बहुत सारे लोग आज के समय में घर बैठे इंटरनेट की मदद से पैसा कमाने की सोचते हैं और वह बहुत सारे तरीके का प्रयोग करके इंटरनेट से पैसे कमाते हैं. अगर मैं बात करूं लगभग लोग Google Adsense या Affiliate Marketing से भी पैसा कमाते हैं. पर आज के समय दुनिया इतनी आगे चली गई है जिससे कि लोग घर बैठे बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं. इन्हीं सब चीज में से आज के समय में सबसे बढ़िया पैसे कमाने का जरिया है Cryptocurrency.
आज के समय में लोग बिटकॉइन खरीद कर पैसे कमा रहे हैं. हम सभी जानते हैं की अपनी जिंदगी को खुशहाल जीने के लिए पैसे की बहुत जरूरत पड़ती है और लोग पैसा कमाने के लिए बहुत अलग-अलग तरीकों का प्रयोग करके पैसा कमाना चाहते हैं. लेकिन अगर आप ऑनलाइन पैसे कमा कर वह भी घर बैठे अमीर बनना चाहते हैं तो आपके लिए केवल पैसा कमाना ही काफी नहीं है.
आप जितना इन्वेस्ट करेंगे मतलब की आप जितना निवेश करेंगे आपको रिटर्न उतना ही बढ़िया मिलेगा. लेकिन Investment करने के लिए आपको उस चीज के बारे में अच्छी सी नॉलेज होना बहुत ही जरूरी है. जिससे कि आपको अच्छा रिटर्न प्राप्त हो सके. लेकिन निवेश के लिए शेयर मार्केट के अलावा एक बहुत ही बढ़िया विकल्प है जोकि Cryptocurrency है.
आज की इस समय में Cryptocurrency का नाम बहुत ही सारे लोग जानते होंगे या ना भी जानते होंगे. लेकिन Bitcoin का नाम तो सभी सुने होंगे और सभी को बिटकॉइन के बारे में थोड़ा तो जरूर ही पता होगा. सबसे पहले तो मैं आपको bitcoin का रेट बताने जा रहा हूं जिसको सुनकर आप दंग रह जाएंगे. Bitcoin का रेट 2 महीने पहले बहुत ही अधिक बढ़ गया. क्योंकि उस समय इसका रेट 40,000 के करीब पहुंच गया था. लेकिन इन दिनों में इसका रेट ₹1,55,000 तक पहुंच गया है और ऐसा आगे बढ़ने की और भी संभावना है. आपको जानकर हैरानी होगी की यह रेट केवल 1 bitcoin का ही है.
इंडिया में बिटकॉइन कैसे खरीदें और बेचें?
तो अब इतना सब जानने के बाद Cryptocurrency में निवेश करना चाहते हो तो आपके लिए bitcoin एक बहुत ही बढ़िया विकल्प है. क्योंकि bitcoin के अलावा ऐसे बहुत सारे Cryptocurrency है जिनसे आप अच्छा सा रिटर्न कमा सकते हो. लेकिन Bitcoin की बात की जाए तो यह इस समय एक स्टेबल हो गया है. मतलब कि आपको यहां पर बेहतरीन रिटर्न देखने को मिल जाएगा और हो सकता है बिटकॉइन विकल्प आपके लिए बेहतरीन साबित हो सके. तो इस लेख में, मैं आपको बताने जा रहा हूं कि बिटकॉइन क्या होता है, बिटकॉइन कैसे खरीदें और साथ ही भारत में सबसे अच्छी वेबसाइट कौन सी है.
बिटकॉइन क्या है?
Bitcoin एक Cryptocurrency है, जिसका कोई भी रूप नहीं है. जिस तरह से रुपया और डॉलर एक प्रकार की करेंसी है उसी तरह बिटकॉइन भी एक प्रकार की करेंसी है. बस फर्क इतना है कि बिटकॉइन का कोई रूप नहीं है. बल्कि डॉलर और रुपया का रूप है. बिटकॉइन एक प्रकार का डिजिटल करेंसी है. इसका रूप ना होने के कारण इसको ना ही हम छोड़ सकते हैं और ना ही इसे देख सकते हैं. लेकिन इसका प्रयोग हम कभी भी कहीं भी कर सकते हैं.
