अगर आप भी सोच रहे हो एक मोबाइल लेने के लिए जो कि 20000 के अंदर मिल जाए और उसमें सारे Function हो जैसे कि Best Camera हो और Gaming के लिए वह Mobile बहुत ही बढ़िया हो. जिससे कि आप Gaming करना चाहते हैं. यह सब के बारे में इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा और आपको Best Smartphone Under 20000, Best Gaming Phone under 20000, Best Camera phone under 20000 बताऊंगा जरूर पढ़िएगा हो सकता यह आर्टिकल आपके काम ही हो आ जाए.
बहुत लोग सोचते हैं की उन्हें 20000 के अंदर एक बढ़िया सा मोबाइल मिल जाए. जिससे वह Gaming कर सके. जिसे Gaming पसंद है वह एक Best Processor वाला Mobile चाहता है. जैसे कि उसकी जो Gaming रहे Smooth चल सके और एक high quality Graphics provide कर सकें.
Best Smartphone Under 20000 in Hindi
बहुत सारे लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें Photo Shoot या फिर Video Shoot का शौक होता है और वह एक बेस्ट स्मार्टफोन अंडर 8000 के अंदर ही एक Best Camera वाला Mobile Phone लेना चाहते हैं और वह खोजते हैं कि सबसे Best Camera के लिए Smartphone कौन सा है.
तो ऐसे में नीचे आपको पूरी डिटेल से Best Gaming Mobile Phone under 20000 और Best Camera phone under 20000 के लिए आपको पूरी डिटेल में जानकारी दूंगा. 2021 में आपके लिए Best Smartphone Under 20000 कौन सा रहेगा.
1. Infinix Note 10 Pro
जो पहले नंबर पर हमारा Smartphone है वह है Infinix Note 10 Pro एक बहुत ही अच्छा मोबाइल फोन है. इस मोबाइल में आपको 6.95 और साथ ही 1080 Pixal Display आपको देखने को मिल जाएगी जो कि एक बहुत ही बढ़िया इसका Resolution होने वाला है और आपको बड़ी mobile भी मिल जाएगी.
अब बात करें इसकी Processor की तो यहां पर आपको Processor MediaTek Helio G95 देखने को मिल जाता है और साथ ही आपको 8GB की RAM मिल जाएगी. Storage की बात करें तो यहां पर आपको 250GB storage मिल जाएगी. अब मोबाइल में जो सबसे जरूरी होता है वह Battery ही होता है . सभी लोग ऐसा सोचते हैं कि उनको एक बढ़िया Battery लेनी चाहिए.
तो आपको बता दूं कि इस मोबाइल फोन में 5000mAh की Battery है. जो कि काफी बढ़िया है. यहां पर Front Camera की बात करें तो यहां पर आपको 16MP का Camera देखने को मिल जाएगा और यहां पर Rear Camera की बात करें तो यहां पर आपको 64MP + 8MP + 2MP +2MP कैमरा देखने को मिल जाएगा. यानी कि Infinix Note 10 Pro में 4 Camera पीछे लगे हुए हैं.
DISPLAY | 6.95-inch, 1080 |
PROCESSOR | MediaTek Helio G95 |
RAM | 8GB |
STORAGE | 256GB |
BATTERY | 5000mAh |
REAR CAMERA | 64MP + 8MP + 2MP + 2MP |
FRONT CAMERA | 16MP |
2. Realme Narazo 30 5G
अब हमारे दूसरे नंबर पर जो Mobile Phone है वह है Realme Narazo 30 5G. इसे बहुत ही बढ़िया Gaming Mobile कह सकते हो. Realme Narazo की बहुत सारी Series है. लेकिन उनमें से जो यह Realme Narazo 30 5G है वह बहुत ही अच्छी मोबाइल है.
अगर आप इसे Buy करना चाहते हैं तो जरूर Buy करें. अब हम Realme Narazo 30 5G Specifications के बारे में बात कर लेते हैं.
इस मोबाइल फोन की सबसे अच्छी खासियत है कि यहां पर आपको Full HD Display के साथ 90Hz refresh rate मिल जाता है. और जो Display है वह मैक्सिमम 180Hz touching Sample rate है. जोकि बहुत ही बढ़िया इसका Display है.
