की सबसे अच्छी बात यह है कि आप गूगल असिस्टेंट की मदद से कॉल कर सकते हैं अगर आपको नहीं पता है की गूगल असिस्टेंट की मदद से कॉल कैसे करें तो चलिए मैं आपको बताता हूं कि आप गूगल असिस्टेंट की मदद से कॉल कैसे कर सकते हैं.

मैसेजिंग एंड कॉलिंग का काम

कॉल करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल असिस्टेंट ओपन कर लेना है ओपन करने के बाद आपको “google call name” के स्थान पर उस आदमी का नाम देना है जिसे आप बात करना चाहते हैं या फिर call करना चाहते हैं. जैसी कि मान लीजिए मैं Arshit नाम के व्यक्ति से बात करना चाहता हूं तो मैं “Google Call Arshit” बोलूंगा. इसके बाद गूगल Arshit का नंबर बोलेगा.

अब मान लीजिए आपके मोबाइल फोन में Arshit के नाम से दो नंबर save है तो गूगल असिस्टेंट आपसे फिर पूछेगा कि आपको कौन से नंबर पर call करना है. जब आप गूगल से सही नाम बता देंगे तो Google आपके बताए हुए mobile number पर कॉल कर देगा. इस प्रकार आप समझ गए होंगे कि गूगल असिस्टेंट की मदद से कॉल कैसे करें?

गूगल असिस्टेंट की मदद से मैसेज भी कर सकते हैं।

आप गूगल असिस्टेंट की मदद से से मैसेज भी कर सकते हैं. बस आपको सबसे पहले गूगल असिस्टेंट को एक्टिव करना पड़ेगा और उसके बाद आपको बोलना होगा “Google Message Adarsh” और इसके बाद आपको जिसे भी मैसेज करना है उसका नाम बोलना है.

अब इसके बाद गूगल असिस्टेंट आपसे पूछेगा कि आप किससे message भेजना चाहते है SMS से या फिर Watsapp से या फिर अगर आपके मोबाइल फोन कोई दूसरा मैसेजिंग एप्लीकेशन है तो उसका नाम लेगा. आप आपको उसे बोलकर बताना है कि आप किससे मैसेज भेजना चाहते है.

बस उसके बाद आप जो भी मैसेज भेजना चाहते है बढ़े ही आसानी से मैसेज भेज सकते है. मैसेज भेजने के लिए आपको us message को बोल देना है. जिससे कि गूगल असिस्टेंट आपके मैसेज को दूसरे तक पहुंच सके.

गूगल से अपने गर्लफ्रेंड का नाम कैसे पूछे?

गूगल से अपने गर्लफ्रेंड का नाम कैसे पूछे?

आपने अभी तक गूगल मेरा नाम क्या है के बारे में जाना लेकिन अब अगर आप जानना चाहते हो कि गूगल से अपने गर्लफ्रेंड का नाम कैसे पूछे? तो मैं आपको बता दूं कि आप गूगल असिस्टेंट की मदद से मम्मी, पापा, चाचा, चाची या फिर गर्लफ्रेंड का जन्मदिन पूछ सकते हो. इसके लिए आपको गूगल असिस्टेंट में कुछ settings करनी पड़ेगी. अगर इस सेटिंग्स को आप कर लेते हैं तो आप गूगल से कोई भी प्रश्न पूछ सकते हैं.

गूगल चुटकला सुनाओ

गूगल चुटकला सुनाओ

अगर आपको चुटकला सुनना पसंद है या फिर आप चुटकुला सुनना चाहते हैं तो आप google assistant की सहायता से आप चुटकला सुन सकते है. बस आपको गुगल असिस्टेंट को OK Google बोलकर active करना है और फिर चुटकला सुनाओ बोलना है. बस अब गूगल असिस्टेंट आपको चुटकला सुनना शुरू कर देगा.

गूगल एक सेल्फी लो

गूगल एक सेल्फी लो

अगर आप सेल्फी के शौकीन है और आप बहुत सेल्फी लेते है तो आप गूगल की सहायता से google yek selfie lo बोलकर भी अपने मोबाइल में selfie ले सकते है. इसके लिए बस आपको google assistant को Ok Google बोलकर active करना है और गूगल एक सेल्फी लो बोलना है. इसके बाद गूगल आपकी selfie ले लेगा. इस प्रकार आप बड़े ही आसानी से गूगल एक सेल्फी लो बोलकर अपनी सेल्फी ले सकते हो.

गूगल मौसम कैसा है ?

गूगल मौसम कैसा है ?

यदि आप गूगल की सहायता से मौसम कैसा है जानना चाहते हो तो आप इसकी मदद से मौसम का पता लगा सकते है. यह बहुत ही अच्छा फीचर्स है क्योंकि आप गूगल से बोलकर गूगल मौसम कैसा है? पूछते है तो आपको गूगल today weather report की जानकारी दे देता है. इसके लिए आपको बस गूगल आज मौसम कैसा है, यह फिर गूगल कल मौसम कैसा रहेगा, गूगल मौसम कैसा है बोलकर weather report जान सकते हैं.

गूगल न्यूज़ सुनाओ | गूगल असिस्टेंट की मदद से आप समाचार जान सकते हैं?

गूगल न्यूज़ सुनाओ

सुबह सुबह सभी लोग ताजा खबरें सुनते है या फिर सुनना चाहते है. तो अगर आप smart हो तो आप गूगल असिस्टेंट का प्रयोग न्यूज सुनने के लिए कर सकते हो. आप गूगल को active करने के बाद गूगल न्यूज सुनाओ बोलकर या फिर न्यूज सुनाओ बोलकर आसानी से न्यूज सुन सकते है.

न्यू टेक्नोलॉजी कार

अगर आप न्यू टेक्नोलॉजी कार के बारे में जानना चाहते हो तो आप गूगल असिस्टेंट की मदद से न्यू टेक्नोलॉजी कार के बारे में जान सकते हो. उसके लिए आपको गूगल असिस्टेंट को active करना है और इसके बाद न्यू टेक्नोलॉजी कार बोलना है.

Google Assistant में अपना नाम कैसे बदले ?

बहुत सारे लोग Google Assistant में अपना नाम कैसे बदले ? की जानकारी चाहते है. तो अगर आप अपना नाम बदलना चाहते है तो आप गूगल की मदद से बड़े आसानी से बदल सकते है. इसके लिए आपको चिंता करने की कोई भी जरूरत नहीं है.

Google Assistant में अपना नाम बदलने के लिए सबसे पहले आपको इसे active करने के लिए Ok Google बोलना पड़ेगा और फिर इसके बाद आपको बोलना है गूगल मेरा नाम क्या है. इसके बाद गूगल आपको आपका नाम बताएगा. मन लीजिए मेरा नाम Adarsh Pandey है तो गूगल आपको ऐसे बताएगा कि आपका नाम Adarsh Pandey है.

जैसे ही आपका गूगल नाम बताए आपको उसके बाद दुबारा बोलना है कि गूगल मैं अपना नाम बदलना चाहता हूं अब उसके बाद गूगल आपसे बोलेगा ठीक है. मैं आपको क्या कहकर बुलाऊ तो इसके बाद आपको जो भी नाम पसंद है या फिर आप जो भी नाम रखना चाहते है, उस नाम को बोल दीजिए.

इस प्रकार आप बड़े ही आसानी से अपना नाम बदल सकते है.    अब तो आपको पता चल ही गया होगा कि Google Assistant में अपना नाम कैसे बदले ?

Google Assistant Enable कैसे करें?

अगर आप अपने मोबाइल में Google Assistant को download करना चाहते है लेकिन आपको पता नही है कि Google Assistant को अपने मोबाइल में डाउनलोड कैसे करे ? तो कोई बात नही. मैं आपको बताऊंगा कि Google Assistant को अपने मोबाइल में डाउनलोड कैसे करे ?

गूगल असिस्टेंट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के अंदर Play Store ओपन करना है और फिर वहां आपको Google Assistant लिखकर सर्च कर देना है. अब आपके सामने google assistant app आ जाएगा. अब आप इस application को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते है. और उसके बाद आप इसे install कर सकते हैं.

गूगल वॉइस असिस्टेंट को कैसे चालू करें

अगर गूगल वॉइस असिस्टेंट को कैसे चालू करें आपको नहीं पता है तो मै आपको बताता हू. गूगल असिस्टेंट चालू करने के लिए आपको Ok Google या फिर Hey Google बोलना है. बस उसके बाद असिस्टेंट active हो जायगा और आप से कोई भी सवाल पूछ सकते है. मान लीजिये आप Google Assistant से मेरा नाम क्या है पूछना चाहते है तो आपको ओके गूगल बोलने के बाद Google Mera Naam Kya Hai बोलना है. इसके बाद असिस्टेंट आपको आपका नाम बता देगा.

गूगल से अपना नाम कैसे बुलवाए बाकियों भाषाओं में

Google Mera Naam Kya Hai 19

अगर आपको यह भी नहीं पता है कि गूगल से अपना नाम कैसे बुलवाए बाकियों भाषाओं में, तो गूगल से आपने नाम बाकियों भाषा में बुलवाने के लिए आपको अपने असिस्टेंट के लैंग्वेज को चेंज करना पड़ेगा जिसके बाद आप अगर गूगल से Google Mera Naam Kya Hai पूछेंगे तो गूगल आपको दूसके भाषा में आपका नाम क्या है बताएगा.

गूगल मेरा नाम क्या है? (Google Mera Naam kya hai)

गूगल से अपना नाम जानने के लिए सबसे पहले आप गूगल असिस्टेंट को ओपन करें और माइक पर क्लिक करें. अब “मेरा नाम क्या है” कहें या कीबोर्ड का उपयोग करके मेरा नाम क्या है टाइप करें? इसके बाद, Google Assistant आपको आपका नाम बताएगी। जब आप यह सवाल पूछेंगे तो Google Assistant आपको आपका नाम भी बताएगी। आप उसे दूसरे नाम से बुलाने के लिए भी कह सकते हैं.

मेरा पूरा नाम क्या है? (Mera Pura Naam Kya hai)

जब भी आप Google Assistant से पूछेंगे कि मेरा पूरा नाम क्या है तो वह आपको वही नाम बताएगा जो आपने Google को बताया है या आपने अपने Google खाते में सहेजा है.

Google Home या Google Assistant में कुछ Difference है

हां, दोनों की विशेषताएं लगभग समान हैं, लेकिन Google होम एक अलग डिवाइस है, और Google सहायक Android के लिए आता है.

मैं कौन हूँ? मेरा नाम क्या है बताइए

गूगल असिस्टेंट को सेट करने के बाद माइक आइकन पर क्लिक करते हुए कहा, ‘मैं कौन हूं? बताओ मेरा नाम क्या है” इसके बाद Google Assistant आपका नाम बताएगी। ऐसे और भी कई तरीके हैं जिनसे आप Google से अपना नाम पुकार सकते हैं.

गूगल आपका नाम क्या है? (Google Aapka Naam Kya hai?)

Google का नाम ही Google है. और अगर आप यह सवाल Google Assistant से भी पूछ सकते हैं तो आपका नाम क्या है. इससे गूगल असिस्टेंट का नाम पता चल जाएगा. Google Assistant का नाम शॉन एंडरसन ने रखा था और कोल्लर लिखते हैं. बाद में यह आपके दृष्टिकोण को समझने और आपके सभी सवालों के जवाब देने के लिए तैयार है.

आज आपने क्या सीखा

आज के इस article में आप सभी ने Google Mera Naam Kya Hai – गूगल मेरा नाम क्या है के बारे में जाना. हमे उम्मीद हैं कि आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी. हम और हमारी टीम हमेशा से यही प्रयास करती रहती है कि हमारे Blog readers को Google Mera Naam Kya Hai – गूगल मेरा नाम क्या है से जुडी सारी जानकारियां हिंदी में मिल सके. जिससे कि उन्हें किसी दूसरे वेबसाइट पर ना जाना पड़े और इससे readers का समय भी बचेगा.

हमे आसा हैं कि आपको Google Mera Naam Kya Hai – गूगल मेरा नाम क्या है पर यह लेख बहुत पसंद आया होगा. अगर आपको कुछ और भी जानकारियां चाहिए तो आप हमे comment कर सकते हैं. हम आपको उचित जानकारी देने का पूरा प्रयास करेंगे.

अगर आप ऐसे ही article पढ़ना चाहते हैं तो आप इस Blog से जुड़ सकते है. साथ ही Google Mera Naam Kya Hai – गूगल मेरा नाम क्या है को आप social media जैसे FacebookInstagram, Twitter, Whatsapp पर शेयर कर सकते है.

2336a4fe611f3654fbd41d17828d08d3?s=117&d=wavatar&r=g
Adarsh Pandeyhttps://techjugut.com
Hi! I'm Adarsh Pandey and I'm here to post some really cool stuff for you. If you have any ideas or any requests please get [email protected], you can also Follow me on instagram! 💗

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here