दोस्तों सबसे पहले आपका धन्यवाद करना चाहते है कि आप हमारे वेबसाइट पर आये | अब हम आपको 4G इन्टरनेट के बेनेफिट्स यानि कि 4g internet ke benefit in hindi के बारे में विस्तार से बतायंगे | जिससे आपको 4g internet ke benefit के बारे में पूरी तरह से जानकारी मिल सके |
इस आर्टिकल में आपको 4g internet ke benefit ( 4G इन्टरनेट के बेनेफिट्स ) टॉपिक के साथ ही आपको इन्टरनेट क्या है और इन्टरनेट को किसने बनाया है ? इसके बारे में भी आपको पूरी जानकारी मिलेगी |
तो चलिए 4G इन्टरनेट के बेनेफिट्स ( 4g internet ke benefit ) के बारे में जानने से पहले इन्टरनेट क्या है और इसे किसने बनाया है? इसके बारे में आपको बताते है |
इंटरनेट क्या है?
तो दोस्तों चलिए थोड़ी देर इंटरनेट के बारे में बात कर लेते हैं इंटरनेट को कोई एक व्यक्ति नहीं बनाया है क्योंकि एक व्यक्ति इंटरनेट को अकेली बना ही नहीं सकता | इंटरनेट को बनाने के लिए काफी सारे इंजीनियरों की जरूरत पड़ी थी |
कोल्ड वार ( Cold War ) के तहत यानी कि जब कोल्ड वार शुरू था तब अमेरिका ने Advanced Research Project Agency की स्थापना की इस एजेंसी की स्थापना करने का जो इनका मुख्य उद्देश्य यानी कि जो इनका सबसे ज्यादा जरूरी कारण था वह था की टेक्नोलॉजी से रिलेटेड यानी कि एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर को कैसे जुड़ा जाए इसलिए अमेरिका ने Advanced Research Project Agency की स्थापना की।
कुछ समय बाद इस एजेंसी ने ARPANET नामक एक एजेंसी की स्थापना की जिससे अब एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर को जोड़ना आसान हो गया था ।
Read more: 4G इन्टरनेट के बेनेफिट्स | 4g Internet Ke Benefit
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इंटरनेट को सबसे पहले Network of Networks के नाम से जानते थे लेकिन बाद में इस जमाने में इसका नाम इंटरनेट पड़ गया और इसे अब हम इंटरनेट के नाम से जानते हैं।
लेकिन अब आपके मन में यह सवाल जरूर होगा कि भारत में इंटरनेट कब आया यानी कि भारत में इंटरनेट की शुरुआत कब हुई?
तो चलिए मैं आपको बता देता हूं कि भारत में इंटरनेट की शुरुआत यानी कि पब्लिक के लिए इसकी जो एबिलिटी हुई वह 14 अगस्त 1995 मैं हुई थी। इसको state owned Videsh Sanchar Nigam limited (VSNL) के द्वारा लांच किया गया |
4G और 4G + के बीच में अंतर क्या होता है
तो आइये जानते हैं 4G और 4G + के बीच में अंतर क्या होता है | 4G तब कहां जाता है जब हमारा डाटा ऑफ हो और 4G प्लस का आ जाता है जब हमारा डाटा ऑन हो | 4G हमको बहुत ही ज्यादा अच्छी बातचीत करने के लिए नेटवर्क प्रदान करता है प्यार तक हम बात करें 4G प्लस की तो वह हमको बहुत ही अच्छी Internet सुविधा प्रदान करता है। द
ेश भारत मैं 4G आधुनिक युग माना जाता है क्योंकि इससे अरे व्यापार पढ़ाई लिखाई चैट classroom meeting एयर टिकट बुकिंग होटल बुकिंग अपने की सुविधा जो बहुत ही महंगाई में होती थी वह अब बहुत ही ज्यादा सस्ती पड़ती है ।
4G इन्टरनेट के बेनेफिट्स | Benefits of 5G Network
दोस्तों अब हम बात करते हैं 4G नेटवर्क के बारे में | यह नेटवर्क 2016 से हमारे देश में आया है यह नेटवर्क में बहुत ही खामियां बहुत सी अच्छाइयां भी हैं। प्रदेश भारत ने यह 2016 में आयोजित था लेकिन कई जगह यह आज भी 4G नेटवर्क नहीं चलता है।
जब से हमारे देश में यह नेटवर्क 4G आया है तब से हमारे देश में स्मार्टफोन की भी बिक्री बहुत ही तेजी से बढ़ी है। मानना पड़ेगा एक ऐसा नेटवर्क है जो बहुत ही ज्यादा लोगों को प्रसन्न कर आया है और बहुत ही ज्यादा लोग इससे खुश हुए हैं।
Read more: 4G इन्टरनेट के बेनेफिट्स | 4g Internet Ke Benefit
