Email ID कैसे बनाएं?

दोस्तों अगर आप अपना खुद का ईमेल आईडी बनाना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता है कि Email ID कैसे बनाएं? तो कोई बात नहीं इस लेख में आपको Gmail id Kaise Banaye से जुड़ी सभी जानकारियां मिल जाएंगी. आज के समय में सभी की पास E-mail ID होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि हर जगह आपसे ईमेल आईडी मांगा जाता है.

E-mail एक ऐसी तकनीकी है जिसकी मदद से आप अपना संदेश किसी के पास Internet की मदद से भेज सकते हो. आज के इस समय में email id का प्रयोग सबसे ज्यादा होने लगा है. अब चाहे वह सरकारी काम हो या चाहे घर का काम हो अब हर जगह आपको email id अपना जरूर लिखना पड़ता है. पहले के समय में आप डाकघर में जाकर किसी भी संदेश को दूसरों तक पहुंचाते थे. लेकिन इंटरनेट की इस दुनिया में आप वही काम Email ID से आसानी से कर सकते हो.

अगर मान लीजिए आप किसी के पास गुप्त जानकारियां भेजना चाहते हो तो आप ईमेल आईडी के मदद से अपनी सारी जानकारियां बिना किसी को पता लगे भेज सकते हो. अब अगर आप अपना Email ID बनाना चाहते हो तो आप किसी भी vendors से free में ईमेल आईडी बना सकते हो. यहां पर आपको बहुत सारे venders मिल जाएंगे जैसे कि Gmail, Yahoo Mail, iCloud Mail, Outlook Email आदि.

आप पढ़ रहे हैं: Email ID कैसे बनाएं?

अगर आप इन किसी में से email id बनाना चाहते हैं तो आप किसी में से एक का चुनाव करके ईमेल आईडी बना सकते हैं. Email ID बनाने में सभी तरीका एक ही जैसा होता है बस किसी किसी में थोड़ा तरीका अलग होता है. लेकिन आप चिंता ना करें, इस आर्टिकल के बाद आप new email id create कर पाएंगे. मतलब मैं आपको पूरे विस्तार से बताऊंगा कि Email ID कैसे बनाएं?

Email ID कैसे बनाएं?

Email इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस द्वारा इंटरनेट के माध्यम से मैसेज भेजने व प्राप्त करने का एक माध्यम है. इससे कहीं पर भी मैसेज भेजा जा सकता है. Email का फुल फॉर्म होता है Electronic Mail. प्रत्येक व्यक्ति की अपनी एक अलग अलग e-mail id होती है जिससे कि वह मैसेज भेज पाता है. Email ID बनाना उतना ही सरल है जैसे कि मैगी.

Email ID में मुख्य दो हिस्से होते हैं एक तो वह जो कि आपने अपना Username बनाया है मतलब की आपने वहां पर जो नाम दिया है उसे हम username बोलेंगे और दूसरा वह जिस venders पर आप ने बनाया है मतलब कि Gmail, Outlook Mail, Yahoo mail आदि. इन सब को हम Domain Name के नाम से जानते हैं.

अब हम इस चीज को ऐसे समझते हैं की मान लीजिए मेरा ईमेल आईडी [email protected] है. तो जो सबसे पहले “contact” लिखा है वह हमारा username है जिसे हम बनाते हैं और दूसरा @ यह एक symbol होता है और इसके बाद जो “techjugut.com” लिखा है वह एक vender होता है. मतलब कि आप इस सरवर पर अपना एक email ID बना रहे हैं.

आप पढ़ रहे हैं: Email ID कैसे बनाएं?

अगर हम इसे छोटे में समझे तो यहां पर “contact” username है और “techjugut.com” एक domain name है. अब अगर आपको Domain Name क्या है? के बारे में नहीं पता है तो आप यहां से पढ़ सकते हैं.

मोबाइल में ईमेल id कैसे बनाएं

Email ID कैसे बनाएं
Email ID कैसे बनाएं

Email बनाना बहुत ही सरल होता है. आप मिनटों में ईमेल आईडी अपना बना सकते हो. बस आपके पास एक मोबाइल नंबर होना बहुत ही जरूरी है. क्योंकि आपका email id आपके मोबाइल नंबर से verify किया जाता है. उसके बाद ही आपका email बनता है. तो चलिए अब हम बारी बारी से जानते हैं कि आप अपने email id को कैसे बना सकते हो.

Gmail id Kaise Banaye Mobile Se

अब हम सबसे पहले जानते हैं कि Gmail ID कैसे बनाएं? बहुत सारे लोग अपनी ईमेल जीमेल सर्वर पर बनाना चाहते हैं इसलिए मैं सबसे पहले आपको गूगल आईडी कैसे बनाएं? के बारे में बताता हूं. अगर आपका यह भी सवाल है कि Gmail id kaise banaye Mobile Se या फिर Mobile id Kaise Banaye तो आप मेरी बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके मोबाइल आईडी बना सकते हैं.

#1. Gmail Website पर जाएं

Gmail Website पर जाएं
Gmail Website पर जाएं

सबसे पहले आपको Gmail की वेबसाइट पर जाना है और उसके बाद Gmail ID बनाने के लिए सबसे पहले आपको Sign Up वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. क्योंकि वही से आपका सारा प्रोसेस शुरू होता है.

#2. “Create an Account” बटन पर क्लिक करें

Create an Account
Create an Account

अब जैसे ही आप Sign Up वाले बटन पर क्लिक करते हैं. उसके बाद आपके सामने “Create an Account” वाला बटन आ जाएगा. अब उस बटन पर आपको क्लिक कर देना है.

#3. “Personal Details” भरें

जैसे ही आप “Create an Account” वाले बटन पर क्लिक करते हैं आपके सामने Google का नया पेज खुल जाएगा. अब वहां पर आपको अपनी सारी पर्सनल डिटेल भरना है. अपने पर्सनल डिटेल भरते वक्त कुछ महत्वपूर्ण तथ्य:-

"Personal Details" भरें
“Personal Details” भरें
  • अपना नाम लिखते वक्त आप पूरी कोशिश करें कि अपना नाम सही लिखें मतलब की आपका जो real name है आप उसी को वहां पर लिखें. क्योंकि इससे यह रहता है कि अगर आप किसी के पास message भेज रहे हैं तो वहां पर उसको आपका नाम दिखाई पड़ जाएगा. जिससे वह जान जाएगा कि वह आप ही हो जिसने message मुझे भेजा है.
  • आपको अपना Username बहुत ही सरल और याद रखने योग्य रखना है. मतलब की जब आप अपना username बहुत ही सरल और याद रखने योग्य रखेंगे तो आपको जल्दी अपना email id नहीं भूलेंगे और दूसरी चीज अगर आप कहीं पर अपना ईमेल आईडी लिखते हैं तो अगर आप की इमेल आईडी सरल है तो दूसरों को भी आपका username अच्छा लगता है.
  • अब पासवर्ड बनाते वक्त आप ध्यान रखें कि आप एक बढ़िया सा पासवर्ड बनाएं और उसे कहीं पर आपको लिख लेना चाहिए. क्योंकि अगर आप पासवर्ड भूल जाते हैं तो आपको दूसरा पासवर्ड बनाना पड़ेगा. इसलिए आपको कहीं पर अपना पासवर्ड लिख देना चाहिए. जिससे कि अगर आप भविष्य में पासवर्ड भूल जाए तो आप वह पासवर्ड देखकर वहां पर लिख सकते हैं.

#4. “Captcha” Enter करे

अब इसके बाद आपको “captcha” भर लेना है और उसके बाद Terms and Conditions को स्वीकार करके मतलब कि वहां पर आपको agree बटन दिखेगा उस पर क्लिक कर दीजिए.

अब जैसे ही आप Agree बटन पर क्लिक करते हैं आपका Gmail ID बनकर तैयार हो जाएगा. अब आपको सीधे अपनी email id से जीमेल वेबसाइट पर लॉगिन कर लेना है.

#5. Gmail login kaise Kare

Gmail login kaise Kare
Gmail login kaise Kare

Step 1. Log In करने के लिए सबसे पहले आपको दोबारा उसी वेबसाइट पर जाना है मतलब की आपको Gmail Website पर जाना है.

Step 2. Gmail Website पर जाने के बाद आपको Login का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक कर देना है और उसके बाद अपना email id लिखना है.

Step 3. इसके बाद आपको Next पर क्लिक कर देना है.  यहां पर आप से Password पूछा जाएगा. जो कि आपने अपना email id बनाते वक्त लिखा था मतलब बनाया था.

Step 4. अब अपना पासवर्ड वहां पर दर्ज कर दीजिए और उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक कर दीजिए. अब आप gmail के वेबसाइट में लॉगिन हो जाएंगे.

आप पढ़ रहे हैं: Email ID कैसे बनाएं?

जिओ फ़ोन से ईमेल आईडी कैसे बनाये?

अगर आप अपने जियो फोन में ईमेल आईडी बनाना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता है कि जिओ फ़ोन से ईमेल आईडी कैसे बनाये? तो आपको बता देगी आपको ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते ही email id बनाना है. सबसे पहले आप अपने जिओ फोन के किसी भी browser को ओपन कर लीजिए. उसके बाद ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करिए.

ईमेल आईडी को सुरक्षित कैसे करे?

ईमेल आईडी बनाने के बाद इसको सुरक्षित करना बहुत ही जरूरी होता है क्योंकि अगर आपका email id आपके मोबाइल फोन या किसी भी डिवाइस में active है और फिर अगर कोई आपका email id हैक कर लेता है तो वह आपके डिवाइस का कोई भी data आसानी से access कर सकता है. इसलिए email id को सुरक्षित रखना बहुत ही जरूरी है.

ईमेल आईडी को सुरक्षित कैसे करे?
ईमेल आईडी को सुरक्षित कैसे करे?

आप ईमेल आईडी में अपने Two-Step Verification लगा सकते हैं जिससे कि अगर किसी को आप का पासवर्ड पता भी चल जाता है तब भी वह लॉगिन नहीं कर पाएगा. मतलब की अगर कोई आपका इमेल आईडी अपने डिवाइस में लॉगिन करता है तो सबसे पहले आपके मोबाइल में एक OTP आएगी और जब वह उस OTP को लिखेगा तभी वह email id को access कर पाएगा नहीं तो एक्सेस नहीं कर पाएगा. अगर आपको OTP क्या है? के बारे में नहीं पता है तो आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं.

आप पढ़ रहे हैं: Email ID कैसे बनाएं?, Gmail id Kaise Banaye

Email के लाभ

  • Email उपयोगकर्ताओं को किसी भी समय कहीं से भी ईमेल एक्सेस करने का लाभ प्रदान करता है यदि उनके पास इंटरनेट कनेक्शन है.
  • ईमेल को सही जानकारी और संपर्कों के साथ बहुत आसानी से बनाया जा सकता है। इसके अलावा, न्यूनतम अंतराल समय, इसे जल्दी से बदला जा सकता है.
  • Email Exchanges को भविष्य की पुनर्प्राप्ति के लिए सहेजा जा सकता है, जो उपयोगकर्ताओं को अपने रिकॉर्ड में महत्वपूर्ण बातचीत या पुष्टिकरण रखने की अनुमति देता है और जब आवश्यक हो तो उन्हें खोजा और पुनर्प्राप्त किया जा सकता है.
  • Traditional Posts की तुलना में, Email बहुत तेजी से वितरित किए जाते हैं.
  • जब आप किसी ईमेल का जवाब देते हैं तो यह मूल संदेश संलग्न करने का लाभ भी प्रदान करता है। यह तब फायदेमंद होता है जब आप एक दिन में सैकड़ों ईमेल प्राप्त करते हैं, और प्राप्तकर्ता जानता है कि आप किस बारे में बात कर रहे हैं.

आप पढ़ रहे हैं: Email ID कैसे बनाएं?

विभिन्न प्रकार के Email

नीचे ईमेल के प्रकार दिए गए हैं जिसे आप नीचे पढ़ सकते हैं:-

  • Standalone Emails
  • Newsletters
  • Lead Nurturing
  • Promotional emails
  • Welcome emails
  • Transactional
  • Onboarding emails
  • Plain-Text Emails

सबसे अच्छा Email Providers कौन सा हैं?

जो सबसे अच्छा Email Providers है उसे मैंने नीचे लिस्ट में बनाकर आपको दिखाया है. इन सभी में से आप किसी में भी अपना एक new email id create सकते हैं.

AOLCom
ZohoMicrosoft Outlook
GmailYahoo Mail
ProtonMailHubSpot

ई-मेल में क्या भेजा जा सकता है?

Email एक ऐसा platform है जो उपयोगकर्ताओं को एक दूसरे के साथ बात करने में सक्षम बनाता है. यह उपयोगकर्ताओं को दुनिया भर में Email करने के लिए Files या दूसरे डेटा सहित Text message भेजने की अनुमति देता है. एक email पर एक pictures, वर्ड प्रोसेसर दस्तावेज़, pdf, प्रोग्राम, मूवी, या आपके Computer पर stored कोई भी फ़ाइल संलग्न करना भी संभव है.

आप पढ़ रहे हैं: Email ID कैसे बनाएं?, Gmail id Kaise Banaye

create new gmail account

Step 1 – Open Web Browser
Step 2 – Open Google
Step 3- Click On Gmail
Step 4- Click On “Create An Account”

new email id create कैसे करें?

new email id create करना बहुत ही आसान है और इसे आप मिनटों में कर सकते हैं ईमेल आईडी बनाने के बहुत सारे फायदे होते हैं.आप नीचे दिए गए steps को फॉलो करके आसानी से new email id create कर सकते हैं.
Open Web Browser
Open Google
Click On Gmail
Click On “Create An Account”

ईमेल क्या हैं?

ई-मेल को इंटरनेट पर संदेशों के प्रसारण के रूप में परिभाषित किया गया है. यह संचार नेटवर्क पर सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली सुविधाओं में से एक है जिसमें पाठ, फ़ाइलें, चित्र या अन्य अनुलग्नक हो सकते हैं. आम तौर पर, यह जानकारी है जो एक नेटवर्क के माध्यम से एक निर्दिष्ट व्यक्ति या व्यक्तियों के समूह को भेजे गए कंप्यूटर पर संग्रहीत होती है.

मोबाइल में ईमेल id कैसे बनाएं

गूगल में “Gmail.com” टाइप करें.
“Create an account” पर क्लिक करें.
अपना नाम और पासवर्ड लिखें.
अपना नंबर लिखे और नेक्स्ट पर क्लिक करें.
OTP लिखें और वेरीफाई पर क्लिक करें.
DOB लिखें और नेक्स्ट पर क्लिक करें.

मेरा ईमेल क्या है?

जब आप किसी account में sign in होते हैं, तो आपका email address आपके नाम और profile photo के आगे दिखाई देता है. अपना email address देखने के लिए, अपना profile image चुनें. इससे आप sign in कर सकते हैं.

आज आपने क्या सीखा

तो दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसे लगा और मैंने इस आर्टिकल में आपको Email ID कैसे बनाएं मैं विस्तार से समझाया हुआ है| जिससे कि आप पूरी तरह से इस आर्टिकल को समझ पाए .

हमें उम्मीद है कि आपका जो समस्या था या आपका जो प्रश्न था Gmail id Kaise Banaye समस्या है इस आर्टिकल को लेकर या आपको कोई परेशानी है अपने प्रश्नों को लेकर दो नीचे कमेंट जरूर करें हम आपको सही निर्देश देने की हर तरह से खूबसूरत करते रहेंगे। Email ID कैसे बनाएं

आज के इस आर्टिकल में हमने यह सिखा कि Email ID कैसे बनाएं आप हमें कुछ भी सुझाव दे सकते हैं और हम उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे और जब आप हमें कोई भी सुझाव देंगे तब हमें बहुत खुशी होगी.

अगर आपको इस आर्टिकल से जानकारी अच्छे से मिल गई हो तो कृपया करके इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करना ना भूले। आप इस आर्टिकल को Facebook, Twitter, Instagram,‌ Whatsapp या अन्य सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं.

2336a4fe611f3654fbd41d17828d08d3?s=117&d=wavatar&r=g
Adarsh Pandeyhttps://techjugut.com
Hi! I'm Adarsh Pandey and I'm here to post some really cool stuff for you. If you have any ideas or any requests please get [email protected], you can also Follow me on instagram! 💗

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here