Affiliate Marketing क्या है, कैसे काम करता है और इससे पैसे कैसे कमाए इसको लेकर आपके मन में कई तरह के doubts होंगे. आज के टॉपिक में हम इसी पर बात करेंगे. आज का युग computer, internet और online shopping / marketing का युग है.
इस समय Affiliate Marketing का नाम आजकल बहुत प्रचलित है, जैसे ही कोई व्यक्ति Affiliate Marketing के बारे में सुनता है, वह सोचता है कि मैं भी Affiliate Marketing कर दूंगा लेकिन Affiliate Marketing के बारे में आपको किसी भी तरह की जानकारी नहीं है. आज इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको Affiliate Marketing के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहा हूँ.
अगर आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ लेंगे तो आप Affiliate Marketing करने के लिए तैयार हो जाएंगे. इस पोस्ट में आप जानेंगे कि Affiliate Marketing क्या है, Affiliate Marketing कैसे शुरू करें, Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए, Affiliate Marketing के बारे में आपको ज्यादा से ज्यादा जानकारी मिलेगी. Affiliate Marketing से जुड़ी हर तरह की जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से मिल जाएगी.
एफिलिएट मार्केटिंग क्या है – What is Affiliate Marketing in Hindi
आज मैं आपको Affiliate Marketing के बारे में बहुत ही आसान भाषा में समझाने की कोशिश करूंगा कि Affiliate Marketing क्या है. आपको बता दें कि Affiliate Marketing एक ऐसा प्रोग्राम है जिसके तहत आप किसी कंपनी का सामान online बेचते हैं और वह कंपनी आपको उस सामान पर कुछ commission देती है. इस प्रक्रिया को Affiliate Marketing कहा जाता है. अगर फिर भी नहीं समझे तो मैं आपको और आसान भाषा में समझाता हूँ.
आपने अपने जीवन में कभी न कभी इन कंपनियों के बारे में सुना होगा जैसे: Amazon Affiliate Marketing, Flipkart Affiliate Marketing, myntra, GoDaddy, paytm. इसी तरह इस दुनिया में कई ऐसी कंपनियां हैं जो अपने products को लोगों तक पहुंचाती हैं, बदले में वे लोगों को कमीशन देती हैं. Affiliate Marketing में आपको सामान बेचने के लिए घर-घर घूमने की जरूरत नहीं है, आपको बस उस products को Internet के जरिए बेचना है और commission लेना है. यदि आप Affiliate Marketing में अधिक अनुभवी हो जाते हैं, तो आप Affiliate Marketing करके लाखों रुपये महीने कमा सकते हैं.
अब हम जानेंगे कि Affiliate Marketing कैसे करते हैं. यदि आप एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए हमारे द्वारा बताये गए सभी नियमों का पालन करते हैं, तो आप बहुत जल्द एफिलिएट मार्केटिंग में सफल होंगे.
एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करें? – How to do Affiliate Marketing in Hindi?
Affiliate Marketing करना दुनिया का हर व्यक्ति चाहता है, लेकिन उसे किसी भी तरह की जानकारी नहीं होती है. लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि अब हम आपको इस पोस्ट में एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करें यह बताने जा रहे हैं. Affiliate Marketing करने के लिए आपके पास पहले एक Laptop या Desktop होना चाहिए, उसके बाद एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको किसी कंपनी के Affiliate Program को Join करना होगा.
मैं आपको कुछ कंपनियों को Affiliate Program से जुड़ने के लिए कह रहा हूँ, आप इन Company की Sites पर Affiliate Program को Join कर सकते हैं. उदाहरण के लिए– Amazon Affiliate Program, Flipkart, myntra, paytm इनके अलावा आपको बहुत सी ऐसी companies भी मिल जाएंगी जिनके Affiliate Program से आप जुड़ सकते हैं और एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं.
- Health Insurance क्या हैं और कितने प्रकार होते हैं?
- घर बैठे इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?
- इंडिया में बिटकॉइन कैसे खरीदें और बेचें?
जिस कंपनी के Affiliate Program से आप जुड़ना चाहते हैं, उस कंपनी का नाम Google पर सर्च करें और sign up करें. आप साइन अप करते ही एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं. हम में से अधिकांश लोग Amazon का उदाहरण देते हैं क्योंकि यह एक भरोसेमंद और बहुत लोकप्रिय कंपनी है.
उदाहरण के लिए, आपको Google में जाना होगा और आप जिस भी कंपनी के Affiliate Program से जुड़ना चाहते हैं उसे Search करना होगा, जैसे अगर आप Amazon के Affiliate Program से जुड़ना चाहते हैं, तो आपको Amazon Affiliate को Search करना होगा, उसके बाद आपको Sign Up करना होगा. उसके बाद आप Affiliate marketing कर सकते हैं.
मुझे यकीन है कि आप Affiliate Marketing कैसे करें के बारे में अच्छी तरह से समझ गए होंगे, अब हम जानेंगे कि एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कैसे कमाए.
Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?
इस दुनिया में पैसे कमाने के कई तरीके हैं लेकिन Affiliate Marketing मेरे experience से make online money का एक बहुत अच्छा तरीका हो सकता है. अब हम आसान भाषा में जानेंगे की एफिलिएट मार्केटिंग करके हम कैसे पैसे कमा सकते हैं. Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपको बहुत ही आसान तरीके का इस्तेमाल करना होगा. Affiliate Marketing करने के लिए आपको किसी भी कंपनी के Product को अपने Affiliate Link के माध्यम से Refer करना होता है.
अगर कोई आपके refer किए गए लिंक पर क्लिक करके Product खरीदता है तो वह कंपनी आपको कमीशन के रूप में पैसे देती है. आपका यह commision कंपनी द्वारा ही तय किया जाता है, अगर आप देखना चाहते हैं कि किस Products के लिए कितना कमीशन मिलता है तो आप commision chart देख सकते हैं. जिससे आपको इस बात की तुरंत जानकारी मिल सके कि आपको किस Products पर कितना कमीशन मिल रहा है.
एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करता है? – How Affiliate Marketing Works?
पूरी दुनिया में लोग Affiliate Marketing करके पैसे कमा रहे हैं, अगर आप भी एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको एक website या Blog बनाना होगा और उस products के फीचर्स के बारे में लिखना होगा जिसे आप promote करना चाहते हैं और Affiliate link में मध्य उस प्रोडक्ट का review देना आपके लिए जरूरी है, ऐसे में आपको गूगल की ओर से organic traffic मिलेगा, अगर आप सही तरीके से SEO करेंगे तो ही आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर traffic आएगा.
इससे आगे का आखिरी तरीका यह है कि आप अपना खुद का YouTube channel बनाएं और आप उस products को unbox कर सकते हैं जैसे कई YouTubers करते हैं. आप description पर अपना affiliate links डाल सकते हैं. जो आपके लिए काफी फायदेमंद रहेगा. क्योंकि ज्यादातर लोग description में जरूर देखते हैं और अगर किसी व्यक्ति को कोई products पसंद आता है तो वो उस products को खरीद लेते हैं. और आपको उसका commission मिलता है. अब हम Affiliate Marketing चलाने वाली कुछ Website के बारे में जानेंगे.
Popular Affiliate Marketing sites कौन-कौन सी है ?
Affiliate Marketing करने के लिए आपको अलग-अलग तरह की companies मिलेंगी जो अपना Affiliate Program चलाती हैं. जैसे Amazon Associates, Flipkart Affiliate, HostGator Affiliate, Bigrock Affiliate, GoDaddy Affiliate, Make my Trip Affiliate इत्यादि. आपको सभी प्रकार की कंपनियाँ मिल जाएँगी जो अपना Affiliate Program चलाती हैं. अब हम जानेंगे कि हम Affiliate Program से कैसे जुड़ सकते हैं.
Best Affiliate Marketing Sites :
1. Amazon Affiliate
2. Snapdeal Affiliate
3. Clickbank
4. Commision Junction
5. eBay
Affiliate Marketing के sites को join कैसे करें?
Affiliate Program से दुनिया का कोई भी व्यक्ति जुड़ सकता है. एफिलिएट मार्केटिंग घर बैठे ही की जाती है. आप चाहें तो अपनी हाउस वाइफ को भी एफिलिएट मार्केटिंग से जोड़ सकते हैं. Affiliate में कोई भी व्यक्ति जैसे students, wife कोई भी व्यक्ति शामिल हो सकता है. एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है।. आपको बस उस कंपनी की वेबसाइट search करनी है जिसके affiliate से आप जुड़ना चाहते हैं. Search करने के बाद आपको उस वेबसाइट पर अपना account बनाना है.
अगर आप सभी companies के Affiliate Program को एक साथ join करना चाहते हैं तो आप earnkaro या cuelinks के Affiliate Program से जुड़ सकते हैं. क्योंकि इन platforms पर आप अपनी Profit link बनाकर हर कंपनी के products को प्रमोट कर सकते हैं. यह एक बहुत ही विश्वसनीय Platform है.
अब मैं आपको Affiliate Marketing के कुछ ऐसे Features बताने जा रहा हूँ, जिन्हें जानना आपके लिए बहुत जरूरी हो सकता है.
अच्छा Affiliate Program कैसे खोजें?
अगर आप एफिलिएट करके पैसे कमाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक अच्छा एफिलिएट मार्केटिंग कंपनी चुनना पड़ेगा. क्योंकि अगर आप एक अच्छा है प्लीज कंपनी सुनते हैं तो आपको उससे बहुत सारा इनकम हो सकता है. चलिए मैं आपको कुछ Top paying Affiliate Programs करता इसके बारे में बताता हूं जो कि इस प्रकार है:
- Amazon Affiliates
- eBay Partners
- Shopify Affiliate Program
एफिलिएट मार्केटिंग करके आप कितना पैसा कमा सकते हैं? – How Much Money Can You Earn from Affiliate Marketing?
अगर आप सोच रहे हैं कि एफिलिएट मार्केटिंग करके आप कितना पैसा कमा सकते हैं. चलिए मैं आपको बताता हूं कि आप किस तरह और कैसे एफिलिएट मार्केटिंग करके घर बैठे अच्छी खासी income कर सकते हैं. देखिए दोस्तों सबसे पहली बात आप समझ लीजिए कि अगर आप घर बैठे एक अच्छी खासी income करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक Time Management बनाने की आवश्यकता पड़ेगी. क्योंकि अगर आप अपने किसी भी एफिलिएट मार्केटिंग में consistancy रखेंगे तभी आपको उससे benefits मिलेगा.
एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए महीने में 50000 से 100000 के ऊपर की कमाई कर सकते हैं वह भी घर बैठे इंटरनेट की मदद से. बस आपको सही तरीके से काम करना है और उससे आपकी रिवेन्यू अच्छी काफी बढ़ती चली जा सकती है.
एफिलिएट मार्केटिंग से Payment कैसे मिलता है? – How do You Get Paid from Affiliate Marketing?
अगर आप जानना चाहते हैं कि एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे मिलते हैं तो उसके लिए आपको अपने Bank account को उस जगह पर submit करना पड़ेगा. इस वेबसाइट पर आप एफिलिएट मार्केटिंग कर रहे हैं.
आप इस उदाहरण से समझ सकते हैं मान लीजिए आप अमेजॉन से एफिलिएट मार्केटिंग कर रहे हैं तो वहां पर आपको सेटिंग में एक ऑप्शन मिल जाएगा जहां पर आप अपने बैंक अकाउंट की डिटेल वहां पर दे सकते हैं.
Note- लेकिन एफिलिएट मार्केटिंग करने से पहले आप उस वेबसाइट को अच्छी तरह से जाने. क्योंकि आजकल बहुत सारे ऐसे fake वेबसाइट है जिसकी वजह से परेशानी का सामना उठाना पड़ सकता है.
एफिलिएट मार्केटिंग के लिए सबसे अच्छा Category – Best Niche for Affiliate Marketing
अब चलिए मैं आपको एफिलिएट मार्केटिंग के लिए सबसे अच्छा Category – Best Niche for Affiliate Marketing के बारे में बताता हूं जिस पर पर आपको काम करना चाहिए.
Best Niche for Affiliate Marketing
Golf | Home Decor |
Home Security | Financial Niche |
Online Dating | Fitness |
Travel | Weight Loss |
Gaming | Real Estate |
Affiliate Marketing से जुड़े कुछ खास शब्दों के अर्थ
Affiliate id-: आज की दुनिया इतनी आगे बढ़ गई है कि दुनिया में हर व्यक्ति की अपनी एक email id होती है. अगर आप भी Affiliate Marketing करने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए अपनी खुद की email id होना बहुत जरूरी है. जब आप किसी Affiliate Program से जुड़ते हैं तो आपको एक unique id मिलती है जिसे Affiliate ID कहते हैं. आप उस unique id को अपनी किसी भी file में सेव कर सकते हैं.
Affiliate Link- जब आप किसी Product का Link Generate करते हैं तो उसे Affiliate Link कहा जाता है.
Commision- जब आप किसी products का लिंक जनरेट करते हैं और उसे बेचते हैं तो आपको जो कमीशन मिलता है उसे Affiliate commision कहा जाता है.
Affiliate Marketing कैसे काम करती है ?
Affiliate Marketing से पैसा कमाने के लिए आपको उस कंपनी का प्रोडक्ट किसी दूसरे से बात करवाना पड़ता है और उसके बदले कंपनी आपको कमीशन भी देती है. इस तरह Affiliate Marketing काम करता है.
Affiliate Programs में payment ठीक से न आने पर क्या करना चाहिए?
Affiliate Programs से payment ठीक से ना आने पर आपको उस एफिलिएट वेबसाइट को फीडबैक देना पड़ता है या फिर उससे contact भी कर सकते हैं.
क्या Affiliate Marketing के लिए ब्लॉग या वेबसाइट होना जरूरी है?
जी नहीं, एफिलिएट मार्केटिंग के लिए ब्लॉग या वेबसाइट होना जरूरी नहीं है. आप इसे बिना ब्लॉग्गिंग किए भी कर सकते हैं. अगर आपके पास ब्लॉग है तो आप वेबसाइट के जरिए भी एफिलिएट कर सकते हैं.
क्या Affiliate Program join करने के लिए कोई fees लगती है?
Affiliate Program join करने के लिए कोई fees नहीं लगती है. लेकिन कुछ कंपनियां हो सकती हैं जहां पर आपको fees देना पड़ जाए. लेकिन ध्यान दें आप उसी कंपनी को पेमेंट करें जिस पर आपको पूरी तरह से विश्वास हो.
Affiliate Program join करने से पहले इन चीज़ों का ख़ास ख्याल रखें
जब भी आप किसी नए Affiliate Program को Join करना चाहते हैं या किसी Affiliate Network में नामांकन करना चाहते हैं, तो आपको कुछ बातों का पहले से ही विशेष ध्यान रखना चाहिए। आइये इसके बारे में जानें :-
- उसमें क्या banners available हैं
- Promotional matter में क्या सुविधा उपलब्ध है
- Affiliate control panel है या नहीं
- Minimum payout कितनी है
- Payment method क्या क्या हैं
- Tax form की जरुरत होती है या नहीं
Bonus tip: अगर आप बड़े और famous brands के साथ जुड़ सकते हैं तब ये आपके लिए एक बहुत ही बड़ा added advantage सिद्ध हो सकता है आपके affiliate marketing campaign के लिए.
क्या हम Affiliate marketing और Google Adsense का इस्तेमाल एक साथ कर सकते हैं?
जी हां आप Affiliate marketing और Google Adsense का इस्तेमाल एक साथ कर सकते हैं. अगर आपके पास वेबसाइट है और आप Blogging करते हैं और साथ ही आपके पास Google Adsense का approval भी है. तो आप ब्लॉगिंग करने के साथ-साथ एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं इससे आपको एक्स्ट्रा इनकम भी हो जाती है.
आज आपने क्या सीखा
मुझे उम्मीद है कि आप एफिलिएट मार्केटिंग क्या है (Affiliate Marketing in Hindi) और इससे पैसे कैसे कमाए के बारे में बहुत कुछ जानकारी प्राप्त कर लिए होंगे. हम हमेशा यही चाहते है कि किसी भी टॉपिक की जानकारी आपको पूरी दी जाए. जिससे आपको सारी जानकारी मिल सके. इससे आपका समय भी बचेगा और आपको पूरी जानकारी भी मिल जाएगी.
अगर आपको Affiliate Marketing के बारे में पूरी जानकारी मिल गई है और आप ऐसे ही article पढ़ने में रुचि रखते है तो आप इस Blog पर सभी आर्टिकल पढ़ सकते है.
इस आर्टिकल को कितना हो सके शेयर करे जिससे और लोगो को भी Affiliate marketing के बारे में पता चल सके.
Basic Plan मे अगर आप blog लिखते हैं तो जो आपका blog है वो maximum 1600 शब्दों का होना चाहिए और हर एक ब्लॉग का income 50 से 100 से भी ज्यादा pay किया जा सकता है|