Best Mobile Under 15000

दोस्तों अगर आप Best Mobile Under 15000 with Best Camera and Battery Backup के बारे में सोच रहे हैं और आप 15000 के अंदर एक अच्छा सा स्मार्टफोन लेना चाहते हैं जिससे कि आप Gaming भी कर सकें और साथ ही Photography कर सकें. तो ऐसे ही इस आर्टिकल में मैं आपको Best Smartphone Under 15000, Best smartphone under 15000 with good battery Backup, Best mobile under 15000 in India 2021 के बारे में बताऊंगा. इस आर्टिकल को पूरा पढ़िएगा. अगर आपको Best Smartphone Under 20000 के बारे में जानना है तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें.

Best Mobile Under 15000 with Best Camera and Battery Backup

एक अच्छा सा मोबाइल फोन लेना सभी लोग चाहते हैं. लेकिन वह समझ नहीं पाते कि उन्हें कौन सा मोबाइल फोन लेना चाहिए. क्योंकि आज के समय में महीने में बहुत सारे मोबाइल फोन बनते रहते हैं और लांच होते रहते हैं. उनमें बहुत सारे ऐसे ही फीचर्स होते हैं जो कि बहुत अच्छे भी होते हैं और अच्छे नहीं भी हो सकते हैं.

तो ऐसे में लोग मोबाइल फोन खरीदने से पहले यह सोचते हैं कि हमें एक अच्छा सा Battery Backup वाला मोबाइल और साथ ही उसका Processor भी बहुत ही बढ़िया हो जिससे कि Gaming भी किया जा सके और सबसे अच्छी बात Mobile Phone में यह हो कि उसकी Camera की Quality बहुत ही अच्छी हो. Best Mobile Under 15000 with Best Camera and Battery Backup

इन सभी फीचर्स को ध्यान में रखते हुए लोग मोबाइल फोन को खरीदना चाहते हैं. लोग YouTube में भी मोबाइल फोन के बारे में वीडियो सर्च करते हैं. लेकिन तब भी उन्हें समझ में नहीं आता है और वह अपने मोबाइल फोन का चुनाव नहीं कर पाते कि उन्हें कौन सा मोबाइल लेना चाहिए जो कि सबसे अच्छा हो और Best Value दे सके.

लेकिन इस आर्टिकल में मैं आपको सारे Features को ध्यान में रखते हुए जो कि आज के समय में सभी के लिए बहुत जरूरी होता है और आगे चलकर होने वाला है. इन सभी फीचर्स को ध्यान रखते हुए मैं आपको Best Mobile Under 15000 with Best Camera and Battery Backup के बारे में बताऊंगा.

मोबाइल कौन सा अच्छा रहता है

जो मैं मोबाइल फोन आपको बताने वाला हूं इसे आप बाजार से भी खरीद सकते हैं और साथ ही आप फ्लिपकार्ट और अमेजन या किसी भी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर मोबाइल फोन को आसानी से खरीद सकते हैं जो मोबाइल फोन में बताने वाला हूं तीन फीचर्स को आगे रखकर ही बताऊंगा. मतलब की आज के समय में लोगों को सबसे ज्यादा 3 फीचर्स की आवश्यकता होती है.

उदाहरण के लिए सबसे पहले मोबाइल में Battery Backup बहुत ही बढ़िया होना चाहिए फिर दूसरी बात की मोबाइल में प्रोसेसर बहुत ही बढ़िया होना चाहिए. यहां पर Processor से मतलब यह है कि आपको RAM और Storage पर भी ध्यान देना है. यानी कि यहां पर RAM 4GB से ऊपर होना चाहिए और Storage भी 64GB होना ही चाहिए. अब फिर तीसरे नंबर पर जो बात होती है वह Camera की है. Best Mobile Under 15000 with Best Camera and Battery Backup

क्योंकि आज के समय में लोग YouTube Video भी बनाना चाहते हैं या फिर reels भी बनाना चाहते हैं और उसके लिए उन्हें एक अच्छा सा कैमरा चाहिए जोकि Best Mobile Under 15000 with Best Camera and Battery Backup में हो तो चलिए मैं अब आपको नीचे बताता हूं कि Best Mobile Under 15000 with best Camera, Good Battery Backup कौन सा है.

Realme Narzo 30

पहले नंबर पर Realme Narzo 30 की बात करते हैं. Realme Narzo 30 एक Best Mobile Under 15000 with Best Camera and Battery Backup है. जो कि 15000 के अंदर आपको best value देगा. Realme Narzo 30 अपने द्वारा पेश किए जाने वाले Hardware और Price में एक अच्छा बजट Mobile Phone है। 90Hz Display एक अच्छा Refresh Rate है. Realme Narzo 30 Gaming के लिए काफी अच्छा Mobile Phone है. हालांकि, ज्यादा Gaming करते समय में फोन काफी गर्म हो जाता है। [ Best Mobile Under 15000 with Best Camera and Battery Backup ]

Design और Fenishing Narzo 20 से एक कदम आगे है, और यह फोन प्लास्टिक से बने होने के बावजूद बहुत बढ़िया दिखता है। Camera और Processor अपने सेगमेंट के लिए काफी सही है। अपनी 5,000mAh की Battery के साथ Narzo 30 एक बार चार्ज करने पर 1.5 दिनों का प्रबंधन करते हुए, अच्छी बैटरी लाइफ प्रदान करता है। चार्ज करना तेज़ है, 30W चार्जर का उपयोग करके एक बैटरी को 1 घंटे और 10 मिनट में Charge किया जा सकता है. [Best Mobile Under 15000 with Best Camera and Battery Backup]

Narzo 30 दिन के उजाले में अच्छी Photo ले सकता है, लेकिन कम रोशनी में केवल शोर और धुंधले Photo लेता है. 4K में शूटिंग करते समय वीडियो का प्रदर्शन सबसे अच्छा होता है।

ProcessorMediaTek Helio G95
CameraTriple (48 2 2) MP Rear, 16 MP Front Cam.
RAM4 GB RAM
Storage64 GB internal storage
Display6.5 inches (16.51 cm) Screen
Battery5000 mAh battery
SIMDual, Nano-Nano SIM
OSAndroid v11
Specification of Realme Narzo 30

Redmi Note 10

दोस्तों अब जो दूसरे नंबर पर मोबाइल फ़ोन है वो Redmi Note 10 है. क्योकि Redmi Note 10 में आपको बहुत सारे फीचर्स मिलते है. 6.43 inch Full HD Display और साथ ही Amoled Screen मिल जाता है. आपको एक Qualcomm Snapdragon 678 SoC मिलता है जो Best Gaming के साथ-साथ Multi Purpose Work के लिए बढ़िया है. यह Redmi Note 9 की तुलना में पतला और हल्का है. [ Best Mobile Under 15000 with Best Camera and Battery Backup ]

Redmi Note 10 Camera काफी सामान्य हैं, 48MP के Primary Camera दिन में अच्छे शॉट्स लेते हैं और रात में स्वीकार्य होते हैं। Ultra Wide और Selfie Camera भी हैं, लेकिन Micro सिर्फ मनोरंजन के लिए है। MIUI अभी भी प्रचार सामग्री और विज्ञापनों से भरा है, लेकिन कंपनी भविष्य के अपडेट के साथ इन्हें हटाने का वादा करती है। Battery Life इतनी अच्छी है कि आपको कम से कम एक पूरा दिन मिल सकता है, और चार्जिंग जल्दी हो जाती है। [ Best Mobile Under 15000 with Best Camera and Battery Backup ]

ProcessorQualcomm Snapdragon 678
RAM4 GB RAM
Storage64 GB internal storage
Display6.43 inches (16.33 cm) Screen
Rear Camera48MP + 8MP + 2MP + 2MP
Front Camera13MP
Battery Capacity5000mAh
OSAndroid v11
Specification of Redmi Note 10

Motorola Moto G30

Motorola G30 Moto G10 Power भारत में Budgut Segment में Launch किया गया है। Moto G30 का फ्रेम प्लास्टिक से बना है और सभी बटन दाईं ओर हैं। इसके Volume Button अधिक हैं, और Google Assistent Button है. Motorola Moto G30 में एक नया डिज़ाइन है, इसमें 6.5 inch का डिस्प्ले है.

आप Hybrid Sim Slot का उपयोग करके Storage को बढ़ा सकते हैं। Moto G30 में 90Hz Refresh Rate वाला HD+ Display है। इसमें 5,000mAh की Battery है और बॉक्स में 20W का चार्जर मिलता है. Baattery का प्रदर्शन भी अच्छा है और फोन काफी आसानी से 1/2 दिन से आगे निकल सकता है। मोटोरोला ने Qualcomm Snapdragon 662 SoC को चुना है और 4GB RAM और 64GB स्टोरेज प्रदान करता है. [ Best Mobile Under 15000 with Best Camera and Battery Backup ]

ProcessorQualcomm Snapdragon 662
RAM4 GB RAM
Storage64 GB
Display6.5 inches (16.51 cm) Screen
Rear Camera48MP + 8MP + 2MP + 2MP
Front Camera13MP
Battery Capacity5000mAh
OSAndroid v11
Specification Of Motorola Moto G30

सबसे अच्छा मोबाइल कंपनी कौन सा है

1. Apple
2. Samsung
3. OnePlus
4. Mi
5. Realme
6. Vivo
7. Oppo
8. Motorola

सबसे अच्छा कैमरा वाला मोबाइल फोन 2021

1. Apple iPhone XS Max
2. Samsung Galaxy Note 9
3. Google Pixel 3 XL
4. Huawei P20 Pro
5. OnePlus 6Tv
6. Xiaomi Mi A2

Best mobile brand in India 2021

1. Apple
2. Samsung
3. OnePlus
4. Mi
5. Realme
6. Vivo
7. Oppo
8. Motorola

best mobile under 20000 in India 2021

1. Infinix Note 10 Pro
2. Realme Narazo 30 5Gv

Conclusion

तो अब आते हैं Conclusion पर. अगर मैं बात करूं इन तीनों Mobile Phone में से कौन सा Best Mobile Phone है तो वह आपके ऊपर है. अगर आपको Best Smartphone Under 20000 के बारे में जानना है तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें.

आज के इस टॉपिक में हमने Best Mobile Under 15000 with Best Camera and Battery Backup की बात की अगर इस आर्टिकल को पढ़कर आपको थोड़ी सी भी जानकारी मिली हो और आपकी समस्या solve हुई हो कि हमें कौन सी Mobile Phone लेना चाहिए तो आप इस ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते हैं.

और साथ ही मैं यह भी बोलूंगा कि इस आर्टिकल को (Best Mobile Under 15000 with Best Camera and Battery Backup) आप ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए. जिससे कि और भी लोगों की परेशानियों का हल हो सके. क्योंकि बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो सोचते हैं कि हमें एक Best Smartphone मिल जाए जिससे कि वह Gaming या Camera यूज कर सकें.  तो इसे आप Facebook, Twitter, InstagramWhatsapp पर शेयर करने का कष्ट कीजिए.

2336a4fe611f3654fbd41d17828d08d3?s=117&d=wavatar&r=g
Adarsh Pandeyhttps://techjugut.com
Hi! I'm Adarsh Pandey and I'm here to post some really cool stuff for you. If you have any ideas or any requests please get [email protected], you can also Follow me on instagram! 💗

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here