3 Best Laptops Under 30000 in India (March 2022)

अगर आप भी एक best laptop under 30000 रुपए में लेना चाहते हो. पर आप को नहीं पता है कि सबसे best laptop under 30000 रुपए में कौन सा है. तो इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि सबको सबसे अच्छा laptop कौन सा है और Laptop मैं आपको बताने जा रहा हूं उससे आप अपनी Online Study, Video Editing, Photo Editing और साथ ही छोटा-मोटा Game भी खेल सकते हो. [best gaming laptop, best buy laptops, cheap laptops]

best Laptop under 30000 | best laptops 2022

आज के समय में सारे काम Computer या Laptop के जरिए ही किए जाते है. अब तो Laptop से Online Study भी होनी शुरू हो गई है. ऐसे में अब Students को भी Laptop लेना जरूरी हो गया है. बहुत सारे students एक Multi Tasking Laptop लेना चाहते हैं. लेकिन उन्हें पता नही होता कि सबसे अच्छा Laptop कौन सा होता हैं. इस लिए मैं इस Topic पर ये आर्टिकल लिख रहा हूं.

नीचे आपको सभी Laptop के लिस्ट मिल जाएंगे. जोकि मैने आपके लिए चुना है.

Lenovo Ideapad S145 RS 32499
HP 245 G7 RS 34490
HP 15 DB1069AU Rs 30990

Lenovo Ideapad S145

Lenovo Ideapad S145 Laptop 30000 रुपए के अंदर आपसे बढ़िया लैपटॉप में से एक है. इसमें सबसे खासियत बात यह है कि यह Laptop आपको Slim देखने को मिल जाता है और साथ ही जहां पर आप 180 Degree Display इसको आप open कर सकते हैं. अब बात करते हैं फिर Keyboard की. तो यहां पर आपको Full Sized Keyboard और एक decent Touchpad मिल जाता है.

Lenovo IdeaPad s145 एक 15.6 इंच की Full HD Display है. जिसकी Brightness 220 nits है. यह एक Anti-glare TN Pannel है जिसका aspect ratio 16:9 है. सबसे जरूरी जो चीज है वह होता है Battery यहां पर आपको 35 Volt की Li-ion की मिल जाती है जो कि लगभग बहुत ही sufficient है. [Best laptop under 30000]

OS Windows 10 Home
Display 15.6″ (1920 X 1080)
Processor 7th Generation Core Intel I3-7020U | 2.3 GHz
Memory 1TB HDD/4GB DDR4
Weight 1.85
Dimension 362 x 251 x 20
Graphics Processor INTEGRATED GFX
Specifications of Lenovo Ideapad S145

HP 245 G7

HP 245 G7 में Processor AMD Ryzen 33000U का लगा हुआ है. या लैपटॉप 1.6 Kg का वजन है. यह एक काफी हल्का Laptop भी है और सभी आवश्यक Connectivity प्रदान करता है. जैसे कि कई USB Port, एक HDMI Port, एक Microphone Jack के साथ Headphone Jack, और एक Web Camera.

आप इस Laptop के साथ थोड़े Gaming कर सकते हैं,  यदि आप कभी-कभार Pc Gaming का आनंद लेते हैं, तो Radeon Graphic के लिए धन्यवाद जो AMD Ryzen 3000 श्रृंखला APU में बेक किए गए हैं। आपको जानकर खुशी होगी कि इतनी कम कीमत में भी आपको Full HD Display मिलता है. [ Best laptop under 30000 ]

OS Windows-10
Display 14″ (1366 x 768)
Processor AMD Ryzen 3-3300U | 2.1 GHz
Memory 1 TB HDD/4 GBGB DDR4
Weight 1.52
Dimension 335 x 234 x 19.9
Graphics Processor AMD Radeon Vega 6
Specifications of HP 245 G7

HP 15 DB1069AU

HP 15 (db1069AU) 15.6-इंच HD Display के साथ आता है और यह AMD Ryzen 3 3200U Processor द्वारा संचालित होता है. 30,000 इस Laptop का उपयोग works और Students द्वारा किया जा सकता है. Laptop Windows 10 Home Edition और Microsoft 2019 Students Edition Pre-Load ऑफर करता है, जो इस कीमत पर एक बड़ा फायदा है.

इसमें 4GB RAM और 1TB Hard Drive है। Laptop का वेट 2 Kg है और यह 45 Minute से भी कम समय में 0 से 50 Percentage तक Charge होने का दावा करता है. यदि आपके लिए Fast Boot Time और Fast Load Time जरूरी है, तो इस कम कीमत पर भी, हम राम को 8GB में upgrade करने और SSD के लिए HDD को swap करने की सलाह देते हैं। यह upgrade मशीन की speed को बढ़ा देगा.  इस लैपटॉप की कीमत online Store पर 28,000 से 30,000 के बीच है. [Best laptop under 30000]

OS Windows 10
Display 15.6″ (1366 x 768)
Processor 3rd Gen Ryzen 3 3200U | 2.6 GHz
Memory 1 TB HDD/4 GBGB DDR4
Weight 2.04
Dimension 245 x 361 x 18
Graphics Processor AMD Radeon Vega 3
Specification of HP 15 DB1069AU


ASUS VIVOBOOK X409JA-EK011T

यदि आप एक Slim और हल्का Laptop चाहते हैं तो ASUS VIVOBOOK X409JA-EK011T आपके लिए बहुत ही अच्छा रहेगा. , जो काफी compact है और एक completely Full HD Display प्रदान करता है। केवल 1.6 Kg वजनी, यह 14 inch के Full HD Display वाला एक हल्का Laptop है, जो HD Display की तुलना में Best वाले video देखने के लिए उपयुक्त है।

यह Laptop नवीनतम Intel 10th gen Core i3 Processor को पैक करता है, जो कि इस मूल्य बिंदु पर एक बहुत अच्छा Processor है। आपको Motherboard पर  4GB RAM भी मिलती है, लेकिन एक खाली SODIMM Slot भी है, जिससे आप Memory को अधिकतम 12GB तक Upgrade कर सकते हैं. [Best laptop under 30000]

OS Windows 10
Display 14″ (1920 x 1080)
Processor 10th Gen Intel Core i3-1005G1 | 1.2 GHz
Memory 1 TB HDD/4 GBGB DDR4
Weight 1.6
Dimension 216 x 325 x 23
Graphics Processor Intel Integrated UHD Graphics
Speciffication of ASUS VIVOBOOK X409JA-EK011T

आज आपने क्या सीखा

तो दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसे लगा और मैंने इस आर्टिकल में आपको Best laptop under 30000  मैं विस्तार से समझाया हुआ है| जिससे कि आप पूरी तरह से इस आर्टिकल को समझ पाए ।

हमें उम्मीद है कि आपका जो समस्या था या आपका जो प्रश्न था Best laptop under 30000 उसका उत्तर यानी कि उसका जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल गया होगा अगर आपको कोई भी समस्या है इस आर्टिकल को लेकर या आपको कोई परेशानी है अपने प्रश्नों को लेकर दो नीचे कमेंट जरूर करें हम आपको सही निर्देश देने की हर तरह से खूबसूरत करते रहेंगे।

आज के इस आर्टिकल में हमने यह सिखा कि Best laptop under 30000 आप हमें कुछ भी सुझाव दे सकते हैं और हम उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे और जब आप हमें कोई भी सुझाव देंगे तब हमें बहुत खुशी होगी।

अगर आपको इस आर्टिकल से जानकारी अच्छे से मिल गई हो तो कृपया करके इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करना ना भूले। आप इस आर्टिकल को Facebook, Twitter, Instagram,‌ Whatsapp या अन्य सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं.

2336a4fe611f3654fbd41d17828d08d3?s=117&d=wavatar&r=g
Adarsh Pandeyhttps://techjugut.com
Hi! I'm Adarsh Pandey and I'm here to post some really cool stuff for you. If you have any ideas or any requests please get [email protected], you can also Follow me on instagram! 💗

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here