अगर आपको Gaming करनी है तो आप इस Mobile Phone को जरूर Buy कीजिए. इस Smartphone में MediaTek Helio Dimensity 700 Processor लगा हुआ है जो Decent Gaming के लिए बहुत ही अच्छा Smartphone है. अब यह Realme Narazo 30 5G Realme UI 2.0 पर चलता है. और इस Mobile को जब Buy करते हैं तो इस Mobile Phone में आपको पहले से ही Third Party Apps देखने को मिल जाएंगे.
Realme Narazo 30 5G Ultra Wide Angle Camera को Support नहीं करता है. यहां पर आपको राम 4GB देखने को मिल जाएगा और साथ ही आपको Storage 128GB मिल जाता है. अब यहां पर भी Battery की बात करें तो यहां पर आपको 5000 MAH की Battery देखने को मिल जाएगी.
Rear Camera की बात करें तो यहां पर आपको 48MP + 2MP + 2 MP Camera मिल जाता है जैसे कि मैंने बताया कि यह smartphone Ultra Wide Angle Camera support नहीं करता. Front camera की बात करते हैं यहां पर आपको 16MP camera मिल जाता है.
DISPLAY | 6.50-inch, 1080×2400 pixels |
PROCESSOR | MediaTek Dimensity 700 |
RAM | 4GB |
STORAGE | 128GB |
REAR CAMERA | 48MP + 2MP + 2MP |
FRONT CAMERA | 16MP |
BATTERY CAPACITY | 5000mAh |
3. Motorola Moto G60
तीसरे नंबर पर जो हमारा Mobile Phone है वह है Motorola Moto G60. आपको बता दें कि Moto G60 मे सबसे पहले 108MP Camera आया है और इसकी जो Price है वह बहुत ही अच्छी है. Moto G60 एक बहुत ही Bulky Mobile है और बड़ी भी है और इसके Thickness 9.8mm की है.
इस Mobile ka weight 228 Gm है. इसकी जो Display है वह 6.8 Inch की है और साथ ही आपको 120Hz Refresh Rate देखने को मिल जाता है. इसमें एक Punch Hole का कैमरा है जो कि 32MP Front Camera आपको मिल जाता है. Moto G60 जो Processor लगा हुआ है वह Qualcomm Snapdragon 732G का है और यह Gaming के लिए बहुत ही अच्छा Processor माना जाता हैं.
इस मोबाइल फोन में आपको 6GB RAM मिल जाती है. Storage की बात करूं तो यहां पर आपको 128GB Storage मिल जाता है. अब बात आती है इसकी Battery की. यहां पर आपको सबसे बड़ी चीज 6000mh के Battery देखने को मिल जाएगी. जो कि बहुत ही अच्छी Battery है. यहां पर आपको Rear Camera 108MP + 8MP + 2MP मिल जाएगा और Front Camera 32MP का मिल जाएगा.
DISPLAY | 6.80-inch, 1080×2460 pixels |
PROCESSOR | Qualcomm Snapdragon 732G |
RAM | 6GB |
STORAGE | 128GB |
FRONT CAMERA | 32MP |
REAR CAMERA | 108MP + 8MP +2MP |
BATTERY CAPACITY | 6000mAh |
Conclusion
तो अब आते हैं Conclusion पर. अगर मैं बात करूं इन तीनों Mobile Phone में से कौन सा Best Mobile Phone है तो वह आपके ऊपर है. अगर आप कोई Best Camera phone under 20000 चाहिए तो आप Infinix Note 10 Pro को चुन सकते हैं लेकिन अगर आपको Best Gaming Phone under 20000 चाहिए तो आप Realme Narazo 30 5G और Motorola Moto G60 में से किसी एक को Buy कर सकते हैं.
आज के इस टॉपिक में हमने Best Smartphone Under 20000, Best Gaming Phone under 20000, Best Camera phone under 20000 की बात की अगर इस आर्टिकल को पढ़कर आपको थोड़ी सी भी जानकारी मिली हो और आपकी समस्या solve हुई हो कि हमें कौन सी Mobile Phone लेना चाहिए तो आप इस ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते हैं.
और साथ ही मैं यह भी बोलूंगा कि इस आर्टिकल को (Best Smartphone Under 20000) आप ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए. जिससे कि और भी लोगों की परेशानियों का हल हो सके. क्योंकि बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो सोचते हैं कि हमें एक Best Smartphone मिल जाए जिससे कि वह Gaming या Camera यूज कर सकें. तो इसे आप Facebook, Twitter, Instagram, Whatsapp पर शेयर करने का कष्ट कीजिए.