आज के समय में या करेंसी लगभग सभी देशों में इस्तेमाल हो रही है. इस समय इसकी मांग बहुत ही बढ़ चुकी है और यह बढ़ती ही जा रही है. बहुत सारे लोग इस पर पैसा इन्वेस्ट भी कर रहे हैं. जिसकी वजह से बहुत लोगों की जिंदगी बदल गई है. बिटकॉइन को ऑनलाइन वॉलेट में सेव करके रखा जाता है इसके माध्यम से इसे गिना भी जा सकता है और साथ ही खर्च भी किया जा सकता है.
यह करेंसी Satoshi Nakamoto ने 31 अक्टूबर 2008 को बनाई थी और जनवरी 2009 में यहां सबके सामने लाई गई. जब बिटकॉइन की खोज हुई थी तब इस चीज की कीमत ₹50 से भी कम थी. लेकिन आज की इस समय में 1 बिटकॉइन की कीमत लाखों में है. Bitcoin दुनिया की सबसे बड़ी और महंगी Cryptocurrency हो गई है. बिटकॉइन में इन्वेस्ट बहुत ही लोग करने लगे हैं और उनकी जिंदगी भी बदल गई है. क्योंकि बिटकॉइन की कीमत काफी कम से काफी ज्यादा हो गई है.
बिटकॉइन की कीमत कितनी है?
Bitcoin दुनिया का सबसे Powerful Cryptocurrency है. लोग आज के समय में सोना से ज्यादा बिटकॉइन पर निवेश करना बहुत ही फायदा समझते हैं. इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि 2016 में 1 बिटकॉइन का मूल्य केवल एक ₹31,805 था और आज 40,71,238 रुपए है. तो अब आप इस बात से समझ ही सकते हैं की बिटकॉइन आज के समय में कितना पावरफुल Cryptocurrency बन चुका है.
बिटकॉइन प्राइस इंडिया में क्या है?
अगर मैं बात करूं बिटकॉइन प्राइस इंडिया की तो ऊपर लिखे गए लेख से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आज के समय में बिटकॉइन प्राइस इंडिया में कितना है और आगे चलकर हो सकता है यह और भी बढ़ जाए. क्योंकि बिटकॉइन हमेशा बढ़ता घटता रहता है.
बिटकॉइन का भविष्य 2021, 2022, 2025
अगर हम बिटकॉइन के भविष्य की बात करें तो ऐसा हो सकता है कि आगे चलकर बिटकॉइन का रेट और भी बढ़ जाए या ऐसा हो सकता है कि आगे चलकर बिटकॉइन का रेट घट भी जाए क्योंकि बिटकॉइन का रेट घटता बढ़ता रहता है. 2016 में 1 बिटकॉइन का मूल्य केवल एक ₹31,805 था और आज 40,71,238 रुपए है. तो अब आप इस बात से समझ ही सकते हैं की बिटकॉइन आज के समय में कितना पावरफुल Cryptocurrency बन चुका है.
- आप पढ़ रहे हैं: इंडिया में बिटकॉइन कैसे खरीदें और बेचें?
बिटकॉइन ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी क्या है?
ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी बहुत ही पुरानी टेक्नोलॉजी है. लेकिन इसे 2009 में सतोशी नाकामोतो ने क्रिप्टोकरंसी बिटकॉइन के लिए यूज करने की थ्योरी दी. अब सतोशी नाकामोतो कौन है?, यह एक मिस्ट्री है. उन्होंने ब्लॉकचेन पर आधारित डिजिटल करेंसी के बारे में पेपर पब्लिश किया.
ब्लॉकचेन का इस्तेमाल केवल बिटकॉइन के लिए ही नहीं होता. बल्कि कई और भी सेक्टर में होता है. यह एक सिक्योर और डिसेंट्रलाइज्ड टेक्नोलॉजी है. जिसको हैक नहीं किया जा सकता और या हैक करना लगभग नामुमकिन ही है.
