Backlink क्या है और High Quality Backlink कैसे बनाये?

Backlink क्या है और Backlink कैसे बनाये, क्या आप जानना चाहते हैं कि Backlink kya hai, Backlink kaise banaye तो इस लेख में आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी.

Backlink क्या है और Backlink कैसे बनाये: आज के इस लेख में हम आपसे Backlink kya hai और Backlink kaise banaye के बारे में बात करेंगे. क्योंकि जैसा कि आप सब जानते हैं कि blog में backlink बनाना मतलब कि अपने वेबसाइट में SEO करना. अपने blog में Backlink बनाने से आपकी Blog या फिर आपका Blog Post rank करता है. अपने blog को successful बनाने के लिए कुछ ना कुछ तो करना ही पड़ता है. क्योंकि अगर आपको अपने blog को successful बनाना हैं तो आपको अपने blog को daily update करना होता है.

Blog को rank कराने के बहुत सारे तरीके होते हैं लेकिन उनमें से एक तरीका होता है SEO (search engine optimization). अगर आप अपनी Blog Post में अच्छे से SEO करते हैं तो आपके Blog को rank करने में बहुत ही मदद मिलती है. अब उसमें से जो सबसे अच्छा तरीका माना जाता है वह है एक High Quality Backlink. अगर आप अपने blog में अच्छे से High Quality Backlink बनाते हो तो आपके blog को rank होने में बहुत ही मदद मिलेगी.

अगर आप किसी भी बड़े bloggers को देखेंगे या फिर उनके Blog देखेंगे तो वह सब भी Backlink बनाते हैं. क्योंकि जो लोग Blog के field में पुराने हैं उनको इन सभी के बारे में पता रहता है. लेकिन जो लोग नए ब्लॉगर है या अभी अभी blog शुरू किए हैं तो उनको इन सभी चीजों के बारे में पता नहीं होता. इसलिए इस लेख में हम आपसे बात करने वाले हैं कि Backlink क्या है, Backlink कैसे बनाये और ये कितने प्रकार के होते हैं? और साथ ही आपको कुछ टिप्स देंगे जैसे कि Google page ranking को कैसे करें? या Google page पर high ranking. backlink क्या है और backlink कैसे बनाये

Backlink क्या है – What is Backlink in SEO?

Backlink एक ऐसा लिंक होता है जोकि एक website से दूसरे website को जोड़ने का काम करता है. इसे आप इस तरह समझ सकते हैं जैसे कि मान लीजिए की आपने अपने Blog का लिंक किसी के दूसरे के blog में जोड़ दिया है. Backlink एक दूसरे website से आपके website तक आने का एक रास्ता होता है.

backlink क्या है और backlink कैसे बनाये

मान लीजिए आपने किसी दूसरे के blog में एक backlink बनाया है कहने का मतलब यह है कि आपने अपने blog का link दूसरे के वेबसाइट में जोड़ दिया है. जब भी कोई visiter उस blog पर आएगा और फिर जो link आपने उस blog पर जोड़ा है अगर वह उस लिंक पर क्लिक करता है तो वह आपके blog पर आ जाएगा. इससे एक तो यह फायदा होता है कि आपकी blog में traffic आएगा और दूसरा यह blog rank करने में भी मदद करेगा.

Link Juice

Link Juice एक ऐसा शब्द है जिसका इस्तेमाल SEO की दुनिया में एक पेज या साइट से दूसरे पेज पर जाने वाले equity को संदर्भित करने के लिए किया जाता है. यह मान hyperlinks के माध्यम से पारित किया जाता है. Search Engine को अन्य website के वोट के रूप में देखते हैं कि आपका page valuable है और प्रचार (promote) के लायक है.

High Quality links

High Quality Backlink वाले लिंक में और भी अधिक शक्ति होती है, यदि आपके competitors के लिए उसी स्रोत से natural link प्राप्त करना कठिन है. Relevant और authority sites के लिंक जो केवल आपकी वेबसाइट के बारे में बात करते हैं, न कि आपके competitors को great link अवसर माना जा सकता है क्योंकि वे आपकी साइट के लिए unique हैं.

Low Quality links

Low quality backlink एक ऐसा लिंक है जो एक गैर-विश्वसनीय वेबसाइट (not-so trusted website) से आता है. Poor-quality वाले आने वाले लिंक होने को “खराब पड़ोस (bad neighborhood) का हिस्सा होने” के रूप में माना जा सकता है, जो समय के साथ उनकी sites की ranking को नुकसान पहुंचा सकता है. Low quality backlink वास्तव में आपके SEO को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

Internal Links

एक Internal link आपकी वेबसाइट के एक page से आपकी वेबसाइट के दूसरे page का कोई link है. आपकी वेबसाइट पर content search के लिए आपके users और search engine दोनों link का उपयोग करते हैं. आपके users आपकी साइट पर नेविगेट करने और वह content search के लिए link का उपयोग करते हैं जिसे वे खोजना चाहते हैं. Search Engine आपकी साइट को नेविगेट करने के लिए link का भी उपयोग करते हैं. यदि कोई link नहीं है तो उन्हें कोई page नहीं मिलेगा.

Backlink कितने प्रकार के होते हैं – Types of Backlinks?

Backlink दो प्रकार की होती हैं जो कि नीचे मैंने आपको विस्तार से समझाया है.

#1. DoFollow Backlink
#2. NoFollow Backlink

DoFollow Backlink

Dofollow link का एक विवरणक है जो बताता है कि Search engine उन्हें crawl करते हैं और उन्हें quality votes के रूप में गिनते हैं.

Default रूप से, सभी link dofollow link होते हैं जब तक कि उन्हें manually रूप से NoFollow links के रूप में संशोधित नहीं किया जाता है या वेबसाइट सेटिंग द्वारा automatically रूप से change नहीं किया जाता है.

Search Engine dofollow link को follow करते हैं. दूसरे शब्दों में, वे standard links के माध्यम से खोजे गए अन्य page को crawl करना जारी रखते हैं.

Dofollow link से गुजरते हैं जिसे SEO community आमतौर पर “Link Juice” कहता है. Links के लिए एक vote हैं. यह सीखकर कि कौन से webpage अक्सर link किए जाते हैं, Search engine यह निर्धारित कर सकते हैं कि websites को serach result में कितनी high rank देनी चाहिए. LinK कई ranking factors में से एक हैं. backlink क्या है और backlink कैसे बनाये

इसके विपरीत, nofollow link में थोड़ा सा कोड होता है जो search engine को उन्हें crawl न करने या quality vote के रूप में गिनने के लिए कहता है. कभी-कभी आप अपनी website पर सभी link की page करने में सक्षम नहीं हो सकते हैं, खासकर यदि वे usres द्वारा submit किए गए हैं या ads के लिंक हैं.

Bold में एक nofollow implementation HTML में कैसा दिखता है:

<a href="yourwebsite.com" rel="nofollow">Link Text</a>

एक DoFollow link केवल एक डिस्क्रिप्टर (descriptor) है क्योंकि rel attribute के लिए dofollow value HTML में मौजूद नहीं है. तो, dofollow link तकनीकी रूप से कोई भी link है जिसमें nofollow value के साथ rel attribute नहीं होता है.

यहाँ एक उदाहरण दिया गया है कि HTML में एक dofollow link कैसा दिखता है:

<a href="yourwebsite.com">Link Text</a>

NoFollow Backlink

Nofollow link उन पर लागू rel=”nofollow” HTML tag वाले link होते हैं. Nofollow tag serach engine को उस link को नजरअंदाज करने के लिए कहता है. क्योंकि nofollow link page rank को पास नहीं करते हैं, वे search engine ranking को प्रभावित नहीं करते हैं.

Webmaster को कुछ link का अवमूल्यन (devalue) करने का विकल्प देकर comment spam से लड़ने के लिए Google, Yahoo और MSN द्वारा 2005 में nofollow attribute पेश की गई थी. backlink क्या है और backlink कैसे बनाये

Average website users के लिए, dofollow और nofollow link बिल्कुल एक जैसे दिखते हैं. हालांकि, nofollow link में code का एक छोटा टुकड़ा शामिल होता है, जिसे एक attribute कहा जाता है, जो serach engine bots को link का पालन नहीं करने की जानकारी देता है. यह इस तरह दिखता है: rel=“nofollow”.

यहाँ एक NoFollow link का एक उदाहरण है:

 <a href="yourwebsite.com" rel="nofollow">Link Text</a> 

Backlink Kaise Banaye?

अगर आप ब्लॉगिंग के क्षेत्र में नए है या फिर आपने अभी अपनी Blogging Journey start की है लेकिन आपको भी यह नहीं पता है कि Backlink kaise banate hai (backlink क्या है और backlink कैसे बनाये). तो अब मैं आपको बताऊंगा कि Backlink कैसे बनाएं और साथ ही आपको समझाऊंगा कि High quality Backlink कैसे कैसे बनाएं. अगर आपने अभी तक कोई भी ब्लॉग वेबसाइट नहीं बनाया है तो आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं यहां पर आपको Blogging कैसे करे? से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी.

1. Quality Content लिखें

Backlink बनाने के लिए सबसे पहले जरूरी चीज है कि आप अपने Blog Post में एक quality content लिखें. अब जब आप quality content लिखते हैं तो कोई भी website owners अगर आपके पोस्ट पर आएगा. अगर उस Post में उसे quailty दिखता है तो वह आपके Post को एक backlink देती है. इस तरह आपको free Backlink मिल जाते हैं. इसलिए आपको सबसे ज्यादा अपने quality content पर ध्यान देना होगा. आप अपने blog में जितना हो सके उतना अच्छा पोस्ट लिखने की कोशिश करें.

2. Comment करना शुरू करें

Backlink बनाने का जो दूसरा तरीका है वह है दूसरों के वेबसाइट पर जाकर Comment करना. अब जब आप दूसरे के website पर किसी भी पोस्ट पर comment करते हैं तो वहां से आपको एक free backlink मिल जाती है. लेकिन दूसरों के website पर जाकर comment करने से पहले आप उस website का DA, PA और साथ ही उसका Spam Score चेक कर लें.

क्योंकि हो सकता है कि अगर उस वेबसाइट का spam score ज्यादा होता है तो वह website आपकी website को नुकसान पहुंचा सकती है. इसलिए comment backlink बनाने से पहले आपको इस website को पूरी तरह से analysis करना है फिर उसके बाद जाकर आपको comment backling बनाना है.

आप पढ़ रहे: Backlink क्या है और backlink कैसे बनाये

3. Guest Blogging शुरू करें

Backlink बनाने का सबसे अच्छा जरिया है वह है Guest Post. अगर आप High quality backlink बनाना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता कि High quality backlink कैसे बनाएं तो अगर आपको High quality backink बनाना है तो आपको जो सबसे अच्छा तरीका है वह गेस्ट पोस्टिंग करना इसकी मदद से आप अपने वेबसाइट के लिए एक High quality backlink बना सकते हो. backlink क्या है और backlink कैसे बनाये

4. Quora से बनाएं

आपने Quora के बारे में जरूर सुना होगा क्योंकि एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां पर आप खुद एक Quora Profile बनाकर अपना post वहां लिख सकते हैं और आप quara में दिए गए questions का answer भी कर सकते हैं. यहां से आपको एक high quality backlink मिल सकती है. आपको Quora पर अपना प्रोफाइल जरूर बनाना चाहिए और वहां पर आपको कंटेंट जरूर लिखना चाहिए.

5. Social Media से बनाएं

Backlink बनाने का सबसे अच्छा जरिया Social Media होता है. अगर आप Facebook, Instagram, Twitter या कोई भी social media यूज करते हो तो आपको वहां पर अपनी website का link जरूर देना चाहिए और अपने सारे पोस्ट को वहां पर शेयर जरूर करना चाहिए. क्योंकि वहां से आपको backlink मिल जाती है. आपको तो पता होगा कि सोशल मीडिया से जो भी backlink मिलती है वह high quality backlink मिलती है. इसलिए आपको ज्यादा से ज्यादा पोस्ट वहां पर शेयर करना है जिससे कि आपको Backlink मिल सके. backlink क्या है और backlink कैसे बनाये

Social media website (facebook, Instagram etc.) पर अपना पोस्ट शेयर करने से जो सबसे बड़ा फायदा होता है वह होता है कि आपके website पर traffic बढ़ने के बहुत सारे चांस हो जाते हैं. क्योंकि social media platform पर बहुत सारी traffic होते हैं. जिसकी वजह से आपके भी वेबसाइट पर traffic आने की पूरी उम्मीद रहती है. इसलिए आपको सभी social media platform पर प्रोफाइल बनानी है और वहां पर अपनी सारे पोस्ट को शेयर करना है.

आप पढ़ रहे: Backlink क्या है और backlink कैसे बनाये

Backlinks बनाना क्यों जरूरी होता है?

बहुत सारे लोगों के मन में यह सवाल होता है किbacklinks बनाना क्यों जरूरी होता है? जैसा कि आपको पता ही होगा कि Google बहुत सारी factors को देखकर आपके पेज को google first page पर rank करता है क्योंकि google भी यह चाहता है कि जो users का questions है वह उस users को सही चीजें दे पाए. इसलिए google बहुत सारे factors को देखकर ही आपके पेज को rank करता है. इन सभी factors में से backlinks भी एक factors है. अगर आपकी website को कोई बड़ी website रिफर कर रहा है. Google को लगता है कि आपकी website भी quality content provide करती है. इसलिए backlinks आपके blog को rank करने में बहुत ही मदद करता है.

आप पढ़ रहे: backlink क्या है और backlink कैसे बनाये

Backlink Kaise banaya jata hai

Backlink बनाने से पहले आपको कुछ चीजों का जरूर ध्यान रखना चाहिए. क्योंकि अगर आप इन चीजों का ध्यान नहीं रखते हैं तो आपकी website का spam score बढ़ सकता है जो कि आपके website के लिए बहुत ही हानिकारक होता है. आप जब भी Backlink बनाते हो तो उससे पहले आप जिस website में backlink बना रहे हो उस website को पूरी तरह से analysis कर लो क्योंकि अगर आप उस website का analysis नहीं करते हो और उसमें फ्लाइट का DA. PA है और साथ ही spam score चेक नहीं करते हो तो आपकी website का spam score बढ़ सकता है.

अगर आपका spam score बढ़ता है तो आपको ranking में बहुत ही दिक्कत आ सकती है. इसलिए ध्यान रहे कि जब भी आप backlink किसी भी website पर जाकर बनाए तो उससे पहले उस वेबसाइट को पूरी तरह से analysis करें. backlink क्या है और backlink कैसे बनाये

बैकलिंक क्या है?

जब कोई हमारे blog या website का URl अपनी website पर देता है तो हम उसे Backlink कहते हैं. अगर हम इसे आसान भाषा में समझते हैं, तो मान लीजिए आपके पास एक blog है. और एक blog आपके एक मित्र के पास है. अगर आपके दोस्त ने आपके blog का कोई link आपकी वेबसाइट को दिया है, तो आपको एक Backlink मिला है, जिसे Backlink कहते हैं.

High quality backlink kaise banaye hindi me

अपने blog के लिए backlink बनाने के बहुत सारे तरीके होते हैं और backlink भी बहुत सारे तरीके के होते हैं जैसे कि DoFollow Backlink और NoFollow Backlink. इन दोनों backlink के जरिए ही अपने blog के लिए backlink बनाया जाता है. Blog में backlink क्या है और backlink कैसे बनाये

1. Comment करके
2. Guest Post करके
3. Quality Content लिखकर

Dofollow backlinks kaise banaye?

पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करें.
High quality content लिखें.
Article को कहीं से कॉपी नहीं करना चाहिए.
SEO Frendly Post को पब्लिक करें.
Keyword Research करें.

क्या backlinks आज भी काम करते हैं?

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि क्या backlinks आज भी काम करता है तो इसका उत्तर होगा जी हां, backlinks आज भी काम करता है.

Do Follow और No Follow मे क्या फर्क है

DoFollow backlinks और NoFollow backlinks में बस यही अंतर होता है कि dofollow backlinks मतलब कि Google Crawler link को crawl करता है. जबकि nofollow backlinks होली में crawler website links को ignore कर देता है. backlink क्या है और backlink कैसे बनाये

आज आपने क्या सीखा

तो दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसे लगा और मैंने इस आर्टिकल में आपको backlink क्या है और backlink कैसे बनाये मैं विस्तार से समझाया हुआ है| जिससे कि आप पूरी तरह से इस आर्टिकल को समझ पाए .

हमें उम्मीद है कि आपका जो समस्या था या आपका जो प्रश्न था backlink क्या है और backlink कैसे बनाये समस्या है इस आर्टिकल को लेकर या आपको कोई परेशानी है अपने प्रश्नों को लेकर दो नीचे कमेंट जरूर करें हम आपको सही निर्देश देने की हर तरह से खूबसूरत करते रहेंगे. Backlink kya hai और Backlink kaise banaye

आज के इस आर्टिकल में हमने यह सिखा कि backlink क्या है और backlink कैसे बनाये आप हमें कुछ भी सुझाव दे सकते हैं और हम उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे और जब आप हमें कोई भी सुझाव देंगे तब हमें बहुत खुशी होगी.

अगर आपको इस आर्टिकल से जानकारी अच्छे से मिल गई हो तो कृपया करके इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करना ना भूले। आप इस आर्टिकल को Facebook, Twitter, Instagram,‌ Whatsapp या अन्य सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं.

2336a4fe611f3654fbd41d17828d08d3?s=117&d=wavatar&r=g
Adarsh Pandeyhttps://techjugut.com
Hi! I'm Adarsh Pandey and I'm here to post some really cool stuff for you. If you have any ideas or any requests please get [email protected], you can also Follow me on instagram! 💗

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here