1990- 2000s के दशक में जब हम को कॉल करने के लिए Subscriber trunk dialling (STD) जाना पड़ता था और बहुत ही ज्यादा खर्चे में किसी से कुछ मिनट बात हो पाती थी | उसमें भी हमको बहुत ही ज्यादा खराब आवाज को सुनना पड़ता था और हमारी बातें अधूरी रह जाती थी और अब 4G के आने के बाद हमारी Calling सुविधा बहुत ही ज्यादा सस्ती पड़ती है |
और हम चाहे जिस से घंटों बात कर सकते हैं |बिना किसी महंगाई की चिंता लोगों के सर से चली गई। अब वह आनंद लेकर अपने मित्रों से परिवारों से बात कर पा रहे हैं और अपनी पढ़ाई लिखाई का जिम्मा अपने सर पर लेकर ऊंचे पदक हासिल कर रहे हैं।
4G नेटवर्क हमको बहुत ही तेज लगभग 300 mbps तक इंटरनेट स्पीड प्रदान करता है इससे हम कहीं भी घर बैठे कुछ भी मिनटों में download कर सकते हैं और गानों का video का आनंद ले सकते हैं।4G के आने से पहले हम को कॉपी किताबें खरीदनी पड़ती थी और आजकल तो चुटकी बजाते ही हम इंटरनेट से download कर सकते हैं इस नेटवर्क के चमत्कार से।
Students स्कूलों में इसकी बहुत ही ज्यादा जरूरत पड़ती है जिससे students और teachers सारे के सारे सूत्रों से कहीं से भी ज्ञान प्राप्ति करते हैं और दूसरों को सिखा सकते हैं खुद कुछ सीख सकते हैं बस हमें इसका ख्याल रखना चाहिए कि हम इतनी तेज इंटरनेट स्पीड का गलत फायदा ना उठाएं।
Read more: 4G इन्टरनेट के बेनेफिट्स | 4g Internet Ke Benefit
हालांकि हमारे देश में यह हर जगह सुविधा नहीं प्रदान की गई है सरकार द्वारा। और कई राज्य जैसे उत्तराखंड जम्मू कश्मीर और नॉर्थ ईस्टर्न स्टेट मैं रहने वाले लोग इसकी सुविधा का आनंद नहीं उठा पा रहे हैं। सरकार को इसका मुट्ठी बांध के जिम्मा उठाना चाहिए और पूरा कर दिखाना चाहिए।
4G इन्टरनेट के हानियां
हम मानते है हमको 4G इंटरनेट से बहुत ही ज्यादा बेनिफिट मिलता है | बल्कि हमको इससे कई तरह के नुकसान भी होते हैं | हमको इंसान होने पर सोचना चाहिए या किस तरह हम पर बुरा असर कर रहा है। इस 4G नेटवर्क के भारत में बहुत ही ज्यादा टावर लगने के कारण और इंटरनेट स्पीड तेज होने के कारण हम इंटरनेट देश और अच्छे से यूज तो कर पा रहे हैं हम पूरा फायदा तो उठा पा रहे हैं |
लेकिन क्या हमको पता है 8G की इतनी तेज इंटरनेट होने की रेडिएशंस हमारे दिमाग पर भी पड़ती हैं। हम रात भर पिक्चर देखते हैं इंटरनेट ऑन करके अपना फोन बगल में रख देते हैं |
इससे हमारा दिमागी संतुलन बिगड़ सकता है और हमारी अन्य चीजों पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है जैसे पढ़ाई रोजगार और अपने परिवार के साथ वक्त बिताना। इसीलिए हम कहते हैं चाहे जितने बेनिफिट्स हो कुछ खामियां भी हमारे जीवन को नष्ट कर सकते हैं | इसका हमें अच्छे से ख्याल रखना चाहिए।
Read more: 4G इन्टरनेट के बेनेफिट्स | 4g Internet Ke Benefit Hindi
4G स्मार्टफोन सस्ते होने के कारण हम अपने बच्चों को भी यह सब दे देते हैं | जिसकी वजह से उन पर भी गलत प्रभाव पड़ता है। हम बच्चों को गेम्स खेलने के लिए दे देते हैं ताकि बहुत शांत रह सके और हमें डिस्टर्ब ना कर सकें हालांकि यह बहुत बुरा हो सकता है |
इससे बचपन से हमारे बच्चों पर दिमागी संतुलन पर बुरा असर पड़ सकता है और उनकी पढ़ाई बेबी बुरा असर पड़ सकता है। बच्चे से जल्दी बन जाते हैं और क्या पता इंटरनेट इतनी तेज स्पीड होने के कारण हमारे बच्चे गलत दिशा में जा रहे हो इंटरनेट द्वारा।
4G और Internet का भविष्य | 4G and Internet in Future
दोस्तों आइए चली जानते हैं हमारे भविष्य में इससे जुड़ी कैसी सुविधाएं आने वाली है। जहां तक का हमको पता है या 2021 में काफी ज्यादा 5जी स्मार्टफोन की बिक्री बहुत ही तेज हुई है और सरकार के वादों पर यह सुविधा 2023 तक हमारे देश में आ जाएगी। या 5G सुविधा 4G का दूसरा चरण जो हमारे बड़े एसोसिएशन बहुत ही ज्यादा लाभकारी होगा।
