हिंदुओं और मुसलमानों का आज कौन सा त्यौहार हैं । Aaj Kaun Sa Tyohar Hai 2022

Aaj Kaun Sa Tyohar Hai: अगर आप आज क्या है, आज कौन सा त्यौहार है के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में आपको आज कौन सा त्यौहार है के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी. इस लेख में आपको 2022 में कौन त्यौहार है का calendar यहां पर मिल जाएगा जिसके द्वारा आप महत्वपूर्ण त्यौहार के बारे में जान सकते हैं. हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में त्यौहार का कितना महत्व है. हम सब त्यौहार को बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं.

इसलिए आज के इस लेख में हम आपको आज का दिन कौन सा त्यौहार है, इस महीने कौन सा त्यौहार है और साथ ही आज कौन सा त्यौहार है के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में देने वाला हूं. आपको यहां पर सभी महीनो में कौन कौन सा त्यौहार पड़ेगा इसके बारे में भी पता चलेगा.

अनुक्रम दिखाएँ

18 November, 2022 में आज कौन सा त्यौहार है?

आज के दिन 18 November को National Naturopathy Day का त्यौहार हैं.

तो दोस्तो, चलिए अब हम आपको जनवरी से दिसंबर तक के जो त्यौहार पड़ेंगे उसके बारे में बारी बारी जानकारी देते है. अगर आप किसी एक महीना का त्यौहार देखना चाहते है तो आप ऊपर दिए हुए विषय सूची का प्रयोग कर सकते है. जैसे अगर आपको इस महीने में कौन सा त्यौहार पड़ेगा (aaj kaun sa tyohar hai) के बारे में जानना चाहते है तो आप विषय सूची में दिए गए टॉपिक पर क्लिक करके देख सकते है.

आज कौन सा त्यौहार है, aaj kaun sa tyohar hai
आज कौन सा त्यौहार है

जनवरी 2022 के सभी व्रत और त्यौहारों के नाम इस प्रकार है

दोस्तो चलिए अब हम पहले जनवरी 2022 के सभी त्यौहारों के नाम के बारे में जानते है. हम सभी लोगो को किसी भी त्यौहार का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है. क्योंकि हम लोग किसी भी त्यौहार को बहुत ही धूम-धाम से मनाते है. हम सभी लोग गूगल पर सर्च किया करते है कि आज कौन सा त्यौहार है (aaj kaun sa tyohar hai) या फिर आने वाले महीनों में कौन त्यौहार है. इसलिए मैं आपको यह सभी जानकारी देने वाला हूं.

1 जनवरीHappy New Year | English New Year | Army Medical Corps Establishment Day | Global family day | World Peace Day
4 जनवरीWorld Braille Day
6 जनवरीWorld War Orphans Day
8 जनवरीAfrican National Congress Foundation Day
9 जनवरीPravasi Bharatiya Divas NRI Day 
10 जनवरीWorld Laughter Day, World Hindi Day 
11 जनवरीDeath anniversary of Lal Bahadur Shastri 
12 जनवरीNational Youth Day (Birth Day of Swami Vivekanand)
13 जनवरीलोहड़ी | Guru Gobind Singh Jayanti
14 जनवरीपोंगल, उत्तरायण, मकर संक्रांति, Bhogali Bihu
15 जनवरीIndian Army Day
14 –16 जनवरीKenduli Mela
23 जनवरीसुभाष चंद्र बोस जयंती
25 जनवरीInternational Customs Duty Day |  India Tourism Day | National Voters Day
26 जनवरीगणतंत्र दिवस
27 जनवरीInternational Holocaust Day
28 जनवरीBirth anniversary of Lala Lajpat Rai
30 जनवरीमासिक शिवरात्रि

फ़रवरी 2022 के सभी व्रत और त्यौहार के नाम इस प्रकार है

अब हम चलिए फ़रवरी 2022 के सभी त्यौहार के नाम के बारे में जानते है. हमे लगता है कि फ़रवरी 2022 में अधिक त्यौहार नही है. इसलिए इस महीने में जो भी त्यौहार है उसको मैंने नीचे बताया हुआ है.

1 फरवरीSurajkund Crafts Mela | Indian Coast Guard Day
2 फरवरीWorld Wetlands Day | Kala Ghoda Arts Festival
4 फरवरीWorld Cancer Day | National Day of Sri Lanka
5 फरवरीबसंत पंचमी, सरस्वती पूजा
7 फरवरीInternational Development Week
7 फरवरी – 14 फरवरीValentine Week
12 फरवरीजया एकादशी | Darwin Day | Abraham Lincoln’s Birthday
13 फरवरीप्रदोष व्रत (शुक्ल ), कुंभ संक्रांति, Sarojini Naidu’s Birth Anniversary
14 फरवरीSaint Valentine’s Day
16 फरवरीमाघ पूर्णिमा
18 फरवरीTaj Mahotsav
19 फरवरीConfession Day
20 फरवरीप्रदोष व्रत | World Day of Social Justice
21 फरवरीInternational Mother Language Day
22 फरवरीWorld Scout Day
24 फरवरीCentral Excise Day
27 फरवरीविजया एकादशी | World Sustainable Energy Day
28 फरवरीप्रदोष व्रत (कृष्ण) | National Science Day

मार्च 2022 के सभी व्रत और त्यौहार के नाम इस प्रकार है :

चलो अब मैं आपको मार्च 2022 के सभी त्यौहार के नाम के बारे में बताऊंगा. क्योंकि ये महीना लोगो बहुत ही उत्सुक रहते है क्योंकि इस महीने होली का त्यौहार मनाया जाता है. इसलिए इस महीने का लोगो द्वारा बेसब्री से इंतजार किया जाता है. तो चलिए अब हम मार्च महीने में पड़ने वाले त्यौहार के विषय के बारे में बताते है.

1 मार्चमहाशिवरात्रि | Zero Discrimination Day | World Civil Defence Day
3 मार्चWorld Wildlife Day | World Hearing Day
4 मार्चNational Safety Day | Parippally Gajamela
8 मार्चInternational Women’s Day | Ramakrishna Jayanti
10 मार्चCISF Raising Day
11 मार्चNo Smoking Day
12 मार्चMauritius Day
14 मार्चPi Day | International Day of Action for Rivers
15 मार्चWorld Consumer Rights Day
16 मार्चNational Vaccination Day
17 मार्चहोलिका दहन
18 मार्चहोलिका दहन | Ordnance Factories Day
19 मार्चहोली (रंग वाली)
20 मार्चInternational Day of Happiness | World Sparrow Day
21 मार्चWorld Forestry Day | World Down syndrome Day | World Poetry Day | Shigmotsav
22 मार्चWorld Water Day
23 मार्चWorld Meteorological Day
24 मार्चWorld Tuberculosis (TB) Day
24 – 26 मार्चThirunakkara Arattu
27 मार्चWorld Theatre Day
28 मार्चJaipur Elephant Festival
18 – 30 मार्चMyoko
aaj kaun sa tyohar hai

अप्रैल 2022 के सभी व्रत और त्यौहार के नाम इस प्रकार है

अप्रैल 2022 के सभी त्यौहार के नाम अब चलिए हम जानते है. इस महीने में आपको अधिकतर छुट्टियां मिल सकती है. इसी महीने में फूल डे भी पड़ता है. अब जानते है कि आखिर अप्रैल महीने में कौन कौन सा त्यौहार है.

1 अप्रैलबैंक की छुट्टी, Odisha Day, Prevention of Blindness week, April Fools Day
2 अप्रैलचैत्र नवरात्रि, उगादि, गुड़ी पड़वा, World Autism Awareness Day
3 अप्रैलचेती चांद
4 अप्रैलInternational Day for Mine Awareness
5 अप्रैलNational Maritime Day
7 अप्रैलWorld Health Day
10 अप्रैलराम नवमी, World Homeopathy Day
11 अप्रैलचैत्र नवरात्रि पारणा, National Safe Motherhood Day, National Pet Day
13 अप्रैलJallianwala Bagh Massacre Day (1919)
14 अप्रैलबैसाखी, अम्बेडकर जयंती
16 अप्रैलहनुमान जयंती
17 अप्रैलWorld Haemophilia Day
18 अप्रैलWorld Heritage Day
21 अप्रैलNational Civil Service Day, Secretaries’ Day
22 अप्रैलWorld Earth Day
23 अप्रैलWorld Book, Copyright Day
24 अप्रैलNational Panchayati Day
25 अप्रैलWorld Malaria Day
26 अप्रैलWorld Intellectual Property Day
28 अप्रैलWorld Day for Safety and Health at Work, World Veterinary Day
30 अप्रैलAyushman Bharat Diwas
aaj kaun sa tyohar hai

मई 2022 के सभी व्रत और त्यौहार के नाम इस प्रकार है

इस महीने में अक्षय तृतीया के अलावा कोई भी त्यौहार नही है. नीचे मैने आपको इस महीने का कैलेंड दिया हुआ है.

1 मईInternational Labour Day, May Day, Maharashtra Day
3 मईअक्षय तृतीया, Press Freedom Day
4 मईCoal Miners Day, International Firefighter’s Day
5 मईWorld Asthma Day
7 मईWorld Athletics Day, Rabindranath Tagore Jayanti
8 मईWorld Red Cross Day, World Thalassaemia Day
9 मईSurdas Jayanti, Ramanujacharya Jayanti, Shankaracharya Jayanti
10 मईConfederate Memorial Day
11 मईNational Technology Day
12 मईInternational Nurses Day
15 मईInternational Day of Families, National Endangered Species Day
17 मईWorld Telecommunication Day, World Hypertension Day
18 मईWorld AIDS Vaccine Day, International Museum Day, Armed Forces Day
21 मईNational Anti-Terrorism Day
22 मईInternational Day for Biological Diversity
25 मईNational Memorial Day
31 मईAnti-Tobacco Day
aaj kaun sa tyohar hai

जून 2022 के सभी व्रत और त्यौहार के नाम इस प्रकार है

जून महीने में भी बहुत छुट्टियां होती है. अगर बात करे स्कूल कि तो वहां पर एक महीने की भी छुट्टियां मिल जाती है. इस महीने का इंतजार बच्चे बहुत ज्यादा करते है जो क्लास 1 से 5 तक होते है. तो चलिए अब हम जानते है कि जून महीने में आज कौन सा त्यौहार है.

1 जूनWorld Milk Day | Global Day of Parents
2 जूनInternational Sex Workers Day | महाराणा प्रताप जयंती | Telangana Formation Day
3 जूनश्री गुरु अर्जुन देव जी का शहादत दिवस | World Bicycle Day
4 जूनInternational Day of Innocent Children Victims of Aggression
5 जूनWorld Environment Day
7 जूनWorld Food Safety Day
8 जूनWorld Brain Tumour Day | World Oceans Day
12 जूनWorld Day Against Child Labour
14 जूनसंत गुरु कबीर जयंती | World Blood Donor Day
15 जूनराजा संक्रांति | World Wind Day | World Elder Abuse Awareness Day
16 जूनMartyrdom of Guru Arjan Dev
17 जूनWorld Day to Combat Desertification and Drought (International)
18 जूनAutistic Pride Day | International Picnic Day
19 जूनWorld Sickle Cell Awareness Day | World Sauntering Day
20 जूनWorld Refugee Day (International)
21 जूनWorld Music Day | World Hydrography Day | International Yoga Day | World Father’s Day
22 जूनखारची पूजा
23 जूनInternational Olympic Day | United Nations Public Service Day | International Widow’s Day
26 जूनInternational Day against Drug Abuse and Illicit Trafficking | International Day in Support of Victims of Torture
30 जूनWorld Asteroid Day
aaj kaun sa tyohar hai

जुलाई 2022 के सभी व्रत और त्यौहारों के नाम इस प्रकार है

अगर आप जानना चाहते है कि आज कौन सा त्यौहार है, तब तो आपको जुलाई के सभी त्यौहार से बारे में जानकारी लेनी चाहिए. मैं आपको इस महीने का लिस्ट नीचे दे रहा रहा हू.

1 जुलाईशुक्रवार जगन्नाथ रथ यात्रा | Doctor’s Day | National Postal Worker Day | Chartered Accountant’s Day (India) | National U.S. Postage Stamp Day | National Gingersnap Day
2 जुलाईWorld UFO Day | National Anisette Day
3 जुलाईNational Fried Clam Day
4 जुलाईIndependence Day USA
6 जुलाईWorld Zoonoses Day
10 जुलाईरविवार आषाढ़ी एकादशी
11 जुलाईWorld Population Day | National 7-Eleven Day
12 जुलाईNational Simplicity Day | Paper Bag Day
13 जुलाईबुधवार गुरु पूर्णिमा
14 जुलाईBastille Day
17 जुलाईWorld Day for International Justice
18 जुलाईInternational Nelson Mandela Day
22 जुलाईPi Approximation Day
24 जुलाईNational Thermal Engineers Day
25 जुलाईNational Refreshment Day
26 जुलाईKargil Vijay Diwas (Kargil Victory Day) | National Parent’s Day
28 जुलाईWorld Nature Conservation Day | World Hepatitis Day
29 जुलाईInternational Tiger Day
31 जुलाईरविवार हरियाली तीज | System Administrator Appreciation Day
aaj kaun sa tyohar hai

अगस्त 2022 के सभी व्रत और त्यौहारों के नाम इस प्रकार है

अगस्त महीने में आपको बहुत सारे त्योहार मानने को मिल जाएंगे. इस महीने में बहुत सारे त्योहार है जैसे कि रक्षा बंधन, नाग पंचमी, जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी आदि. इसलिए मैने आपके लिए लिस्ट तैयार किया हैं. जिससे आपको पता लग सके कि आज कौन सा त्यौहार है.

2 अगस्तमंगलवार नाग पंचमी
11 अगस्तगुरुवार रक्षा बंधन
14 अगस्तरविवार कजरी तीज
15 अगस्तसोमवार स्वतंत्रता दिवस
19 अगस्तशुक्रवार जन्माष्टमी
30 अगस्तमंगलवार हरतालिका तीज
31 अगस्तबुधवार गणेश चतुर्थी

सितंबर 2022 के सभी व्रत और त्यौहारों के नाम इस प्रकार है

आज कौन सा त्यौहार है इससे संबंधित जानकारी लोगो को रखनी चाहिए क्योंकि पता नही कब आपको किसी त्यौहार के बारे में कोई काम लग जाए. इसलिए इस महीने में कौन सा त्यौहार है? यह आपको जान लेना चाहिए. तो चलिए अब मैं आपको सितंबर महीने में कौन सा त्यौहार है के बारे में जानकारी देता हूं.

8 सितंबरगुरुवार ओणम/तिरुवोनम
9 सितंबरशुक्रवार अनंत चतुर्दशी
26 सितंबरसोमवार शरद नवरात्रि
aaj kaun sa tyohar hai

अक्टूबर 2022 के सभी व्रत और त्यौहारों के नाम इस प्रकार है

अगर बात करे इस अक्टूबर महीने की तो इस महीने हमे लगता है कि दूसरे महीने की तुलना में अक्टूबर महीने में ज्यादा त्यौहार है. इसलिए मैने आपको जानकारी देने के लिए नीचे अक्टूबर में पड़ने वाले सभी त्यौहार के नाम बताए हुए है. जिससे आपको आज कौन सा त्यौहार है के बारे में पता चल सके.

2 अक्टूबररविवार गांधी जयंती
3 अक्टूबरसोमवार दुर्गा पूजा अष्टमी
4 अक्टूबरमंगलवार दुर्गा महा नवमी पूजा, शरद नवरात्रि पराना
5 अक्टूबरबुधवार दशहरा
13 अक्टूबरगुरुवार करवा चौथ
23 अक्टूबररविवार धनतेरस
24 अक्टूबरसोमवार दिवाली
25 अक्टूबरमंगलवार नरक चतुर्दशी
26 अक्टूबरबुधवार भाई दूज, गोवर्धन पूजा
30 अक्टूबररविवार छठ पूजा
aaj kaun sa tyohar hai

नवंबर के सभी व्रत और त्यौहारों के नाम इस प्रकार है

नवंबर महीने में ठंडी शुरू हो जाती है और आपको मैं इस महीने में कौन कौन सा त्यौहार है के बारे में जानकारी देता हू.

4 नवंबरनरक चतुर्दशी
4 नवंबरदिवाली/दीपावली
5 नवंबरगोवर्धन पूजा
6 नवंबरभाई दूजू
10 नवंबरछठ पूजा (प्रतिहार षष्ठी/सूर्य षष्ठी)
14 नवंबरबाल दिवस
19 नवंबरगुरु नानक जयंती
24 नवंबरगुरु तेग बहादुर की शहादत दिवस
29 नवंबरहनुक्का का पहला दिन
aaj kaun sa tyohar hai

दिसंबर के सभी व्रत और त्यौहारों के बन इस प्रकार है

तो अब चलिए जानते है कि दिसंबर महीने में कौन कौन सा त्यौहार मनाए जाएंगे.

6 दिसंबरहनुक्काह का अंतिम दिन
21 दिसंबरदिसंबर संक्रांति
24 दिसंबरक्रिसमस की पूर्व संध्या
25 दिसंबरक्रिसमस
31 दिसंबरनव वर्ष की पूर्व संध्या
aaj kaun sa tyohar hai
आज कौन सा त्यौहार है: aaj kaun sa tyohar hai

भारत में सबसे ज्यादा त्यौहार कौन सा मनाया जाता है?

भारत में मकर संक्रांति, वसंत पंचमी, महा शिवरात्रि, होली, राम नवमी, दीपावली जैसे बहुत सारे त्यौहार मनाया जाता है.

हिंदुओं का सबसे बड़ा त्यौहार कौन सा है?

हिंदुओ का सबसे बड़ा त्यौहार महाशिवरात्रि है. इस दिन लोग भगवान शिव की धूम धाम से पूजा करते है.

दिवाली किस महीने में पड़ता है?

दिवाली जोकि हिंदुओ का त्यौहार है और इस त्यौहार को पूरा भारत बहुत ही उल्लास के साथ मनाया जाता है. दीपावली त्यौहार अक्टूबर या फिर नवंबर के महीने में पड़ता है.

2022 में दीपावली कब है?

दीपावली 04 नवंबर 2022 को इस साल मनाया जाएगा.

आज आपने क्या सीखा

आज के इस लेख में मैने आपको आज कौन सा त्यौहार है 2022 और इस महीने कौन सा त्यौहार पड़ेगा के बारे में जानकारी दी है. आपको मैने सभी महीनो की लिस्ट भी दे दिया है. जिससे आप आज कौन सा त्यौहार है के बारे में जान सके.

उम्मीद है कि आपको मेरे द्वारा दी गई सभी जानकारी (aaj kaun sa tyohar hai) बहुत पसंद आई होगी. अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप हमसे कॉमेंट करके पूछ सकते है. हमे आसा है अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगता है तो इसे आप शेयर करने में कोई भी संकोच नहीं करेंगे.

2336a4fe611f3654fbd41d17828d08d3?s=117&d=wavatar&r=g
Adarsh Pandeyhttps://techjugut.com
Hi! I'm Adarsh Pandey and I'm here to post some really cool stuff for you. If you have any ideas or any requests please get [email protected], you can also Follow me on instagram! 💗

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here