[15 आसान तरीके] Blogging कैसे शुरू करें? – Free Complete Beginners Guide

Blogging कैसे करें यह सवाल सभी के मन में रहता है. तो आइए इस लेख में जानते हैं कि Blogging कैसे करें और ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए.

Blogging कैसे शुरू करें: हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब. अगर आप भी एक अपना Blog बनाना चाहते हो. लेकिन आपको पता नहीं है कि Blog कैसे बनाया जाता है या Blogging कैसे शुरू करें, Blogging Kaise Shuru Kare in Hindi तो आप सही पेज पर आए हो. इस पेज पर आपको Blogging से रिलेटेड सारी जानकारी मिल जाएगी और इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद आपको दूसरे वेबसाइट पर नहीं जाना पड़ेगा.

अगर आप अभी तक Blog नहीं बनाए हैं क्योंकि आपको ब्लॉक बनाना बिल्कुल आता ही नहीं. तो घबराने की बात नहीं है. मैं आपको पूरा Process बताऊंगा कि Blogging कैसे शुरू करें. इस पेज पर आपको ब्लॉगिंग से संबंधित पूरी जानकारी Step-By-Step पता चलेगी. लेकिन ध्यान रहे आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना है तभी आप ब्लॉग्गिंग के बारे में पूरा अच्छे से समझ पाओगे और और अपना एक ब्लॉग बनाने के लिए तैयार हो जाओगे.

तो चलिए अब मैं आपको बताता हूं कि आप किस तरह अपना एक Blogging शुरू कर सकते हैं और हर महीने पैसा कमा सकते हैं.

अनुक्रम दिखाएँ

ब्लॉग्गिंग क्या है?

किसी भी जानकारी को ब्लॉग्गिंग के माध्यम से दूसरों को शेयर करना ही Blogging कहलाता है. मान लीजिए आपके पास किसी से भी रिलेटेड बहुत सारी जानकारी है और अब आप अपनी जानकारी सभी के पास शेयर करना चाहते हैं. तो Blogging के माध्यम से आप पूरी दुनिया में अपना जो Talent है उसे  दिखा सकते हैं और यह ब्लॉगिंग Internet पर आप की जानकारी को फैला देगा. जिससे कि सभी के पास आप की जानकारी Internet के माध्यम से पहुंचती रहेगी. साथ ही आप उससे पैसा भी कमाते रहेंगे. अगर आपको नही पता है कि Internet क्या होता हैं? तो आप इसे पढ़ सकते हैं.

Blogging कैसे शुरू करें?

अब आप सोच रहे होगे कि Blogging में करना क्या रहता है. मैं आपको बता दूं Blogging एक ऐसा Platform है यहां से आप जानकारी शेयर कर सकते हैं. इसके लिए आपको Content लिखना होता है. जैसे कि आपके पास Technology से रिलेटेड जानकारियां हैं और आप Technology के क्षेत्र में बहुत Interest रखते हैं. तब आप अपना एक खुद का कंटेंट लिखकर वह भी किसी भी टॉपिक पर कंटेंट लिखकर आप उस कंटेंट को Blogging के माध्यम से Internet पर शेयर करते हैं. जिसकी वजह से आपका जो कंटेंट रहेगा वह आप सभी के पास पहुंच जाता है. और इस प्रकार से Blogging की जाती है.

उदाहरण के लिए इस पोस्ट पर मैंने जो Blogging के संबंध में आपको पूरी डिटेल में जानकारी दी है इसे Blogging कहते हैं.

Blogging करना बहुत ही आसान काम है और इसे आप आसानी से बना सकते हो. बस इसके लिए आपको एक Computer या एक Mobile की जरूरत होगी. जिससे आप Blogging बनाओगे और अपना एक कंटेंट लिखकर शेयर करते रहोगे. इसलिए आपको एक Mobile या एक Computer की आवश्यकता होगी.

Blogging कैसे शुरू करें?

Blogging शुरू (Blogging Kaise Shuru Kare in Hindi) करना बहुत ही सरल काम है. लेकिन इसमें सफल होना बहुत ही मेहनत का काम है. क्योंकि अगर आप धैर्य रखते हो तो आप ब्लॉगिंग के area में जरुर सफल होगे. क्योंकि कोई भी काम जल्दी नहीं होता. अगर आपको सफल होना है किसी भी काम में आपको समय देना होगा.

Blogging कैसे शुरू करें?

ब्लॉगिंग करते वक्त आपको प्रतिदिन Blog लिखना है और इसके साथ आपको एक Time Management बना लेना है कि आप कब अपना content लिखोगे और कब इसे Post करोगे. जिससे कि आपका एक Time Management बन जाएगा और Google भी इस तरह जान जाएगा कि आप इस समय blog लिख रहे हो और कंटेंट अपना पोस्ट कर रहे हो.

अब Blogging आपको बनाना है तो सबसे पहले आपको अपने एक Niche चुनना होगा. यहां पर नीचे से मतलब है आपको एक अपना विषय चुनना होगा यानी कि आप जिस field में content लिखना चाहते हो सबसे पहले उस विषय को चुनना बहुत जरूरी है. वैसे Blogging के बहुत प्रकार के Niche होते हैं. लेकिन आपको केवल एक Niche पर ही काम करना है. तभी आप Blogging में सफल हो सकते हो. क्योंकि कहा जाता है ना, दो नावों पर पैर रखोगे, तो गिर जाओगे. इसलिए पैर केवल एक ही नाव पर रखनी चाहिए. यहां कहने का ये मतलब है कि आपको केवल एक Niche पर काम करना है.

विषय चुनते वक्त आपको ध्यान रखना है कि वह विषय जो आप चुने रहे हो उस विषय में आपको थोड़ी भी जानकारी होना चाहिए. आपको उस विषय पर काम नहीं करना है जिसकी जानकारी आपके पास में नही है या आप उस विषय के बारे में नही जानते हो. क्योंकि बहुत सारे लोग होते है जोकि कोई भी विषय पर blogging करना शुरू कर देते है. लेकिन कुछ समय बाद में उनका मन इस विषय पर नही लगता है. और वो ब्लॉगिंग करना छोड़ ही देते है.

Blogging ke liye विषय को चुनते समय आपको दो बाते ध्यान में जरूर रखना चाहिए.

1. क्या आपको उस विषय में रूचि है?

अगर आप अपना Niche चुन रहे है तो आपको ये प्रश्न में दिमाग में रखकर ही विषय के बारे सोचना है. क्योंकि आप जिस विषय को लेकर blogging शुरू करना चाहते हो अगर आपको उस विषय में रूचि है तो आप Blogging में सफल हो सकते हो.

2. क्या आपका विषय लोग पसंद करेंगे?

Blogging में सफल होने के लिए आपको ये प्रश्न के बारे में भी सोचना चाहिए कि जिस विषय पर आप ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते हो, क्या उसे readers पढ़ना पसंद करेंगे.
पहले आप अपना एक Niche select कीजिए. अब उस अपने आप से सवाल कीजिए कि क्या आपको उस विषय में जानकारी है और आप उस विषय में रूचि रखते हैं.

अब इसके बाद आपको ये सोचना है कि आपने जिस विषय को select किया हुआ हैं. क्या उसे Readers पढ़ना पसंद करेंगे. इस चीज को पता करने के लिए आपको अपना टॉपिक Google पर Search करना है.
मान लीजिए कि आपने जो विषय चुना है वो Food से रिलेटेड है. अभी आपको थोड़ा Google Search करना है. आपको नीचे Step-By-Step बताता हूं कि Google Search कैसे करें.

Step 1. सबसे पहले आपको Google पर जाना है.

Step 2. Google पर जाने के बाद आपको Food से संबंधित जो टॉपिक है उसे गूगल में लिखना है.

Step 3. मान लीजिए कि हमारा टॉपिक है समोसा कैसे बनाए. इस टॉपिक को Google पर लिख कर Search करना है.

Blogging

Step.4 सर्च करने के बाद आपके सामने सारे result आ जाएंगे.

Step 5. अब नीचे आपको About 55664949499 result लिखा दिखाई देगा.

Step 6. अब आप इस Result को देख कर दिमाग लगा सकते हैं कि समोश कैसे बनाए पर कितना कंटेंट है. इससे ये पता चला कि इस टॉपिक को पढ़ने के लिए बहुत सारे लोग रूचि रखते है.

तो दोस्तो आप सबको इस प्रकार Google Search करके पता लगाना है कि क्या Readers हमारे टॉपिक को पढ़ना पसंद करेंगे.

#2. अपने Blog का नाम चुने

अब यदि आप अपने blog का विषय का चुनाव कर लिए है तो अब आपको अपने Blog के नाम का चुनाव करना है. Blog का नाम आपको बहुत ही अच्छा रखना चाहिए. लेकिन ध्यान रहे जितना हो सके आप अपने Niche के हिसाब से ही ब्लॉग का नाम रखने की कोशिश करे. क्योंकि अगर आप अपने Niche से संबंधित Blog Name रखते हैं तो आपका Blog Google Ranking में जायदा सफल होने का chance रहेगा.

Blog Name कैसे रखे?

अब आपके मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि अपने Niche के हिसाब से Blog Name कैसे रखे? तो चलिए मैं आपको बताता हूं कि मान लीजिए कि आपके ब्लॉग का विषय Computer से सम्बन्धित है. अब आपको इस प्रकार अपने Blog का नाम रखना है कि उसमे Computer शब्द भी आए.

अब पहला पॉइंट तो हो गया कि अपने Blog का नाम अपने विषय से सम्बन्धित ही रखें.

अब दूसरा पॉइंट है कि Blog का नाम बहुत ही सरल रखे. Blog का नाम सरल रखने से ये फायदा होता है कि जो लोग आपके Blog पर आयेंगे या आपके Blog को पढ़ेंगे उन्हे आपके Blog का नाम आसानी से याद रहेगा. जिससे वो फिर से आपके Blog पर आएंगे.

तीसरे पॉइंट में, मैं आपको कहना चाहता हूं या मैं आपको सलाह देना चाहता हूं कि आप .com extension का इस्तेमाल करें. क्योंकि .com एक world wide extension हो जाता है. इसलिए आप जहां तक हो सके .com extension ही बाय करें.

यदि आप अब अपना Domain Name सेलेक्ट कर लिए हो. तो अब बारी है Blogging Platform को चुनना यानी आप किस ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर जाना चाहते हैं. तो चलिए अगले वाले स्तर पर बढ़ते हैं और आगे मैं आपको बताता हूं कि अब कैसे क्या करना है.

#3. किस पर Blogging शुरू करें.

देखिए अगर आप एक ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते हैं तो आप गूगल के ही प्रोडक्ट ब्लॉगर से आप फ्री में ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं लेकिन आपको अगर Google Adsense Approval जल्दी चाहिए तो आपको टाइम डोमेन नेम उसमें यूज करना होगा बस आपका ब्लॉगिंग शुरू हो जाएगा. मैं नीचे इसके भी बारे में पूरी डिटेल से आपको बताऊंगा.

अब चलते हैं अगर आप पैसे लगाना चाहते हैं तो आपके लिए पैसे वाली ब्लॉगिंग ज्यादा बैटर रहेगा मेरा मतलब यहां पैसे वाले से है की अगर आप वेबसाइट में ज्यादा फंक्शन चाहते हैं हरजीत प्रोफेशनली चाहते हैं तो आपको वर्डप्रेस पर शिफ्ट होना होगा.

मार्केट में ऐसे बहुत सारे वेबसाइट है जिस से आप ब्लॉगिंग कैरियर शुरू कर सकते हैं जैसे मैंने नीचे दिया है आप इन सब से लॉगिन शुरू कर सकते हैं.

best blogging platforms for beginners
  • Blogger
  • WordPress
  • Joomla
  • Wix
  • Weebly
  • Squarespace

लेकिन यहां पर मैं सिर्फ आपको Blogger, WordPress और Wix के बारे में ही आपको बताऊंगा कि आप इन तीनों वेबसाइट में अपना Blogging Kaise Suru Kare. क्योंकि अगर मैं अपनी बात करूं मुझे सबसे Better, सबसे अच्छा WordPress लगता है और अक्सर बहुत सारे लोग YouTuber है या Blogger है वह भी WordPress ही यूज करते हैं. अगर आपके पास पैसे हैं तो आप WordPress पर ही जाइए. Infact WordPress आपके लिए बहुत ही अच्छा रहेगा. क्योंकि इसमें बहुत सारे फीचर्स होते हैं जिसका इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनी एक professional website बना सकते हैं.

Blogger में Blogging कैसे करें

Blogger में Blogging कैसे करें

अगर आप Blogger में ब्लॉगिंग करना चाहते हो तो आप आसानी से Blogger में Blogging कर सकते हो. वह भी फ्री में. बस आपको एक Domain खरीदना होगा. वह भी अगर आप चाहते हैं तो नहीं तो यह सारा Free है. क्योंकि यह एक Google का ही Product है. इसलिए Blogger बिल्कुल फ्री है. आप यहां पर फ्री में ब्लॉगिंग कर सकते हो. इसलिए मैं आपको आज बताने जा रहा हूं कि आप Blogger में Blogging कैसे कर सकते हैं और अपना एक career setup कैसे कर सकते हैं.

Blogger से आप Google Adsense के जरिए पैसा भी कमा सकते हैं या कोई दूसरे कंपनी के Ads लगा सकते हैं. और उससे भी पैसे कमा सकते हैं. अब चलिए मैं आपको Step-By-Step बताता हूं कि आप Blogger में अपनी website कैसे बना सकते हैं और पैसा कैसे कमा सकते हैं.

Step 1: सबसे पहले आपको Chrome पर जाना है और आपको Google ओपन करना है.

Step 2: अब आपको Google पर Blogger लिखकर सर्च करना है और आपके सामने Blogger का वेबसाइट आ जाएगा. अब उस पर आप क्लिक कर दीजिए.

Step 3: जैसे ही Browser की वेबसाइट पर आप क्लिक करते हैं. आपके सामने Blogger की वेबसाइट खुल जाएगी. अब यहां पर नीचे आपको Create New Blog दिखेगा. उस पर क्लिक करना है.

Step 4: आपके सामने Choose a name for your blog दिखेगा. यहां पर आप अपने ब्लॉक का नाम लिख दीजिए जो नाम आपने सोचा है. ऊपर आप देख सकते हैं कि हमें अपने ब्लॉग का नाम किस प्रकार रखना है.

Step 5: अब आपके सामने Confirm your display name ऑप्शन आ जाएगा. यहां पर भी आपको अपनी Blog का नाम लिख देना है और Next पर क्लिक करना है.

Step 6: Next पर क्लिक करने के बाद अब आपको अपने url का नाम देना है. जैसे कि techsde.blogspot.com. अगर आप Blogspot को हटाना चाहते हैं और अपनी URL (techsde.com) इस प्रकार करना चाहते हैं तो आपको इसे खरीदना होगा.

Step 7: बस अब आपकी Blog बन गई है और अब आप अपना Post लिख सकते हैं. आप को अगर अपनी Blog देखनी है. तो नीचे View Blog पर क्लिक कर दीजिए. आपकी वेबसाइट खुल जाएगी.

Seo Optimization Theme कैसे लगाए?

अब आपने Blogger पर अपना एक Blog बना लिया. अब इसके बाद जो सबसे जरूरी चीज होता है वह होता है अपने Blogger में एक अच्छा सा Template लगाना. जो कि SEO Optimized Templates हो और साथ ही Mobile Friendly भी हो. क्योंकि अगर आपका Template Seo optimized और साथ ही mobile friendly नहीं है तो आपकी website Google पर रैंक बहुत ही धीरे-धीरे करेगी. इस वजह से Traffic आने में बहुत ही प्रॉब्लम होगा. इसलिए आपको अपने Blog में एक SEO Friendly theme यूज करना है. मैं नीचे आपको कुछ Best SEO Optimized Friendly Theme For Blogger और SEO Friendly Theme के नाम दे दूंगा. आप उसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

  • Newsmag
  • Newspaper
  • NEED MAG
  • SORASHOP
  • EVENTMAG
  • SoraSoft
  • Sora24

जैसे ही SEO Optimized Template Download कर ले. उसके बाद मैं आपको बताने जा रहा हूं आप उस template को अपने Blogger पर सेटअप कैसे करेंगे. उसके लिए मैं Step-By-Step आपको बताऊंगा.

Step 1: सबसे पहले आपको अपने Blogger Dashboard में जाना है

Step 2: अब नीचे आपको Theme Option देखने को मिल जाता है. उस पर क्लिक कर देना है.

Step 3: जैसे ही आप Theme Option पर क्लिक करते हैं. आपके सामने बहुत सारी Default Theme आ जाएंगे.

Step 4: अब आपको वहां पर Edit Theme ऑप्शन देखने को मिल जाता है. उस पर क्लिक करना है.

Step 5: Edit ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Restore ऑप्शन मिल जाता है. आप Restore पर क्लिक कीजिए.

Step 6: Restore option क्लिक करने के बाद आपको उस पर XML File अपलोड करना है. मतलब की जो आपने अभी Template डाउनलोड किया होगा. उसमें आपको XML file देखने को मिल जाएगा. उसी को यहां पर अपलोड करना है.

Step 7: जैसे ही XML file अपलोड हो जाए. Save पर क्लिक कर दीजिए. अब आपकी Template  save हो गई है.

इस प्रकार आप अपने Blogger मे कोई भी template लगा सकते हैं. बस आप जब अपने Blog में कोई भी Template लगा रहे हो तो सबसे पहले आपको उस Template को Extract कर लेना है. उसके बाद आपको XML File मिल जाएगी. उसे ही अपने Restore वाले ऑप्शन में जाकर अपलोड कर देना है और Save पर क्लिक कर देना है बस इतना करने के बाद आपकी Theme आपकी Blog पर लग जाएगी. आप पढ़ रहे है : Blogging कैसे शुरू करें?

अब आप अपने Blogger में अपना पोस्ट लिख सकते हैं. लेकिन उससे पहले आप अगर Google Adsense Approval चाहते हैं तो आपको जो Main Page है मतलब की ABOUT, Contact Us, PRIVACY POLICY, DISCLAIMER जैसे Page को बना लेना है. क्योंकि अगर आप यह सब पेज नहीं बनाएंगे तो आपको Google Adsense Approval मिलने में बहुत सारी परेशानी होगी. इसलिए आप सबसे पहले इस Page को बना लीजिए और अच्छे से इसे अपने वेबसाइट में customize कर लीजिए. अगर आप इन सभी पेज को नहीं बना सकते हो या आपको नहीं बनाना आता है तो चलिए मैं आपको नीचे बताता हूं कि आप इन सभी पेज को कैसे बना सकते हैं.

About Us Page कैसे बनाए?

अगर आपको About Us Page बनाना है. तो सबसे पहले आपको पेज वाले ऑप्शन में जाना है. पेज ऑप्शन पर जाने के बाद आपको New Page पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको Title में About Us डालना है और अब नीचे आ जाना है. यहां पर आपको अपने बारे में, साथ ही आप की वेबसाइट किस टॉपिक पर है, इस website का क्या उद्देश है, ऐसे सभी चीज को यहां पर लिख देना है और लिखने के बाद इसे अपलोड कर देना है. तो इस प्रकार आप अपना About us Page बना सकते हो.

Contact US Page कैसे बनाए?

अगर आपको कांटेक्ट अस पेज बनाना नहीं आता तो नीचे दिए गए हुए Step को पढ़िए.‌ अगर आप इस पेज को नहीं बनाते हो तो आपको Google Adsense Approval लेने में बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इसलिए इस पेज को आप जरूर बनाएं.

Step 1: सबसे पहले आपको अपने Blogger Dashboard पर आ जाना है.

Step 2: इसके बाद आपको Page ऑप्शन दिख जाएगा. उस पर क्लिक करना है.

Step 3: Page पर क्लिक करने के बाद अब आप New Page का ऑप्शन दिख जाएगा. उस पर क्लिक करना है.

Step 4: New Page पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा और वहां पर ही आपको अपना Contact Us लिखना है.

Contact us मे क्या क्या लिखें?

Contact Us पेज बनाने के लिए आपको कुछ अपने Blog के बारे में लिखना है और फिर उसके नीचे आपको अपनी Email ID और आप चाहे तो contact form बनाकर वहां पर डाल सकते हैं. इस प्रकार आप अपने Contact Us बना सकते हैं. लेकिन आपको अपनी Email ID देना नहीं भूलना है. क्योंकि Email ID बहुत ही important होता है. अगर कोई भी आपसे contact करना चाहता है तो email के जरिए ही आपसे contact कर पाएगा.

Privacy Policy Page कैसे बनाएं?

अगर आप Privacy Policy Page नहीं बना पा रहे हो. तो कोई बात नहीं मैं आपको सिखाऊंगा आप Privacy Policy कैसे बना सकते हो. Privacy policy बनाने के लिए आप किसी दूसरी वेबसाइट के Privacy Policy पेज को देख सकते हैं और उसे पढ़ सकते हैं. पढ़ने के बाद आप समझ जाएंगे कि हमें Privacy Policy किस प्रकार लिखना है. लेकिन अगर आप पढ़ने के बावजूद भी Privacy Policy नहीं बना पा रहे हो. तो कोई बात नहीं. हम आपको Step-By-Step बताते हैं कि आप बिना लिखे Privacy Policy कैसे बना सकते हो.

Step 1: सबसे पहले आपको अपना Browser खोलना है और वहां पर Google Search करना है

Step 2: Google में आपको Privacy Policy Generator लिखकर सर्च करना है या आप इस Link पर भी क्लिक कर सकते हैं.

Step 3: अब आपके सामने Privacy Policy वाली वेबसाइट आ जाएगी. उस पर आपको क्लिक करना है.

Step 4: अब आपके सामने Privacy Policy Generator Tool ओपन हो जाएगा. अब यहां पर आपको अपनी पूरी डिटेल Fill कर देना.

Step 5: इसके बाद आपका Privacy Policy Generator हो जाएगा.

इस प्रकार आप बिना लिखे अपनी Blog का Privacy Policy Page खुद ही जनरेट कर सकते हैं.

Disclaimer Page कैसे बनाएं?

अगर आपको Disclaimer Page बनाना नहीं आता. तो परेशान होने की कोई भी जरूरत नहीं है. आपको मैं एक ऐसा Method बताऊंगा जिसका आप इस्तेमाल करके बिना लिखे ही Disclaimer Page बना सकते हैं. उसके लिए आपको दिए गए steps को फॉलो करना होगा.

Step 1: सबसे पहले आपको अपने Browser में Google खोलना है और वहां पर Disclaimer Page Generator सर्च करना है.