जहां तक हमको 4G से कुछ मिनट बात करता था वही पर हम 5जी इंटरनेट की वजह से कुछ ही चुटकियों में हमको कुछ भी जानकारी मिल सकती है और हम म्यूजिक वीडियोस न्यूज़ पेपर किताबें इत्यादि डाउनलोड कर सकते हैं। हमारे देश में काफी ज्यादा 5G Smartphones की बिक्री हो रही है |
इससे हम यह अनुमान लगा सकते हैं कि हमारे देश में रहने वाले नागरिकों को 4G सुविधा बहुत ही ज्यादा प्रश्न की है और वह 5G का भरपूर लाभ उठा सकते हैं। 4G इन्टरनेट के बेनेफिट्स | 4g Internet Ke Benefit Hindi
Airtel 4g, Jio 4g, Vodaphone 4G हमारे कुछ सबसे अच्छे Network Companies है जो हमको बहुत ही सस्ता प्लान देते हैं।अब यह कंपनियां 5G की तरफ बहुत ही रफ्तार से बढ़ रही हैं और अपने व्यापार में कुछ बड़ा करने की सोच रहे हैं।4G और 5जी कंपनियां के लिए एक इंटरनेट स्पीड से ज्यादा एक बिजनेस है।
अभी सिर्फ 4G की शुरुआत हुई है आशीर्वाद ही सही कुछ पढ़े लिखे लोगों ने इस पर आवाज उठाई है और इसको ना लाने की बात की है। उनका यह मानना है हमारे देश में इतने ज्यादा सिम टावर होने की वजह से पहले ही बुरा असर बहुत पड़ रहा था और 5 जी के आने पर ना जाने क्या होगा। बड़े वीआईपी लोग यह कहते हैं कि 5G एक डिस्कनेक्टिविटी है कनेक्टिविटी के बदले। 4G इन्टरनेट के बेनेफिट्स | 4g Internet Ke Benefit Hindi
इससे डिस्कनेक्ट होंगे हम अपने परिवार से अपने वातावरण से अपने देश की मिट्टी से अपनी मायूस है और दिन हो जाएंगे किसी और चीज में जिसमें हमको ना जाने क्या मजा मिलता है।
सुझाव
यह सब जानकारी से मेरा यह उद्देश्य नहीं था कि आप 4G इन्टरनेट चलने को छोड़ दें मैं यह चाहता हूं कि आप इसका भरपूर आनंद उठाइए लेकिन आप अपना एक समय निश्चित कीजिए कि आपको किसी चीजों के लिए इसका यूज करना है और दूसरों को भी सिखाना है कि क्या इसकी हानियां है और किस तरह हमको इसे इस्तेमाल करना चाहिए।
यह किसी को वार्निंग नहीं है बल्कि सब में जागरूकता फैलाने की बात है। हमें दोस्तों हमारे भाइयों हमारी बहनों हमारे परिवारों हमारे देश के नागरिक को हमारे बच्चों के बारे में सोचना चाहिए और अच्छे से अच्छे अपना जीवन सफल बनाने के बारे में सोचना चाहिए।
आज आपने क्या सिखा ?
तो दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसे लगा और मैंने इस आर्टिकल में आपको 4G इन्टरनेट के बेनेफिट्स | 4g Internet Ke Benefit Hindi के बारे विस्तार से समझाया हुआ है | जिससे कि आप पूरी तरह से इस आर्टिकल को समझ पाए । हमें उम्मीद है कि आपका जो समस्या था या आपका जो प्रश्न था उसका उत्तर यानी कि उसका जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल गया होगा |
अगर आपको कोई भी समस्या है इस आर्टिकल को लेकर या आपको कोई और परेशानी अपने प्रश्नों से लेकर है तो आप अपने प्रश्नों को नीचे कमेंट जरूर करें | हम आपको सही निर्देश देने की हर तरह से प्रयाश करते रहेंगे।
आज के इस आर्टिकल में हमने यह 4G इन्टरनेट के बेनेफिट्स | 4g Internet Ke Benefit Hindi सिखा। आप हमें कुछ भी सुझाव दे सकते हैं और हम उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे और जब आप हमें कोई भी सुझाव देंगे तब हमें बहुत खुशी होगी।
अगर आपको इस आर्टिकल से जानकारी अच्छे से मिल गई हो तो कृपया करके इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करना ना भूले। आप इस आर्टिकल को Facebook, Twitter, Instagram, Whatsapp या अन्य सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं.