Best Laptop Under 40000 in Hindi – 2022

अगर आप best laptop under 40000 लेना चाहते हैं जोकि सभी के लिए काम आए. मतलब की आप उस लैपटॉप के अंदर Game भी खेल सके और अपना काम भी कर सके. Multi Tasking काम उस लैपटॉप में कर सकें. इस आर्टिकल को पूरा पढ़िएगा क्योंकि हमने इसमें पूरे डिटेल में Best laptop under 40000 के बारे में बताया है.

आजकल Laptop इतना जरूरी हो गया है क्योंकि लॉक डाउन की वजह से लोग घर से ही Online Study कर रहे हैं. ऐसे में बहुत सारे Students Laptop लेना चाहते हैं. लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता है कि लैपटॉप कौन से सबसे अच्छा होता है. ऐसे में वह कोई दूसरा Laptop ले लेते हैं. जो बाद में hang करने लगता है और उससे वह बहुत परेशान हो जाते हैं. लेकिन इस आर्टिकल में आपको सबसे अच्छा लैपटॉप बताऊंगा. जिससे आप अपना सारे काम निकाल सकते हैं. आपको इस Laptop में जो मैं नीचे बताऊंगा Windows 10 के साथ minimum 4GB RAM support देखने को मिल जाएगा साथ ही आपको 1TB Hard Disk भी मिल जाता है.

बहुत लोग गए अपने काम के लिए भी Laptop लेते हैं तो ऐसे में उनको भी अपने काम के लिए एक अच्छा सा लैपटॉप चाहिए होता है. इस आर्टिकल में में Multi Tasking वाली लैपटॉप के भी बारे में बताऊंगा. जिसकी Battery भी बहुत ही अच्छी हो और उसका Processor भी बहुत ही अच्छा हो. Best Laptop Under 40000

Best Laptop Under 40000

Gaming की बात करें तो आजकल gaming का बहुत ही तेज समय चल रहा है. ऐसे में बहुत लोग Laptop से ही gaming करना चाहते हैं. तो मैं इसमें आपको Gaming वाला Laptop भी बताऊंगा. जो कि Best laptop under 40000 तक होगा.

अगर आपको 3000 के अंदर एक अच्छा Laptop चाहिए. तो आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं क्योंकि इस आर्टिकल में मैं आपको Best laptop under 30000 के बारे में बताया हूं तो जाकर आप उसे पढ़ लीजिए. उसमें भी आपको अच्छा अच्छा Laptop देखने को मिल जाएगा.

HP 15s Laptop

HP 15s Laptop बहुत ही अच्छा लैपटॉप है. इसमें आपको i3 के साथ 10th Generation का Processor मिल जाएगा. जोकि मल्टीटास्किंग के लिए बहुत ही अच्छा लैपटॉप है इस लैपटॉप से स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई भी online कर सकते हैं. HP 15s Laptop में आपको 4GB रैम और साथ में 1TB Hard Disk storage मिल जाएगा. इस लैपटॉप में आपको 3 USB सपोर्ट मिल जाएगा और साथ ही आपको यहां पर Pre Genius Windows 10 Home मिल जाता है. अगर इसके weight की बात करें तो यहां पर आपको 1.82 kg का लैपटॉप मिल जाता है.

लैपटॉप में आपको 39.62 cm ( 15.6 inch ) की Screen size मिल जाती है. Screen Resolution यहां आपको 1920 × 1080 Pixel का मिल जाता है.

ASUS Vivobook 14

Asus Vivobook 15 ब्रांड एक बहुत ही अच्छा Laptop है. इस laptop से आप बहुत बढ़िया Gaming कर सकते हैं. इस लैपटॉप में आपको 4GB Ram और साथ में 256 SSD देखने को मिल जाता है. इस लैपटॉप में आपको i3 के  साथ 10th Generation का लैपटॉप मिलता है. यहां पर आपको 35.56 cm ( 14 inch ) की स्क्रीन साइज मिल जाती है और यहां पर screen resolution 1920 × 1080 Pixel पिक्सल का मिल जाता है. इस लैपटॉप में आपको Windows 10 Home का सपोर्ट मिलता है और यहां पर आपको भी USB Port मिलता है. यहां पर Pre Install Microsoft office मिलता है.

OS Windows 10 Home
Display 14″ (1920 x 1080)
Memory Memory : 1 TB SATA/4 GBGB DDR4
Processor Intel® Core™ i5-10210U | 1.6 GHz
Weight 1.50
Graphics Processor Intel® HD Graphics 630
Dimension 32.20 x 21.20 x 1.99
Specifications of ASUS Vivobook 14

Lenovo Ideapad Slim 3 81W10052IN

Lenovo IdeaPad slim 3 एक बहुत ही अच्छा laptop हैं. इस laptop में आपको 4GB RAM और 1TB HDD मिल जाता हैं.  यहां पर Windows 10 Home Pre Installed मिल जाता हैं. Microsoft office जैसे Software भी इस लैपटॉप में Pre Install मिल जाता हैं. Best Laptop Under 40000

DELL VOSTRO 15 3500

Dell Vostro 15 3500 लैपटॉप इस प्राइस रेंज में सबसे  है। इस list में यह एक ऐसा लैपटॉप है जो 11th Generation के Processor के साथ आता है. यदि आप अपना बजट बढ़ाने के बारे में अपना मन बदलते हैं तो आप Processor और GPU दोनों को Upgrade कर सकते हैं और अपने Laptop ko बहुत ही बढ़िया बना सकते हैं. इसमें 15.6 inch का FHD Anti-glare LED Backlit LCD पैनल भी है, जो हमें लगता है कि दिन-प्रतिदिन के उपयोग के लिए पूरी तरह से उपयोगी है.  इसमें बहुत सारे Port और 42Whr 3-Cell Battery के साथ उपयोगिता सही है. Best Laptop Under 40000

OS Windows 10 Home
Display 15.6″ (1920 x 1080)
Processor 11th Generation Intel® Core™ i3-1115G4
Memory 1 TB SATA/8 GBGB DDR4 1 TB SATA/8 GBGB DDR4
Weight 1.78
Graphics Processor Intel® UHD
Dimension 18.0 x 363.96 x 249.0
Specification Of DELL VOSTRO 15 3500

Lenovo Ideapad Slim 3I

Lenovo IdeaPad Slim 3I एक बहुत ही बढ़िया लैपटॉप हैं.  उदाहरण के लिए, IdeaPad Slim 3i, Intel Core i3-1005G1 Dual Core द्वारा संचालित है जो Turbo Boost के साथ 3.40Ghz तक जा सकता है। यह 15.6 इंच के TN Pannel के साथ आता है जिसकी प्रतिक्रिया दर बेहतर है और यह IPS वाले की तुलना में सस्ता है।  केवल negative points यह है कि यह Backlit Keyboard के साथ नहीं आता है.

OS Windows 10
Display 15.6″ (1920 x 1080)
Processor 10th Gen Intel Core i5 (i5-1035G1)
Memory 1 TB + 8GB HDD/8 GBGB DDR4
Weight 1.85
Graphics Processor 362 x 253 x 20
Dimension NA
Specification of Lenovo Ideapad Slim 3I

DELL INSPIRON 3505

Dell Inspiron 15 3505 सबसे अच्छे लैपटॉप में से एक है. यह अभी तक एक और Ryzon लैपटॉप है जो AMD Ryzen 3 3250U Processor और राडेन ग्राफिक्स के साथ आता है. हमें यह भी पसंद है कि यह 256GB M.2 PCIe NVMe SSD और 1TB 5400 HDD दोनों के साथ आता है. Dell Inspiron 15 3505 में 15.6-इंच की FHD Anti glare Display और 3-सेल 42Whr Battery भी है.

OS Win 10
Display 15″ (1920 x 1080)
Processor AMD Ryzen 5 3500U
Memory 512 GB SSD/8 GBGB DDR4
Weight 1.96
Graphics Processor 38 x 26 x 2
Dimension Radeon Vega 8 Graphics
Specifications of Dell INSPIRON 3505

ASUS VivoBook Ultra 14

Asus Vivobook Ultra 14 एक बहुत ही अच्छा लैपटॉप हैं. 40,000 रुपये से कम कीमत वाला Asus Vivobook Ultra 14  का design पर बहुत कुछ लाता है. ये लैपटॉप एक अच्छा 14-inch का Full HD Display, 512GB SSD Storage, Light Weight और एक Fingerprint के साथ आता है. Asus Vivobook Ultra 14 उन लोगों के लिए सबसे अच्छा है जो Small Screen के लैपटॉप को पसंद करते हैं.

इसके अलावा, i3 और साथ में 10th Generation के Processor द्वारा संचालित है. इस Laptop में 4GB RAM के साथ मिलकर इसे पूरे दिन के कार्यों के लिए आसान बनाती है. यह Full Size Backlit Keyboard के साथ आता है. ताकि आप रात में भी आसानी से काम कर सकें.

Acer Aspire 5

Acer Aspire 5 हमारे लैपटॉप के लिस्ट में से एक है जो  11th Generation के Processor के साथ आता हैं. Acer Aspire 5  i3 11th Generation द्वारा संचालित है. जिसे 4 GB RAM और 256 GB SSD Storage के साथ आता है.  ये लैपटॉप Multi Tasking के कार्यों के लिए आता है.

Best laptop under 40000 july 2021

1. HP 15s Laptop
2. ASUS Vivobook 14
3. Lenovo Ideapad Slim 3
4. DELL VOSTRO 15 3500
5. Lenovo Ideapad Slim 3I
6. ASUS VivoBook Ultra 14
7. Acer Aspire 5

Best laptops under 40000 in India 2021

1. HP 15 Ryzen 3 Laptop
2. Acer Aspire 5 Laptop
3. Dell Inspiron 3505 Laptop
4. Asus Vivobook M415DA-EB501T Laptop
5. AVITA PURA NS14A6INT441 MEGYB 14

Dell Laptops Under 40000

1. Dell Inspiron 3505 Laptop
2. DELL VOSTRO 15 3500 Laptop
3. Dell Vostro 14 3491 Laptop
4. Dell Inspiron 15 3505 Laptop
5. Dell Inspiron 15 3501 Laptop
6. Dell Vostro 15 3590 Laptop

HP Laptops under 40000

1. HP 15s-gy0001AU Laptop
2. HP Stream 11-ak0010nr Laptop
3. HP 15q-dy0007au (6AL29PA) Laptop
4. HP 15s-du2071TU Laptop
5. HP Chromebook x360 14c-ca0004TU Laptop

Lenovo laptop under 40000

1. Lenovo Ideapad 330 (15, Intel) Laptop
2. Lenovo ThinkPad E480 Laptop
3. Lenovo Ideapad Slim 3i 15IGL05 Laptop
4. Lenovo Ideapad 3 (81W100HKIN) Laptop
5. Lenovo Ideapad S145 (81UT00NTIN) Laptop

आज आपने क्या सीखा

तो दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसे लगा और मैंने इस आर्टिकल में आपको Best Laptop Under 40000  मैं विस्तार से समझाया हुआ है| जिससे कि आप पूरी तरह से इस आर्टिकल को समझ पाए ।

हमें उम्मीद है कि आपका जो समस्या था या आपका जो प्रश्न था Best Laptop Under 40000 उसका उत्तर यानी कि उसका जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल गया होगा अगर आपको कोई भी समस्या है इस आर्टिकल को लेकर या आपको कोई परेशानी है अपने प्रश्नों को लेकर दो नीचे कमेंट जरूर करें हम आपको सही निर्देश देने की हर तरह से खूबसूरत करते रहेंगे। 

आज के इस आर्टिकल में हमने यह सिखा कि Best Laptop Under 40000 आप हमें कुछ भी सुझाव दे सकते हैं और हम उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे और जब आप हमें कोई भी सुझाव देंगे तब हमें बहुत खुशी होगी।

अगर आपको इस आर्टिकल से जानकारी अच्छे से मिल गई हो तो कृपया करके इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करना ना भूले। आप इस आर्टिकल को Facebook, Twitter, Instagram,‌ Whatsapp या अन्य सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं.

2336a4fe611f3654fbd41d17828d08d3?s=117&d=wavatar&r=g
Adarsh Pandeyhttps://techjugut.com
Hi! I'm Adarsh Pandey and I'm here to post some really cool stuff for you. If you have any ideas or any requests please get [email protected], you can also Follow me on instagram! 💗

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here