Disclaimer Page Generator

Step 3: Disclaimer Page Generator सर्च करने के बाद आपके सामने डिस्क्लेमर पेज जनरेटर की वेबसाइट आ जाएगी. उस पर क्लिक करना है.

Disclaimer Page Generator 2

Step 4: जैसे ही आप Disclaimer Page Generator पर क्लिक करते हैं. आपके सामने इसकी वेबसाइट खुल जाएगी.

Disclaimer Page Generator 3

Step 4: अब यहां पर आप अपना नाम अपना ईमेल अपनी वेबसाइट का नाम सारी डिटेल फील करिए और इसके बाद next ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपना Disclaimer Page Generate कर सकते हैं.

तो देखा आपने किस प्रकार आप ने बिना लिखे ही अपने ब्लॉग के लिए डिस्क्लेमर पेज जनरेट कर लिया है.

इस प्रकार आप Blogger पर अपनी एक Blog बना सकते हैं और अपनी सारी जानकारियां Blog के माध्यम से शेयर कर सकते हैं.

WordPress से Blogging कैसे करें?

अगर आप WordPress से ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते हैं और आपको अपना Blog WordPress बनाना नहीं आता. तो घबराने की बात नहीं है. इस आर्टिकल में आपको पूरी डिटेल से बताने जा रहा हूं और wordpress से ब्लॉगिंग कैसे करें.

WordPress se Blogging kaise kare

अगर आप WordPress पर पर ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते हैं तो बहुत ही अच्छी बात है. क्योंकि WordPress में आपको बहुत सारे ऐसे Function मिल जाएंगे जो दूसरे ब्लॉग और वेबसाइट में नहीं मिलेंगे. यहां पर आपको बहुत सारी ऐसे Plugins मिल जाएंगे. जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी Blog को प्रोफेशनल ब्लॉग बना सकते हो. WordPress में आपको ऐसे वैसे Theme भी मिल जाएंगे. जिसका आप यूज़ Free में कर सकते हैं और वह आपकी वेबसाइट को Speed Fast करने में बहुत मददगार साबित होंगे.

अगर आपको कोई भी ब्लॉग बनाना है जैसे कि Shopping website, Affiliate Blog या Personal Blog तो आप WordPress पर बहुत ही आसानी से बना सकते हैं और यहां पर आपको हर प्रकार की Theme मिल जाएगी. चलिए मैं आपको बताता हूं कि लोग वर्डप्रेस क्यों यूज़ करते हैं.

आप पढ़ रहे है : Blogging कैसे शुरू करें?

WordPress का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?

चलिए जानते हैं लोग बोल प्लस का इस्तेमाल अपना ब्लॉग बनाने के लिए क्यों करते हैं

  • WordPress पर अपना ब्लॉग बनाना बहुत ही आसान है आप बहुत आसानी से wordpress पर अपनी वेबसाइट बना सकते हैं.
  • WordPress पर आपको coding सीखने की कोई आवश्यकता नहीं है. आप बिना coding के ही अपनी वेबसाइट डेवलप कर सकते हैं.
  • WordPress में आपको बहुत सारे ऐसे SEO Optimized और SEO Friendly Theme मिल जाएंगे. जिसका इस्तेमाल करके आप आपने Blog की डिजाइन बहुत ही बढ़िया बना सकते हैं.
  • WordPress में ऐसे बहुत सारे Plugins है जो आपको Blogging करने में बहुत मदद करेंगे.
  • अगर आप अपनी वेबसाइट में Google Ads manually लगाना चाहते हो तो यहां पर आपको ऐसे Plugins मिल जाएंगे. जिसका आप इस्तेमाल करके Google Ads के code को अपनी इच्छा अनुसार लगा सकते हो.
  • सबसे बड़ी बात होती है कि जिसे Google Adsense Approval मिल जाता है लेकिन Invalid click के वजह से Google Adsense disapproved होने का चांस रहता है. तो अगर  कोई WordPress पर अपनी वेबसाइट बनाया है. वह अपनी वेबसाइट में Plugins के जरिए Invalid click की समस्या को दूर कर सकता है.
  • WordPress में आप Ranking के मामले में बहुत ही आगे निकल सकते हो. क्योंकि यहां आपको बहुत अच्छे अच्छे SEO Plugins मिल जाएंगे. अगर आप Plugins यूज करते हो तो आपकी पोस्ट की रैंकिंग बहुत ही बढ़ जाएगी.

WordPress पर अपनी वेबसाइट कैसे बनाएं?

WordPress पर अपनी अपना Blog बनाने की सोच रहे हो और उससे पैसे भी कमाने की सोच रहे हो. इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा कि आप WordPress पर अपनी एक वेबसाइट कैसे बना सकते हो और उससे पैसे कैसे कमा सकते हो. नीचे आपको मैंने स्टेप बाय स्टेप बताया है उसको ध्यान से पढ़िएगा. तभी आपको सारी जानकारी मिलेगी और आप अपने Blog बनाने में सफलता प्राप्त करेंगे.

अपनी Blog का नाम चुने

सबसे पहले आपको अपने ब्लॉक कर एक अच्छा सा नाम सुनना है चुनना है जो कि आपकी ब्लॉग के विषय से ही संबंधित हो. आप नीचे दिए हुए पॉइंट को ध्यान से पढ़िए और उसी तरह अपने ब्लॉक का नाम रखिए

  • अपनी Blog का नाम अच्छा रखें.
  • Blog का नाम सरल रखें. जिससे कि लोगों को आसानी से आपका ब्लॉग याद रहे.
  • अपने Blog का नाम अपनी विषय से संबंधित ही रखें. इससे लोग आपके Blog के नाम से ही आपके ब्लॉग के विषय के बारे में जान जाते हैं.

एक अच्छा Domain चुने

अगर आपको अपनी blog बहुत ही आगे लेकर जाना है. मतलब की अगर आप अपनी वेबसाइट की बहुत ही ज्यादा ranking चाहते हैं और चाहते हैं कि आप की वेबसाइट पर Traffic बहुत ही ज्यादा आए तो आपको एक अच्छा सा Domain लेना है. एक अच्छा से Domain का मतलब कि आप इस प्रकार com, in, net, org के extension को ही Buy करें.

एक अच्छा Hosting का चुनाव करें

अब जो सबसे जरूरी चीज आता है वह होता है Hosting. अगर आपके पास बहुत ही अच्छी Hosting है तो आपकी वेबसाइट बहुत ही जल्दी ओपन होगी. मतलब की अगर आपने बहुत ही अच्छी Hosting खरीदा हुआ है. तो आपके वेबसाइट की speed बहुत ही तेज होगी और जो लोग आपकी वेबसाइट पर आएंगे उन्हें बहुत अच्छा experience मिलेगा. इसलिए आपको एक अच्छी सी Hosting खरीदनी है. एक अच्छी होस्टिंग खरीदने से पहले आपको निम्नलिखित चीजों का ध्यान देना होगा.

1. Uptime: आपको एक ऐसी Hosting खरीदनी है जो कभी बंद ना हो. यानी कि आपने आज Hosting खरीद ली और चार-पांच महीने बाद वह होस्टिंग बंद ही हो जाए. इससे आपकी वेबसाइट पर बहुत ही असर होगा. इसलिए आपको एक अच्छी Hosting ही लेना चाहिए.

2. Service: अब जो हमारा दूसरा पॉइंट में, आप जहां से Hosting खरीद रहे हैं वहां पर आपको एक अच्छी Service मिलनी चाहिए जो कि काफी जरूरी होता है. अगर आप जहां से Hosting खरीद रहे हैं वहां की एक अच्छी सर्विस नहीं है तो आप वहां से होस्टिंग मत खरीदेगा. आप पढ़ रहे है : Blogging कैसे शुरू करें?

Hosting कैसे खरीदें?

अगर आप Hosting नहीं खरीदना जानते और अपनी वेबसाइट wordpress पर बनाना चाहते हैं तो मैं आपको बताने जा रहा हूं कि आप अपने WordPress के लिए एक अच्छी सी Hosting कैसे खरीद सकते हैं. आपको एक अच्छी Hosting लेनी है. जिससे कि आपका Server भी डाउन ना पड़े और आपकी वेबसाइट की speed बहुत ही फास्ट हो.

Hostgator Hosting kaise kharide

आप किसी भी कंपनी से एक अच्छी होस्टिंग खरीद सकते हैं. लेकिन इस आर्टिकल में मैं आपको Hostgator से Hosting लेकर दिखाऊंगा. इसलिए मैं जो स्टेप आपको बता रहा हूं आप उसको फॉलो कीजिए और एक अच्छी Hosting खरीदिए.

Step 1: सबसे पहले आपको अपना ब्राउज़र ओपन करना है और उसके बाद वहां पर आपको Hostgator सर्च करना है.

Google Chrome

Step 2: अब आपके सामने Hostgator की वेबसाइट आ जाएगी. उस पर क्लिक कीजिए.

Step 3: आपके सामने Hostgator की वेबसाइट खुल जाएगी. आप यहां पर बहुत सारे Function को देख सकते हैं

Step 4: जैसे ही Hostgator की वेबसाइट खुल जाती है. आपको नीचे Get Started New का ऑप्शन मिल जाएगा. उस पर आपको क्लिक करके आगे बढ़ना है.

Hosting Kaise Kharide

Step 5: Get Started New पर क्लिक करने के बाद आपको India और America का Flag दिखेगा. आपको India वाले Flag पर क्लिक करना है.

Hostgator Hosting kaise kharide

Step 6: India वाले flag पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इसके सारे प्लांस आ जाएंगे.

Step 7: यहां पर आप 4 प्लान देखेंगे जोकि Starter Plan, Hatchling, Baby, Business Plan है.

Hostgator Hosting kaise kharide

Step 8: यहां से आप चारों Plan में से किसी एक plan को खरीद सकते हैं. आपके पास जिस हिसाब से बजट हो आप इसमें से कोई सा भी Hosting सेलेक्ट कर लीजिए.

Step 9: अब उसके Buy Now ऑप्शन पर क्लिक करिए और आगे बढ़े.

Blogging कैसे शुरू करें?

Step 10: अब आपके सामने Get these essential add-ons  वाले ऑप्शन आएंगे. अब यहां पर आपको जो जो Extra items  लेना चाहते हैं. उसको सेलेक्ट करिए और Continue पर क्लिक करिए.

Blogging कैसे शुरू करें?

Step 11: अभी यहां पर एक Now we’ll set up your domain का ऑप्शन आएगा. यहां Hostgator कह रहा है कि अगर आपके पास कोई पहले से Domain है जिसे आप ने कहीं से भी खरीदा हुआ है तो उसको आप यहां से setup कर सकते हैं. अगर आपने अभी तक कोई भी Domain नहीं खरीदा है तो यहां से आप नया Domain Name खरीद सकते हैं.

Step 12: यहां पर मैं merablog के नाम से नया Domain Name ले लेता हूं और next पर क्लिक करता हूं. अब आपके सामने बहुत सारे Domain Name extension आ जाएंगे. आप इनमें से कोई भी सेलेक्ट कर सकते हैं. लेकिन मैं आपको कहूंगा आप com, in, net, org जैसे extension को ही select कीजिए.

Blogging कैसे शुरू करें?

Step 13: Domain Name सेलेक्ट करने के बाद Add to Cart पर क्लिक कर दीजिए.

Blogging कैसे शुरू करें?

Step 14: Add to Cart पर क्लिक करने के बाद Checkout ऑप्शन पर क्लिक करना है. जिससे कि आप आगे वाले ऑप्शन पर पहुंच जाएंगे.

Step 15: अब जैसे ही आप दूसरे ऑप्शन पर पहुंच जाते हैं यहां पर आपको अपना Domain Name और साथ ही बहुत सारे Services मिल जाएंगी. आप जिस Services को नहीं लेना चाहते हो उस service पर डिलीट ऑप्शन होगा. उस पर क्लिक कर दीजिए. वह आइटम Remove हो जाएगा.

Blogging कैसे शुरू करें?

Step 16: अब नीचे आपको Continue का ऑप्शन मिलेगा. उस पर क्लिक करके आप दूसरे पेज पर पहुंच जाएंगे .तो continue ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.

Step 17: इस पेज में आपको दो ऑप्शन मिल जाएगा. अगर आप पहले से Hostgator का इस्तेमाल कर रहे हैं. तो आपने इसका Hostgator Account जरूर बनाया होगा. अगर आपने अभी तक इस पर कोई भी अकाउंट नहीं बनाया है तो create new account पर अपना पूरा डिटेल fill कीजिए. पूरी डिटेल भरने के बाद Create Account पर क्लिक कर दीजिए.

Step 18: अभी यहां पर आपको Payment का ऑप्शन मिल जाएगा. यहां से आप Payment करके Hostgator से Hosting खरीद सकते हैं.

तो दोस्तों आप इस प्रकार एक बढ़िया Hosting खरीद सकते हैं और इसमें मैंने आपको Domain भी साथ में खरीद कर दिखाया है. तो आप यहां से Domain भी परचेस कर सकते हैं.

Also Read:

WordPress कैसे Install करें?

Web Hosting खरीदने के बाद सबसे जरूरी होता है कि अपने C Panel में WordPress Install करना. क्योंकि WordPress बहुत ही User Friendly और साथ ही Free होता है.

अगर आप WordPress Install करके उस पर अपना Blog बनाना चाहते हैं तो काफी अच्छी बात है. यहां पर आप बहुत सारी Theme लगाकर अपनी website को Professional बना सकते हैं और साथ ही यहां पर बहुत सारे ऐसे Plugins होते हैं जिसका इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग को बहुत ही Secure कर सकते हैं.

आपको मैंने ऊपर बताया था कि अगर आपको Google Adsense Approval मिल जाता है तो यहां पर आप Ads Insulter का इस्तेमाल करके आप अपने Blog में कहीं पर भी Ads लगा सकते हैं और Invalid Click से बचने के लिए एक Plugins का यूज करके आप अपने Google Adsense Account को सेव रख सकते हैं.

इसलिए WordPress Blog बनाने के लिए बहुत ही अच्छी वेबसाइट है. तो चलिए मैं आपको बताता हूं आप अपने C Panel में WordPress को कैसे इनस्टॉल कर सकते हैं और उसके अंदर अपना Blog कैसे बना सकते हैं.

WordPress Install करने के लिए सबसे पहले आपको Hosting के CPanel में login करना है. उसके बाद आपको Auto Installer का ऑप्शन दिख जाएगा. अब आपको Auto Installer पर क्लिक कर देना है. क्लिक कर देने के बाद आपके सामने एक WordPress का ऑप्शन आ जाएगा. बस अब अब आपको WordPress पर क्लिक कर देना है और उसके बाद आपको Install पर क्लिक कर देना है. जैसे ही आप Install पर क्लिक कर देते हैं उसके बाद WordPress Install हो जाएगा.

WordPress dashboard login Kaise kare

एक बार wordpress install हो जाने के बाद आपका Hosting से सभी काम पूरे हो जाते हैं. अब उसके बाद आपको WordPress Dashboard भी जाना होता है. अब wordpress dashboard में जाने के लिए आपको सीधा सा अपना “URL” और साथी “wp-admin” आगे लिख कर सर्च कर देना होता है. अगर आपको समझ में ना आया हो तो आप example को देख सकते हैं. क्योंकि बहुत सारे लोगों को यह नहीं पता होता कि WordPress Dashboard Login कैसे करें?

  • WordPress dashboard login करने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी Browser (ex., chrome) में चले जाना है.
  • इसके बाद आपको सबसे पहले अपना “your site url” लिख देना है और उसके बाद आगे”wp-admin” लिख देना है. आपको इस उदाहरण को देख कर लिखना है जैसे- https://techjugut.com/wp-admin.
  • अब एक चीज का आपको ध्यान देना है https://techjugut.com/ की जगह आपको अपना URL लिखना है. और इसके बाद सर्च कर देना है.
  • अब आपके सामने एक पेज खुल जाएगा. अब यहां पर आपको अपना username और passward लिखना है जो कि आपने wordpress install करते वक्त बनाया था. दोस्तों इस तरह आप अपनी wordpress dashboard में प्रवेश कर सकते हैं.

WordPress Websites में Theme कैसे बदले?

अब जैसे ही आप अपने wordpress dashboard के अंदर आते हो तो वहां पर आपको पहले से ही एक WordPress Theme Activate हुए मिल जाएंगे. लेकिन अगर आपको अपनी वेबसाइट से अच्छे से डिजाइन करना है तो आपको कोई बढ़िया सा WordPress Theme Activate करना होगा.

WordPress में आपको बहुत सारे wordpress theme देखने को मिल जाएंगे. जो की बहुत ही अच्छी डिजाइन वाली होते हैं और साथ ही आप एक mobile friendly responsive theme भी मिल जाएंगे. अगर आप एक blogging website बना रहे हैं तो आपको अपनी वेबसाइट rank कराने के लिए एक हल्की थीम का इस्तेमाल करनी चाहिए. जोकि Fast Loading WordPress Themes हो और साथ ही आपको responsive wordpress themes का भी ध्यान देना चाहिए. आप पढ़ रहे है : Blogging कैसे शुरू करें?

तो चलिए मैं आपको नीचे कुछ free themes for wordpress का नाम दे देता हूं जो कि मैंने अपनी बहुत सारे वेबसाइट में इस्तेमाल कर रखा है और मुझे उम्मीद है की मैं जो free wordpress theme बता रहा हूं वह आपको बेहद पसंद आएगी.

Generatepress Theme

अगर मैं ब्लॉगिंग के क्षेत्र की बात करूं तो मेरी सबसे पसंदीदा थीम है Generatepress Theme. क्योंकि इस wordpress theme की सबसे खास बात यह है कि यह theme बहुत ही तेजी से खुलता है मतलब की यह fast loading wordpress theme है और साथी एक responsive wordpress themes भी है. इस theme का इस्तेमाल बहुत सारी bloggers करते हैं और इसको मैंने खुद ही अपनी एक blog website में activate करके रखा हुआ है.आप पढ़ रहे है : Blogging कैसे शुरू करें?

Blogging Kaise Shuru Kare

इस theme का इस्तेमाल करके आप Google Adsense Approval भी बहुत ही जल्दी ले सकते हैं और इसको customize करना बहुत ही आसान है. यह theme आपके wordpress website पर ज्यादा स्पेस नहीं लेगा. इस वजह से आपकी वेबसाइट बहुत ही फास्ट खुल जाएगी. आप इस थीम का इस्तेमाल अपनी वेबसाइट पर कर सकते हैं. यह Generatepress theme customization आपको फ्री में मिल जायगा.

Astra Theme

Blogging Kaise Shuru Kare in Hindi

Astra Theme एक fast loading wordpress theme है जिसका आप इस्तेमाल अपनी website में कर सकते हैं. इस theme की सबसे बड़ी खासियत बात यह है कि यह भी Generatepress theme की तरह ही fast loading wordpress themes है और इसे बहुत सारे bloggers भी इस्तेमाल करते हैं. यह theme आपको फ्री में मिल जाएगा और इसे आप आसानी से customize भी कर सकते हैं. यह एक Best WordPress SEO Friendly theme है.

Newspaper theme

Blogging Kaise Shuru Kare

अब बात करते हैं Newspaper Theme की जोकि इस वेबसाइट पर भी एक्टिवेट है. मतलब कि आप जिस वेबसाइट से यह लेख पढ़ रहे हैं उस वेबसाइट पर भी यह theme activate है. इस theme की सबसे अच्छी बात यह है कि इस थीम के अंदर पहले से ही कुछ Demo customized design website बने रेडी रहते हैं आप सीधे उस टीम को install कर सकते हैं. इस थीम का प्रयोग करने के लिए आपको newspaper theme को खरीदना पड़ेगा. क्योंकि यह wordpress theme फ्री में available नहीं है.

Divi Theme For wordpress

Elegant Themes द्वारा Divi सबसे लोकप्रिय WordPress theme और पेज बिल्डर है.

Features:

  • Inline text editing
  • Global elements and styles
  • Custom CSS control
  • Hover state styling
  • 100+ web fonts
  • Shape dividers

Ultra Theme

  • 12 builder add-ons
  • 60+ pre-designed layouts
  • Pre-set colors
  • Mega menu
  • Parallax scrolling
  • Image filters

OceanWP Theme

OceanWP Theme सुंदर वेबसाइट बनाने के लिए एक free और responsive WordPress theme है.

Features:

  • Fastest page load time
  • Premium extensions
  • Page Builder support
  • WooCommerce integration
  • Custom widgets

इसी प्रकार आपको बहुत सारी free wordpress theme download देखने को मिल जाएंगे. अब मैं आपको नीचे कुछ उनके नाम दे देता हूं.

Best WordPress Themes For Blogs

SociallyViral ThemeJNews Theme
Gensis ThemeKadence Theme
Sahu4you Pro ThemeOceanWP Theme
Inspiro ThemeUltra Theme
Authority Pro Theme Divi Theme
Essence Pro Theme Nozama Theme
Guten ThemeTusant Theme
Hestia Pro ThemeSeedProd Theme
Spencer Theme Neve Theme

WordPress में Theme को कैसे जोड़ते हैं?

अगर आप WordPress में Theme को कैसे जोड़ते हैं? के बारे में नहीं जानते है तो कोई बात नहीं. क्योकि अब मैं आपको बताने जा रहा हु कि वर्डप्रेस में थीम कैसे लगते है? अब मै मान लेता हू कि आप थीम को अपने वेबसाइट में लगाना चाहते है तो इसके लिए आप निचे के लेख को पढ़े.

  • WordPress में थीम लगाने के लिए सबसे पहले wordpress dashboard login करना है.
  • इसके बाद आपको Appearance का ऑप्शन देखने को मिल जाता है. अब आपको उस पर क्लिक कर देना है.
  • अब यहाँ पर आपको Themes पर क्लिक कर देना है और उसके बाद आपके सामने बहुत Themes आ जाएंगे.
  • इसके बाद search वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और वहां पर Generatepress theme लिखकर सर्च करना है.
  • जैसे ही आप Generatepress Theme लिखकर सर्च करते हैं आपके सामने वह theme आ जाएगा.
  • अब उस wordpress theme को install कर लेना है और उसके बाद activate भी कर देना है.

तो दोस्तों आप इस प्रकार अपने वेबसाइट में wordpress dashboard की मदत से कोई भी theme लगा सकते हैं. आपको बस अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड लॉगिन करके फिर Appearance<Themes<Add New में चले जाना है.

Best wordpress plugins for Blogs

अपनी वेबसाइट में थीम्स लगाने के बाद Plugins का नंबर आता है जोकि आपके वेबसाइट को डिजाइन और Search Engine Optimization (SEO) के लिए जरूरी होता है. चलिए कुछ जरूरी प्लगिंस के नाम बता देता हूं जो कि आपको जरूर इस्तेमाल करना चाहिए.

JetpackAkismet Spam Protection
IThemes SecurityGoogle XML Sitemaps
LightSpeed Server/ any other cache pluginsRankmath/ or any other SEO Plugins
Contact Form 7UpdraftPlus

कुछ दूसरे प्लगिन्स

WooCommerceMonarch
WPFormsBloom
ElementorBroken Link Checker
SmushWP Subscribe Pro
WeglotBuddyPress
RedirectionDragDropr
BuddyPressBloom

Post लिखें और SEO करें?

एक बार जैसे ही आपका काम wordpress dashboard और hosting से खत्म हो जाता है. इसके आप तुरंत बाद पोस्ट लिख सकते हैं. पोस्ट लिखते वक्त आपको हमेशा ध्यान देना है आपको अच्छे से पोस्ट लिखना है और साथी की Best Keywords का भी अच्छे से ध्यान देना है. क्योंकि अगर आप keywords research करके पोस्ट में अच्छे से keywords को लगाते हो तो आपका SEO Score अच्छा बनेगा.आप पढ़ रहे है : Blogging कैसे शुरू करें?

मैं आपको एक सलाह देना चाहता हूं कि आपको एक Best SEO Plugin जैसे (Rankmath या फिर Yoast SEO Plugin) इंस्टॉल कर लेना चाहिए. क्योंकि यह सभी प्लगइन आपको अच्छे से पोस्ट लिखने में और उसके अंदर seo करने में बहुत ही मदद करते हैं. जिससे आपकी वेबसाइट की ranking भी बढ़ती है.

पोस्ट लिखते वक्त आपको निम्नलिखित चीजों पर जरूर ध्यान देना होगा तभी आपकी website और साथी आपके post boost होगा. कहने का मतलब है अगर आप निम्नलिखित चीजों पर विशेष ध्यान देते हैं तो आपके Post की ranking बढ़ने में मदद मिलेगी.

#1. पोस्ट लिखते वक्त ध्यान रखें की आप कहीं से भी आर्टिकल का कॉपी ना करें आप किसी भी टॉपिक पर पोस्ट अपने मन से ही लिखें

#2. पोस्ट लिखते वक्त आप जिस topic पर article लिख रहे हैं उसको जितना बड़ा हो सके उतना लिखें. कहने का आशय है  है की आपको हो सके तो 800 से 1000 तक words लिखना चाहिए.

#3. हमेशा यह बात ध्यान रखें कि आपको लेख बड़े ही अच्छे से लिखना है. जिससे कि जो आपका blog पढ़ने आए उसे भी पढ़ने में आनंद प्राप्त हो और वह आपके blog पर टिका रहे.

#4. जब भी आप आर्टिकल लिखने जा रहे हो तो उससे पहले जिस भी चीज के बारे में आप article लिख रहे हो उस पर कीवर्ड रिसर्च जरूर कर ले. क्योंकि Keywords research करना एक बहुत ही जरूरी SEO Factor में आ जाता है.

#5. अगर आप एक beginners हो मतलब की अगर आपने अभी अपना नया blog website शुरू किया है तब आपको हमेशा long-tail keywords पर ध्यान देना होगा.आप पढ़ रहे है : Blogging कैसे शुरू करें?

एक अच्छा ब्लॉग कैसे लिखें?

अगर आपको वर्डप्रेस पर कैसे पोस्ट लिखते हैं के बारे में नहीं पाता. कहने का आशय यह है कि अगर आपको wordpress में blog कैसे लिखें? के बारे में नहीं पता है तो चलिए मैं आपको बताता हूं आप WordPress dashboard के अंदर Blog कैसे लिखें? अगर आप एक अच्छा सा पोस्ट लिखना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित चरणों को पढ़कर अपने dashboard में यही प्रक्रिया अपनाना होगा.

Step 1: सबसे पहले आप Dashboard login कर ले.

Step 2: उसके बाद जब आपका wordpress dashboard खुल जाए तो आपके सामने बहुत सारे options खुल जाएंगे अब आपके सामने Post का ऑप्शन दिखेगा. उस पर क्लिक कर दें.

Step 3: अब जैसे ही आप Post के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं. आपके सामने तीन ऑप्शन और आ जाएंगे. एक तो ऑप्शन “All Post” का होगा. दूसरा ऑप्शन “Add New” का होगा और तीसरा ऑप्शन “Category” का होगा. अब आपको Add New पर क्लिक करना है.

Step 4: अब जैसे ही आप Add New Post पर क्लिक करते हैं आपके सामने new post लिखने के लिए एक notepad खुल जाएगा. अब यहां से आप अपने blog को लिख सकते हैं.

तो दोस्तों इस तरह आप अपने wordpress की मदद से blog लिख सकते हैं. आप सीधा इस चीज को देखकर भी वर्ल्ड बेस्ट पोस्ट लिख सकते हैं- WordPress Dashboard<Post<Add New.

Blog रैंक कैसे करे?

अगर आप लगातार अपने blog पर मेहनत कर रहे हैं और रोज आर्टिकल लिख रहे हैं तो अगर आपको नहीं पता है कि blog को रैंक कैसे करें? तो कोई बात नहीं चलिए मैं आपको बताता हूं कि आप अपनी Blog को rank कैसे कर सकते हैं. क्योंकि अगर आप का blog rank नहीं हो रहा है तो blogging करने में मजा नहीं आता है. इससे आप demotivate हो जाते हो.

लेकिन कोई बात नहीं मैं आपको बताता हूं कि आप अपनी पोस्ट को rank कैसे करा सकते हैं? इसके लिए आपको निम्नलिखित विवरण को ध्यान पूर्वक पढ़ना है और उसे आपको अपने आर्टिकल में आजमाना है.

1. जब भी आप कोई लेख लिख रहे हो तो उससे पहले आपको अच्छे से best keywords for ranking के लिए keywords research कर लेना चाहिए.

2. आपको अपने blog में SEO Plugins Install करना है. इसकी मदद से आप अपने article में अच्छी तरह से seo कर सकते हैं जोकि आपकी आर्टिकल को rank करने में मदद करेगा.

3. अगर आपका blog अभी new है तो आपको low density keywords पर काम करना है. इससे आपको ranking में बहुत मदद मिलेगी.

4. आपको हमेशा जितना हो सके उतना words में लिख लिखना चाहिए. क्योंकि , crawler यह सब भी देखता है. मैं आपको 800 से 1000 words तक का लेख लिखने का Recommended करुंगा.

5. अपने blog के लिए लेख लिखते वक्त ध्यान दें कि आपको हमेशा Unique content को ही लिखना है. आप Google Questions Hub का मदद ले सकते हैं. क्योंकि वहां पर आपको नए-नए topics का पता लग जाएगा और उस topics पर आप अपना एक article लिख सकते हैं.

महत्वपूर्ण Pages बनाएं

आपको अपने ब्लॉग पर जरूरी पेज को बना लेना चाहिए. अब महत्वपूर्ण Pages जैसे कि About Page, Contact Us Page, Privacy Policy, Disclaimer Page, Terms and Conditions आदि. क्योंकि अगर आप Google Adsense Approval लेना चाहते हैं तो आपको ये सभी Pages को बनाना बहुत ही जरुरी है. अब चाहे Google Adsense Approval लेना हो या फिर कोई दूसरा Ads Company approval लेना हो तो इसके लिए भी आपको Pages बनाना पड़ेगा.

अब चाहे ranking factor को ही ले लिया जाए. उसमे भी आपको यह सभी page बनाने की जरूरत होती है. क्योंकि इससे आपके blog की ranking बढ़ती है. आप पढ़ रहे है : Blogging कैसे शुरू करें?

अगर अब आप यह सोच रहे हैं कि यह सभी पेज को कैसे बनाएं? तो मैं आपको बता दूं कि Internet पर ऐसे बहुत सारे website है जहां से आप इन सभी Pages को बड़ी आसानी से बना सकते हैं. चलिए मैं आपको एक उदाहरण देकर समझाता हूं.

मान लीजिए आपको Disclaimer Page बनाना है तो उसके लिए आपको सबसे पहले Google Chrome खोलना है और उसके बाद आपको Disclaimer Page Generator लिख कर सर्च कर देना है. अब आपके सामने जो भी website आएगी उस पर आपको click कर देना. Click करने के बाद आपको सभी details को भर देना है. अब उसके बाद आपका Disclaimer Page Generate हो जाएगा.

इस तरह से सभी पेज का आप इसी तरह Page Generate कर सकते हैं. अगर आपको Privacy Policy Page बनाना है तो उसके लिए आपको Google पर Privacy Policy Page Generator लिख कर सर्च कर देना है. उसी प्रकार अगर आप Terms and Conditions बनाना चाहते हैं तो आपको Google पर Terms and Conditions Page Generator लिख कर सर्च कर देना है.

Also Read:

Blogging से पैसे कैसे कमाए?

बहुत सारे लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए या फिर ब्लॉगिंग करके पैसे कैसे कमाया जाए इन सभी चीजों का answer है आपको इस लेख में दे देता हूं. जिससे आपको पूरी तरह से पता लग सके कि Blogging से पैसे कैसे कमाए?, website se paise kaise kamaye.

अगर आप मन लगाकर ब्लॉग्गिंग करते है और साथ ही रोज आर्टिकल लिखते है और seo पर भी ध्यान देते है तो आके ब्लॉग पर बहुत जल्दी ही ट्रैफिक आने लगेंगे। अब जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगेगा तो आप बहुत तरीकों का इस्तेमाल करके blogging से पैसा कमा सकते है. तो चलिए मैं कुछ विषयो के बारे में बात कर लेता हु कि घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? यानी कि blogging से पैसा कैसे कमाते है.

1. विज्ञापन लगाकर पैसे कमाए?

अगर आप blogging मन लगाकर कर रहे है तो जरूर आपके वेबसाइट पर traffic आना सुरु हो जायगा. अब उसके बाद आप अपने ब्लॉग में विज्ञापन लगाकर blogging से पैसे कमा सकते हैं.

आज के इस इंटरनेट के समय में बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है जो की विज्ञापन लगाने पर पैसा देती है.

जैसे कि Google Adsense, Media.net, Propeller Ads, Infolinks आदि है.

2. Affiliate Marketing करके पैसे कमाए?

ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने का दूसरा जरिया है Affiliate Marketing.इसके जरिये से आप बहुत सारे पैसे मोबाइल से कमा सकते है. आप किसी भी कंपनी से एफिलिएट मार्केटिंग करके उनके प्रोडक्ट के बारे में ले अपने ब्लॉग में लिख सकते हैं और उसके नीचे उस प्रोडक्ट का affiliate link डाल सकते हैं अब इसके बाद जो रीडर उस ब्लॉग को पड़ेगा अगर उसे वह प्रोडक्ट पसंद आता है तो वह आपके एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके जब उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो उसे आपको कमीशन मिलेगा. इस प्रकार से आप Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते हैं.

3. Online Course Sell करके पैसा कमाए?

अगर आपके ब्लॉक पर अच्छा ट्रैफिक आ रहा है तो आप Online Course को sell करके भी पैसा कमा सकते हैं. यह एक बहुत ही अच्छा जरिया है ऑनलाइन पैसा कमाने का. क्योंकि अगर आपके बराबर एक अच्छा traffic आ रहा है तो जो भी आपकी blog को पढ़ने आ रहा है. अगर उसे आपकी online course पर interest होगा तो वह आपकी online course को खरीद लेगा और इससे आप blogging से पैसा कमा सकते हैं.

मोबाइल पर ब्लॉग कैसे बनाये?

अक्सर लोगों का सवाल रहता है कि मोबाइल पर ब्लॉग कैसे बनाएं तो मैं आपको बता दूं कि आप मोबाइल पर भी Blog बना सकते हैं और उस blog से पैसा भी कमा सकते हैं. ऑनलाइन blog बनाने के लिए आपको अपने मोबाइल में जाना है और उसके बाद Google chrome ओपन कर लेना है. उसके बाद आपको सबसे ऊपर लास्ट में menu का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है.

फ्री में ब्लॉग्गिंग कैसे करे?

अगर आप सोचते हैं कि फ्री में ब्लॉग्गिंग कैसे करे तो आप फ्री में ब्लॉगिंग कर सकते हैं. इसके लिए आपको ब्लॉगर पर अपनी वेबसाइट बनानी पड़ेगी। मैं आपको बता दूं कि ब्लॉगर एक गूगल का एक प्रोडक्ट है जो कि काफी अच्छा है अगर आप ब्लॉगर पर अपनी वेबसाइट बनाते हैं तो आपको कोई भी पैसा खर्च नहीं करना है बस अगर आप चाहे तो कोई भी Domain ले सकते हैं अगर आप Domain के बारे में नहीं जानते कि Domain Name क्या है? तो आप इस लेख को भी पढ़ सकते हैं.

पैसा कैसे कमाए?

1. Article लिख कर पैसे कमाए
2. YouTube से पैसे कैसे कमाए
3. Websites और Apps Review से पैसे कमाए
4. Affiliate Marketing से पैसे कमाए

आज आपने क्या सीखा?

तो दोस्तो इस लेख में आपने बहुत कुछ जाना होगा और साथ ही आपको Blogging कैसे शुरू करें? Free WordPress Themes, Blogging से पैसे कैसे कमाए? आदि टॉपिक्स के बारे में जानकारी प्राप्त कर ली होंगी. इस आर्टिकल में मैने सभी जरुरी चीजों को बड़े ही सरल भाषा में समझाया हुआ है. जिससे कि आपको अच्छे से समझ में आ सके कि ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें?

अगर आपको ब्लागिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना है तो आप हमारे ब्लॉग के माध्यम से ब्लागिंग से जुड़ी समस्त चीजों या जानकारियां प्राप्त कर सकते है. मैं आपको एक एडवाइस देता हू कि अगर आपको ब्लागिंग करने में इंटरेस्ट है और आप ब्लॉगिंग करके पैसा कमाना चाहते है तो आपको लगातार अपने ब्लॉग पर मेहनत करना होगा. क्योंकि लोग कहते हैं ना: मेहनत करने वालो की कभी हार नही होती.

दोस्तो अगर आपको ब्लागिंग या किसी भी चीज में कोई परेशानी या फिर कोई भी Problem हो रही है तो आप comment कर सकते है. आपको बस Comment में अपना सवाल लिखना है. और उसके बाद हमारी टीम आपके सवालों का जवाब दे देगी.

अगर आपको इस आर्टिकल से जानकारी अच्छे से मिल गई हो तो कृपया करके इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करना ना भूले। आप इस आर्टिकल को Facebook, Twitter, Instagram,‌ Whatsapp या अन्य सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं.

2336a4fe611f3654fbd41d17828d08d3?s=117&d=wavatar&r=g
Adarsh Pandeyhttps://techjugut.com
Hi! I'm Adarsh Pandey and I'm here to post some really cool stuff for you. If you have any ideas or any requests please get [email protected], you can also Follow me on instagram! 💗

RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

  1. M ne blogging abhi se hi start ki hai, aur blog ko m kaise rank karu isme bhut problem ho rahi hai . abhi apke tips dekhe shyd inko follow karne se rank ho jaye. M apka ye post bookmark kar ri hu, kafi helpful post likha hua hai apne.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here