ब्लॉकचेन काम कैसे करता है?
अब अगर हम आपसे पूछे कि ब्लॉकचेन काम कैसे करता है? तो शायद आपको या पता नहीं होगा. या शायद आप हम से पूछना चाहते होंगे कि ब्लॉकचेन काम कैसे करता है? तो इसको सीधा सीधा समझते हैं ब्लॉकचेन एक डिजिटल बहीखाता है और जो भी सारा ट्रांजैक्शन इस पर होता है, वह जो चेन से जुड़े हर Computer पर दिखाई देता है. अब इसका मतलब यह होता है कि ब्लॉकचेन में कहीं भी कोई ट्रांजैक्शन अगर होता है, तो उसका सारा रिकॉर्ड पूरी नेटवर्क पर दर्ज हो जाता है. तो इस टेक्नोलॉजी को हम Distributed Ledger Technology ( DLT ) कहते हैं.
- आप पढ़ रहे हैं: इंडिया में बिटकॉइन कैसे खरीदें और बेचें?
ब्लॉकचेन कितना सिक्योर है?
वैसे तो आप सभी लोग जानते हैं कि इंटरनेट पर ऐसी कोई भी चीज नहीं है जो की पूरी तरह से सिक्योर हो. लेकिन अगर मैं ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी की बात करूं, तो दावे के साथ कहा जा सकता है कि अन्य टेक्नोलॉजी मतलब कि दूसरे टेक्नोलॉजी की तुलना में यह टेक्नोलॉजी बहुत ही हद तक ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी Unhackable है. मतलब की इसे हैक करना नामुमकिन है. क्योंकि ऐसा इसलिए कि ब्लॉकचेन में अगर कोई भी ट्रांजैक्शन होता है तो इसे पूरी नेटवर्क के सभी नोड्स को सहमति होना पड़ता है. तभी जाकर वह ट्रांजैक्शन वैलिड होता है.
बिटकॉइन में कैसे निवेश किया जाता है?
अगर आप बिटकॉइन में निवेश करके पैसा कमाना चाहते हैं तो यह काफी आसान है. क्योंकि जैसे कि मैंने आपको ऊपर बताया है आज के समय में बिटकॉइन बहुत ही आगे बढ़ता जा रहा है. वैसे तो बिटकॉइन सभी देशों में इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन कई ऐसे देशों में इसे इलीगल माना जाता है. बिट कॉइन की वैल्यू लगातार घटती बढ़ती रहती है. इस वजह से लोग बिटकॉइन खरीदते और बेचते रहते हैं.
बिटकॉइन इंडिया में लीगल है या नहीं
अब हमारे भारतीय लोगों के मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि बिटकॉइन इंडिया में लीगल है या नहीं. आपको मैं बता दूं कि bitcoin वैसे तो सभी देशों में इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन बहुत सारे देश ऐसे हैं जहां पर इसे इलीगल माना जाता है. लेकिन अगर बात करें भारत की तो यहां पर बिटकॉइन लीगल माना जाता है और भारत में आप लीगली बिटकॉइन से पैसे कमा सकते हैं.
बिटकॉइन कैसे खरीदा जाता है?
अगर आप बिटकॉइन खरीदने की सोच रहे हैं और आपको पता नहीं है कि इंडिया में बिटकॉइन कैसे खरीदें और बेचें? तो मैं आगे इसकी जानकारी विस्तार से बताता हूं. बिटकॉइन खरीदने के लिए आपको सबसे पहले एक वॉलेट बनाना होगा और साथ ही उसे वेरीफाई भी कराना होगा. वॉलेट बनाने के लिए आपको एक विश्वसनीय प्लेटफार्म का चुनाव करना है. बस इसके बाद वहां पर आपका वॉलेट बन जाएगा. जैसे ही आपका उस प्लेटफार्म पर वॉलेट बन जाता है उसके बाद आप Debit Card, Credit Card, NetBanking इन सभी के जरिए बिटकॉइन बड़े आसानी से खरीद सकते हैं.
- आप पढ़ रहे हैं: इंडिया में बिटकॉइन कैसे खरीदें और बेचें?
बिटकॉइन कैसे खरीदें
इस समय मार्केट में बहुत सारे ऐसे ट्रेडिंग वेबसाइट और ऐप्स मिल जाएंगे. जिसका इस्तेमाल करके आप बिटकॉइन खरीद सकते हैं. बिटकॉइन खरीदने के लिए जो मेरे हिसाब से विश्वसनीय वेबसाइट या एप्प्स होंगे मैं उन्हीं के बारे में आपको विस्तार से बताऊंगा. हमारी कोशिश यही रहेगी कि आपको ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट हो सके. बिटकॉइन खरीदने के लिए वर्तमान में सबसे अच्छी वेबसाइट या एप्प्स Unocoin, Wazirx, BTCxIndia है. तो चलिए अब इन सभी वेबसाइट के बारे में विस्तार रूप से जानते हैं.
1. Unocoin से बिटकॉइन कैसे खरीदें
आज के समय में बिटकॉइन खरीदने के लिए बहुत सारे वेबसाइट और एप्स मौजूद हैं जिनमें की यूनिकॉर्न एक बहुत ही बढ़िया विकल्प माना जाता है. क्योंकि इसमें आप बड़े आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन कर के और साथ ही अपना केवाईसी करके अपना वॉलेट बना सकते हैं और उसके बाद आसानी से बिटकॉइन खरीद और बेच सकते हैं Unocoin वॉलेट से आप 0% भुगतान फीस के साथ बिटकॉइन आसानी से खरीद सकते हैं जो कि यह काफी अच्छी चीज है.
अगर आप Unocoin Interface देखेंगे तो आपको किसी भी बैंक के UPI app जैसा इनका इंटरफ़ेस लगेगा और साथ ही इनके सारे जो फीचर दिए गए हैं वह एकदम UPI app जैसा ही है. Unocoin में आपको सिक्योरिटी भी दी जाती है. मतलब कि आप अपना Account Secure कर सकते हो. वह भी Two-Step Authentication करके. जिससे कि आपका अकाउंट पूरी तरह से सिक्योर हो जाता है.
Unocoin से बिटकॉइन या कोई दूसरा Cryptocurrency खरीदने के लिए सबसे पहले आपको Unocoin Website पर जाना है. उसके बाद आपको वहां पर अपना registration कर लेना है. बस इसके बाद आपका वॉलेट बन जाएगा. फिर आप यहां से Cryptocurrency खरीद और बेच सकते हैं.
- आप पढ़ रहे हैं: इंडिया में बिटकॉइन कैसे खरीदें और बेचें?
2. Wazirx से बिटकॉइन कैसे खरीदें
Wazirx एक बहुत ही बढ़िया Platform है जहां से आप Bitcoin और दूसरी Cryptocurrency बड़े आसानी के साथ खरीद सकते हो. इस प्लेटफार्म पर आपको बहुत सारे नए Features देखने को मिल जाएंगे और इसका जो Interface है, वह भी काफी शानदार दिखता है. Wazirx को मैं खुद भी यूज़ करता हूं. इसीलिए मुझे पूरा भरोसा है कि wazirx आपके लिए एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म साबित हो सकता है.
Wazirx जो काफी अच्छा प्लेटफार्म है और यहां पर आपको इसका Apps भी देखने को मिल जाएगा. मतलब कि आप Wazirx Website के साथ-साथ, आप चाहे तो Playstore या फिर App Store से Wazirx app भी डाउनलोड करके बहुत सारे फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं.
Wazirx में आप 100 Plus Cryptocurrency Pairs में ट्रेड बड़ी आसानी से कर सकते हैं वह भी USDT के साथ. इनका जो प्लेटफार्म है यह काफी Stable है और यह करोड़ों की तादात में ट्रांजैक्शन को हैंडल आसानी से कर सकता है.
Wazirx में बिटकॉइन या दूसरा Cryptocurrency खरीदने के लिए आपको इनके वेबसाइट या apps को डाउनलोड करके वहां पर अपना एक अकाउंट बनाना होगा और उसके बाद आपको Full KYC करना है. बस इसके बाद आप आसानी से बिटकॉइन या दूसरा क्रिप्टो करेंसी खरीद सकते हो.
