अगर आप भी Google Adsense Approval लेना चाहते हैं तो इस लेख में आपको Adsense Approval Trick in Hindi में बताने वाला हूं जिसके जरिए आपको Adsense Approval जरूर मिल जाएगा. इस लेख में आपको Google Adsense Approval से जुड़ी सारी जानकारी दूंगा और साथ ही आपको Adsense Approval Trick के बारे में भी बताऊंगा. अगर आप इस सभी Tricks का इस्तेमाल करेंगे तो आपको जरूर Google Adsense Approval मिल जाएगा और उसके बाद आप Google Adsense से earning कर सकते हैं.
बहुत सारे लोग Google Adsense Approval के लिए अप्लाई करते हैं लेकिन उनका किन्हीं कारणों से form रिजेक्ट हो जाता है. क्योंकि Google की एक Policy है कि अगर आपकी website चाहे Blogger पर हो या फिर WordPress पर हो, वह Google Adsense Policy को follow करनी चाहिए. अगर आपकी website Google Adsense Approval Policy को फॉलो नहीं करती है तब आपकी website Google Adsense Approval Policy के लिए रिजेक्ट कर दी जाती है. इसलिए आपको Google Adsense Approval Policy को फॉलो करना चाहिए. क्योंकि अगर आपकी website Google Adsense Policy को फॉलो करती है तो आपको जरूर Google Adsense Approval मिल जाएगा.
लेकिन अगर आपका भी Google Adsense Approval form रिजेक्ट हो गया है तो चिंता करने की कोई बात नहीं है. मैं इस आर्टिकल में आपको Adsense Approval Trick in Hindi में बताने वाला हूं जिसको अगर आप अपने website/blog में इस्तेमाल करते हो तो आपको जरूर Google Adsense Approval मिल जाएगा.
Google Adsense Kya Hai
AdSense आपकी online content के बगल में Ads प्रदर्शित करके पैसे कमाने का एक मुफ़्त, आसान तरीका है. AdSense के साथ, आप अपनी साइट पर आने वाले लोगों को relevant और engaging ads दिखा सकते हैं और यहां तक कि अपनी साइट से मेल खाने के लिए विज्ञापनों के रंगरूप को अनुकूलित भी कर सकते हैं.
Google Adsense CPC (cost per click) विज्ञापन के लिए एक platform है और इसे Google द्वारा ही लॉन्च किया गया है, यह publisher को अपने youtube channel, website, blog पर पोस्ट की गई content में विज्ञापन प्रदान करता है.
Google AdSense प्रकाशकों को उनकी online content से पैसे कमाने का एक तरीका प्रदान करता है. AdSense आपकी content और visitors के आधार पर आपकी sites से विज्ञापनों का मिलान करके काम करता है. विज्ञापन उन advertisers द्वारा बनाए और भुगतान किए जाते हैं जो अपने products का प्रचार करना चाहते हैं. चूंकि ये advertisers अलग-अलग विज्ञापनों के लिए अलग-अलग कीमतों का भुगतान करते हैं, इसलिए आपके द्वारा earn की जाने वाली amount अलग-अलग होगी.
Note: अगर आप अपना Blog Website हमें review करना चाहते हैं, तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं. इसके बाद हमारी टीम आपको कमेंट के जरिए आपके Blog में जो भी कमी होगा के बारे में का सुझाव दे देगी.
Best Google Adsense Approval Trick
अब मैं आपको Google Adsense Approval के बारे में बताने जा रहा हूं अगर आप सभी चीजों को अपनी website में इस्तेमाल करते हो तो आपको जरूर Google Adsense Approval मिल जाएगा. क्योंकि बहुत सारे लोग जिनका Adsense Approval reject हो चुका है वे यही गलती करते हैं जो मैंने नीचे बताया है. इसलिए मैं आपसे फिर से कह रहा हूं कि जो नीचे बताया गया है उसे आप अपने website/blog में करिए. अगर आप एक बार इन सभी टिप्स का फॉलो अपने sites में करते हैं तो आपको Google Adsense Approval जरूर मिलेगा.
1. High-Quality Content लिखें
आप जब भी अपना कोई आर्टिकल लिख रहे हो तो आपको हमेशा High-Quality Content पर ही ध्यान देना होगा. अगर आप High-Quality Content लिखते हैं तो आपको Google Adsense Approval बहुत ही जल्दी मिल जाएगा. Adsense approval; पाने के लिए High Quality Content बहुत जरूरी है. यदि आपकी site में High-Quality Content है, तो आपको दूसरों की तुलना में Google Adsense Approval तेजी से मिलेगा.
Approval के लिए Google Adsense Team आपकी वेबसाइट में सबसे पहले जो चीज देखती है वह है आपकी वेबसाइट की Content. Google हमेशा यही कोशिश करता है कि जो उसके usres है उसको सही जानकारी और quality content provide कर सके. इसी वजह से कभी-कभी आपकी website/blog reject हो जाती है. क्योंकि आपकी वेबसाइट में quality content नहीं होता है.
इसलिए आप जब भी Google Adsense Approval के लिए apply करें उससे पहले आपको अपनी website में कुछ quality content पोस्ट कर देना है. उसके बाद ही आप Google Adsense Approval के लिए फॉर्म सबमिट करें. आप गूगल का ही प्रोडक्ट Google Questions Hub की मदद से quality content लिख सकते हैं. वहां पर आपको सारे नए questions मिल जाएंगे जो कि अक्सर गूगल के पास नहीं होता है आप उस पर content लिख सकते हैं.
2. Important Pages बनाएं
आप जब भी अपनी website/blog बनाइए तो उसके बाद कुछ Important Pages बना लेना चाहिए. क्योंकि यह असर जरूरी भी होता है और Google Adsense Approval लेने के लिए तो यह बेहद जरूरी होता है. आप नीचे दिए गए इन सभी Important Pages को बना लीजिए.
- About us
- Contact Us
- Privacy policy
- Disclaimer
आप इन सभी पेजों को गूगल से भी बना सकते हैं. उसके लिए आपको YouTube पर बहुत सारी videos मिल जाएंगे जिसको देखकर आप इन सभी Pages को भी बना सकते हैं या आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं जिसमें आपको Important Pages कैसे बनाएं के बारे में जानकारी मिल जाएगी. गूगल ऐडसेंस अप्रूवल के लिए तभी अप्लाई करें जब आप इन सभी पेजों को बना ले.
3. Theme/Template design पर ध्यान दें
अब जो सबसे जरूरी चीज होती है वह आपकी website के design और layout. अगर आपकी website/blog की design इस तरह है कि उसमें ads लगाने में बहुत दिक्कत हो या फिर आपने उसने ज्यादा widgets लगा दिए हो जिससे कि website खुलने में बहुत प्रॉब्लम हो तो इसकी वजह से आपको Adsense Approval लेने में बहुत ही दिक्कत हो सकती है.
आपको हमेशा कोशिश करना है कि अपने website को एकदम simple बनाकर रखें जिससे कि आपकी website की speed भी अच्छी हो और आपके website का look भी अच्छा हो. अगर आपकी website का look सबसे simple है तो जो users आपकी website पर content पढ़ने आएगा उसे आपकी दूसरे पोस्ट में भी जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी. इसलिए गूगल यही चाहता है कि आपकी वेबसाइट simple हो. इसलिए यह भी एक कारण होता है जिसकी वजह से गूगल ऐडसेंस अप्रूवल रिजेक्ट कर दिया जाता है.
4. Top Level Domain (TLD) खरीदे
आप जब भी अपनी website/blog बनाने जा रहे हो तो उससे पहले आपको Top level Domain (TLD) खरीदना है. क्योंकि अक्सर यह भी एक वजह होता है जिसके कारण Adsense approval reject कर दिया जाता है. Top level Domain जैसे कि .com, .in, .org, .net etc… होता है.
5. Illegal Content का प्रयोग ना करें
आप अपनी website/blog में Illegal Content का प्रयोग ना करें क्योंकि गूगल Illegal Content के सख्त खिलाफ रहता है. इनकी वजह से Adsense approval reject हो जाता है. इसलिए कोशिश करें कि आप Illegal Content से दूर रहें और उसे अपने website में include ना करें.
Illegal Content कुछ इस प्रकार होते हैं:-
- adult contents
- copyrighted contents
- drug alcohol-related contents
- hacking cracking contents
- violent contents
- weapons-related and
- Other illegal content
6. Copyright Materials का प्रयोग ना करें
बहुत लोग जब भी अपना कोई article लिखते हैं तो उसने Image लगाते हैं लेकिन वह इमेज कहीं दूसरे source से copy करके लगाते हैं जो कि पहले से Internet पर मौजूद रहता है. यह गलती अक्सर बहुत सारे लोग करते हैं जिसकी वजह से Adsense approval reject कर दिया जाता है. क्योंकि जो Image वह अपनी article में लगा रहे हैं वह दूसरे लोगों का Image होता है. इसलिए उस Image पर copyright issue आ जाता है.
इसीलिए आपको कभी भी अपने website में copyright image नहीं लगाना है. अगर आप image लगाना चाहते हैं तो आप खुद से iamge बनाए या फिर नीचे दिए गए website से इमेज डाउनलोड कर सकते हैं. वहां पर आपको Free Image without copyright मे मिल जाएगा.
- Pexels
- Pixabay
- Free Images
- Canva
- Flickr
- Niche Blog से पैसे कमाने के लिए 5 आसान तरीका
- News website में Organic Traffic कैसे बढ़ाएं?
- Backlink क्या है और High Quality Backlink कैसे बनाये?
7. Content Copy ना करें
यह चीज अक्सर बहुत सारे लोग करते हैं कि वह दूसरे के website से content copy करके अपने वेबसाइट में पोस्ट करते हैं. इस चीज से आपको बचना चाहिए. आप कभी भी दूसरे के वेबसाइट से कंटेंट कॉपी ना करें और ना ही अपने website पर पोस्ट करें.
अगर आपने अभी तक गूगल ऐडसेंस अप्रूवल नहीं लिया है और content copy करके अपनी website/blog पर पोस्ट कर रहे हैं तो मैं आपको बता दूं कि आपको गूगल ऐडसेंस अप्रूवल बिल्कुल नहीं मिलेगा. Google Adsense Team आपके गूगल ऐडसेंस अप्रूवल को आसानी से रिजेक्ट कर देगा. क्योंकि आप दूसरे के वेबसाइट से कंटेंट चोरी करके अपने वेबसाइट पर डाल रहे हो. गूगल यह कभी नहीं चाहता कि वह अपने यूजर्स को कॉपी कंटेंट दिखाएं. इसलिए मैं कह रहा हूं कि आप content copy ना करें. आप अपने मन से एक अच्छा सा article लिखें और उसे ही अपनी website पर पोस्ट करें. इससे आप की ranking भी बढ़ती है.
8. Domain Age
आप जब अपनी वेबसाइट बना रहे हो तो उसके एक महीना बाद ही आपको ऐडसेंस अप्रूवल के लिए भेजना चाहिए. Google के पास बहुत सारे guidelines हैं. यदि आप इन दिशानिर्देशों का पालन करते हैं तो आप आसानी से Google Adsense Approval प्राप्त कर सकते हैं। दिशानिर्देशों में से एक के अनुसार, कुछ एशियाई देशों में Google Adsense approval लेने के लिए, आपकी वेबसाइट का domain कम से कम 6 महीने पुराना होना चाहिए.
इसलिए जब भी आप अपनी वेबसाइट बनाए तो उसमें 30 से 40 आर्टिकल लिखें और 1 या 1/2 महीने बाद ही गूगल ऐडसेंस अप्रूवल के लिए भेजें. इससे आपको बहुत ही जल्दी गूगल ऐडसेंस अप्रूवल मिल जाएगा.
Adsense approval trick for Blogger
अगर आप Blogger में अपनी website बनाए हुए हो और आप चाहते हो Google Adsense approval लेना तो ऊपर दिए गए tricks को फॉलो करके आप बड़े ही आसानी से adsense approval ले सकते हो. जैसा कि आप सब जानते हो कि Blogger गूगल का ही एक प्रोडक्ट है जहां से आप Blogging कर सकते हो और पैसा कमा सकते हो. Blogger में आप फ्री में website बना सकते हो बस आप चाहो तो एक Domain खरीद कर वहां पर add कर सकते हो. अगर आपको डोमेन क्या है? के बारे में नहीं पता है तो आप इस लिंक को क्लिक करके पढ़ सकते हो.
Pro Tips: अगर आप adsense approval Blogger मे लेना चाहते हैं तो आप को एक डोमिन खरीदना चाहिए और उसे blogger में ऐड करना चाहिए इससे आपको adsense approval बहुत ही जल्दी मिल जाएगा और फिर इसके बाद आप अपनी वेबसाइट में ads लगा सकते हो और उस से घर बैठे पैसे कमा सकते हो.
How to get google adsense approval in 1 minute
बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो सोचते हैं कि 1 मिनट में adsense approval कैसे लें या फिर गूगल पर सर्च करते हैं कि How to get google adsense approval in 1 minute. तो उन सब को मैं बता दूं कि आप adsense approval 1 मिनट में नहीं ले सकते हैं. क्योंकि आप जब भी अपनी वेबसाइट को Google adsense approval के लिए भेजते हैं तो वहां पर Google Adsense Team 2 से 3 दिन में आपकी वेबसाइट review करती हैं. उसके बाद ही आपको adsense approval मिलता है. फिर भी अगर आपने गूगल ऐडसेंस पॉलिसी प्रोग्राम को फॉलो नहीं किया है तो आपका adsense approval reject हो जाता है.
Adsense क्या है?
AdSense आपकी online content के बगल में Ads प्रदर्शित करके पैसे कमाने का एक मुफ़्त, आसान तरीका है. AdSense के साथ, आप अपनी साइट पर आने वाले लोगों को relevant और engaging ads दिखा सकते हैं और यहां तक कि अपनी साइट से मेल खाने के लिए विज्ञापनों के रंगरूप को अनुकूलित भी कर सकते हैं.
क्या मैं अपनी साइट पर विज्ञापन देख सकता हूँ?
हां, जब आप अपने विज्ञापन को शुरू कर देंगे या फिर अपने वेबसाइट पर लगा देंगे, तो आप उन्हें अपनी साइट पर देख सकेंगे. हालांकि याद रखने वाली एक महत्वपूर्ण बात यह है कि अपने विज्ञापनों पर क्लिक न करें AdSense Program policies द्वारा किसी भी कारण से अपने स्वयं के विज्ञापनों पर क्लिक करने की अनुमति नहीं है.
यदि मुझे अपनी साइट पर कोई ऐसा विज्ञापन दिखाई देता है जो मुझे पसंद नहीं है, तो क्या मैं उसे हटा सकता हूँ?
हां, आपके AdSense account में Blocking controls page आपको अलग-अलग विज्ञापनों की review करने और यह चुनने देता है कि उन्हें आपके page पर दिखाया जाए या नहीं.
क्या मुझे AdSense का उपयोग करने के लिए भुगतान करना होगा?
नहीं, AdSense में भागीदारी frree है. इससे भी बेहतर, Google आपको क्लिक, इंप्रेशन और Google विज्ञापनों के साथ अन्य interactions के लिए भुगतान करेगा जो आप अपनी साइट पर प्रदर्शित करेंगे.
How to earn money from google adsense
जब आप अपनी Website/Blog पर ads लगाते हो तो उसके बाद जो भी visiter आपके आपके वेबसाइट पर पढ़ने आएगा तो अगर वह उस ads पर क्लिक करता है जो कि आपके लगाया है तो आप उस ads से पैसे कमाते हो.
Google Adsense approval time
गूगल ऐडसेंस अप्रूवल लेने में 2 – 4 week लग जाता है.
क्या Product Reviews website को Adsense approval मिलता है?
जी हां, Product Reviews website पर भी Adsense approval बड़ी ही आसानी से मिल जाता है. बस आपको कुछ प्रतीक्षा करनी होगी और साथ ही website/blog पर थोड़ी मेहनत करनी होगी. उसके बाद आपको गूगल ऐडसेंस अप्रूवल मिल जाएगा. आप कोशिश हमेशा यही कीजिएगा कि आप high quality content पर ध्यान दें और साथ ही दूसरे की वेबसाइट से कंटेंट कॉपी ना करें. इससे आपको ऐडसेंस अप्रूवल लेने में दिक्कत आ सकती है.
Google Adsense account में नई साइट कैसे जोड़ें?
अगर आप गूगल ऐडसेंस में नई वेबसाइट जोड़ना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको अपने Google Adsense account में जाना है. अब जैसे ही आप गूगल ऐडसेंस अकाउंट में लॉगिन हो जाते हैं उसके बाद आपको Add site पर क्लिक करना है. अब उसके बाद आपको अपना नया URL लिखना है और उसके बाद save and continue पर क्लिक करना है. सबमिट करने के बाद आपके सामने एक code आ जाएगा. उसे अपनी वेबसाइट में जाकर पेस्ट कर देना है.
आज आपने क्या सीखा
तो दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसे लगा और मैंने इस आर्टिकल में आपको Adsense Approval Trick in Hindi मैं विस्तार से समझाया हुआ है. जिससे कि आप पूरी तरह से इस आर्टिकल को समझ पाए .
हमें उम्मीद है कि आपका जो समस्या था या आपका जो प्रश्न था Adsense Approval Trick समस्या है इस आर्टिकल को लेकर या आपको कोई परेशानी है अपने प्रश्नों को लेकर दो नीचे कमेंट जरूर करें हम आपको सही निर्देश देने की हर तरह से खूबसूरत करते रहेंगे। Email ID कैसे बनाएं
आज के इस आर्टिकल में हमने यह सिखा कि Adsense Approval Trick आप हमें कुछ भी सुझाव दे सकते हैं और हम उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे और जब आप हमें कोई भी सुझाव देंगे तब हमें बहुत खुशी होगी.
अगर आपको इस आर्टिकल से जानकारी अच्छे से मिल गई हो तो कृपया करके इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करना ना भूले। आप इस आर्टिकल को Facebook, Twitter, Instagram, Whatsapp या अन्य सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं.
aapka blog bahut accha hain aur aapne bahut acchi jankari bhi di hain , lekin mujhe apke blog par ads nhi dikh rha hai , mujhe ummed hai ki apko jldi hi adsence approval mil jayega .
Thanks, lakin adsense run kar raha hai