3. BTCxIndia से बिटकॉइन कैसे खरीदें
अगर हम भारत की बात करें तो BTCxIndia सबसे ट्रेंडिंग साइट इस समय चल रहा है. जहां से आप बड़े ही आसानी से Bitcoin या किसी दूसरी Cryptocurrency खरीद और बेच सकते हैं. इस वेबसाइट पर आपको उसी तरह अकाउंट बनाना है और साथ ही आपको Full KYC करवा लेना है. जिससे कि आपका अकाउंट पूरी तरह से एक्टिवेट हो जाए और सभी फीचर्स इनेबल हो जाएं.
BTCxIndia साइट का Interface बहुत ही शानदार है और इसको यूज़ करना बहुत ही इजी है. इससे कोई भी अपना अकाउंट बनाकर Bitcoin Buy & Sell कर सकता है. अगर आप बिटकॉइन में पहली बार इन्वेस्ट करने जा रहे हैं तो मेरे हिसाब से आपके लिए यह साइट सबसे अच्छा होने वाला है. यहां पर आपको एक वॉलेट देखने को मिल जाता है मतलब कि जब आप अपना एक अकाउंट इस वेबसाइट पर बना लेंगे तब आपका एक वॉलेट बन जाएगा. ( इंडिया में बिटकॉइन कैसे खरीदें और बेचें? )
बिटकॉइन कैसे बेचे?
अगर आपने कोई भी प्लेटफार्म पर Bitcoin खरीद लिया है और अब आप उसे बेचना चाहते हैं. तो bitcoin बेचना काफी सरल हो गया है. आप बिटकॉइन या कोई भी दूसरा Cryptocurrency बड़े आसानी से बेंच सकते हैं.
सभी प्लेटफार्म आपको बिटकॉइन या दूसरा क्रिप्टो करेंसी खरीदने और बेचने का फीचर्स देते हैं. जिसका लाभ उठाकर आप बड़े ही आसानी से और बड़े ही जल्दी बिटकॉइन खरीद और बेच सकते हैं. ( इंडिया में बिटकॉइन कैसे खरीदें और बेचें? )
क्रिप्टो करेंसी के नाम
1. Bitcoin
2. Ethereum (Ether)
3. Ripple XRP
4. Litecoin
5. Cardano
बिटकॉइन कैसे बनता है
यह करेंसी Satoshi Nakamoto ने 31 अक्टूबर 2008 को बनाई थी और जनवरी 2009 में यहां सबके सामने लाई गई. जब बिटकॉइन की खोज हुई थी तब इस चीज की कीमत ₹50 से भी कम थी. लेकिन आज की इस समय में 1 बिटकॉइन की कीमत लाखों में है.
आज आपने क्या सीखा
तो दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसे लगा और मैंने इस आर्टिकल में आपको इंडिया में बिटकॉइन कैसे खरीदें और बेचें? मैं विस्तार से समझाया हुआ है| जिससे कि आप पूरी तरह से इस आर्टिकल को समझ पाए .
हमें उम्मीद है कि आपका जो समस्या था या आपका जो प्रश्न था इंडिया में बिटकॉइन कैसे खरीदें और बेचें? समस्या है इस आर्टिकल को लेकर या आपको कोई परेशानी है अपने प्रश्नों को लेकर दो नीचे कमेंट जरूर करें हम आपको सही निर्देश देने की हर तरह से खूबसूरत करते रहेंगे। इंडिया में बिटकॉइन कैसे खरीदें और बेचें?
आज के इस आर्टिकल में हमने यह सिखा कि इंडिया में बिटकॉइन कैसे खरीदें और बेचें? आप हमें कुछ भी सुझाव दे सकते हैं और हम उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे और जब आप हमें कोई भी सुझाव देंगे तब हमें बहुत खुशी होगी.
अगर आपको इस आर्टिकल से जानकारी अच्छे से मिल गई हो तो कृपया करके इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करना ना भूले। आप इस आर्टिकल को Facebook, Twitter, Instagram, Whatsapp या अन्य सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं.